Translate

Sunday, October 1, 2017

बेटी फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वावलंबी बनाने का है - संस्थापक प्रदीप बनर्जी

बेटी फाउंडेशन द्वारा बेटी सम्मान समारोह

बेटी फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वावलंबी बनाने का है - संस्थापक प्रदीप बनर्जी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में आज बेटी फाउंडेशन द्वारा बेटी सम्मान समारोह मुरली कुंज चैतन्य बिहार में आयोजित किया गया। जिसमें संचालन समाजिक कार्यकर्ता एवं आयोजन समिति के  वरिष्ठ सदस्य सुधीर शुक्ला ने किया, सर्वप्रथम दीप प्रज्जलन माननीय  अवनिका जी  के द्वारा किया व पुष्पांजलि गायिका मधुस्मिता भट्टाचार्य द्वारा किया गया तदुपरांत  संस्थापक प्रदीप बनर्जी ने स्वागत संबोधन में फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वावलंबी बनाने का है, दिव्य शर्मा ग्रुप के द्वारा कथक नृत्य देवेंद्र शर्मा व कु मिलान तेगुरु द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि गई,कार्यक्रम में अतिथियों श्री मति कल्पना गर्ग, डॉ लक्ष्मी गौतम, गुरु माँ विश्व भारती, दैवी शैल किशोरी जी, को पुष्प गुच्छ देकर श्री मति अर्चना द्विवेदी ने स्वागत किया   इसी क्रम में विद्वान श्री अच्युत लाल भट्ट ने शास्त्रों की पारंपरिक पद्धति बेटियों के लिये क्या है उस बारे में प्रकाश डालते हुये बताया कि मानव परंपरा में आधार बेटियां ही है। आचार्य राजेन्द्र जी ने आयोजकों को आशीर्वाद दिया कि बेटियों का सम्मान प्रतिवर्ष करते रहे। डॉ अनुरुद्ध जी ने सम्बोधन में कहा कि आज देश में प्रत्येक क्षेत्र में बेटों से ज्यादा बेटियां गौरान्वित कर रही है। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका मधुस्मिता ने भजन प्रस्तुति दी।कनकधारा फाउंडेशन की श्रीमती लक्ष्मी गौतम, जीव रिसर्च इंस्टीट्यूट की डॉ स्वप्ना, वृन्दावन पब्लिक स्कूल , एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के नीरज सिंह, प्रयास संस्था के अभय वशिष्ठ , कैलाश नगर सोसायटी के अध्यक्ष प्रधान मुकेश सारस्वत को उनके अपने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान् के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्रज के गौरव ब्रजभाषा के कवि अशोक अज्ञ द्वारा बेटियों पर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों बहुत पसंद किया।मेधावी छात्राओं को ऋचा अग्रवाल, अंकिता, अर्पिता व सुषमा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाली छात्राएं कु. मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा,   कु. मल्लिका, श्रुति, मान्या, ज्योति भारद्वाज, पायल, मानसी, नीतू, कीर्ति, रितिका, शालिनी, श्री जी द्विवेदी थी।कार्यक्रम संयोजक पुनीत द्विवेदी व गिरधारी अग्रवाल थे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत

देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज निवासी 35 वर्षीय शोएब पुत्र शमशाद अपनी बाइक द्वारा बीते दिन अपनी बहन के यहाँ शिकोहाबाद गया था। देर रात वहाँ से वापस लौट रहा था। इसी दौरान थाना मक्खनुपर क्षेत्र मधुवन होटल के पास तेज गति से निकलते ट्रक की चपेट में बाइक आ गयी। जिससे बाइक सवार शोएब की मौत हो गयी। शव को मध्य रात्रि एक बजे करीब पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अन्तर जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े

अन्तर जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना पचोखरा पुलिस ने अन्तर जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े मुखबिर की सूचना पर एटा रोड पर चेकिंग के दौरान पचोखरा पुलिस  के एस आई आदित्य सिंह ने अपनी टीम के साथ लुटेरों को घेराबंदी कर पकड़ा साथ ही 1 तमंचा ओर 250 ग्राम चरस भी की बरामद किया जिनसे पूछताछ के दौरान बरेली, बिधूना, गोरखपुर, लखनऊ, इटावा, कासगंज,मैनपुरी, एटा,मुरादाबाद जैसी कई अन्य जगह कर चुके है लूट की बारदात इससे पहले भी इस गिरोह के 2 सदस्यो को पुलिस भेज चुकी है जेल।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया

दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ निकाला गया

मोहम्मदी , लखीमपुर खीरी।। दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत के साथ में शुक्लापुर मस्जिद के पास से या हुसैन अलविदा या हुसैन अलविदा कि सदाओं के बीच में उठा जिसमें बड़ी संख्या में अंजुमन ए हुसैन या मोहम्दी के मातम दारों ने कमा जजीर छुरीऔर तलवारों का मातम कर अपने आप को लहूलुहान कर लिया मोहर्रम का जुलूस शुक्लापुर से नथू चौराहा पुततनी चौराहा पानी वाली टंकी बाजार गंज होता हुआ बरबर चौराहे पर पहुंचा वहां से गुरेला कर्बला मैं ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किए गए मौलाना हैदर हुसैनी ने अपनी तकरीर में पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे इमाम हुसेन की कर्बला के मैदान में कुर्बानी के बारे में बताया यह भी बताया इमाम हुसैन ने जो कर्बला के मैदान में शहादत पेश की उसका मकसद क्या था जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंदों में हिस्सा लिया जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया जुलूस में प्रमुख रूप से मातम दारो में आलिम रजा, मोहम्मद हसन नकवी ,अफजल जैदी ,जहीर हसन ,नवाव सवाले जैदी ,बचछन जैदी, जमीर हसन, सोहराब जैदी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अहमद ,शययर जैदी, मकबूल हसन, स ईद हसन, वहीद हसन ,शवी हसन ,आजाद जैदी, जमन अली ,मुनने जैदी, गुडडन जैदी ,शबबन जैदी ,अकील अली, अरश अली ,राशिद रिजबी ,चाद मिया ,अमर रिजवी ,चमन अली सहित काफी मातम दारो ने भाग लिया वही 6 महीने के एक बच्चे के सर पर कामा का मातम हुआ जिसे देखने वालों की आंखों में आंसू आ गए जुलूस में एसएसआई उमेश्वर यादव और कस्बा इंचार्ज जेपी यादव पुलिस बल के साथ में सुरक्षा की कमान संभाल रहे वही नगर पालिका परिषद और स्वास्थ विभाग तथा बिजली विभाग के कर्मचारी जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी हालत गंभीर

