Translate

Tuesday, November 7, 2017

भाजपा की पार्षद प्रत्याशी नामांकन करने के लिए इतनी उत्साहित हो गईं कि बैंड बाजों की धुन पर झूम उठीं

आगरा। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था। सभी प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशियों के साथ पार्षदों भी नामांकन करने नगर निगम में पहुंचे। ऐसे में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी नामांकन करने के लिए इतनी उत्साहित हो गईं कि बैंड बाजों की धुन पर झूम उठीं। पार्षद प्रत्याशी ने रोड पर जब ठुमके लगाए, तो देखने वालों का तांता लग गया।
प्रत्याशी मशहूर टैंट व्यवसायी प्रमोद उपाध्याय की पत्नी वार्ड 37 से भाजपा की प्रत्याशी हैं। प्रमोद उपाध्याय भी इस वार्ड से पार्षद रहे हैं। उनकी पत्नी सीमा उपाध्याय नामांकन करने के लिए नगर निगम निकलीं। उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी। नामांकन के इस जुलूस में बैंड बाजे वाले भी बुलाए गए थे। क्षेत्रीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। समर्थक उनके स्वागत के बाद नाच उठे, तो सीमा उपाध्याय भी खुद को नहीं रोक पाईं और उन्होंने भी रोड पर जमकर ठुमके लगाए।पार्षद प्रत्याशी को रोड पर जमकर नाचता देख लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान उनके समर्थक भी उत्साहित होकर झूम रहे थे। वहां से झूमते गाते नाचते सीमा उपाध्याय समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंची। यहां पर उन्होंने अपना नामांकन किया लेकिन जोश और उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही थी। सीमा उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है। पार्षद प्रत्याशी द्वारा किया गया ये डांस चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके कुछ समर्थकों ने उनके डांस का वीडियो बना लिया। यह वीडियो व्हाट्सएप, फेसबुक पर जमकर वारयल किया जा रहा है।बताते चले सीमा उपाध्याय के पति प्रमोद उपाध्याय पूर्व पार्षद रहे है। वहीं उनके देवर भी छावनी क्षेत्र से पार्षद रहें प्रमोद उपाध्याय भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनका टैंट का व्यवसाय है। भाजपा के बड़े आयोजनों में उनके द्वारा ही टैंट लगाया जाता है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जोनल कॉर्डिनेटर समेत कई वरिष्ठ नेताओं पर ठगी करने के गंभीर आरोप

आगरा ।। वार्ड 10 से प्रत्याशी के पति और बसपा नेता ने आरोप लगाये। बसपा के दिग्गज नेता फिर आये सवालों के घेरें में । बताते चले जोनल कॉर्डिनेटर सुनील कुमार चित्तौड़ समेत कई वरिष्ठ नेताओं पर ठगी करने के गंभीर आरोप लगे है। पार्टी फंड के नाम पर पार्षद प्रत्याशी से टिकट देने के बदले आठ लाख रुपये की मांग की गई। वही सूत्रों से अनुसार पार्षद प्रत्याशी के पति ने तीन लाख रुपये दिए थे परंतु तीन लाख रुपये देने से भी बसपा से पार्षद की टिकट नही मिला । पार्षद प्रत्याशी के हंगामा करने बाद तीन लाख की रक़म वापस की गई। पार्षद प्रत्याशी ने कहा बहिन जी का नाम खराब कर रहे है ऐसे नेता । मायावती से करूँगा इसकी शिकायत । बसपा से नही है कोई शिकवा । पार्टी के लिए करता रहूंगा कार्य । वार्ड 10 निवासी है सुशील रस्तौगी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बीजेपी नेताओं ने उड़ाई स्वच्छता अभियान की धज्जिया

आगरा ।। बीजेपी नेताओं ने उड़ाई स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ वही एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ्ता अभियान चला रहे है वही बीजेपी के मंत्री,सांसद, विधायक और खुद मेयर प्रत्याशी ने निकाली स्वच्छ्ता अभियान की हवा,मेयर के नामांकन के बाद निगम परिसर में किया स्वल्पाहार ,स्वल्पाहार के बाद कूड़े को निगम परिसर में फेंक कर चलते बने बीजेपी के नेतागण।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

