Translate

Tuesday, September 12, 2017

आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायको ने 13 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायको ने 13 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी। आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायको ने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी ए0के0 सिंह को सौंपा। इनकी मांगे आंगनवाड़ी/सहायक को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को समान वेतन दिया जाय। मुख्य सेविकाओं के पद पर आ0बा0 की पदोन्नति की जाय। आयु सीमा प्रतिबन्ध हटाया जाय। पोषाहार बन्द करके दलिया खिचड़ी लाईया चना फल आदि की आपूर्ति की जाय। भोजन बनाने में गैस का प्रबन्ध किया जाये। आ0बा0 कार्यकत्रियों की मृत्रु के बाद मृतक आश्रितों को नियुक्त किया जाय। इस मौके पर सुनीता शुक्ला योगेन्द्री आर्या अनुपम मिश्र मंजू देवी सुषमा सिंह वीना शुक्ला सुशीला सिंह को अपनेवेदवती रामबेटी तन्नू यादव कृष्णा देवी समेत तमाम कार्यकत्री सहायिका मौजूद रही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर और सुपारी किलर को दो साथियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

15000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर और सुपारी किलर को दो साथियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद।।एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इटावा के जसवन्त नगर के 35 साल से लगातार पोस्ट रहे ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव की हत्या की सुपारी लेने वाला कुख्यात रिंकू यादव फ़िरोज़ाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया ये सफलताए थाना रामगढ़ और क्राइम ब्रांच टीम को मिली है साथ ही बताया कि इस पर आगरा रेंज से 15 हजार का इनाम रखा गया था। ये एक कुख्यात इनामिया अपराधी है। साथ ही कुख्यात सुपारी किलर भी है। जिसने अब तक कई हत्याएं करना कुबूला है। ये फ़िरोज़ाबाद का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने थाना रामगढ़ और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम की इस सफलता पर उन्हें आभार भी व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना रामगढ क्षेत्र महादेव नगर गली नम्बर चार निवासी 28 वर्षीय अमिता उर्फ़ धन्नो पत्नी मुकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मध्य रात्रि मौत हो गयी। इस बारे में एसओ रामगढ का कहना था परिजनों ने घर में नीचे लिटाये रखा था। सुसाइड का मामला बताया गया है। ससुर अभी थाने में है और इसका पति अहमदाबाद में नौकरी करता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिप से समर चलवाने पर न्यू शिव नगर के लोगो ने नगर पालिका में किया हंगामा

चिप से समर चलवाने पर न्यू शिव नगर के लोगो ने नगर पालिका में  किया हंगामा

फ़िरोज़ाबाद । टूंडला में नगर पालिका द्वारा चिप से समर चलवाने पर न्यू शिव नगर के लोगो ने नगर पालिका में हंगामा किया । न्यू शिवनगर में 15 एच पी की समर सेबिल विगत कई बरसों से कर्मचारी के दारा चलाई जा रही है।बीच में एक बार चिप सिस्टम लगाया गया था जिसके लगने से हम जनता को पानी सुचारू रूप से नही मिलता था और चिप सिस्टम लगने के चार या पांच दिन बाद ही समर फुक गयी थी जिससे जनता पानी के लिये कई दिनों परेशान रही थी और जब कर्मचारी के द्वारा समर चलाई जा रही है तो पानी की कोई समस्या नही आयी।परन्तु अब यदि फिर से चिप सिस्टम से समर चलायी गयी तो हमे पानी नही मिल पायेगा समस्या को देखते हुए न्यू शिवनगर वासियों का कहना है कि समर सेबिल कर्मचारी के द्वारा ही चलवायी जाये न की चिप सिस्टम से।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुख्यात अपराधी की जेल भेजने के दौरान तबियत खराब

कुख्यात अपराधी की जेल भेजने के दौरान तबियत खराब

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की पुलिस चौकी में चल रहा इलाज

फ़िरोज़ाबाद।।विगत दिवस एसएसपी अजय कुमार पांडे ने आगरा के सुप्रसिद्ध सीमेंट कारोबारी के यहाँ डकैती की योजना बनाते हुए चार कुख्यात अभियुक्तो को गिरफ्तार कर  खुलासा किया था।  जिसमें एक अभियुक्त धर्मेन्द्र गौतम पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी नगला विरखू थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ की जेल भेजने के दौरान तबियत खराब हो गयी। जिसे जेल अधीक्षक ने पहले उपचार दिलाने की बात कही। उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ बनी पुलिस चौकी में ही कड़ी सुरक्षा के बीच उसे उपचार दिया जा रहा है। सुबह तक पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात रही। थाना प्रभारी दक्षिण ने आज सुबह बातचीत पर बताया अभियुक्त को हल्का सा बुखार आ गया था इसीलिए उपचार को यहाँ लाया गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,दो इंस्पेक्टर भी घायल

पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,दो इंस्पेक्टर भी घायल

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो कार्यालय
एटा ।जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में कल सभापुर गाव में आरोपी संतोष को सम्मन तामील कराने गए पुलिस कांस्टेबल सुखवीर और होमगार्ड दानवीर से मारपीट कर  सरकारी राइफलें लूटने वाले बदमाश अशोक,गुड्डू और पुष्पेंद्र की पलिया से रामनगर जाने वाले रास्ते पर पुलिस से मुठभेड़ हुई वही मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों अशोक और गुड्डू को लगी गोली। पुलिस ने किया गिरफ्तार। तीसरा बदमाश पुष्पेंद्र फरार ही गया साथ ही लूटी गई दोनो राइफलें  बरामद हुई। दो इंस्पेक्टरों थाना अध्यक्ष पिलुआ सुधीर कुमार और थाना अध्यक्ष निधौली कला आर के सिंह को भी गोली लगी। एटा के एस एस पी अखिलेश कुमार चौरसिया मौके पर पहुँचे।

Monday, September 11, 2017

विधायक का कहना एसओ मटसैना करा रहे खनन

विधायक पर लुटेरे को छुड़ाने का आरोप

शिकोहाबाद विधायक का कहना एसओ मटसैना करा रहे खनन उसका कर रहे विरोध

फ़िरोज़ाबाद।। देर सायं शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने थाना मटसैना का घेराव कर लिया। इस बारे में रविंद्र परिहार का कहना था कि थाना मटसैना क्षेत्र आकलाबाद हसनपुर निवासी पुरुषोत्तम को एसआई प्रमोद कुमार ने मोटरसाईकिल चोरी और लूट मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको छुड़ाने के लिए भाजपाई थाने में दबाव बना रहे हैं। वहीँ जब इस बारे में शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था एसओ मटसैना केपी सिंह खनन करा रहे हैं हरे पेड़ कटवा रहे हैं उसका विरोध कर रहे हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए विधायक ने किया थाना में किया हंगामा और धरने पर बैठ गए

6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए विधायक ने किया थाना में किया हंगामा और धरने पर बैठ गए

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार के प्रतिनिधियों ने थाने की जमीन पर लेट कर गुजारी हो एक रात परन्तु जनपद के शिकोहाबाद विधान सभा से बीजेपी विधायाक मुकेश वर्मा की गुंडई देखने के लायक है क्योंकि 6 आपराधिक मुकदमे के आरोपी को छुडाने के लिए अपने तमाम समर्थको को लेकर विधायक ने किया थाना मटसेना में हंगामा और धरने पर बैठ गए। कल 10 सितंबर की बीती रात 8 बजे से आज सुबह 7 बजे तक विधायक और विधायक के समर्थको ने  थाने में ही रात गुजारी पर नतीजा अभी तक शून्य रहा पुलिस दोषी को सज़ा देना चाहती है और बी जे पी के लोग दोषी को रिहा कराना चाहते है धरना अभी भी जारी है  भारी मात्रा पुलिस बल थाने में जमा विधायक का कहना की दोषी पुलिस कर्मी जब तक सस्पेंड नहीं होते तब तक धरना रहेग बदस्तूर जारी अब देखना यह है कि क्या सच्चाई की जीत होगी या गुंडई की।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों ने मनचले की पिटाई कर सौपा पुलिस को

परिजनों ने मनचले की पिटाई कर सौपा पुलिस को

फ़िरोज़ाबाद।।थाना टूण्डला में रात को लड़की के घर बालो ने मनचले की पहले तो पीटाई लगाई फिर थाने लेकर आये लड़की के परिवारी जनो का कहना है कि आये दिन लड़की को फोन करके परेशान करता था उठा कर ले जाने की दमकी देता था लड़की ने उस के डर से घर से भी निकलना बंद कर दिया था मनचला अब पुलिस की गिरफ्त में है मामले को संज्ञान में लेकर ,खबर लिखे जाने तक एस आई जगनाथ पूछताछ कर रहे है ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पता

एस पी सिटी ने बंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह कराने का प्रयास

एस पी सिटी ने बंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह कराने का प्रयास

भाजपा के खुद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी करा रहे अवैध कारोबार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मटसेना में 12 घण्टे से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा का धरना जारी नगर विधायक मनीष असीजा अपने समर्थकों के साथ पहुचे थाने जहां एस पी सिटी राजेश कुमार पहुचे जिनसे वंद कमरे में विधयकों व भाजपा कार्यकर्ताओं की सुलह की कोशिश जारी मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद । पत्रकारों का प्रवेश किया निषेध । आपको बता दे कि विधायक मुकेश वर्मा व उनके समर्थक बीती रात से लूट के अपराधियो को छुड़ाने के लिए धरना दे रहे है संवाददाता ने जब विधायक मुकेश वर्मा से बात की तो उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि हम शिकोहाबाद क्षेत्र में अवध खनन, जुआ सट्टा व अवैध शराब की बिक्री को लेकर धरने पर बैठे है जबकि सूत्रों की माने तो भाजपा जिलाध्यक्ष बी एल वर्मा के संरक्षण में ये अवैध कारोबार संचालित हो रहे है । फिलहाल मटसेना थाने में 16 थानों का फोर्स मौजूद है बन्द कमरे में सुलह की कोशिशें जारी है । देखने वाली बात यह है कि भाजपा के खुद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी करा रहे अवैध कारोबार वहीं विधायक ने उक्त लोगो के खिलाफ खोला है मोर्चा जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र