Translate

Friday, May 19, 2017

कोटेदार का हुआ चयन

कोटेदार का हुआ चयन

नवाबगंज की ग्राम सभा भौली मे खुली बैठक कर ,सभी लोगों कि सहमति से कोटेदारो कि चयन हुआ।इसमे एक कोटेदार को ग्रामीणों ने निर्विरोध चुना।ग्राम सभा भौली मे गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ,चुनाव अधिकारी निर्मल द्विवेदी ने ग्रामीणों की खुली बैठक करा सभी की सहमति से दो कोटेदारों का चयन किया।दावेदारी मे पॉच कोटेदारों मे,अंशुदेवी पुत्री रामखेलावन को 371वोट मिले।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया

मोहम्मदी -ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आॅगनबाडी केन्द्रो पर बच्चो को दिया जाने वाला पोषाहार जानवरो के मुॅह का निवाला बनकर रह गया है ।बच्चे केन्द्रो पर इन्तजार करते रहते है पर केन्द्र कब खुलेगा इसका कोई पता नही रहता है ।ज्यादातर वच्चे विघालय मे बनने वाले एम डी एम भोजन व्यवस्था मे ही सामिल हो जाते है ।केन्द्रो पर पोषाहार नही लगा मिलता है ।जानकारी करने पर जिम्मेदारो ने बताया कि चोरी के डर से पोषाहार केन्द्रो पर नही रखा जाता है ।ग्रामीणो ने बताया कि पोषाहार कब आता है कितना आता है इसका पता हम सब को नही रहता है ।केन्द्र कभी समय से नही खुलते है ।प्रधान भी ध्यान नही देते है।जनता के हितो का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है ।परियोजना के आलाअधिकारीयो की मनमानी के चलते योजना को ध्वस्त करने मे कोई कोर कसर नही छोडी जा रही है ।कईबार उच्चअधिकारियो को अवगत भी कराया जा चुका है पर अभीतक कोई सुधार होता दिखायी नही दे रहा है ।ऑगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य मे भी मानक की धज्जियाॅ उडाई जा रही है ।मुख्यसेविकाओ क्षेत्र पर जाने की बजाय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बैठी नजर आती है ।मासिक रिपोर्ट आदि मोवाइल से कालॅ करके मगाॅ ली जाती या फिर नोट कर ली जाती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 18, 2017

बीते दिन महिला के साथ हुयी लूट का किया खुलासा-तीन लुटेरे पकड़े

***जसराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता***

**** बीते दिन महिला के साथ हुयी लूट का  किया खुलासा-तीन लुटेरे पकड़े ****

**लूट की सारी नगदी व आभूषण भी बरामद**

**चोरी की काली पल्सर भी पुलिस ने पकड़ी**

***तमंचे के बल पर तीन साल के बेटे को निशाना बनाकर की थी लूट****

**सीसीटीवी फुटेज में आ गयी थी तस्वीरें***

बताते चले थाना जसराना के बाईपास मार्ग पर बीते दिन दोपहर एक महिला जो कि अपने तीन साल के बेटे के साथ पैदल जा रही थी को पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरों को पुत्र के ऊपर तमंचा रख लूट लिया था। इस दौरान उनके चित्र पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गए थे।जसराना थाना प्रभाऱी संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ शाम को जसराना के बडागाँव नहर पुल के पास घेराबंदी करते हुए तीनो को पकड़ लिया। जिनके पास से लूट की चार हजार नगदी। कुण्डल, पेंडल आदि भी बरामद किये। चोरी की काली पल्सर बाइक संख्या up 84 j 2005 को भी पकड़ा है। तीनो ने अपने नाम थाना सिरसागंज क्षेत्र कोठी सिरोलिया निवासी सुशील पुत्र सोपाली, थाना जसराना के गाड़ीवान निवासी कुलदीप पुत्र वेदप्रकाश, थाना  सिरसागंज के सिरोलिया निवासी रामू पुत्र रामनरेश बताया है। इस खबर के साथ दिये गये इनके चित्र संग इनके नाम की चिट व् उन पर लिखे मुकदमे भी अंकित है। एसएसपी अजय कुमार आज इस सम्बन्ध में पुलिस लाइन में वार्ता कर दोपहर दो बजे घटना का खुलासा करेंगे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अरुण सिंह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पे चुनाव लड़े और चुनाव जीतें

