Translate
Thursday, September 28, 2017
जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में 28 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन
दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित
दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित
शाहजहाँपुर। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, के प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया है कि राजकीय फल एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रक एवं हाईजीन प्रशिक्षण 26 सितम्बर से 27 सितम्बर तक को सांसद आदर्श ग्राम खजुरी विकास खण्ड कलांन जनपद में आयोजित किया गया। प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल एवं असीम कुमार वर्मा अतिथिवक्ता शिव कुमार पिप्पल व डाक्टर एम0 मिश्रा खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों मंे कार्यरत कुशल, अकुशल श्रमिकों को जी0एच0पी0, जी0एम0पी0, एच0ए0सी0सी0पी0 पर्सनल हाईजीन सेनीटेशन तथा खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गयी। चिकित्सक डाक्टर एम0 मिश्रा ने व्यक्तिगत सफाई एवं शौचालयों के बाद साबुन से हाथ धोना आदि की जानकारी दी।केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार पिप्पल ने बताया कि सौ दिवसीय उद्यमिता का विकास प्रशिक्षार्थियों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षार्थी अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। प्रशिक्षार्थियों को 22 सितम्बर को बृदावन वेवरेज कोका कोला परसा खेड़ा बरेली एवं राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र बरेली का भ्रमण कराया गया।
राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं
राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था व किसान पेंशन पा रहे लाभार्थियों अपना आधारकार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराऐं
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
शहीद.ए.आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में 101 शहीदों के जीवन पर लगाई चित्र प्रदर्शनी
नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन
नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़,नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बरबर में स्थित देवीस्थान मंदिर पर उमड़ी माँ भक्तो की भीड़। यहाँ नवरात्र समापन पर देवीस्थान समिति द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दूर से माँ के भक्त लोग आकर इस मंदिर पर होने वाली बरोसी पूजा को देखने के लिए आते है। बरोसी पूजा में जलती हुई बरोसी लेकर क्षेत्रीय पंकज नामक पंडा नि0 मुरादपुर व सैकड़ो श्रद्धालु 35 मिनट में पूरे नगर यानी 7 किलो मीटर का राउंड परिक्रमा माँ की कृपा से लगाता है I सुरक्षा की दृष्टि से कई थानो की पुलिस पी0ए0सी0 महिला पुलिस को सुरक्षा में लगाया जाता है। बुजर्गो का कहना है बहुत समय पहले नगर में महामारी फैली थी। तब नगर के विद्वान प0 शन्तिस्वरूप द्वारा हवन पूजन कराया गया था। उस हवन पूजन से माँ भगवती की कृपा से महामारी दूर हो गई थी। तब से यह ब रोसी पूजा होती चली आ रही है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, September 27, 2017
स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली रैली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली रैली
उन्नाव ,नवाबगंज।।नगर के श्याम लाल इंटर कालेज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत " स्वच्छता पखवाड़ा" के तहत आयोजित कर निकाली जा रही रैली जहाँ एक ओर इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं.! वही दूसरी तरफ कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद कालेज में व्याप्त गन्दगी, और दुर्व्यवस्था का साम्राज्य स्थापित कर रहें हैं। रैली और अभियान को धता बता कर कालेज में गंदगी के बाबत पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर उग्र हुये प्रधानाचार्य ने कहीं से भी यह नही स्वीकारा की प्रभारी होने के नाते शिक्षा मन्दिर में सफाई रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी के तहत आता हैं। क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। रैली में क्षेत्र के स्कूल, कालेज, मदरसे के लगभग 400 बच्चो व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जानकारियां दी गयी वही श्याम लाल इंटर कालेज नवाबगंज के एनसीसी के छात्रों व कमांडरों ने रैली का नेतृत्व किया लेकिन देखी जा सकती थी स्वच्छता की कालेज में असली तस्वीर। 4 साल के बच्चे जहाँ जागरूकता के लिये दौड़े, वही कालेज के प्रधानाचार्य ने नही माना कालेज में गंदगी। कालेज में जगह जगह बड़ी घास व जानवरों ने जमाया कब्ज़ा इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां। साथ ही प्रधानाचार्य ने कहा कि बजट नही तो कहा से कराये सफाई । इस दौरान रैली में विशेष रूप से सतेंदु महाजन सीओ एवम Lt.संतोष तिवारी,सूबेदार कमलजीत, हवलदार भूपेंद्र सिंह सीनियर ऑफिसर ,ध्रुव,सीनियर अंडर,ऑफिसर आदि मौजूद रहे ।।
उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर
कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर
मथुरा ।मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर राजस्थान नम्बर के कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर ।मथुरा के टोल प्लाजा से 1 किलो मीटर पहले की घटना ।कन्टेनर का आगे का तो बस का पीछे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त ।कन्टेनर में फँसे चालक परिचालक को ग्रामीणों ने निकाला बाहर ।सूचना पर पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस ।बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा ।दिल्ली से इटावा जा रही थी सवारियों से भरी बस ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे
अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे
फिरोज़ाबाद ।। तहसील प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्यवाही आधी रात को दविश देकर अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकड़े माफिया रात में अंधेरे का फायदा उठाकर जेसीबी लेकर भागे थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव भूड़ा के पास संयुक्त रूप से हुई कार्यवाही ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई
करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई
भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर आज अल सुबह कंचनपुरा गाँव के समीप देबी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के साथ हुए सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या अब 9 हो गई है। घायल 6 जनो में से 2 ने भी दम तोड़ दिया।
कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
