Translate

Tuesday, October 10, 2017

यू० डी० स्कूल के बच्चों ने छोटे दुकानदारों को को कूड़ेदान बांटे,सफाई रखने को किया प्रेरित

यू० डी० स्कूल के बच्चों ने छोटे दुकानदारों को को कूड़ेदान बांटे,सफाई रखने को किया प्रेरित

ग्राहकों से भी किया कूड़ेदान प्रयोग करने का अनुरोध

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।।नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छ भारत के स्वप्न तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता सन्देश कार्यक्रम चलाया।स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने आज पूरे नगर में भ्रमण कर छोटे छोटे दुकानदारों, फल वालों, चाट वालों, पान के खोखे वालों तथा नाई की दुकानों के पास जाकर उनको 100 कूड़ेदान वितरित करते हुए उनसे सफाई बनाये रखने का अनुरोध किया तथा उनको स्वच्छता का महत्त्व बताया, इसी बीच बच्चों ने दुकानों पर उपस्थित ग्राहकों से भी कूड़े को सही जगह पर फेंकने को प्रेरित किया।सुरेन्द्र चाट भण्डार, नूर फलवाले, अमर चाट भण्डार, गुप्ता पूरीवाले, शंकर चाट भण्डार, राजेश लस्सी भण्डार इत्यादि दुकानदारों ने बच्चों के इस काम को सराहा तथा गन्दगी न करने का वचन दिया ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा 2 अक्टूबर को 5 कि०मी० की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें 200 बच्चों सहित 500 लोग नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जमकर दौड़े थे इसके साथ ही स्कूल द्वारा नगर में 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदान लगाये गए थे तथा पालिका के 100 सफाई कर्मियों को सुरक्षा जैकेट दी गयीं थीं और मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में स्कूल द्वारा 1,21,000 का नगद सहयोग भी किया था। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने कहा कि हमारे इन छोटे छोटे बच्चों का यह बड़ा प्रयास तभी सफल होगा जब हम अपने अन्दर बदलाव लायेंगें हमें यह प्रण करना होगा कि न तो हम गन्दगी करेंगें और न ही किसी को अपनी भारत माँ  को गन्दा करने देंगे ।इस कूड़ेदान वितरण कार्यक्रम में परविंदर सिंह, प्रियांशु सिंह, हरविंदर सिंह, प्रीतम सिंह, करमजीत सिंह, शमायल परवीन, मनप्रीत कौर, ऋचा, नेहा, गगनपदीप कौर, मानसी चौहान सहित सैकणों बच्चों तथा शिक्षकों में रियासत अली, अमित पाण्डेय, नवीन मिश्र, फारूख, लक्ष्मीकान्त का बहुमूल्य योगदान रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्युरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक की हत्या कर शव नहर में फेकने के आरोप में तीन गिरफ्तार

युवक की हत्या कर शव नहर में फेकने के आरोप में तीन गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की डीग थाना पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। गांव विलौठी थाना चिकसाना निवासी रामकरण गुर्जर के पुत्र  देशराज की हत्या के आरोप में आरोपी देवीसिंह गुर्जर निवासी खेरिया गुर्जर थाना खोह, गंगाराम गुर्जर निवासी पल्ला थाना कामां व शिवराम गुर्जर निवासी न्यौठा को गिरफ्तार किया गया।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को मिल रहा लाभ

पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को मिल रहा लाभ

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ आदि योजनाओं में सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है लाभार्थी सिर्फ ऑफिसों के चक्कर लगाता रहता है ।बिना किसी दलाल के इन योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल पाता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बन रहा

आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बन रहा

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही शामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है । परियोजना के आला अधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभी तक कोई सुधार होता दिखायी नही देर हा है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत एसडीएम शिकोहाबाद संगम लाल यादव ने बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आने व उनके मनोबल बढाने की बात कही

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत एसडीएम शिकोहाबाद संगम लाल यादव ने बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आने व उनके मनोबल बढाने की बात कही

फ़िरोज़ाबाद ।। शिकोहाबाद तहसील में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा महोदया के निर्देशन में बेटी बचाओं -बेटी पढाओं हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ S.D.M शिकोहाबाद संगम लाल यादव ने हस्ताक्षर पट्टिका पर अपने हस्ताक्षर बनाकर किया , उनके बाद वहाँ उपस्थित तहसीलदार दीपक कुमार , रेवेन्यू वार एसोशियेशन अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव व मीडिया प्रभारी कपिल श्रीवास्तव व  कर्मचारीगण व अधिवक्तागण व आम जनता ने  हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर बनाकर अपने को इस अभियान की कढी बनाया | इस अवसर पर एस.डी.एम संगम लाल यादव ने कहा कि बेटिया हर क्षेत्र में अपने माँ-वाप व अपने परिवार व अपने शहर-गाँव व अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं | श्री यादव ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी समय-समय पर बेटियों को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करते हैं , हम लोगों को भी माननीय प्रधानमंत्री जी की बातों का अनुसरण करते हुये बेटियों को बेटों की ही तरह उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए , इस अवसर पर ब्रजेश कुमार उपाध्याय , रामआसरे , मुकेश , अनिल शर्मा , कृष्ण अवतार यादव , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,राहुल यादव , सोमेन्द्र बघेल आदि उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारद्वाज ने इंसानियत की एक अनूठी मिसाल

इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारद्वाज ने इंसानियत की एक अनूठी मिसाल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना कोतवाली उत्तर में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारतद्वाज ने इंसानियत की एक अनूठी मिसाल सत्य नगर टापा में एक बुजुर्ग महिला किरन देवी अपने अपाहिज पति के साथ रहती हैं इस बुजुर्ग दंपत्ति के कोई संतान नहीं है और ना ही जीवन निर्वाह करने का कोई सहारा है ऐसी स्थिति में किरन देवी कूड़ा बीनकर नवीन दो जनों की रोटी का इंतजाम करती थी किरन देवी एक दिन थाना उत्तर की कोटला रोड पुलिस चौकी के पास कूड़ा बीन रही थी तभी चौकी प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज की नजर उस बुजुर्ग महिला पर पड़ी बुजुर्ग महिला की आपबीती सुनी तो एस आई सुनील कुमार भारद्वाज का मन दुखी हो गया और किरन देवी के परिवार का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली चौकी प्रभारी समय-समय पर बुजुर्ग दंपत्ति के घर जाकर आवश्यकता की वस्तुओं का इंतजाम करते हैं आज किरन देवी फिर पुलिस चौकी आई तो उन्होंने गैस चूल्हा ना होने की बात चौकी प्रभारी को बताई।एस आई सुनील कुमार भारद्वाज ने चूल्हा खरीद कर चुपचाप किरन देवी के घर पहुंचे तो मीडिया को भनक लग गई और मीडिया जा पहुंची किरन देवी के यहां भारी गरीबी के कारण दरोगा जी को बैठाने के लिए कुर्सी नहीं थी तो दरोगा जी जमीन पर ही बैठ गए किरन देवी ने बताया कि दरोगा जी घर का खर्चा देते हैं तथा दवा भी कराते हैं इस तरह की मिसाल पेश कर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारद्वाज ने पुलिस का नया चेहरा सामने प्रस्तुत किया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस का नया कारनामा ,हादसे में मरने वाले शनि और अजय दोनों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया

पुलिस का नया कारनामा ,हादसे में मरने वाले शनि और अजय दोनों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया

आगरा ।।वैसे तो पुलिस चोरी, लूट और डकैती जैसे मुकदमों को लिखने के लिए पीड़ित को हजारों चक्कर लगाती है उसके बावजूद भी पीड़ितों के सही मुकदमें नहीं लिखे जाते हैं मगर थाना नाई की मंडी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। मामला रविवार शाम नाई की मंडी थाना क्षेत्र के ढ़ाकरान चौराहे का है। जागरण चौराहे पर एक्टिवा सवार दो युवक सनी और अजय विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे तभी विस्फोटक सामग्री जागरण चौराहे पर विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट हुआ और तेज धमाके के साथ दोनों युवक शनि और अजय हवा में उड़ गए और दोनों के शवों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आगरा पुलिस की तमाम एजेंसियां मौके पर जांच पड़ताल को पहुंची और जिले के पुलिस कप्तान के नेतृत्व में शहर का पुलिस पर जांच पड़ताल में जुटा।इस घटना को अभी 24 घंटे ही बीते थे कि नाई की मंडी पुलिस ने हादसे में मरने वाले शनि और अजय दोनों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया। नई की मंडी पुलिस ने यह मुकदमा मुर्दों के खिलाफ लिखा है जो आज इस दुनिया में नहीं है। यह मुकदमा धारा 4/5 विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत लिखा गया है। पुलिस इस बात को मानने को राजी नहीं है कि यह मुकदमा मुर्दों के खिलाफ लिखकर पुलिस ने गलती की है बल्कि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इसी के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी और इनसे जुड़े हुए सभी लोगों के नाम सामने आएंगे जिन पर कार्यवाही की जाएगी।नाई की मंडी पुलिस का यह कैसा कारनामा कि जो लोग हादसे के शिकार हुए और जो अब दुनिया में नहीं है उन्हें मुकदमे में नामजद कर दिया गया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान में वितरित हुए निशुल्क स्कूल बैग

भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान में वितरित हुए निशुल्क स्कूल बैग