उन्नाव जिला के ब्लॉक नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह जो की समाजवादी पार्टी  सरकार में काफी चर्चित नाम रहा अरुण सिंह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पे चुनाव लड़े और चुनाव जीतें उसके बाद विधान सभा चुनाव जब नजदीक आये तब समाजवादी पार्टी में रहते हुए बसपा प्रत्यासी की मीटिंग कराई उसके बाद चुनाव जब करीब आया तो जिले की हर विधान सभा सीट पे बीजेपी का विरोध किया और अब उसी बीजेपी में जाने की उनकी पूरी तैयारी है जो की बीजेपी को खुद सोचना चाहिए की कोई व्यक्ति पार्टी का इतना विरोध करे इस तरह के व्यक्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नही होनी चाहिए की जो व्यक्ति समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर के ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े और जीत गए पार्टी ने विश्वास करके जिस व्यक्ति को टिकट दिया जो टिकट मिलने के बाद चुनाव जीत गए जब वो उस पार्टी के नही हुए उसके कुछ दिन बाद ही मोहान विधान सभा के बसपा प्रत्यासी राधे लाल रावत की मीटिंग ब्लॉक में कराइ और बीजेपी प्रत्यासी बृजेश रावत का विरोध किया और यही काम पुरवा में समाजवादी पार्टी प्रत्यासी उदय राज यादव के पक्ष में रहकर उत्तमचद्र लोधी बीजेपी प्रत्यासी इनका भी विरोध जम के किया और आज उसी बीजेपी में जाने के लिए पूरे जोर शोर से कमर कस ली है अब ये आम जनता को नहीं अब तो पार्टी के वरिष्ट नेताओं को खुद सोचना चाहिए की जो व्यक्ति पार्टी से टिकट लेकर चुनाव जीतने के बाद पार्टी का नहीं हुआ तो वो बीजेपी का कैसे होगा
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीसीएम् की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। डीसीएम में सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल

फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद रोड हाइवे पर मक्खनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कारखाने से काम कर वापिस डीसीएम् में सवार होकर मजदूर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद हाइवे रोड पर डीसीएम् की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। जिससे डीसीएम में सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए।  जिन्हें आनन्-फानन में मौके पर पहुँची रसूलपुर पुलिस ने जिला अस्पताल भेज। जिला अस्पताल से गंभीर मुन्ने खा, अर्जुन, प्रेमबाबू, अब्दुल, राजू, पप्पू, राकेश को आगरा रैफर किया गया है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 17, 2017

रिएलिटी चेक-मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी सुबह कार्यालयों से रहे नदारद

रिएलिटी चेक-मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी सुबह कार्यालयों से रहे नदारद

ज़िला फ़िरोज़ाबाद में उड़ाई जा रही है मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां,विकास भवन में 9 बजकर 30 मिनट तक नही पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी,फ़रियादी हुए परेशान,योगी सरकार का स्पष्ट आदेश है कि ज़िले के सभी अधिकारी 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय पर बैठेंगे लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाबजूद अधिकारी लगा रहे है आदेश को पलीता
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सराफा व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कर रहे दुकादारो को समझाया

***सराफा व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद कर रहे दुकादारो को समझाया***

****किया दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध*****

*****24 घंटे पिकेट की व्यवस्था को भी किया चेक*****

फिरोजाबाद ।।बीते दिन मथुरा में हुए सराफा व्यापारी हत्याकांड के बाद जिले के सराफा व्यापारियो में दहशत का माहौल छा गया है। मुख्य सराफा बाजार में वे अपनी अपनी दुकानें बंद करने जा रहे थे। तभी एसएसपी अजय कुमार मौके पर पहुँच गए। उन्होंने दुकानदारो को समझाते हुए सुरक्षा के लिए सचेत किया तो पुलिस के प्रति भी आश्वस्त किया। साथ ही सभी दुकानदारो को अपनी दुकानो के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे पिकेट की व्यवस्था को चेक किया जो कि अलर्ट पायी गयी। जो 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में लागई गयी है।साथ ही पुलिस की तरफ से भी कुव्ह कैमरे लगवाने की बात कही। थाना उत्तर और दक्षिण के एसएचओ को सख्त हिदायत दी गयी की रात्रि गस्त और पेट्रोलिंग में इजाफा करें। इसके अलावा पुलिस फोर्स को लगातार चेक करते रहे। एसएसपी के इस कदम के बाद कहीं हद तक यहाँ के सराफा व्यापारियों ने राहत की सांस ली
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ  फ़िरोज़ाबाद फ़ोन नंम्बर, 9917086925
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन साल के बच्चे पर तमंचा तान महिला को लूटा

