Translate

Tuesday, November 7, 2017

मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्या की समीक्षा बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद । डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को गत बैठक में स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर वाउण्ड्रीवाल बनबाने के निर्देश दिए। उन्होने आशाओं का भुगतान लम्बित होने पर सीएमएस एवं सीएमओे को भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर आयुक्त को स्ट्रीट लाइट एलईडी से परिवर्तित किये जाने के कार्यों में तेजी लाने को कहा तथा आधार आधारित भुगतानों में वृद्वि के लिये लीड़ बैंक मैनेजर को खातोें के आधार से अधिक फीड किये जाने के निर्देश भी दिये जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को प्रत्येक दशा में ई-टेण्डरिंग प्रणाली से ही समस्त भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अब नये दिशा निर्देशो के अनुसार ट्रेजरी चेक द्वारा भी कोई भुगतान नही हो पायेगा। अतः सभी लोेग साॅॅफ्टवेयर के द्वारा ही भुगतान करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने कुपोषण मुक्त गाॅवों की भी समीक्षा की और बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति को भी देखा।उन्होने जिला परियोजना अधिकारी को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बालिका छात्रावास एका हेतु जनवरी 2017 से कोई धनराशि प्राप्त न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन को पत्र भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने राजीव आवास योजना, जसराना नवीन नहर परियोजना,स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओे की भी समीक्षा की। नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की प्रगति को भी समीक्षा की ।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रत्येक गाॅव के 100 निर्धनतम परिवारों को उज्ज्वला योजना से आच्छादित किए जाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में उज्ज्वला  के अंतर्गत कनेक्शन नहीं है, उन्हें लाभ प्रदान करने हेतु कार्यवाही करें । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डॉक्टर अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा बैठक सम्पन्न

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वसूली में पिछडें विभागों  के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वसूली में जनपद की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। उन्होने कहा कि अमीन स्तर तक के कर्मचारी पर कार्यवाही किये जाने के उपरान्त भी अपेक्षित परिणाम नही मिल पा रहे है। इसका प्रमुख कारण है कि अन्य विभागों के अधिकारी तहसीलदार एवं एसडीएम के साथ समन्वय बनाकर कार्यवाही नही कर रहें है। विभागो के जिलाधिकारी वसूली को गम्भीरतापूर्वक नही ले रहे है। उन्होने कहा कि वसूली में पिछडें विभागध्यक्षों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी और उनके उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जायेगा। उन्होने ऋणात्मक प्रगति वालें विभागो को चेतावनी देते हुए कहा की वह अपनी का कार्यप्रणाली सुधार ले और बैकलाग को पूर्ण किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करे। बैठक के दौरान ए डी एम उदय सिंह ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की । ए आर टी ओ को प्रवर्तन बढ़ने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग द्वारा अक्टूबर माह में 202 छापे मारकर 2371.7 बल्क लिटर शराब जब्त गयी एवं तीन के विरुद्ध एफ आर आर भी दर्ज कराई गयी। एडीएम ने और अधिक प्रवर्तन किये जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन समबन्धित कार्यवाही बढ़ाएं एवं राजस्व वसूली को पूर्ण करें।

कश्मीर सिंह मण्डल से संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा व नगर निकाय के सम्बन्ध मे गोष्ठी

फिरोजाबाद।।पुलिस लाइन के सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों/पुलिस लाइन/कार्यालयों से समस्या लेकर आये आये अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को सुन, समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण से अवगत कराने को भी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा व नगर निकाय के सम्बन्ध मे गोष्ठी की गई। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण के साथ-साथ क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित विवेचानाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के संबध में सर्व सम्बंधित को समुचित निर्देश दियें,साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी।जनपद मे चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी वांछित अभियुक्त/ईनामिया की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जनपद मे हत्या, लूट, अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट हैं, टीम बनाकर उनका जल्द  खुलासा करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर निकाय चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों को चुनाव के सम्बन्ध मे की जाने वाली सभी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के सम्बन्ध मे जो भी सूचना थाना स्तर से मॉगी जाती है, ऐसी सूचना बिना किसी विलम्ब के भेजी जाये,सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेगं साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दे।थाने पर जो भी पीड़ित समस्या लेकर आता है उसको प्राथमिकता पर लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर समस्या का समाधान करते हुये निष्पक्ष कार्यवाही करेगें साथ ही पीड़ित व थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ मधुर व्यवहार करेगें एंव उसकी समस्या का निदान करायेगें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है । वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।

शिक्षा अच्छी न होने की बजह से बच्चो को प्राइवेट विघालयो मे पढाने को विवश

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्चप्राथमिक विघालयो की दशा दैनीय होती प्रतीत होती है ।एक तरफ सब पढे, सब बढे " पढने का कुछ करो जतन जैसे नारे देकर सबको शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।बेसिक शिक्षा पर अरबो रूपये का बजट प्रतिबर्ष व्यय किया जाता है । नए शिक्षको की भर्ती सहित तमाम सुविधाए जैसे मध्यान भोजन , ड्रेस, किताबे आदि बच्चो को मुहैया कराया जाता है फिर भी आम आदमी अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो की जगह प्राइवेट विघालयो मे भेज रहा है ।आम धारणा बन चुकी है कि सरकारी स्कूलो मे पढाई के अलावा किताबे, ड्रेस; भोजन आदि की सुविधा दी जाती है।इन सब के बावजूद भी अभिभावको का मानना है कि शिक्षा अच्छी न होने की बजह से बच्चो को प्राइवेट विघालयो मे पढाने को विवश है ।विघालयो का हाल यह है कि पुताई से लेकर साफ सफाई , हैण्डपम्प आदि की हालत खस्ता देखी जा सकती है ।सफाई व्यवस्था ठीक न होने से पानी ,शौचालय आदि मे बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।

