110 कृषकों का अर्न्तराज्जीय भ्रमण हेतु उत्तराखण्ड रवाना
110 कृषकों के भ्रमण दल की दो बसों द्वारा कृषि की नयी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के लिए रवाना किया
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी आकाशदीप ने 110 कृषकों के भ्रमण दल की दो बसों द्वारा कृषि की नयी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के लिए रवाना किया गया है। जिलाधिकारी ने कृषकों से वार्ता के दौरान बताया कि आत्मा योजनार्न्तगत कृषकों को अर्न्तराज्जीय भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि कृषि विश्वविद्यालस स्तर पर किये जा रहे नये शोध, विकसित की जा रही नयी तकनीकी के साथ पशुपालन से लेकर अन्य विधाओं को देखे तथा वापस आकर जनपद में अपने खेतों में इसे अपनाकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाये। इस मौके पर उपकृषि निदेशक एलबी यादव ने बताया कि व्यक्तिगत कृषक एचीवर कृषक तथा कृषक समूहों के गुप्र लीडर एवं सदस्यों को जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से 110 कृषकों का अर्न्तराज्जीय भ्रमण हेतु उत्तराखण्ड रवाना किया गया है। उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि कृषकों कि आय दोगुनी करनी है तो उन्नतिशील खेती के साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, औद्यानीकरण तथा रेशमपालन आदि को अपनाना आवश्यक होगा। इस सभी के बारे में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उधमसिंह नगर में व्यवस्था है। जिसे देखकर किसान सीखगें और लौटकर जनपद में उन तकनीकी को अपनायेंगे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र