बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया
आगरा।। थाना खन्दौली गांव उजरई शाम को घर के सामने खेल रहे बच्चे को तेज गति से आरहे बाइक सबार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया जिस से बच्चे के सिर में गहरी चोट आने के कारण उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है बताते चले कि घटना शाम 6 बजे की है राजस्थान मनिया निबासी 4 वर्षीय शिवा अपनी अपने नानी के यहां अपने पिताजी के साथ आया था वह अपनी नानी के साथ बाहर खेल रहा था तभी रामबाग की तरफ से आ रही बाइक ने बाइक नंबर डीलक्स up80cr1269 बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर चला रहा था और किनारे से खेल रहे बच्चे में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चे के सिर में काफी गहरी चोट आई है बच्चे की नानी शोर मचाने पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तब तक बाइक सवार बाइक लेकर भाग गया बताया जा रहा है कि बाइक सवार गांव खेड़ा का रहने वाला है
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)