कशमकश भरा रहा पीएमएस का चुनाव
महज चार वोट से जीत पाये डॉ आरके पान्डे
सचिव पद पर डॉ राहुल जैन का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन
डॉ शशि कुमार ने अंत तक बनाये रखा रोमांच
फ़िरोज़ाबाद ।। जिला अस्पताल परिसर में हुए पीएमएस (प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ) का चुनाव काफी कशमकश भरा रहा। अंत तक डॉ शशि कुमार सस्पेंस बनाये रहे। हालांकि आखिरी राउंड में डॉ आरके पांडेय चार मतों से विजयी रहे। वहीँ सचिव पद के लिए डॉ राहुल जैन ने अच्छा प्रर्दशन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी डॉ संजीव वर्मा को 22 मतों से हराया। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ आरए सुधाकर एवं डॉ विनीत कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया। कुल 52 चिकित्सको ने अपने मत का प्रयोग किया-रिपोर्ट कश्मीर सिंह
फोन 9917086925