Translate

Monday, October 9, 2017

विधायक अपने अंदर खुद झाँक कर देखे

विधायक अपने अंदर खुद झाँक कर देखे

फ़िरोज़ाबाद ।।शिकोहाबाद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरू ने अपने ऊपर शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा द्वारा लगाये गए आरपो से नाराज हो कर विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा को दी चुनौती कहा विधायक अपने अंदर खुद झाँक कर देखे और विधायक बनने के बाद से चंद महीनों में ही अपने ऊपर लगे आरोपों की ईमानदारी से जांच कराए उसके बाद मुझ पर कीचड़ उछाले उन्होंने अपने निवास स्थान पर आज प्रेस वार्ता बुलाकर शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा को दी चुनोती ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल के वार्ड में शोहदों ने युवती के साथ शर्मनाक हरकतों की हद पार कर दी

जिला अस्पताल के वार्ड में शोहदों ने युवती के साथ शर्मनाक हरकतों की हद पार कर दी

फिरोजाबाद ।। जनपद के जिला अस्पताल के वार्ड में शोहदों ने युवती के साथ शर्मनाक हरकतों की हद पार कर दी। टॉयलेट गई एक युवती की टॉर्च की रोशनी में मोबाइल से फोटो खींची और वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील टिप्पणी कर उसे अपने साथ ले जाने के लिए ब्लैकमेल करने लगे। युवती के शोर मचाने पर युवक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हुए भाग निकले। सुबह युवती मां की छुट्टी करवाकर घर लौट गई।थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड निवासी एक महिला जिला अस्पताल के वार्ड संख्या तीन में भर्ती है। तीमारदारी में उसकी बेटी साथ थी। युवती के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह टॉयलेट गई, तो महिला टॉयलेट में गंदगी थी। इस पर वह पुरुष टॉयलेट में चली गई। इसी दौरान करीब आधा दर्जन युवक आए। उन्होंने टॉयलेट में टॉर्च से रोशनी डाल फोटो खींचे और वीडियो बनाया। युवती को यह कहते हुए धमकाया कि पुरुष टॉयलेट में क्यों आई? इसके बाद फोटो और वीडियो वाट्सएप और फेसबुक पर डालने की धमकी देते हुए साथ चलने को कहा शनिवार सुबह युवती ने अपनी मां की छुट्टी कराकर घर चली गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने कुछ परिचितों को जानकारी दी। इस पर मामले से सीएमएस को अवगत कराया गया। सीएमएस डॉ आर के पाण्डेय का कहना है मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है, तो वह जानकारी कराएंगे।जाने-पहचाने हैं चेहरे युवती का कहना है कि जिन युवकों ने उसके साथ हरकत की है, वे जाने-पहचाने से चेहरे हैं। उन्हें एक दो बार वार्ड में भी देखा था। उनके सफाईकर्मी होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। कभी-कभी वे रात में भी वार्ड में घूमते देखे गए और मोबाइल पर बात करने पर तीमारदारों को हड़का भी चुके थे। पहले भी हुई थी छेड़छाड़, नहीं हुई थी कार्यवाही। पिछले माह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड के समीप कुछ अराजक तत्व एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने कुछ महिलाओं को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया भी था। इससे दहशत में आई महिलाएं अपने बच्चों को लेकर रात में ही चली गईं। उस दौरान पूरा वार्ड खाली हो गया था। मामले की सीएमएस ने जांच कराई थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। यह भी पता करने की कोशिश नहीं की गई आखिर ये शरारती तत्व थे कौन? अगर जांच व कार्रवाई हो, तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, October 8, 2017

110 कृषकों का अर्न्तराज्जीय भ्रमण हेतु उत्तराखण्ड रवाना

110 कृषकों का अर्न्तराज्जीय भ्रमण हेतु उत्तराखण्ड रवाना

110 कृषकों के भ्रमण दल की दो बसों द्वारा कृषि की नयी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के लिए रवाना किया