वार्ड 34 से ताल ठोकेंगे कुलदीप सक्सेना

आगरा। समाजवादी पार्टी के मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ता कुलदीप सक्सैना को पार्टी ने वार्ड 34 भोगीपुरा से पार्षद के चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कुलदीप पार्टी के काफी पुराने नेता है। सपा में विभिन्न पदों पर काम करने के साथ साथ वह लगभग 14 सामाजिक संगठनों से भी जुड़े रहे है। सक्सैना 2002 में दक्षिण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर में चुनाव भी लड़े है। उनकी अपने समाज के अलावा अन्य समाजो में भी अच्छी पकड़ है। कुलदीप ने भरोसा जताते हुए बताया है कि नगर निगम चुनाव में वह अपने वार्ड से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी  वार्ड 28 से अमरीन बेगम ने नामांकन कराया

आगरा।। प्रत्याशी समर्थकों की भारी भीड़ के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी  वार्ड 28 से अमरीन बेगम ने नामांकन कराया अमरीन बेगम काफी बड़े काफिलों के साथ पर्चा भरने पहुँची  उनके काफिलों में भारी भीड़ थी उनके साथ आदि मौजूद रहे समर्थक जुलूस की शक्ल में उन्हें नामांकन कराने ले गए सोमवार सुबह  सेकड़ो लोगो के साथ अमरीन बेगम ने मुख्य चुनाव कार्यालय नामांकन किया और जुलूस का सपा  मे बहुत लोगो के साथ समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया उन्होंने अपने निवास स्थान से स्थान पर बैठक की और लोगों के साथ जाकर जनसंपर्क किया उनके साथ मौजूद लोगों ने तमंचे चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया उनके साथ ने जोरदार स्वागत किया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ताज नगरी में भारी भीड़ में प्रत्याशियों ने नगर निगम में पर्चा दाखिल किया

आगरा।। ताज नगरी में भारी भीड़ में प्रत्याशियों ने नगर निगम में पर्चा दाखिल किया नामांकन करने के बाद सभी पार्षद प्रत्याशियों के चेहरे पर चमक देखने को मिली ।नगर निगम मैं पार्षद प्रत्याशी का दावा ठोक ने आए हुए प्रयासों की काफी मात्रा में भीड़ रही मंजू आनंद वार्ड 02, सुषमा जैन वार्ड नंबर 75, ओम प्रताप सिंह वार्ड नंबर 89 सज्जन सागर वार्ड नंबर 14 दीपक निषाद वार्ड नंबर 50 अमीरन बेगम वार्ड  नंबर 28 राहुल  कुशवाहा वार्ड नंबर 60 अशोक निषाद वार्ड नंबर 55 से इन सभी प्रत्याशियों ने नगर निगम  जाकर अपनी जीत के लिए नामांकन किया है सभी प्रत्याशियों ने कहा है के क्षेत्र में हम विकास करके रहेंगे प्रत्याशियों ने जनता के सामने बहुत से वायदों  पर खरा उतरने के लिए  बहुत सी समस्याओं का समाधान निकाला जैसे पानी की समस्या  नालियों की साफ-सफाई  गलियों की सफाई शिक्षा सुधार समस्त और  विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स ही हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी ने अपना आगरा मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया

आगरा। पूर्व डिप्टी मेयर और भारतीय जनता पार्टी के सह प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन जैन को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने अपना आगरा मेयर पद का प्रत्याशी घोषित कर ही दिया। भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी नवीन जैन का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। पीएनसी कंपनी में निदेशक के पद पर नवीन जैन को आगरा भाजपा मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। आगरा एससी आयोग के चेयरमैन और सांसद रामशंकर कठेरिया के लोकसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने अपना मेयर घोषित कर दिया है।दरअसल भाजपा ब्रज क्षेत्र ने आगरा से प्रदेश नेतृत्व भाजपा को 3 नाम का पैनल भेजा था जिसमें सुरेंद्र गुप्ता नवीन जैन और पुरुषोत्तम खंडेलवाल के नाम प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचे थे। तीनों ही नामों के पैरोकार अपने अपने लोगों की पैरवी में लगे थे। सांसद रामशंकर कठेरिया से लेकर शहर के दो विधायकों ने लखनऊ में डेरा डाला था और पलपल की रिपोर्ट कमरे के अंदर से बाहर तक आ रही थी। कभी सुरेंद्र गुप्ता का नाम पहले नंबर पर कभी पुरुषोत्तम खंडेलवाल का नाम पहले नंबर पर तो कभी नवीन जैन पहले नंबर पर पहुंच रहे थे। गुरुवार के पूरे दिन पूरी रात और शुक्रवार के पूरे दिन होते ही शुक्रवार का सूरज ढलते ढलते भारतीय जनता पार्टी ने आगरा में अपने सूरज का उदय कर दिया और नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी आगरा महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया।नवीन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद आगरा दक्षिणी आगरा छावनी आगरा उत्तरी क्षेत्र खुशी से झूम उठा। कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और नवीन जैन के नाम की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी हिंदूवादी संगठन के लोग घर पर जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान मून ब्रेकिंग से बात करते हुए आगरा भाजपा महापौर के प्रत्याशी नवीन जैन ने बताया कि कार्यकर्ताओं का लाड़ प्यार और पार्टी को खून पसीने से सीचने की मेहनत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने दी है जिसे बखूबी निभाया जाएगा। मून ब्रेकिंग से बातचीत में नवीन जैन ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। आगरा शहर की प्रमुख समस्या पानी की किल्लत को खत्म किया जाएगा। शहर को साफ स्वच्छ बनने के लिए नगर निगम बेहतर प्रयास करेगा और कई अन्य योजनाओं को भी निगम के द्वारा शहर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार करने के लिए आर्मेनिया के राष्ट्रपति आगरा पहुंचे

