Translate

Tuesday, December 19, 2017

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जाने वाले क्रियाकलापों पर विचार विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन 18 दिसम्बर को

लखीमपुर-खीरी । उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेंत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जाने वाले क्रियाकलापों पर विचार विमर्श हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन 18 दिसम्बर को अपराहन 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया है। इस बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्जीय दल जनपद खीरी के अध्यक्ष/मंत्री नियत तिथि, समय व स्थान पर प्रतिभाग करे। उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हो, इस हेतु राजनीतिक दलों से यह भी अपेक्षित है कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबिल एजेण्ट की नियुक्ति करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बता दे, और बूथवार नियुक्त किये गये बूथ लेविल एजेन्टस की सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, December 18, 2017

खुद ठिठुर रहे रैनबसेरे, खुले में गुजर रहीं गरीबों की रातें

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। सर्दी बढ़ने के साथ ही गरीबों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। ठंड से बचने के लिए ओवरब्रिज तो कोई गरीब दुकानों के नीचे किसी तरह रात व्यतीत करने को विवश हो रहा है। लेकिन, प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरे पूरी तरह बदहाल हैं। यहां पर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इनकी दशा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्दी को लेकर अफसर कितने सतर्क हैं। ये रैन बसेरे हर तरफ से खुले पड़े हैं। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। शाम होते ही सर्दी और बढ़ जाती है। ऐसे में रिक्शा चालकों या फिर मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए सर्दी काफी दुखदायी साबित होने लगी है। प्रशासन की ओर से शहर में चार रैनबसेरे बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश बदहाल हैं। जिला प्रशासन और न ही नगर पालिका की ओर से इन रैनबसेरों के जीर्णोद्धार का कोई प्रयास किया जाता है। ऐसे में ये महज शोपीस बनकर रह गए हैं। जिला अस्पताल के रैनबसेरे को ही छोड़कर कहीं भी व्यवस्था सही नहीं है। यहां रोगियों के तीमारदारों को ठहरने की कुछ हद तक व्यवस्था ठीक है।
रैनबसेरों में टिकी कब्जेदारों की निगाहें
शहर में बने रैनबसेरों में कब्जेदारों की निगाहें टिकी हुई हैं। कहीं पर होटल खुला हुआ है तो कहीं पर किसी एक तबके का कब्जा है। जेल रोड स्थित स्टेडियम के निकट रैनबसेरे में तो बाकायदा कब्जा करके होटल संचालित किया जा रहा है। इधर से अफसरों के वाहन तो गुजरते हैं, लेकिन किसी आज तक इस ओर ध्यान तक नहीं दिया। वाहन स्टैंड के निकट रैन बसेरा होने के बाद भी लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाती है।
क्या कहते है जिम्मेदार
सर्दी में शासन की ओर से बजट आवंटित होता है। इसी से अलाव जलवाने के अलावा लोगों को ठंडी से बचाने के लिए अन्य व्यवस्था कराई जाती है। रैनबसेरों के रखरखाव के लिए कोई बजट नहीं रहता है। नगर पालिका को व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।
 

भाजपा नेता ने दी धरने की चेतावनी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। बछरावा थाने के उमरपुर गॉव के 20 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुन्दरलाल लोधी के एक वर्ष पूर्व हुए अपहरण के मामले मे भाजपा नेता माता दीन पासी के आमरण अनशन की चेतावनी के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही ना होने पर धरने की तैयारी हो गयी है। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए माता दीन पासी ने कहा कि अधिकारी से लेकर मंत्री तक मामले मे कार्यवाही कि माँग के बाद भी पुलिस हरकत मे नही आयी है जिससे पुलिस कि भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है। मामले मे भाजपा नेता आर पार की  लड़ाई को तैयार है। 19 तरीख को एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे यदि कोई कार्यवाही ना हुई तो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।

