वाट्स एप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले शोहदे की हुई झाड़ू और चप्पलों से जमकर धुनाई
फीरोजाबाद ।। वाट्स एप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले शोहदे से युवती परेशान हो गई। आखिर उसे घर बुलाकर ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा।जी हाँ झाड़ू और चप्पलों से जमकर धुनाई की और कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस शोहदे को पकड़कर थाने ले गई। मामला उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना कोतवाली उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला भगवान नगर का है। यहां एक शिक्षक कई महीनों से बीमार चल रहे थे। इसके चलते उनकी 22 वर्षीय बेटी ने घर की जिम्मेवारी संभाल रखी थी। लगभग एक महीने से उसके मोबाइल पर टीटू नाम का युवक अश्लील मैसेज भेजता था। साथ ही मिलने के लिए भी कहता था। लड़की ने पहले अनदेखा किया लेकिन जब यह सिलसिला बढ़ गया, तो सबक सिखाने की ठानी। बुधवार दोपहर टीटू उसके घर के पास पहुंच गया और मिलने के लिए मैसेज भेजे। इस पर युवती ने सबक सिखाने के लिए उसे घर के अंदर बुला लिया। घर में घुसते ही शोहदे ने हरकतें शुरू कीं और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाई। झाडू और चप्पलों से उसकी धुनाई कर कमरे में बंद कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। युवती के फोन पर थाने से फोर्स पहुंच गया। कमरे से बाहर निकालकर पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी का नाम करबला निवासी टीटू बताया है। वह खुद को पत्रकार बता रहा था, लेकिन चूड़ी का काम करता है। पुलिस के साथ थाने पहुंची युवती ने बताया कि युवक ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। करीब एक माह से वह मैसेज, फोटो और वीडियो डालता था। फोन कर अनैतिक काम को दबाव बनाता था। मां के बाहर जाने पर वह घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। प्रभारी इंस्पेक्टर एसएसआइ डीपी सिंह का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
** जान से मारने की दे रहा था धमकी ***
युवती का आरोप है कि युवक रात में फोन भी करता था। इन्कार करने पर कई बार उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
* प्रोफाइल पर डाल रखी थी सीएम की फोटो:*
युवती को परेशान करने वाले शातिर ने अपने वाट्सएप प्रोफाइल पर मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ की फोटो डाल रखी थी। पुलिस के पहुंचने पर वह पहले खुद को पत्रकार बताकर रौब गांठने लगा। बाद में बताया कि वह चूड़ी जोड़ने का काम करता है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र