Translate

Monday, August 7, 2017

अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग

अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग

फ़िरोज़ाबाद।थाना जसराना क्षेत्र बड़ागाँव पटीकरा नहर पुल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के अनुसार उनकी आंखोदेखि पैदल अपने दो बच्चों के साथ जिसमे एक नवजात और एक ढाई साल के है आ रही महिला नहर पुल पर रुक गयी। पहले एक एक कर उसने दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। फिर खुद कूद गयी। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी। मौके पर एसडीएम जसराना और सीओ संग पुलिस बल पहुँच गया। तीनो की तलाश करायी जा रही है फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है।संभावना जताई जा रही है महिला किसी आसपास के गाँव की ही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

दो बच्चे भी आये चपेट में-अवैध कटिया कनेक्शन के थे पड़े कई विद्युत तार

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश कहीं से लौटकर अपने घर पर जा रहा था। रास्ते में आवास विकास कालोनी के पास ही विद्युत खंभे पर लगा कटिया कनेक्शन का छोटा तार टूटकर बरसात के के कीचड़ में गिर गया। वो व्यक्ति वहां से निकल रहा था तभी उसमे करेंट आ गया और उसकी मौत हो गई और वही पर खड़े दो बच्चे भी चपेट में आ गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया

बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया

आगरा।। थाना खन्दौली गांव उजरई शाम को घर के सामने खेल रहे बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिस से बच्चे के सिर में गहरी चोट आने के कारण उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है  बताते चले कि घटना शाम 6 बजे की है राजस्थान मनिया निबासी 4 वर्षीय शिवा अपनी अपने नानी के यहां अपने पिताजी के साथ आया था वह अपनी नानी के साथ बाहर खेल रहा था तभी रामबाग की तरफ से आ रही बाइक ने बाइक नंबर डीलक्स up80cr1269 बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर चला रहा था और किनारे से खेल रहे बच्चे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चे के सिर में काफी गहरी चोट आई है बच्चे की नानी शोर मचाने पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तब तक बाइक सवार बाइक लेकर भाग गया बताया जा रहा है कि बाइक सवार गांव खेड़ा का रहने वाला है

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जीआरपी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद।। टूंडला जी.आर. पी.पुलिस ने  अपर महानिदेश रेलवे लखनऊ  बी.के  मौर्य व् पुलिस महानिरक्षक रेलवे इलाहाबाद बी आर मीना व  पुलिस अधिक्षक रेलवे आगरा नितिन तिवारी के निर्देशन में जीआरपी व् आर पी एफ़ ने संयुक्त अभियान चलाकर प्लेटफार्म न.1 से अमित कुमार S/0सकंर पाल बंजारा   निवासी मोती नगर,सौरभ कुमार पुत्र S/0 ओम प्रकाश संकवार निवासी लालपुर वास्तन की  मणिया को ने अन्य घटना का भी इकबाल किया को  चोरी की योजना बनाते 2,चाकू चोरी का मोबाईल के साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल  !!

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 वर्षीय किशोर की करंट लगने से हुई मौत

20 वर्षीय किशोर की करंट लगने से हुई मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना सिरसागंज क्षेत्र   ग्राम अरांव खुर्द निवासी 20 वर्षीय गजेन्द्र सिंह पुत्र जालिम सिंह आज दोपहर नया मिक्सर खरीद कर घर लाया था। जैसे ही घर आकर वह मिक्सर चेक करने लगा। इसी दौरान मिक्सर में करन्ट दौड़ गया। जिससे गजेन्द्र को भी तेजी से करंट लगा। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे से परिजनों को सारी खुशियाँ काफूर हो गयीं। वे दहाड़े मारकर रोने लगे। रक्षाबंधन त्यौहार से पूर्व ही उनका बेटा मौत का शिकार हो गया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस द्वारा मोटरसाकिल से निकाली गयी जागरूकता रैली, जिसमें यातायात नियमों के पालन हेतु नगर वासियों को किया जागरूक

पुलिस द्वारा मोटरसाकिल से निकाली गयी जागरूकता रैली, जिसमें यातायात नियमों के पालन हेतु नगर वासियों को किया जागरूक

