Translate

Friday, September 15, 2017

टैम्पो से टकराई मैक्स-शिक्षा मित्र सहित तीन घायल

टैम्पो से टकराई मैक्स-शिक्षा मित्र सहित तीन घायल

फ़िरोज़ाबाद।।थाना खैरगढ़ के मुस्तफाबाद-हाथवंत रोड पर खड़े सवारियों से भरे टैम्पो से पीछे से भूसे से भरी आ रही मैक्स के टकराने से टैंपो असंतुलित होकर एक तरफ पलट गया। जिससे उसमे सवार एक शिक्षा मित्र सहित तीन घायल हो गए। घायलो में शिक्षामित्र 43 वर्षीय उमेश चंद्र पुत्र श्रीपाल निवासी थाना फरिहा क्षेत्र बरथरा और दूसरा 45 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र श्रीकिशन निवासी थाना खैरगढ़ क्षेत्र कलूपुरा एवं एक अन्य बताया गया। घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील के  कर्मचारी के घर से हजारों की चोरी

तहसील के  कर्मचारी के घर से हजारों की चोरी

फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद तहसील में कम्प्यूटर पद पर अस्थायी रूप से कर्मचारी (मुकेश)   काम की अधिकता के चलते वह अपने आवास-विकास कालोनी स्थित अपने मकान के मैन गेट पर बाहर से  ताला लगाकर तहसील में सरकारी कार्य निपटाने के लिए रात 11बजे चले आये ताकि लौटने पर कुण्डी न खटखटानी पडे, पत्नी व दो बच्चे अन्दर सो रहे थे ।जब वह तहसील से काम निपटा कर दो बजे लौटे तो देखा उनके गेट का ताला टूटा हुआ था यह देखते ही उनके होश उड गये, सावधानी पूर्वक  इधर उधर अन्दर जाकर देखा सारा सामान बिखरा पड था पत्नी व दोनों बच्चों को चोरों ने कुछ सुघा दिया इसलिये वे गहरी नीद में सो गए जब उनको उठाया और तुरन्त नगदी व जेबर चैक किया तो 70,000 रूपया व सोने चाँदी के हल्के फुल्के जेबर गायब मिले डायल-100  काल करने पर पुलिस आयी , सी.सी.टी.बी देखने पर जानकारी हुई चोर रात 1.20 पर घर में घुसे सबसे पहले उन्होनें बेसमैन्ट को खंगाला उसके बाद भूतल पर खगालने के बाद ऩगदी व छोटा मोटा जेबर साफ करके बहार निकल लिये आस-पास के लोगों को जानकारी होने पर लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया, कालोनी वालों का कहना है नित्य इस प्रकार की घटनायें हो रही हैं  पुलिस इसको रोकने में कामयाब नही हो पा रही है ।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लुटेरा गैंग के 02 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

लुटेरा गैंग के 02 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

असलाह-कारतूस और लूट का माल बरामद

फिरोजाबाद।। जनपद में चेकिंग के दौरान 02 नफ़र अपराधियों को असलाह और एक व्यक्ति से लूटी गई नक़दी व बाइक के साथ-साथ एक संदिग्ध कार समेत गिरफ़्तार किया गया।इस गैंग में कुल 05 नफ़र अपराधियों के काम करने की जानकारी हुई है; जिनमें से शेष 03 नफ़र की गिरफ़्तारी हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है। साथ ही इनके द्वारा अन्य जनपदों में कारित अपराधों का इतिहास तलाशा जा रहा है।ये अभियुक्त जनपद फ़िरोज़ाबाद में बड़ी लूट करने के उद्देश्य से मौके की तलाश में थे जिन्हें सघन चेकिंग और मुस्तैदी के चलते विफल कर दिया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उधारी वसूलने गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या