बिना शिक्षा के किसी भी समाज और देश का विकास सम्भव नहीं

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रायबरेली । साक्षरता समाज के सफल संचालन का माध्यम होती है। बिना शिक्षा के समाज के संचालन में तरह-तरह से बाधाएं उत्पन्न होती हैं। व्यक्तित्व के विकास के लिये मानव जीवन का साक्षर होना आवश्यक है। बिना शिक्षा के किसी भी समाज और देश का विकास सम्भव नहीं है। यह उद्गार निदेशक जन शिक्षण संस्थान प्रदीप सिंह ने विकास क्षेत्र बछरांवा के लोक शिक्षा केन्द्र नीमटीकर पर साक्षरता परीक्षा के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता के क्षेत्र में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साक्षर कर उनमें कौशल विकास किया जा रहा है। ऐसे में समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों का स्वयं उपभोग करें और लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे सरकार का ‘‘साक्षर भारत-सक्षम भारत’’ का सपना साकार हो सके।  जनपद में कार्यक्रम की प्रगति प्रस्तुत करते हुए जिला समन्वयक अकमल खान ने कहा कि गत वर्षों में रायबरेली ने साक्षरता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस वर्ष भी जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में हजारों लाभार्थियों को लोक शिक्षा केन्द्र से जोड़कर उनमें जागरूकता का संचार करते हुए शिक्षा प्रदान की गयी। ऐसे लाभार्थियों में शिक्षा का स्तर जांचने और उनके मूल्यांकन के लिये आज जनपद के 836 लोक शिक्षा केन्द्रों पर साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 18 विकास क्षेत्रों में 20 हजार लाभार्थियों को शामिल कराने के लिये ग्राम पंचायत के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में उत्तरदायित्व सौंपा गया था। इस दौरान प्रेरकों ने कक्ष निरीक्षक के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 लाभार्थियों को परीक्षा में शामिल कराया। प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक चली साक्षरता परीक्षा में लोक शिक्षा केन्द्रों पर लाभार्थियों का बड़ा हुजूम देखा गया। उधर जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद एवं ब्लाक स्तरीय 260 अधिकारियों की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी। साथ ही साक्षरता विभाग से जुड़ी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने के टिप्स भी दिये। जिसमें मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार कनौजिया, पद्मशेखर मौर्य, अखिलानन्द राय, अजीत प्रताप सिंह, ब्लाक समन्वयक विजय सिंह, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार रावत, संजय प्रताप सिंह, अजमल खान, सतीष अग्रवाल, अविनाश श्रीवास्तव, मो0जावेद, दिलीप सोनकर, नारेन्द्र यादव, राजभान, रामजी जायसवाल, उमानन्द श्रीवास्तव, शिवेन्द्र, रतन कुमार, अखिलेश सिंह आदि शामिल हैं। परीक्षा में सम्मिलित लाभार्थियों के सम्बंध में जिला समन्वयक ने बताया कि ऐसे लोग जो बेसिक साक्षरता को प्राप्त कर परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान कर आगे की शिक्षा जारी रखने के अवसर प्रदान किये जाएंगे। साथ ही जिनका परीक्षा का स्तर कमजोर होगा उन्हें और बेहतर शिक्षा प्रदान कर आगे की परीक्षाओं में पुनः शामिल कराकर प्रमाण पत्र दिलाया जायेगा।

उ0प्र0 किक बाॅक्सिंग में रायबरेली का प्रथम स्थान

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रायबरेली। रायबरेली मार्शल आर्ट क्लब के किक बाॅक्सिंग खिलाड़ियों ने उ0प्र0 किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में क्लब के खिलाड़ियों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।  इससे क्लब के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन हुआ।  उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में आर्शिवाद इण्टर कालेज से रूबी 35 से 38 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, 38 से 42 भार वर्ग में मान्सी सिंह ने गोल्ड मेडल, अनुपमा नायक 29 से 32 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रिया ने 56 से 60 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, अभिषेक पाल 40 से 43 किग्रा0 भार वर्ग में गोल्ड मेडल, विनीता 41 से 44 किग्रा0 भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।किक बाॅक्सिंग जिला सचिव डा0 अताउर रहमान ने बताया कि मेरठ में आयेाजित हुई किक अबाॅक्सिंग की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।  रायबरेली मार्शन आर्ट क्लब के सचिव क्षितेन्द्र शास्त्री ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह के प्रदर्शन करने पर जोर दिया। क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों का उत्सावर्द्धन करते हुए आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।  इसी क्रम में अखण्डदीप सोनकर ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान दिलाया। विजेता खिलाड़ियों की हौसलाफजायी की व जीत की बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्शीवाद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आशीष सिंह ने खिलाड़ियों की जीत की खुशी पर उनकी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया व कहा कि अन्य छात्रों को भी इन खिलाड़ियांे प्रेरणा लेनी चाहिए। विजयी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने भी इनके प्रदर्शन की सराहना की।  बधाई देने वालों में रेशमा, रोमा, दयाराम, आदित्य सिंह, आशीष जायसवाल, आयुष प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

