Translate

Friday, August 25, 2017

रोजगार सेवको ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक कर कुछ बड़े फैसले लिए 31 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर तालाबंदी तथा 5 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे

रोजगार सेवको ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक कर कुछ बड़े फैसले लिए 31 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर तालाबंदी तथा 5 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे

मोहम्मदी खीरी । विकासखंड मुख्यालय पर ग्राम रोजगार सेवकों  द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश सोनकर ने बताया कि 31 अगस्त को ग्राम रोजगार सेवक अपनी समस्याओं को लेकर ब्लाक स्तर पर ताला बंदी करेंगे उसके बाद 5 सितम्बर को जिलाधिकारी महोदय को अपनी समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौपेगे । ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर लखनऊ तब अपनी आवाज को उठाएंगे। इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक रजनीश कुमार जगत पाल आशीष सिंह, प्रदीप कुमार, जसवीर सिंह, हरिओम वर्मा, सुशील कुमार ,अवधेश यादव सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 23, 2017

एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ,ब्लैकमेल

कोर्ट के आदेश से हुई एफआईआर दर्ज

एक साल से शातिर युवती व उसके साहियोगी कर रहे थे शोशल मीडिया पर बदनाम ,ब्लैकमेल

लगभग 2 माह पहले साहियोगियो व गुर्गो से जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट्स हाउस के पास पिटवाया

अक्रॉस टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

शाहजहाँपुर। अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकियां और शोशल मीडिया पर बदनाम , ब्लैक मेल करने तथा सम्पादक के फोटो के साथ अश्लील वाक्यो को लिखने वाली शातिर युवती और उसके साहियोगियो के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में हुई एफआईआर दर्ज़। बताते चले शाहजहाँपुर से प्रकाशित अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक ने सोशल मीडिया और धमकी तथा मार पीट व अभद्रता के चलते कोर्ट में केस फाइल किया था । सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने बताया कि फेसबुक व व्हाट्सअप हैक कर मेरे व परिवार के फोटो एडिट कर गलत ,गन्दे सम्बोधन करना तथा सम्पादक के ऊपर हमला करना जैसे संगीन अपराध गत एक साल से बराबर घटित होते रहे जिसकी शिकायते प्रशासन को दी गयी परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद रहे इसी दौरान एक एन०जी०ओ राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल जांच के नाम पर फोन पर धमकियां देता है जिसके दो सदस्यों के खिलाफ शाहजहाँपुर न्यायलय में धोखाधड़ी, ब्लैकमेल का केस विचाराधीन है उसी एन ज़ी ओ का संरक्षण प्राप्त युवती कंचन मिश्रा जोकि मूलरूप से जनपद शाहजहाँपुर रोज़ा आदर्श नगर कालोनी की रहने वाली है उसी के भेजे हुए गुर्गे व रमेश चन्द्र मिश्रा ने जान से मारने की नियत से चाचा स्वीट हाउस सदर बाजार के पास रोक कर सम्पादक ज्ञान प्रकाश को मारने पीटने लगे तभी सम्पादक के दोस्त और राहगीरों ने बीच बचाव कर दिया जिस संबंध में कोर्ट के आदेश पर उपरोक्त अभियुक्तो पर धारा 499, 504, 506, 323 व 66A(b) में मामला दर्ज किया गया और अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष विवेचना कर उपरोक्त अभियुक्तो को जेल भेजे ।

दिनेश चन्द्र दीक्षित  ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 22, 2017

अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही व रिश्वत के चलते करीब 300 छात्रों का भविष्य लालच की भेंट चढ़ा

अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही व रिश्वत के चलते करीब 300 छात्रों का भविष्य लालच की भेंट चढ़ा