उधारी वसूलने गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या

फिरोजाबाद ।। जनपद से उधारी वसूलने  सहारनपुर गए चूड़ी कारोबारी के मुनीम की हत्या कर दी गई। वारदात की खबर आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कारोबारी के साथ परिवारी जन रवाना हो गए। वहीं कारोबारियों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने और क्यों की । लूट की भी आशंका जताई जा रही है। लाइनपार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 50 वर्षीय रामसेवक गुप्ता हनुमानगंज स्थित बलदाऊ चूड़ी बैंगल स्टोर पर मुनीम थे। चूड़ी कारोबारी राजकुमार गुप्ता ने मुनीम रामसेवक को मंगलवार शाम सहारनपुर के कारोबारियों से बकाया की वसूली को भेजा था। बताया जाता है कि रामसेवक घंटाघर स्थित प्रकाश होटल के कमरा संख्या दो में ठहरे हुए थे। गुरुवार सुबह कमरे से बाहर न आने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ। अंदर देखा तो उनकी रक्त रंजित लाश पड़ी थी। हत्या की खबर से घर में कोहराम मच गया और आसपास के लोग पहुंच गए। कुछ ही देर में कारोबारी और मुनीम के परिजन सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। इकलौते बेटे की सड़क हादसे में हुई थी मौत: शांत स्वभाव के रामसेवक गुप्ता के परिवार में इकलौता बेटा था, जिसकी चार साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद घर में वह और पत्नी बचे थे। उनकी हत्या के बाद पत्नी अकेली रह गई हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना ग्राम पंचायत से प्रस्ताव किए दिये गए प्रधान मंत्री आवास

बिना ग्राम पंचायत से प्रस्ताव किए दिये गए प्रधान मंत्री आवास

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
ऊंचाहार रायबरेली ।ग्राम पंचायत से परताव के बिना ही ब्लाक मुख्यालय से प्रधान मंत्री आवास दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। मामला रोहनिया विकास खंड के गाँव सरेनी का है। गाँव के प्रधान कन्हैया लाल ने प्रधान मंत्री आवास आवंटन को लेकर गंभीर आरोप लगते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत से बिना प्रस्ताव किए ऐसे लोगो को आवास दिये गए है, जिनको पहले भी आवास मिल चुका है। उनका कहना है ब्लाक मुख्यालय मे एक बाबू द्वारा मनमाने ढंग से आवासो का आवंटन किया जाता है प्रधान का आरोप है कि गाँव के देशराज की पत्नी राज रानी को पहले आवास मिल चुका है अब उनके पति देशराज के नाम आवास आवंटित किया गया है। इसी प्रकार जिनके पास पक्का मकान है उनको आवास दिये गए है। शिकायती पत्र मे उन्होने पूरे प्रकरण की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की मांग की है। खंड विकास अजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले कि जांच कराई जाएगी, यदि किसी अपात्र व्यक्ति को आवास मिला है तो कार्यवाही होगी।



लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार के आवेदन 27 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा कर

लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार के आवेदन 27 सितम्बर तक प्राप्त एवं जमा कर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में  आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त के सम्बन्ध में जनपद के औद्योगिक संगठन उनके सदस्य तथा उद्यमी कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से किसी भी कार्य दिवस में 27 सितम्बर तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।



पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को

पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तर विभागीय सहयोग एवं आपसी समन्वय कर ग्राम वार प्रत्येक लाभार्थी को अपडेट कर सूचीबद्ध कर लिया जाये। कार्यक्रम से पूर्व माइक्रो प्लान एवं प्रशिक्षण कर अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाये। चिकित्सा अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन मानीट्रिंग कर सर्पोटिंग सुपर वीजन करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आये किसी प्रकार के प्रतिरोध करने पर प्रशासन का सहयोग प्राप्त करें। कार्यक्रम में जवाबदेही वैक्सीनेटर को ही लगाया जाये। नवजात शिशु की ट्रैकिंग तथा हाईरिस्क क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जाये। छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि कोल्ड चैन पर विशेष ध्यान रखें तथा वैक्सीन प्रत्येक दशा में 8 बजे तक क्षेत्र में पहुंच जाना चाहिए।इस  असवर पर डा0 लक्ष्मण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, डा0 संजय अग्रवाल, डा0 बी0के0 मिश्रा, डा0 नरेश पाल, डा0 पी0के0 वर्मा, डी0पी0आर0ओ0 धमेन्द्र कुमार, यूनिसेफ हुदा जहरा,  कोर से रंजन श्रीवास्तव, डा0 अनिल गुप्ता सहित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बी0पी0एम0 बी0सी0पी0एम0, सी0डी0पी0ओ0 एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह छावनी परिषद निकट जी0एफ0कालेज मैदान में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय दिन 14 सितम्बर को मेला के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार श्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी एवं मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने कहा कि निचले पायदान पर बैठे हुए लोगों के उत्थान के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का कृत संकल्प है कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का सपना है कि गरीबों का उत्थान  करने के लिए कथक प्रयास करेंगे जिससे उनको अपने जीवन के साथ ही अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज को एकात्मक बनाये और अपने देश का विकास हो, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रयासों को साकार करने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने सपने को साकार करने हेतु समाज के गरीबों को ऊपर उठाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को सुचारू किया है। जिससे योजनाओं के माध्यम से उन व्यक्तियों को लाभ दिया जा सके और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा सेवा संस्थान सन्त पुष्प, कृषि रक्षा विभाग, इफ्को फर्टीलाइजर, उपनिदेशक कृषि प्रसार, कृषि उत्पादन, मण्डी समिति, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश तथा खादी ग्रामो उद्योग, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, बजाज हिन्दुस्तान, सुगर लिमिटेड, गन्ना विकास विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, जिला उद्यान एवं खादी प्रसंस्करण विभाग, जिला सूचना विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी एवं उनके जीवन से जुड़े तथा योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर, कलेण्डर, पुस्तक, फोल्डर आदि का वितरण किया गया। वन एवं वन्य जीव विभाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आर्य समाज पाठशाला इंटर कालेज, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद एवं रसद विभाग, आधार सेवा केन्द्र, बाल विकास परियोजना शाहजहाँपुर, परियोजना निदेशक नेडा, आदर्श कल्याण विकलांग, ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, राष्ट्रीय श्रम नियंत्रण कार्यक्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला मत्स्य विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन योजना, शारदा नहर, नलकूप विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों के लगे स्टालों को मा0 मंत्री राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने भ्रमण कर जायजा लेते हुए विभागों की जानकारी प्राप्त की।सांस्कृतिक कार्यक्रम तबला-तरंग पंडित ललित महाराज बनारस धराना, संतूर व सितार की संगत सारंज जी बनारस तथा झांसी कृत्थक नृत्य सुश्री ममता टण्डन एवं साथी कलाकार, शास्त्रीय गायन ठुमरी दादरा, कजरी, श्रीमती सुचरिता जी, कव्वाली साबरी ब्रदर्स मुम्बई आदि के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मा0 मंत्रीजी ने राजपूत ग्रुप कैन्ट शाहजहाँपुर को 25 हजार रुपये का चेक एवं प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र एवं सिलाई मशीन लाभार्थियों को वितरित किये। मेले के अन्त में जिलाधिकारी ने मेले में आये हुए अतिथियों, सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भाजपा, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कलाकारों आदि को मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलाकारों एवं आये हुए आगन्तुकों एवं अधिकारीगण/कर्मचारीगण आदि को  प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।


आयल और गैस के क्षेत्र में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा की जरुरत . नागेन्द्र गोयल

विज्ञान भवन में नेशनल वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन

आयल और गैस के क्षेत्र में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा की जरुरत  . नागेन्द्र गोयल

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ऑयलए गैस और फर्टिलाइजर्स के क्षेत्र में इम्प्लीमेंटेशन ऑफ इंस्ट्रूमेंटेशन ऑटोमेशन और सर्विलांस में आने वाले स्किल चैलेंजेज और नए अवसरों पर नेशनल वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंस्ट्रुमेंटेशन ऑटोमेशन सर्विलांस और कम्युनिकेशन (आईएएससी) सेक्टर स्किल काउंसिल ने किया। इस मौके पर आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश के सर्राफ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस वर्कशॉप के माध्यम से मॉडर्न टेक्नोलॉजीज के इम्प्लीमेंटेशन में क्या नए अवसर और नए चैलेंजेज आ रहे है उनकी पहचान की गई। इस वर्कशॉप में विभिन्न स्तरों पर आवश्यक नौकरी की भूमिकाओं के साथ किन नौकरी की भूमिकाओं में पुनरीक्षण की आवश्यकता है इस पर भी चर्चाएं हुई। आईइएएससी सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन नागेन्द्र गोएल ने वर्कशॉप में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आयल और गैस के क्षेत्र को स्वच्छ और कुशल ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इंजिनियर इंडिया लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टेक्निकल वर्तिका शुक्ला ने ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि ष्ऊर्जा की प्रति व्यक्ति खपत दिन.प्रतिदिन बढ़ रही है और अधिक उत्पादन हासिल करने के लिए स्वचालन सबसे महत्वपूर्ण है । आईएएससी का मकसद इंस्ट्रुमेंटेशन, ऑटोमेशन, सर्वियलेंस और ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन सेगमेंट के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना हैए जो कि प्रौद्योगिकियों से सीधे जुड़ा हुआ हैं। इस वर्कशॉप में रियल. टाइम एक्वीजीशनए मोनीट्रिंग एंड कंट्रोलए ऑटोमेशन एंड एससीएडीएए कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी फॉर फ्यूचरए रोल ऑफ इंडस्ट्रीज इन डेवलपिंग स्किल रिसोर्सेजए चैलेंजेज इन क्रिएटिंग एम्प्लोयबल स्किल्ड मैनपावर जैसे कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई।