स्वच्छता का वास्तु से है सीधा नाता : महेश गुप्‍ता

उत्‍तरी भाग में रखा गया कूड़ेदान देगा उन्‍नति 

महेश गुप्ता, फाउंडर, वास्तु ग्लोबल
एक साफ़ सुथरे माहौल में रहना भला किस इंसान को अच्छा नहीं लगता और अगर यही साफ सफाई आपको और आपके घर को सुख समृद्धि लाकर दे तो भला इससे अच्छा और क्या होगा। इसमें मदद करता है वास्तुए जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वास्तु कोई उपचार नहीं बल्कि एक व्यवस्था है। प्रकृतिनुकूल वास्तु को व्यवस्थित करना ही वास्तु उपचार है।  वास्तु को सकारात्मकए और अधिक सकारात्मक करने की प्रक्रिया ही वास्तु शोधन है। वास्तु हमें पूर्ण रूप से नियंत्रित करता है इसलिए स्वच्छता का नियंत्रण भी वास्तु द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है वास्तु तीन परिवेशों में काम करता है प्रथम आवास मेंए द्वितीय व्यवसाय मेंए और तृतीय समाज में जब हम स्वच्छता की बात करते हैं वहां दो विषय वस्तुओं का संकलन होता है। प्रथम गंदगी या कूड़ा और दूसरा सफाई में उपयोग होने वाले उपकरण। दोनों की व्यवस्था अगर गलत है तो हम चाह कर भी स्वच्छ रहने में असमर्थ हो जाएंगे अतः आवश्यक है कि हम इन दोनों को व्यवस्थित करें।वास्तु में स्थान और दिशाओं का समन्वय ही परिणाम को परिलक्षित करता है अतः हम गंदगी या कूड़े को नियंत्रित करने के लिए एक स्थान का चयन करते हैं जहां उपकरण व कूड़े की व्यवस्था की जाती है। वास्तु अनुसार भिन्न.भिन्न स्थानों पर रखे गए कूड़ेदान और उपकरणों के भिन्न.भिन्न परिणाम हमें देखने को मिलते हैं।आपके परिसर के उत्‍त्‍री भाग में रखे गए कूड़ेदान व उपकरण अधिक उपयोग होंगे वह घर में गंदगी या कूड़े की स्थिति को न्यूनतम कर देंगे। घर के पूर्वी भाग में रखे गए कूड़ेदान व उपकरण आप को सफाई के लिए प्रेरित करते रहेंगे तथा कूड़े की निकासी भी जल्द ही हो जाएगी जिससे आपका घर स्वच्छ और सुंदर दिखता रहेगाए तीसरा स्थान दक्षिण दिशा है जिसमें रखा हुआ कूड़ेदान व उपकरण आपके नियंत्रण से बाहर रहेंगे परिणाम स्वरुप आपका घर बिखरा रह सकता है वहां सफाई होने में विघ्न आ सकते हैंए अगर सफाई कर्मचारी आपके घर में कार्य करते हैं तो वह भी सफाई करने में अक्षम नजर आएंगे जो आपके घर में गंदगी को बढ़ावा देंगे चौथा स्थान है पश्चिम दिशा इसके प्रभाव भी दक्षिण दिशा की तरह ही कुछ कम मात्रा में मिलते हैं परन्तु मिलते जरूर हैं। उत्तर पश्चिम दिशा मे रखा कूड़ेदान व उपकरण प्रयोग में नहीं आएंगे या यूं कहें के कम प्रयोग में आएंगे जिससे घर में कूड़े की निकासी भी कम होगी और अगर सफाई कर्मचारी आप के यहां सफाई करता है तो वह भी दक्षिण दिशा की तरह कार्य से विमुख हो सकता है। अतः हमें कूड़ेदान व सफाई उपकरणों के लिए उत्तर से पूर्व दिशा तक स्थान का प्रयोग करना चाहिए इसकी प्रमाणिकता के लिए आपको किसी शास्त्र को पढ़ने की आवश्यकता नहीं अपितु यह प्रयोग अपने घर में स्वयं कर इसकी प्रमाणिकता को परखा जा सकता है । जिससे आप का जीवन सुखद समृद्ध और स्वस्थ हो उन्नति की ओर अग्रसर होगा।

