Translate
Wednesday, December 20, 2017
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 138 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 07 शिकायतों का किया निस्तारण
फाइलेरिया दिवस में मरीजों को दी जायेगी निःशुल्क दवायें
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने सदन में उठाई किसानों की आवाज
शराबियो के आतंक से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
युगो-युगों पूर्व से उच्चतर रही है भारत की शिक्षा व्यवस्था-रामनरेश रावत
गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आकर्षण का केन्द्र रहें बच्चो के कार्यक्रम
बैंक ने किसानहित मे लगाया शिविर दी जानकारिया
बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा कैम्प का आयोजन
गाँव से लेकर नगर तक अवैध खनन का कारोबार तेजी से फलफूल रहा ,प्रशासन मौन
मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र मे गाँव से लेकर नगर तक अवैध खनन का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है ।सुबह होते ही मिट्टी व बालू से भरी ट्रालियाॅ नगर की सड़कों पर दौडती दिखायी देती है ।गौरतलब बात यह है कि आम जनता को तो खनन होता दिखायी देता है , पर जिम्मेदार अधिकारी इससे मुॅह फेर लेते है ।कुछ सत्ताधारी नेताओं , तहसील प्रशासन व कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण के चलते अवैध खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।नगर के मोहल्ला शुक्लापुर की सड़कों पर बालू भरे डल्लप व ट्रालियाॅ दौड़ने लगती है ।जिससे जाम भी लगजाती है ।स्कूल जाने वाले वच्चो से लेकर पैदल चलने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।नागरिकों का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके ।इस बावत उपजिलाधिकारी ने बताया कि खनन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भारी वाहनों को रोकने एवं स्टीट लाइट लगवाने पर सहमति
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । व्यापार मण्डल की बैठक में समाज के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह ने मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को कस्बे में चलाए जाने एवं जागरूकता बढाने पर जोर दिया लोगो ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया साथ ही बैठक में टिकरा रोड पर चलने वाले भारी वाहनो पर रोक लगाए जाने चौराहे पर स्टीट लाइट लगवाने सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की गई इस मौके पर प्रमुख रूप से बीजेपी वरिष्ठ नेता दिनेश अवस्थी,व्यापार मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष दीप अवस्थी,प्रदेश प्रभारी मुकुन्द मिश्रा, जिला अध्यक्ष राहुल शुक्ला,राजेश शुक्ला, करण,मनोज अवस्थी,गोपाल गुप्ता,संजय,गोपाल क्रष्ण त्रिपाठी,दिनेश त्रिवेदी,राम दत्त आदि मौजूद थे।