Thursday, September 14, 2017

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

नवाबगंज (उन्नाव)। जहाँ एक तरफ यूपी सरकार खेलों को गाँवों तक ले जाकर प्रतिभाओं को निखारने के बड़े बड़े दावे कर रही है वही दूसरी तरफ सरकार के इन दावों और वादों को खोखला करने में सरकार के अधीनस्थों ने भी कोई कोर कसर बाकी नही रखी है । बताते चलें कि इण्टर मीडियट कॉलेज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रति वर्ष होता आया है, जिसमे इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं पहले तहसील स्तर फिर जनपद स्तर, फिर मंडल स्तर,फिर प्रदेश स्तर तथा बाद में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपने कॉलेज सहित राज्य का नाम रौशन करते आये हैं । इन्हीं प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम फहराया है।किन्तु जब प्रतिभाओं को अवसर ही नही दिया जाएगा तो यह प्रतिभाएं परचम तो दूर की बात है शायद खेलों से भी विमुख हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं जनपद उन्नाव की तहसील हसनगंज की , इस तहसील का प्रतिनिधित्व सम्भवतः इस बार की जंपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में नही होगा ।
ज्ञातव्य हो की तहसील हसनगंज की खेलकूद प्रतियोगिता करवाने का दायित्व श्याम लाल इण्टर कॉलेज , नवाबगंज के जिम्मे है किंतु वहां के प्रधानाचार्य द्वारा गत वर्ष भी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर कॉलेज में स्थिति एक एक भवन को जर्जर होने का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से पल्ला झाड़ लिया था किंतु इसी कॉलेज के शिक्षक एवं खेलकूद के तहसील प्रभारी धर्मेश प्रताप सिंह के प्रयासों से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई और बालक वर्ग में जनपद में चैमियनशिप भी जीती । प्रतियोगिता इस बार भी होनी है सूत्रों की माने तो प्रधानाचार्य गत वर्ष का रोना इस बार भी जिला विद्यालय निरीक्षक से रोया, और पत्र लिखकर उसी "जर्जर भवन" की वजह से खेलकूद कराने में असमर्थता जताई है ।अब प्रश्न यह उठता है कि क्या वह भवन वास्तव में जर्जर है ?  इस जर्जर भवन को किस अभियंता द्वारा जाँचा गया ?
इस जर्जर भवन के परिप्रेक्ष्य में जब प्रधानाचार्य से बात की गई टी उन्होंने साफ कह दिया कि किसी ने भी नही की मैने स्वयं पुस्टि की है जब उनसे इस बारे में बात की गई कि क्या कोई तहसील स्तरीय या नगर पंचायत से सम्बंधित कर्मियों ने जर्जर भवन की रिपोर्ट लगाई तो उन्होंने कहा किसी की भी रिपोर्ट नही लगी है मैंने  जिला विद्यालय निरीक्षक को खुद बोला था कि भवन जर्जर हैं उस पर वो बोले कि भवन में क्लासेस बन्द करा दीजिये ऐसी हालत में प्रतियोगिता आयोजित होने पर किसी भी हादसे की जिम्मेवारी किसकी होगी?यक्ष प्रश्न यह हैं कि भवन का क्या स्थलीय निरीक्षणकिया गया, क्या उसके मानक जांचे गयें क्या जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई जर्जर भवन को घोसित करने के लिये कोई टीम भेजी किया गया ?  अथवा जिला  या  जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोई समिति इस बाबत भेजी की क्या खेलों में उस कथित जर्जर भवन की वजह से व्यवधान होगा ये ऐसे अहम् प्रश्न बनकर सामने खड़े हो रहे हैं जिसका जवाब शायद मिल सकें।
किंतु निराकरण की स्थिति शून्य सी बन गयी है । खेल हों या न हों इससे किसी अधिकारी कर्मचारी को कोई सरोकार नही रह गया , वह प्रतिभाएं जो एक वर्ष से लगातार कठिन परिश्रम से अपने खेल को नियमित किये हुए थे उनका क्या होगा ? कौन करवाएगा उनको प्रतिभाग ? क्या ऐसे ही पूरा होगा यूपी सरकार का सपना।

उन्नाव नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र