शॉर्ट फिल्म मंत्रीजी का बयान की शूटिंग शुरू

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
फिल्म जगत ।शामली। शॉर्ट फिल्म मंत्रीजी का बयान की शूटिंग शुरू हो चुकी है द्य फिल्म की शूटिंग का शुभारम्भ निर्देशक टी0 एम0 मोहन सारस्वतजी ने माँ शारदे का वंदन करते हुए श्रीफल तोड़ कर किया मंत्रीजी का बयान का निर्माण एम0 टी0 डी0 मीडिया वर्कस् के बैनर तले हो रहा है  यह फिल्म मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकारद्ध की चर्चित व सर्वाधिक प्रकाशित लघुकथा मंत्रीजी का बयान पर इसी नाम से फिल्माई जा रही है आपको बतादें कि इस फिल्म के माध्यम से नागरिकों को एक ऐसा संदेश दिया जा रहा हैए जिससे दर्शक यह जान सकें कि आज के दौर में धर्म और राजनीति दोनों आपस में मिलकर किस तरह अपना - अपना घर भर रहे हैं । धर्म, सेवा, न्याय तो मात्र एक दिखावा है हमारे देश के नेता पल -पल झूंठे छलावायुक्त बयान देते हैं और देश को गुमराह करते रहते हैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर शशांक तिवारी हैं, क्रिऐटिव डायरेक्टर हिमांक पी कानव हैं, डी0 ओ0 पी0 ओम सारस्वत व प्रोजेक्ट हैड मि0 टैग हैं ।  साथ ही ग्राफिक्स दविन कुमार और स्टाइलस् अमित धीमन की है । मुख्यकलाकार हैं अजय पंडित, रजनीश पिंगलराज, अमित चिन्ता आदि  है।

Saturday, December 16, 2017

खुद को जिंदा घोषित कराने के लिए भटक रही 70 साल की वृद्धा महिला

आगरा ।। खुद को जिंदा घोषित कराने के लिए योगी सरकार से गुहार लगाते हुए 70 साल की वृद्धा महिला भटक रही है । बताते चले कि जमीन के लालच में सौतेली बेटियों ने कागजातों में मृत घोषित कर दिया जिस सम्बन्ध में जिला प्रशासन सहित तमाम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुकी है परंतु खुद को जिंदा साबित करने के लिए हाथों में योगी से गुहार की तख्ती लेकर सीडीओ कार्यालय वृद्धा पहुँची ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एससी आयोग के चेयरमैन ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने किया ऐलान

आगरा। दयालबाग क्षेत्र में गुरुवार को सीवर साफ करने सीवर में उतरे 2 कर्मचारियों के साथ हादसा हो गया जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। शुक्रवार को एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया मृतक विकास डोगरा के घर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए मुआवजे का एलान किया। एससी आयोग के चेयरमैन का कहना था कि उन्होंने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक मकान और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही अधिकारियों को 3 दिन में मुआवजा और अन्य आश्वासनों को पूरा करने की बात कही और व्हील रामशंकर कठेरिया का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी अधिकारियों ने नजरअंदाज किया है जिसके चलते सीवर में उतर कर काम करने वाले लोगों को सेफ्टी किट मुहैया नहीं कराई जाती जिससे साफ महसूस होता है कि हादसा अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है इसलिए मामले की जांच कर दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा ने बताया कि घटना के बाद एससी आयोग के चेयरमैन रामशंकर कठेरिया ने परिवार से मुलाकात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि दिए गए आश्वासन को जल्द पूरा किया जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन के सम्बंध में 17 दिसंबर में सभी गांव में कैंप

एतमादपुर, आगरा।।अधिशासी अभियंता ने बताया कि भारत सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गाँव में शत प्रतिशत बिजली कनेक्शन BPL श्रेणी के और गरीब परिवारों को मुफ़्त में दिए जाएंगे तथा APL परिवारों को मात्र 50 रूपये में विद्युत् का संयोजन मुफ़्त में दिया जा रहा है और तो और एक LED बल्ब व MCB किट व केबिल और मीटर भी मुफ़्त में दिया जा रहा है । फिर सोचना क्या आज ही अभी अपने लाइन मैन अवर अभियंता या SDO के पास फार्म भरकर दे और तो और फार्म भी मुफ़्त में इनके पास मिलेगा ।यदि कोई व्यक्ति आज या कल में नहीं ले पाये तो 17 दिसंबर में सभी गांव में कैंप लगाये जा रहे है कैंप में ले ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)