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी आकाशदीप ने 110 कृषकों के भ्रमण दल की दो बसों द्वारा कृषि की नयी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के लिए रवाना किया गया है। जिलाधिकारी ने कृषकों से वार्ता के दौरान बताया कि आत्मा योजनार्न्तगत कृषकों को अर्न्तराज्जीय भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि कृषि विश्वविद्यालस स्तर पर किये जा रहे नये शोध, विकसित की जा रही नयी तकनीकी के साथ पशुपालन से लेकर अन्य विधाओं को देखे तथा वापस आकर जनपद में अपने खेतों में इसे अपनाकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाये। इस मौके पर उपकृषि निदेशक एलबी यादव ने बताया कि व्यक्तिगत कृषक एचीवर कृषक तथा कृषक समूहों के गुप्र लीडर एवं सदस्यों को जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से 110 कृषकों का अर्न्तराज्जीय भ्रमण हेतु उत्तराखण्ड रवाना किया गया है। उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषकों कि आय दोगुनी करनी है तो उन्नतिशील खेती के साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, औद्यानीकरण तथा रेशमपालन आदि को अपनाना आवश्यक होगा। इस सभी के बारे में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उधमसिंह नगर में व्यवस्था है। जिसे देखकर किसान सीखगें और लौटकर जनपद में उन तकनीकी को अपनायेंगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 से 22 नवम्बर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जायेगा - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

20 से 22 नवम्बर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जायेगा - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखीमपुर खीरी ।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि 20 से 22 नवम्बर को जनपद में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाये जाने हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक 12 अक्टूबर को अपराहन 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखीमपुर खीरी ।। जिला दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अर्न्तगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर का कार्यक्रम इस प्रकार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदी 02 नवम्बर, इसी के क्रम में बेहजम 07 नवम्बर, ईसानगर व फूलबेहड़ 09 नवम्बर, पलिया 14 नवम्बर, फरधान 16 नवम्बर, गोला और फूलबेहड़  21 नवम्बर, नकहा 23 नवम्बर धौरहरा 28 नवम्बर और बाकेगंज 30 नवम्बर 2017 को भर्ती किया जायेगा और आपरेशन भर्ती के अगले दिन डा0 आरसी अग्रवाल, डा0 पूनम वर्मा और डा0 राम अवध द्वारा किया जायेगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लखीमपुर खीरी ।। जिला दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के अर्न्तगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने बताया कि निःशुल्क नेत्र शिविर माह नवम्बर का कार्यक्रम इस प्रकार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदी 02 नवम्बर, इसी के क्रम में बेहजम 07 नवम्बर, ईसानगर व फूलबेहड़ 09 नवम्बर, पलिया 14 नवम्बर, फरधान 16 नवम्बर, गोला और फूलबेहड़  21 नवम्बर, नकहा 23 नवम्बर धौरहरा 28 नवम्बर और बाकेगंज 30 नवम्बर 2017 को भर्ती किया जायेगा और आपरेशन भर्ती के अगले दिन डा0 आरसी अग्रवाल, डा0 पूनम वर्मा और डा0 राम अवध द्वारा किया जायेगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेला श्री रामलीला के मंच पर भरत मिलाप प्रसंग का भावपूर्ण मंचन

मेला श्री रामलीला के मंच पर भरत मिलाप प्रसंग का भावपूर्ण मंचन

मोहम्मदी खीरी।। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला के मंच पर भरत मिलाप के प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया रावण वध कर लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद राम और लक्ष्मण सीता के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे और अपने अनुज भरत से भेंट कर गले लगाया भरत मिलाप कि यह लीला नगर के रामलीला के मंच पर हुई भरत मिलाप के बाद रामलीला मंच पर अयोध्या की पार्टी द्वारा प्रस्तुत भरत मिलाप का आयोजन किया गया राम लक्ष्मण और सीता को देखते ही भरत उनके चरणों में लेट जाते हैं रामू ने उठाकर अपने गले लगा लेते हैं दोनों की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगती है राम और भरत के इस मिलन को देखकर दर्शक भी भाव विभोर हो गए मेला के इस मंच पर भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा व पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ने किया इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी का रामलीला में आनंद लिया कार्यक्रम का पूर्ण संचालन पंडित चंद्रभान ने किया इस अवसर पर समाजसेवी शिवम राठौर सत्य प्रकाश शुक्ला राम सिंह राठौर रमाकांत द्विवेदी अमित राठौर के एल कुशवाह अवर अभियंता एस के मिश्र आनंद श्रीवास्तव अभिषेक प्रभात बलराम शर्मा नन्हे सक्सेना नन्हे रस्तोगी सहित तमाम लोगों ने राज्याभिषेक की लीला का आनंद लिया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत 

रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत 

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।गोला शाहजहांपुर मेन मार्ग पर पुबायॉ अड्डा के निकट संजय निवासी ग्राम टिकरा जिला शाहजहांपुर महेशपुर से अपनी पत्नी की दवाई लेकर अपने घर के लिए वापस जा रहे थे मोहम्मदी की तरफ से जा रही रोडवेज बस ने जोरदार सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी संजय की पत्नी विमला उम्र 30 वर्ष मौके पर ही मौत हो गई पुत्र 6 वर्षीय रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया 15 मिनट तक लोग वहां पर तमाशबीन बने रहे एक्सीडेंट की सूचना जैसे ही समाज सेवी शिवम राठौर को दी गई उन्होंने तत्काल कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह को सूचित किया उसके बाद मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा 6 वर्षीय बालक को मोहम्मदी सीएससी भिजवाया वह उसकी पत्नी को भी सीएससी लाया गया जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आरक्षी अजयदीप सिंह व संजीत सिंह ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे रास्ते में सामान लेने के लिए जा रहे थे उन्होंने रुक कर महिला को उठाने में सहयोग किया जिसमें जनता में पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की सूचना मिलते ही सीएससी में कस्बा इंचार्ज जेपी यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है पुलिस रोडवेज बस की तलाश में जुटी हुई है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, October 7, 2017

अवैध खनन में आठ डम्फर सिकंदरा की इंडस्ट्रीएरिया चौकी क्षेत्र में पकडे

अवैध खनन में आठ डम्फर सिकंदरा की इंडस्ट्रीएरिया चौकी  क्षेत्र  में पकडे

आगरा ।। जनपद में अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है जिस संबंध में एसडीएम सदर के नेतृत्व में थाना सिकंदरा इलाके में अवैध खनन में आठ डम्फर सिकंदरा की इंडस्ट्रीएरिया चौकी  क्षेत्र  में पकडे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया ।अवैध खनन को लेकर जनपद एसएसपी के सख्त निर्देश दिए कि किसी भी इलाके में अवैध खनन हुआ तो होगी सख्त कार्यवाही के भी आदेश दिए।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन

श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन

आगरा ।।श्रद्वेय स्व0 श्री राजकुमार सामा जी की पुण्य तिथि पर एक सह भोज का आयोजन राजकुमार सामा विचार मंच द्वारा किया गया।।सह भोज का आरम्भ स्व0 श्री राजकुमार सामा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर दक्षिण विधायक श्री योगेंद्र उपाध्यय जी, श्री विजय शिवहरे बीजेपी अध्यक्ष आगरा द्वारा किया गया।सह भोज में ।स्व, श्री राजकुमार सामा जी का मंटोला में आवास था के माहौर समाज को जनसंघ से जुड़वाने का कार्य किया था एवं माहौर समाज से अत्यधिक स्नेह भी रहा।इसी निमित सह भोज में माहौर बस्ती के 95 से 100 परिवारों को पुण्यतिथि के अवसर पर कराया गया।आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने स्व0 सामा जी के के कुछ अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय संस्मरणो को सभी उपस्थित जनो में साझा किया।विधायक योगेंद्र उपाध्याय, रणजीत सामा,टी0एन0अग्रवाल,बसन्त गुप्ता,विधायक योगेंद्र उपाध्याय पत्नी प्रीती उपाध्याय,सुनील करमचंदानी सहित सामा परिवार ने सह भोज में भोजन परोसा।।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)