शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
रायबरेली।शहर के जिला अस्पताल के ओम सांई ओम मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र पाल से 50000 रुपये रंगदारी मांगने वाले युवकों को आज शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की मदद से धर दबोचा बताते चले की इससे ये आखिर कार अब साफ नज़र आता है कि हमारी शहर की कोतवाली पुलिस कितनी कमजोर है की कॉम जनता का नाम पुलिस का और शहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे को करने का पुरस्कार भी मेडिकल संचालक जितेंद्र पाल तथा श्री मान पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5000 रुपये हजार दिया गया।। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम वा पता 1, अरविंद सिंह स्व अजय पाल सिंह निवासी चांदा थाना लालगंज वा हाल पता आर डी ए कालोनी 243 इंद्रानगर नगर कोतवाली नगर रायबरेली 2, आशीष कुमार मिश्रा पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र निवासी मूसा पुर थाना सरेनी वा हाल पता 105 आचार्य दिवेदी नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली गिरफ़्तारी का समय 22.15 दिनाक 31.5.2017 को इनकी गिरफ़्तारी की गई जिसमे की अभियुक्त अरविन्द सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर का तथा दूसरे अभियुक्त आशीष कुमार मिश्र के पास से दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।