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा

फिरोजाबाद। राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक शहरी व महेंद्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह के नेत्रत्व में जनपद की पुलिस द्वारा मोटरसाकिल से निकाली गयी जागरूकता रैली जिसमें यातायात नियमों के पालन हेतु नगर वासियों को किया जागरूक | पुलिस के जवानों ने जब बन्दूक की जगह हाथ में थामी यातायात नियम लिखी हुयी तख्तिया | जगह जगह जनपद की जनता ने किया पुलिस प्रशाशन का सम्मान कहीं माला पहनाई तो कहीं हुयी पुष्प वर्षा | बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में यातायात के नियमों की जानकारी देने व उनके पालन के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शहरी राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र सिंह, के नेत्रत्व में बाइक रैली का आयोजन हुआ जो थाना रसूलपुर से शुरू होकर जैन मंदिर, तथा जैन मंदिर से वापस रसूलपुर तक निकाली गयी इस दौरान पुलिस के जवान हाथो में बन्दूको की जगह यातायात सन्देश लिखी तख्तियां थामें नजर आये साथ ही जगह जगह जनता को यातायात सम्बन्धी जानकारी भी दी इस बाइक रैली के दौरान दर्जनों जगह पुलिस की इस पहल का स्वागत हुआ सुहागनगरी फिरोजाबाद की जनता ने दिल खोलकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया कहीं माला पहनायीं गयी तो कहीं जनता ने गुलाब के फूलों की बारिश पुलिस के जवानो पर की | इस तरह के आयोजन से क्या वाकई जनपद के लोगों में जागरूकता आएगी क्या ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाएगा ऐसे कई अनगिनत सवालों का जबाब तो आने वाला समय ही दे सकता है।

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक ,घंटों की मशक्कत के बाद एसडीएम व थाना प्रभारी ने नीचे उतारा

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक ,घंटों की मशक्कत के बाद एसडीएम व थाना प्रभारी ने नीचे उतारा

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के तहसील में बनी पानी के टंकी पर चढ़ा युवक एसडीएम संगम लाल यादव थाना प्रभारी उद्दल सिंह ने कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक को उतारा। युवक का नाम फैज़ान पुत्र अब्दुल हाफिज निवासी मैनपुरी चौराहा के पास  लड़के के परिजनों ने बताया कि लड़का मानसिक रूप से परेशान था। एसडीएम ने  तत्काल तहसील चिकित्सक को बुलाकर उसका चेकअप कराया। चिकित्सक ने बताया कि लड़का मानसिक रूप से परेशान है।  पुलिस ने लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 6, 2017

पदयात्रा करते हुए शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने सुनी गांव की समस्या

पदयात्रा करते हुए शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने सुनी गांव की समस्या

रायबरेली ।। जनपद के अमावा ब्लॉक के ग्राम सभा बावन बुजुर्ग का पुरवा में  शिवसेना जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख अजय सिंह ने पदयात्रा कर पूरे गांव की समस्या सुनी। गांव वालों ने अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने अभी तक  गांव की कोई परेशानी नहीं सुनी है।बैठक के दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि शिवसेना हमेशा गरीब समाज के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है। आजकल हमारे किसान भाइयों को भी फसल का फायदा नहीं मिलता, मंडी मे फसल को सही दामों में नहीं खरीदा जाता। हमारे देश मे दो सेना हैं, एक बार्डर पर रहकर हमारे देश की सुरक्षा करती हैं। दूसरे आप लोग हैं जो शिवसेना के माध्यम से अपने गांव के हक की लड़ाई लड़े। शिवसेना काम करने मे विश्वास रखती, न की राजनीति करने मे। लोगों को शिवसेना जिला प्रमुख अजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए पार्टी उचित कदम उठाएगी। इस दौरान , नरेश गुप्ता, कुलदीप, धीरज, अरुण, दिनेश पाल, आलोक, रवि श्रीवास्तव, सुरेश, सुधारक, आशुतोष, मुकेश गुप्ता आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आतंकवाद के विरुद्ध सदभावना कमेटी द्वारा सदभावना मार्च निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

आतंकवाद के विरुद्ध सदभावना कमेटी द्वारा सदभावना मार्च निकाल कर  नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली। देश भर में फैल रही अनियंत्रित भिड़ द्वारा हत्यारों और धर्मिक कट्टरता और दलितों पर पर हो रहे अत्याचार एवम आतंकवाद  के विरुद्ध रायबरेली सदभावना कमेटी द्वारा एक सदभावना मार्च का आयोजन किया सुपर मार्केट में के किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में हर जाति धर्म के लोगो ने राजनीति से उठकर मार्च निकाला कर आपसी सदभावना को मजबूत करने के के लिए लोगो को जागरूक किया। और सदभावना मार्च के रूप में प्रदर्शित कर पूरे देश मे आपसी सौहार्द और मोहब्बत का पैगाम देने की पहल की गई आये दिन मुसलमानो एवम दलितों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध में इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर हजारो की संख्या में मौजूद होकर मालिक मोहम्मद जैसी और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की सांझा संस्कृति को बचाने और अपने शहर एवम अपने देश को धार्मिक कट्टरवाद वा आतंकवाद जैसी बुराइयों से दूर रखने का आह्वाहन किया गया और कार्यक्रम का संचालन मौलाना नफीस नदवी ने किया अथितिवक्ताओं में मुफ़्ती महमूद मिस्बाही, मुफ़्ती अब्दुल गफ्फार नदवी, ध्यान सिंह जी के पी राहुल शांति निकेतन स्कूल सरंचड़ एवम लेखक अपने विचार रखे। फिर सभा के बाद सदभावना मार्च सुपर मार्केट से सहीद चौक डिग्री कालेज तक निकाल कर एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेड को सौंपा गया जिसमें रायबरेली सदभावना कमेटी की ओर से निम्लिखित मांग की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन करने वाली रायबरेली सदभावना कमेटी ने कहा कि भविष्य में हमारी देश कमेटी तहज़ीब और समाज मे आपसी भाईचारा कायम करने के उददर्शय से कार्यक्रमो का आयोजन करती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