आगरा।। मोहब्बत की निशानी ताजमहल विदेशी सैलानियों को अपनी ओर लगातार खींच रही है। ताजमहल को शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की यादगार में बनवाया था इसीलिए इसे प्रेम की निशानी भी कहते हैं। इस प्रेम की निशानी का दीदार करने के लिए आर्मेनिया के राष्ट्रपति सेर्झ सर्गस्यान आगरा पहुंचे करीब 10:30 बजे आगरा एयरपोर्ट से वह शिल्पग्राम पहुंचे. शिल्पग्राम से ताजमहल की दूरी को आर्मेनिया के राष्ट्रपति ने गाड़ी से पूरा किया. आर्मेनिया के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे. इस बीच पुलिस की सुरक्षा के बीच आर्मेनिया के राष्ट्रपति ने ताजमहल का दीदार किया।ताजमहल की खूबसूरती और नक्काशी उन्हें काफी पसंद आई और वह भी ‘वह ताज’ कहने से नहीं चूके. इस दौरान उन्होंने ताज के साए में कई फोटो खिंचा कर इस लम्हें को कैद कर लिया. आर्मेनिया के राष्ट्रपति का कहना था कि ताजमहल के पास बिताया गया समय उनके जीवन का यादगार लम्हा रहा. इस बीच करीब 2 घंटे के लिए आम सैलानियों के लिए ताजमहल में प्रवेश बंद कर दिया गया था जिससे सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि VIP मूवमेंट के दौरान इस तरह की दिक्कतें आती हैं जिसे प्रशासन को दूर करना चाहिए।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

टिकट न मिलने से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता का मंदिर में रोते हुए

आगरा। पार्षद की टिकट न मिलने से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता का मंदिर में रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह एक मंदिर में देवी मां की मूर्ति के सामने फूट-फूट कर रो रहे हैं। यह वीडियो व्हाटसअप ग्रुप में बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र सिंह ने वार्ड 47 से पार्षद की टिकट लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन शुक्रवार शाम को जारी हुई लिस्ट के अनुसार उनकी जगह राजू मेहरा को टिकट दे दी गई। जिसके बाद शनिवार को कार्यकर्ता महेंद्र सिंह एक मंदिर में पहुंचे और देवी मां की मूर्ति के सामने लेट कर जमकर आंसू बहाए और रोते हुए देवी मां से कहा कि मेरे साथ छलावा हुआ है। इस दौरान महेंद्र सिंह ने अपने पूरे शरीर पर भाजपा का बैनर लगा रखा था जिस पर उनकी शिकायत और दर्द बयां हो रहे थे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना खुदागंज पुलिस के उप निरीक्षक वीरेश कुमार त्यागी द्वारा पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान समय करीब शाम 6:00 बजे शातिर अपराधी वीरेश सिंह पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम सिंगरौली थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत को एक तमंचा 312 बोर एवं दो कारतूस जिंदा सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ के दौरान कस्बा खुदागंज में दुकानदार से थैला छीनने की घटना अपने साथी सोनू पुत्र जगदीश निवासी व् थाना बण्डा के साथ कार्य करने तथा कस्बा निगोही में भी दुकानदार से रुपए का थैला अपने साथी सोनू का एक अन्य छीनने की घटना कारित करने की स्वीकृति की है उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना खुदागंज में पर मुकदमा संख्या 1239/17 धारा 3/25 एक्ट पंजिकृत कर जिला कारागार भेजा गया है।