आगरा।।प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदार पटेल लोहामंडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क बैगो को वितरण अध्ययन रत छात्र छात्राओ को किया गया ।स्कूल बैगो का वितरण बच्चो को इसलिए किया गया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र, छात्राओं की आर्थिक स्तिथि काफी निम्न ही हो ती है जिसे उ0प्र0 सरकार ने महसूस करते हुए समस्त उ0प्र0 के बच्चो को निशुल्क रूप से दो यूनिफार्म,स्कूल बैग,जूते मौजे आदि स्कूल से सम्बंधित सामग्री वितरित करने के कार्य को अंजाम दे रही है।। जिससे की अध्ययन रत बच्चो को अन्य प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत बच्चो से भिन्न और निम्न न समझे।।और परिषद के विद्यालयों में छात्र संख्या के साथ बच्चो का ठ हराव बना रहे। निशुल्क स्कूल बैग वितरण का शुभारंभ विधायक योगेंद्र उपाध्याय जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीती उपाध्याय जी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम आयोजिका श्रीमती नीलम सिंह, शिक्षा विभाग की खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र आगरा द्वारा श्रीमती प्रीती उपाध्याय जी को मुख्य अतिथि का सम्मान पत्र, स्मृति स्वरूप भेट किया। श्रीमति उपाध्याय ने कहा कि बेसिक शिक्षा जोकि पूर्ववर्ती सरकारों की अनदेखी से अपना शिक्षा का स्तर और स्वरूप को खोने के कगार पर है तथा जमीनी प्रयास के लिए बाट जोह रही है के लिए उ0प्र0 की सब का साथ सबका विकास की विचारधारा से परिपूर्ण  योगी सरकार सकारात्मक जमीनी कदम उठा रही है जिनमे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र/छात्रों को निशुल्क रूप से स्कूल बैग, जूते मोज़े और स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने का कार्य प्रमुख है। श्रीमती उपाध्यय ने बताया कि उ0प्र0 सरकार को प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में विधायक योगेंद्र उपाध्याय जी के द्वारा सुझाये अनेक कार्यो को साझा किया साथ ही कहा कि विधायक जी प्रतिबद्ध है शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप सभी इस देश और प्रदेश का भविष्य हो ये भविष्य के गर्भ में छुपा है कि कौन सा छात्र या छात्रा किस क्षेत्र में भारत का मस्तक विश्व पटल पर और अधिक उच्चा कर दे।उन्होंने देश के प्रधान सेवक यशश्वी मा0 प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के देशव्यापी कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला और देश के भविष्य के लिए बेटियों की शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित प्राथमिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए। उन्होंने बच्चो से मन लगाकर पढ़ने की अपील की और विद्यालय के विकास में हर सम्भव मदद का वादा किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ओम प्रताप सिंह, युवा मोर्चा नेता गौरव राजवत,सुनील करमचंदानी,शिक्षण मण्डल के अतुल पारासर, दिनेश मोहन त्यागी, नौशाद अली,वीरेश माहौर, पंकज उपाध्याय,सुभाष चंद,कर्ण सिंह धाकड़, दीपा दीवान, सिद्दिक्की मोहम्मद,पुष्कर दीक्षित, राहुल आर्य,प्रताप सिंह,बीजेपी नेता दिलीप वर्मा, संजय जैन, निजी सचिव सियाराम प्रजापति, बलजीत कौर,ममता गौतम,आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।बेसिक शिक्षा की बी0ई0ओ श्रीमती नीलम सिंह ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन विकास सिंह ने किया ।कार्यक्रम की व्यवस्था वीरेश माहौर और नौशाद अली प्र0अ0 ने संभाली।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

हिन्दू जनजागृति समिति की और से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छाया चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

हिन्दू जनजागृति समिति की और से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छाया चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

आगरा।। हिन्दू जनजागृति समिति की और से देवी-देवता तथा राष्ट्रपुरुषों के छाया चित्र वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्तीय श्री मान राकेश मालपानी जी व् पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री मान टी.पी.सिंह जी को ज्ञापन दिया गया ।पटाखे जलाने पर छायाचित्र की धज्जियां उड कर देवी-देवताओं की भयंकर विडंबना तथा राष्ट्रपुरुषों का अपमान होता है ! इसलिए इस ज्ञापन मे ऐसा कहा गया है कि, ‘ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं पटाखे बिक्रेताओं पर प्रतिबंध लगा कर नागरिकों की धार्मिक भावना एवं राष्ट्रीय अस्मिता का सम्मान करें !’

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

कैंट रेलवे स्टेशन पर 9 से 25 अक्टूबर तक मनाया जायेगा पर्यटन पर्व

कैंट रेलवे स्टेशन पर 9 से 25 अक्टूबर तक मनाया जायेगा पर्यटन पर्व

आगरा ।।जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन पर 9 से 25 अक्टूबर तक मनाया जायेगा पर्यटन पर्व आई०आर०सी०टी०सी और रेलवे मिलकर मना रहे है यह पर्व आगरा कैंट पे लागया आई आर सी टी सी और रेलवे ने अपना स्टॉल जिसमे आगरा आने वाले पर्यटको को दी जायेगी आगरा की जानकारी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा । आई आर सी टी सी के कैंट मैनेजर राजीव शर्मा ने ये जानकारी दी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)