खिलौना बन चुकी है लालगंज पुलिस और अधिकारी भी बाज नही आ रहे अपराधियों का साथ देने में

खिलौना बन चुकी है लालगंज पुलिस और अधिकारी भी बाज नही आ रहे अपराधियों का साथ देने में

रायबरेली । कानून अब लालगंज पुलिस के लिए मजाक बन गया है  पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में अपराध पनप रहा  है । शायद लालगंज पुलिस अपराधियों के हाथ का खिलौना बन चुकी है और अधिकारी अपराधियों की गुलामी करने से बाज नहीं आ रहे हैं  ताजा मामला  क्षेत्राधिकारी लालगंज का है जो अपने आप को माननीय उच्य न्यायालय से भी ऊपर समझते है । माननीय हाई कोर्ट से अरेस्ट स्टे  प्राप्त व्यक्ति को समझौता ना करने के कारण लालगंज कोतवाली के लॉकअप में बंद करवा दिया  । थाना सरेनी के गांव रसूलपुर का है सन 2010 11 में रंजन मिश्र पुत्र ललित मिश्र से उनकी रिश्तेदार में सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 275000 रुपए ठग लिए जिस पर 420 406 506 आई 0 पी सी 0 का एक मुकदमा ग्राम रानीखेड़ा की दो सगी बहनों उनके पिता और बाबा के खिलाफ थाना सरेनी में दर्ज हुआ था जिस पर चार्ज शीट लग चुकी है , और अब सिविल कोर्ट रायबरेली से इन लड़कियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है इन लड़कियों ने इस मुकदमे पर दबाव बनाने के लिए रंजन मिश्र पर 156 (3 ) से बलात्कार का एक मुकदमा थाना सरेनी में दर्ज कराया था जिसकी विवेचना माननीय उच्च न्यायालय बेंच लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी लालगंज ने की और मामले को झूठा पाते अंतिम रिपोर्ट लगाकर मुकदमे को समाप्त कर दिया था किंतु लड़कियां उस प्रकरण पुनः विवेचना करवा रही ह आरोप है कि  नए क्षेत्राधिकारी लालगंज लड़कियों के पक्ष में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और सज्जन मिश्र पर समझौता कर लेने का दबाव बना रहे हैं इसी के तहत आज उन्हें क्षेत्राधिकारी कार्यालय बुलाया गया जब उन्होंने समझौता करने से मना कर दिया तो तिलमिलाए क्षेत्राधिकारी ने फौरन हाईकोर्ट की आदेश की अवहेलना करते हुए उसे अपनी  सरकारी गाड़ी से तत्काल लालगंज कोतवाली भेजकर लॉकअप में बंद करा दिया । और धमकी दी की यदि मुकदमा नहीं उठाओगे तो बलात्कार के मुकदमे में चार्ज शीट लगा दूंगा किंतु जब हाईकोर्ट के आदेश की फिर से उन्हें नई कॉपी दी गई तो काफी बहस के बाद उन्होंने उसे लॉकअप से बाहर कराया और पुनः समझौता करने की हिदायत देने लगे जबकी मामला पूरे तरीके से झूठा है और बलात्कार का मुकदमा मात्र पेशबंदी में दर्ज हुआ है क्षेत्राधिकारी लालगंज लड़कियों के पक्ष में आंख बंद कर हर हर तरह की कार्यवाही के लिए तैयार हैं चाहे उन पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा ही क्यों ना चल पड़े उत्तर प्रदेश पुलिस यह अधिकारी कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्त होने वाला है यह लड़कियां इससे पूर्व क्षेत्र के कई लोगों के खिलाफ बलात्कार और छेड़खानी के मुकदमे दिखा चुकी है यह सब खेल बड़े।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र