जिलाधिकारी ने तहसील गोला के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्युरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर-खीरी। सोमवार को जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्रों की जमीनी हकीकत की जानकारी ली । जिलाधिकारी आकाशदीप ने तहसील गोला स्थित एफसीआई, कर्मचारी कल्याण निगम,आवश्यक वस्तु निगम के एक-एक क्रय केन्द्र एवं विपणन शाखा के दो धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी हदय नारायण पाण्डेय अनुपस्थित मिले। जिसपर जिलाधिकारी आकाशदीप ने अंसतोष जाहिर करते हुए संबंधित केन्द्र प्रभारी का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी आकाशदीप ने निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद में तेजी लायी जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

Monday, November 6, 2017

उन्नाव की टीम ने जीता गोल्ड सिल्वर ब्रावंश कुल दस मैडल

नबावगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नबावगंज,उन्नाव। अंकित योगा कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी के कराटे खिलाड़ी कल कानपुर बर्रा दो में आकांक्षा कराटे क्लासेस ने ऑर्गनाइज किया चैम्पियंसिप 2017 उन्नाव से खेलने गए खिलाड़ियों ने हर बार की तरह इस बार भी अपने उन्नाव का नाम रोशन किया।बताते चले राम लखन ने अभी क्लास ज्वॉइन किये एक महीना हुआ और अपनी पहली ही फाइट खेल, जीत लिया गोल्ड मैडल और अब लडकिया भी किसी से कम नही ये बता दिया उन्नाव की लड़कियों ने जिसमे बालिका वर्ग में  अंजनी ने जीता सिल्वर मैडल, और तन्नो ने जीता ब्रावंश मैडल तन्नो अपने गांव को पहला कराटे का मैडल दिया और अपनी पहली फाइट खेली वही काजल ने भी जीता ब्रावंश मैडल ,बालक वर्ग में वरुण ने जीता ब्रावंश मैडल,बिंद कुमार ने शीलवर मैडल,अनुज विमल ने शीलवर मैडल, शैलेन्द्र कुमार ने भी जीता शीलवर मैडल,संदीप ने शीलवर मैडल,रामचंद ने ब्रावंश मैडल, जीत कर अपने शहर का नाम किया रोसन और अब इसके बाद उन्नाव के खिलाड़ी अगले महीने में खेलने जाएंगे कराटे ओलम्पिक 2017 चैंपियनशिप जिसकी तैयारी में सारे खिलाड़ी जुटे हुये है उमीद है कि वहाँ भी उन्नाव का नाम रोशन करंगे उन्नाव का कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव जो हर रोज कराटे के खिलाड़ी को आगे बढ़ा रही है मेरा यही कहना है कि बच्चो को आगे बढ़ाते रहंगे।

सौंपे गए कार्यो समय रहते पूरा करे :सूरेन्द्र सिंह

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर  । अपने कार्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठ जिलाधिकारी सूरेन्द्र सिंह ने विकास भवन मे आयोजित एक बैठक में अपने मातहतो से कहा शासन की इच्छा के अनुरूप समय रहते पूरा काम  निपटारे किसी टिप्पणी की गुंजाइश नहीं रहे। बैठक के दौरान सरकारी अस्पतालो में डा एवं सहायक की कमी है इस कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है । श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए शासन उन्होंने ने कहा हमें शासन की मंस्सा के अनुरूप दिए गए कार्यो को पूरा करना होगा । इस मौके पर जिले के अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद थे।

Sunday, November 5, 2017

कार्तिक मास में दीप विसर्जन का धार्मिक महत्व

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                       
बिठूर।कार्तिक मास में दीप विसर्जन का धार्मिक महत्व होता है के मद्देनजर आज ब्रह्मावरत पर  एसडीएम शदर, थानाध्यक्ष विद्यार्थी पत्रकारिता शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सव्रेश श्रीवास्तव शुभास ,रिंकू ,गंगासभा अध्यक्ष शिवदीन, देवकुमार उत्तम द्वीवेदी आदि मौजूद थे ।

महिलाओं और किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार से प्रेरित होकर उसके निराकरण कार्यालय का उदघाटन

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                  
बिठूर । महिलाओं और किसानों पर लगातार हो रहे अत्याचार से प्रेरित होकर उसके निराकरण के लिए लिए लालगैग की संस्थापक संपत ने फीता काट कार्यालय का उदघाटन किया उन्होने सैकड़ों किसानों को आस्वस्त किया कि इस गाँधीजी के देश में किसानों और महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर अंत मे कहा कि हम हर हाल में किसानों भाइयो के साथ है। इस मौके पर वी एन पाल आदि लोग मौजूद रहे।