बेटी फाउंडेशन द्वारा बेटी सम्मान समारोह
बेटी फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वावलंबी बनाने का है - संस्थापक प्रदीप बनर्जी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में आज बेटी फाउंडेशन द्वारा बेटी सम्मान समारोह मुरली कुंज चैतन्य बिहार में आयोजित किया गया। जिसमें संचालन समाजिक कार्यकर्ता एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुधीर शुक्ला ने किया, सर्वप्रथम दीप प्रज्जलन माननीय अवनिका जी के द्वारा किया व पुष्पांजलि गायिका मधुस्मिता भट्टाचार्य द्वारा किया गया तदुपरांत संस्थापक प्रदीप बनर्जी ने स्वागत संबोधन में फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा व स्वावलंबी बनाने का है, दिव्य शर्मा ग्रुप के द्वारा कथक नृत्य देवेंद्र शर्मा व कु मिलान तेगुरु द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि गई,कार्यक्रम में अतिथियों श्री मति कल्पना गर्ग, डॉ लक्ष्मी गौतम, गुरु माँ विश्व भारती, दैवी शैल किशोरी जी, को पुष्प गुच्छ देकर श्री मति अर्चना द्विवेदी ने स्वागत किया इसी क्रम में विद्वान श्री अच्युत लाल भट्ट ने शास्त्रों की पारंपरिक पद्धति बेटियों के लिये क्या है उस बारे में प्रकाश डालते हुये बताया कि मानव परंपरा में आधार बेटियां ही है। आचार्य राजेन्द्र जी ने आयोजकों को आशीर्वाद दिया कि बेटियों का सम्मान प्रतिवर्ष करते रहे। डॉ अनुरुद्ध जी ने सम्बोधन में कहा कि आज देश में प्रत्येक क्षेत्र में बेटों से ज्यादा बेटियां गौरान्वित कर रही है। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका मधुस्मिता ने भजन प्रस्तुति दी।कनकधारा फाउंडेशन की श्रीमती लक्ष्मी गौतम, जीव रिसर्च इंस्टीट्यूट की डॉ स्वप्ना, वृन्दावन पब्लिक स्कूल , एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के नीरज सिंह, प्रयास संस्था के अभय वशिष्ठ , कैलाश नगर सोसायटी के अध्यक्ष प्रधान मुकेश सारस्वत को उनके अपने अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान् के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।व्रज के गौरव ब्रजभाषा के कवि अशोक अज्ञ द्वारा बेटियों पर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों बहुत पसंद किया।मेधावी छात्राओं को ऋचा अग्रवाल, अंकिता, अर्पिता व सुषमा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाली छात्राएं कु. मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा, कु. मल्लिका, श्रुति, मान्या, ज्योति भारद्वाज, पायल, मानसी, नीतू, कीर्ति, रितिका, शालिनी, श्री जी द्विवेदी थी।कार्यक्रम संयोजक पुनीत द्विवेदी व गिरधारी अग्रवाल थे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र