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी हालत गंभीर

घायल युवक गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया

आरोपी मय तमंचे सहित पुलिस हिरासत में

लखीमपुर-खीरी। प्रेम  संबंधों को लेकर शनिवार की शाम शहर के शाहपुरा कोठी चौराहे पर एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के पेट में लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया।लखनऊ ले जाते समय सीतापुर में युवक ने दम तोड़ दिया।कोतवाली पुलिस ने आरोपी चाचा को मय तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर के मोहल्ला शाहपुरा कोठी में रहने वाले संदीप कश्यप (25) का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले लड़की की शादी हो गई थी। लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।मूर्ति विषर्जन में युवक युवती के साथ डांस करते पाया गया यह देख युवती के चाचा का खून खौल उठा। इसी रंजिश को लेकर लड़की के चाचा ने शनिवार की शाम संदीप को शाहपुरा कोठी चौराहे पर बुलाया और यहां विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने तमंचे से संदीप पर फायर कर दिया। गोली उसके पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। सरेशाम हुई इस घटना से चौराहे पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाल दीपक शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। उसके पास से घटना में आला कत्ल तमंचा भी बरामद हुआ है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुर्गा विसर्जन में बवाल को लेकर इस बार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई

दुर्गा विसर्जन में बवाल को लेकर इस बार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई

आगरा।।एत्मादपुर क्षेत्र में गत वर्ष में हुए दुर्गा विसर्जन में बवाल को लेकर इस बार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है। इसको लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर अराजक तत्वों पर फोकस रखेगा। एत्मादपुर सीओ अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि दुर्गा विसर्जन को लेकर दुर्गा प्रतिमा साम 7:00 बजे तक थाना क्रॉस होना सुनिश्चित है। यह समय सीमा में निर्धारित है। यह सूचना पहले ही माता भक्त और कमेटी के लोगों को दे दी गई है। अगर किसी ने इसका अनुपालन किया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

पुलिस ने फिर दिखाई महिला और बच्चो पर मर्दानगी , महिलाओ और बच्चो पर किया लाठीचार्ज

पुलिस ने फिर दिखाई महिला और बच्चो पर मर्दानगी , महिलाओ और बच्चो पर किया लाठीचार्ज

आगरा ।। जनपद में दशहरा पर्व के उपलक्ष में मूर्ति बिसर्जन के दौरान अनुराग नगर में पुलिस ने महिलाओ और बच्चो पर लाठीचार्ज किया।
पुलिस ने फिर दिखाई महिला और बच्चो पर मर्दानगी बताते चले कि लाठीचार्ज में डोली नाम की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले को छुपाने में लगी है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

घरेलू पारिवारिक कलह को तीन तलाक और हलाला का रूप दे दिया

घरेलू पारिवारिक कलह को तीन तलाक और हलाला का रूप दे दिया

आगरा।। जनपद में हुए तीन तलाक और हलाला में नया मोड़ आया है बताते चले कि थाना शाहगंज के अर्जुन नगर सोना नगर की पुलिया के मामले में  घरेलू पारिवारिक कलह को तीन तलाक और हलाला का रूप दे दिया गया।उधर पड़ोसियों का कहना है कि सास ससुर के साथ पति को भी बाइफर के डंडे से पीटा जाता है वही मामले को लेकर विवाहिता की बहन द्वारा तहरीर दी गयी और तहरीर में हलाला के बनाए गए वीडियो को अब तक पुलिस कोनही दिया गया जबकि कई बार पुलिस के बुलाने पर भी विवाहिता ब्यान दर्ज कराने नही पहुँची ।पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ताज़महल में  टिकेट के खेल से  सरकार को लाखों का चूना

ताज़महल में  टिकेट के खेल से  सरकार को लाखों का चूना

आगरा। ताज़महल में  टिकेट के खेल से  सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है वही विदेशी टूरिस्ट को पश्चिमी गेट की विंडो से दी गई यूज की हुई टिकट । गाईड के बताने के बाद की टिकट वापस किया गया देखा जाए सूत्रों के अनुसार रोज़ यूज की हुई टिकटों की बिक्री की जाती है जिसकी अबैध कमाई कहा जाती है जबकि बताया जा रहा है कि केनरा बैंक के पास ताज की टिकट का ठेका है। आख़िर कौन है जिम्मेदार ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

घर मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

घर मे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आगरा।। जनपद के थाना एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर में शनिवार की सुबह घर मे विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई मृतका के भाई ने पति व देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर निवासी जितेंद्र की पत्नी नवनेश उम्र (20)वर्ष की सगन्धि परिस्थितियों मै मौत हो गई मुतका के मायके वाले मौक़े पर पहुंच गए मुतका के भाई अर्जुन ने बताया है कि बहन की फाँसी लगाकर हत्या की गयी है उसके गले पर चोट के निशान है पुलिस मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)