आगरा ।। जनपद की एतमादपुर तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही व रिश्वत के चलते करीब 300 छात्रों का भविष्य लालच की भेंट चढ़ रहा गंभीर बात यह है कि लेखपाल अपने ही गुर्गो के जरिये आय ,जाति, निवास प्रमाण पत्रों पर आख्या लगाने के 50 रुपये प्रति प्रमाण पत्र मांग रहा है जिसके चलते पैसा न मिलने और लापरवाही के कारण 2 महीने बाद भी लेखपाल ने प्रमाण पत्रों पर कोई आख्या नही लगाई जिस संबंध में युवा सपा नेता दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया

11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया

आगरा ।। जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे लोगों ने उस वक्त
हाईबोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया जब भूखहड़ताल समाप्त कराने पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट। बताते चले कि बीजेपी नेताओं ने एससी आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया सांसद द्वारा करीब 11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया गया जिससे गुस्साए बीजेपी नेता बोले सांसद जी जाए भाड़ में  साथ ही फुटबॉल बना प्रशासन अधर में लटकी विकास कार्यो की उम्मीद जो खुद में कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

भाजपा के नगर विधायक मनीष असीजा बनवा रहे गलत मेडिकल डॉ. शशि कुमार ने दिया इस्तीफा

भाजपा के नगर विधायक मनीष असीजा
बनवा रहे गलत मेडिकल डॉ. शशि कुमार ने दिया इस्तीफा

फिरोजाबाद।। जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.शशि कुमार ने मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि विधायक ने कैंप में जबरन ऐसे लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए, जो इस श्रेणी में नहीं आते। दबाव के चलते अब वे जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने खुद की जान का खतरा भी बताया है।जिला अस्पताल में तैनात इकलौते हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.शशि कुमार मंगलवार दोपहर बाद सीएमएस डॉ. आरके पांडे के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया।
डॉ.शशीकुमार का कहना था कि इससे पहले वे महानिदेशक और सीएमओ को इस्तीफा भेज चुके हैं। इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में अकेले हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। ऑपरेशन के साथ मेडिकल बोर्ड एवं कैंप में भी ड्यूटी दे रहे हैं। आठ अगस्त को सीएमओ दफ्तर में मेडिकल बोर्ड के समक्ष एक युवक आया तथा उसने शहर विधायक मनीष असीजा का पत्र मेज पर रखते हुए कहा कि उसका 40 फीसद का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाओ। डॉ.शशि ने कहा कि 25 फीसद का प्रमाण पत्र बना हुआ है। इस पर युवक झगड़े पर उतारू हो गया। उसने डॉक्टर के साथ हाथापाई कर दी। मामले की शिकायत सीएमओ से भी की गई। डॉ. शशि का कहना है 20 अगस्त को कौशल्या नगर में लगे शिविर में नगर विधायक ने दबाव में उन लोगों के भी प्रमाण पत्र बनवाए, जो दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में अब सेवा दे पाना असंभव है। डॉ.शशि कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि दबाव में काम कर पाना संभव नहीं है। जब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं होता है तब तक मरीज देखेंगे। सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित का कहना है कि इस्तीफा मिल गया है। इस पर फैसला शासन लेगा।

*** प्रमाण पत्र में लिखा -अंडर प्रेशर ऑफ विधायक****

डॉ.शशि कुमार का कहना है शिविर में कुछ दिव्यांग ऐसे थे जो दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं आते थे। इसके बाद भी उनके प्रमाण पत्रों को बनवाया गया तो हमने उन पर भी अंकित कर दिया है अंडर प्रेशर ऑफ विधायक।

*** खुद को फंसता देख रचा नाटक - असीजा ***

भाजपा विधायक मनीष असीजा का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसने के बाद कार्रवाई होते देख डॉ. शशिकुमार ने यह नाटक रचा है। विधायक का कहना है कि डॉक्टर शशि कुमार ने हिमायूंपुर निवासी बलजीत सिंह राठौर के रिश्तेदार की एक हादसे में हड्डी टूट जाने पर ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये की मांग की, फिर 15 हजार रुपये का सौदा हुआ। नौ अगस्त को मोती का नगला निवासी राकेश पहुंचा। इसके हाथ की हड्ड़ी के ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये की मांग चिकित्सक ने की। उक्त मामले की उन्होंने डीएम एवं सीएमएस से शिकायत की। शिकायतों की जांच चल रही है। नगर विधायक का कहना है कि उन्होंने इस मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी फोन से अवगत कराया था। जांच से बचने के लिए इस्तीफे की आड़ ले रहे हैं। शिविर से एक दिन पूर्व डॉ. कुमार ने सीएमओ के जरिए बात करने का संदेश भिजवाया था, मगर मैंने कोई बात नहीं की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग ली

ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने मीटिंग ली

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के पालीवाल हॉल में एक मीटिंग वार्ड नंबर 1,2,3 ठेका सफाई मजदूरों के नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त ने ली जिसमें वार्ड नंबर 1 के स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार वार्ड नंबर 2 के स्वच्छता निरीक्षक श्यामसुंदर वार्ड नंबर 3 के स्वच्छता निरीक्षक राजकुमार के इन तीनों वार्ड के समस्त सुपरवाइजर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर शाखा फिरोजाबाद के समस्त पदाधिकारी गण ठेका सफाई मजदूर शामिल थे मीटिंग में नगर आयुक्त ने एक के स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार के साठ मजदूरों मैं से 25 ही दिखा सके तथा वार्ड नंबर 2 के श्याम सुंदर 15 मजदूर मजदूर ही दिखा सके जबकि इन के पास 50 मजदूर थे तथा वार्ड नंबर 3 के राजकुमार लवानिया के 100% प्रतिशत पालीवाल हॉल में उपस्थित थे नगर आयुक्त ने ठेका मजदूरों से पूछा आप लोगों को वेतन व सफाई उपकरण समय से मिल रहा है या नहीं पर मजदूरों ने हाथ उठाकर कहां ठेकेदार ने आज तक सफाई उपकरण उपलब्ध नहीं कराए हैं हम अपने संसाधनों से ही सफाई का कार्य करते हैं तथा वेतन हमको प्रतिमाह मिलता है तथा हमारे वेतन से काटी जा रही EPF की धनराशि का कोई लेखा जोखा नहीं है ना ही हमें नगर निगम ठेकेदार से किसी प्रकार का अकाउंट नंबर व पासबुक उपलब्ध कराई है जिसे हमे प्रतीत होता है कि हमारी EPF की धनराशि गमन कर ली गई है तथा नगर आयुक्त ने ठेका सफाई मजदूरों को मंच के माध्यम से 2 शिफ्ट सफाई कार्य करने के आदेश दिए जिस पर उत्तर प्रदेश  सफाई मजदूर संघ नगर शाखा फिरोजाबाद ने पुरजोर विरोध किया और संघ ने मंच पर यह चेतावनी दे डाली कि यदि दो शिफ्ट सफाई कार्य कराया गया तो शहर में सफाई हड़ताल कर दी जाएगी जिस की समस्त जिम्मेदारी पूर्ण रुप से नगर आयुक्त महोदय की होगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की लापरवाही के चलते भागे बैटरी चोर

पुलिस की लापरवाही के चलते भागे बैटरी चोर

फिरोजाबाद।।थाना मक्खनपुर पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मक्खनपुर थाने से फरार हो गए। एक को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि दूसरे को करीब एक घंटे बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीसरे साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आ सका है। मक्खनपुर स्थित सन ग्लास फैक्ट्री से बीते दिनों बैटरियां चोरी हुई थीं, जिसमें पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोमवार शाम नगला तुर्किया निवासी सूरजपाल पुत्र लाखन सिंह जाटव, छोटे पुत्र शेर सिंह व सुभाष पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार करते हुए दो बैटरियां भी बरामद कर लीं। तीनों आरोपियों को हवालात में निरुद्ध कर दिया।मंगलवार सुबह करीब छह बजे हवालात की सुरक्षा में जयकिशोर की ड्यूटी लगी। कुछ देर बाद तीनों ने पानी पीने की इच्छा जताई, जिस पर होमगार्ड जयकिशोर उन्हें पानी पिलाने ले गया। इसी दौरान तीनों उसे धक्का देते हुए भाग गए। गार्ड ने सुभाष को पकड़ लिया, जबकि दोनों फरार हो गए। थाने से दो आरोपियों के फरार होने की खबर से महकमे में खलबली मच गई। मक्खनपुर और मटसेना थाने का फोर्स दोनों की तलाश में जुट गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने ईश्वर दयाल बघेल के बाजरा के खेत से छोटे को दबोच लिया। सूरजपाल की तलाश में पुलिस टीमें दबिश देती रहीं, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आ सका है। इंस्पेक्टर ध्यान सिंह का कहना है सूरजपाल व छोटे पानी के बहाने भागे थे, जिसमें से कुछ देर बाद मै एक पकड़ लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं लापरवाही की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरुधर एक्सप्रेस का इंजन टूंडला जंक्शन पर खराब , यात्रियों को हुई परेशानी

