डीएम की अनूठी पहल पर कुल 108 विद्यालय विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गये
फिरोजाबाद।।शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना के तहत जनपद में डीएम नेहा शर्मा ने एक अनूठी पहल चलाकर कोई 108 विद्यालय विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए जिसमें एस पी द्वारा गोद लिए गए कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय माखनपुर में विभिन्न गतिविधियां पूरे जोरों शोरों पर चल रही है वही सभी छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन हेतु समुचित डेस्क की भी व्यवस्था कर दी जाएगी और साथ ही विद्यायल की दीवारों पर प्रमुख महापुरुषों के चित्र और उनकी सूक्तियाँ भी उकेरी जा रही हैं।
तथा अध्यापन कार्य और "ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनर्स" हेतु DPS (Delhi Public School) फिरोज़ाबाद का भी भरपूर सहयोग है विद्यालय के सौंदर्यकरण हेतु सर्वप्रथम जन-सहयोग से सभी फ़र्श पर टाइल्स और दीवारों पर रंग-रोगन के साथ ही ट्वायलेट और रसोईघर के मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया। जनपद हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्री जितेन्द्र कुमार जी ने भी इस नवीन पहल और संवेदनशील प्रयास की सफ़लता की भूरि-भूरि प्रशंसा कर अधिकारियों की हौसला-अफजाई की है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र