मरुधर एक्सप्रेस का इंजन टूंडला जंक्शन पर  खराब , यात्रियों को हुई परेशानी

फिरोजाबाद।। बनारस से चलकर जोधपुर को जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस का इंजन टूंडला जंक्शन पर  खराब हो गया जिसके चलते कई घंटे ट्रेन लेट हो गयी और साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और परेशान हो कर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा हंगामा देख कर अधिकारियों ने मौके पर आकर दूसरा इंजन लगाकर आगरा के लिए रवाना किया

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कर्ज वालों की धमकी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

कर्ज वालों की धमकी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद।।थाना टूण्डला के ऑर्चिडग्रीन राजा का ताल में रहनेवाले दिनेश जैन LIC कल साम को किसी के मिलने के बहाने अपने घर से अपने पुत्र से कहा कि मुझे मीरा चौराहे तक छोड़ दो वहा से मैं कोशल उपाधयाय के साथ जाऊंगा फिर मगर वो कौशल उपाधयाय के साथ न जाकर उन्होंने शिव कुमार उपाधयाय हाइवे रीजेंसी को कॉल करके बताया है कि में आत्महत्या करने जा रहा हूँ बस कॉल काटकर बंद कर लिया फिर रेलवे लाइन पर जाकर ट्रैन के आगे जान दे दी उनकी पत्नी के बताया है कि कुछ दिन से उन्हें कर्ज बाले बहुत  परेसान कर रहे थे  और धमकी भी दे रहे थे जिस कारण उन्होंने आत्महत्या की है धमकी देनेबालो में  दो महिलाएं भी शामिल है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन सड़क हादसे का शिकार हुए तो एक घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी

देर रात टूण्डला टोल प्लाजा से पहले डिवाइडर से टकराई बाइक-एक की मौत

15-20 दिन पूर्व घायल वृद्ध से इलाज के दौरान तोड़ा दम

फ़िरोज़ाबाद।।अलग अलग थाना क्षेत्र में देर रात से सुबह तक चार लोगों की मौत हो गयी। जिसमे तीन सड़क हादसे का शिकार हुए तो एक घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पहली घटना में थाना नगला खंगर क्षेत्र लोहरई निवासी 65 वर्षीय वृद्ध रामप्रकाश करीब 15-बीस दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसका सैफई में इलाज चल रहा था। देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। दूसरी घटना में मध्य प्रदेश के विजयपुर थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय गोपाल शर्मा और उनके साथ 35 वर्षीय अरविन्द पुत्र मोहन स्कोर्पियो कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। आज तड़के चार बजे करीब फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र एटा-तजापुर रोड पर जैसे ही कार पहुँची, तभी तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। यह जानकारी थाना पुलिस ने दी। तीसरी घटना में आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय अमित सक्सेना पुत्र योगेन्द्र अपनी बाइक द्वारा फ़िरोज़ाबाद की ओर देर रात आ रहा था। इसी दौरान थाना टूण्डला क्षेत्र टोल प्लाजा से पहले असंतुलित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकराई। जिसमे अमित की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा साथी उछल कर दूर जा गिरा।