***तीन साल के बच्चे पर तमंचा तान महिला को लूटा ****

****पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम****

****बीस मीटर की दूरी पर ड्यूटी करती रही एंटी रोमियो पुलिस****

****पकड़ने में नहीं दिखाई कोई गंभीरता*****

फिरोजाबाद।।जसराना के बाईपास मार्ग से घिरोर रोड पर वाहन पकड़ने के लिए पैदल अपने तीन साल के बच्चे संग एक महिला जा रही थी।इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर दो लुटेरे आये और उसके बच्चे पर तमंचा तान दिया। इसके साथ ही उसके गले का पेंडल मंगलसूत्र, चार हजार रुपये नगद, कानो के कुंडल उतरवा कर तमंचा लहराते हुए निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीस मीटर की दूरी पर एंटी रोमियो पुलिस तैनात थी जिसके कुछ फोटो लोगो ने कैमरे में कैद भी किये। लेकिन यह पुलिस वही खड़ी अपनी ड्यूटी पूरी करती रही। लोगों का कहना था अगर ये पुलिस सक्रियता दिखाती तो लुटेरों को पकड़ा जा सकता था। महिला अपनी ससुराल जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र खेरिया अहनद से आई थी और मायके जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र नगला हन्ति जा रही थी। फिलहाल अव वह थाने में तहरीर देने जा रही है
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद अक्रॉस टाइम्स हिंदी समां 9917086925

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

विकासखंड नवाबगंज के मुख्यालय में आयोजित सौन्दरीकृत स्व रामनरेश विमल सभागार उद्घाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि साँसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने  कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उपस्थिति में सभागार व प्रमुख कक्ष का उद्घाटन किया इसके पहले सांसद साक्षी महाराज मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख अरुण को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा करते हुए मोबाइल से  18002661001 डायल कराकर   भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी वही कई अपलसंख्यक प्रधानों सहित सैकड़ों समर्थको ने भगवा गमछा ओढ़कर प्रमुख का समर्थन किया ।ब्लॉक प्रमुख ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर साल ओढाकर तथा प्रतीक चिंह व तलवार भेटकर स्वागत किया तथा सांसद साक्षी महाराज ने तमाम प्रधानों,बीडीसी सदस्य व समर्थको को गमछा ओढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।प्रमुख अरुण सिंह ने प्रमुख कक्ष का लगभग 20 रुपये की लागत के साथ सुन्दरीकरण अपने पास से कराकर उसको क्षेत्रपंचायत में दान करने की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्य रूपसे पूर्व विधायक मस्तराम, अजीतपाल सिंह,उत्तमचंद लोधी,रणेन्द्र सिंह, राकेश रावत,जिलापंचायत सदस्य धीरेंद्र विमल, रामदेव सिंह सहित सैकड़ों प्रधान बी डी सी सदस्य व गणमान्य मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने की।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ़ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ

विकास खण्ड नवाबगंज के ट्राईसम हाल का सुंदरीकरण कराकर उसका नामकरण स्व0रामनरेश विमल सभागार रखते हुएउसका लोकार्पण सांसद डाक्टर स्वामी साक्षी महराज जी द्वारा प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा अनुसंधान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह "धुन्नीभइया"जी के विशिष्ट अतिथित्व एवम बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में 16मई को जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को सुंदरकांड के आयोजन के साथ ग्रामप्रधानों,बीडीसी सदस्यो एवम हजारों जनसमूह के बीच किया गया!! ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह द्वारा क्षेत्र पंचायत को समर्पित अपने निजी संसाधनों से निर्मित वातानुकूलित प्रमुख कक्ष एवम हाई मास्क लाइट का भी लोकार्पण भी सांसद साक्षी महाराज कृषि राज्यमंत्री धुन्नी सिंह एवम विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा हुआ!! विकास खण्ड परिसर में मौजूद हजारो का जनसमूह एवम मंचासीन जनप्रतिनिधि अपने आपको द्रवित होने से नही रोक सके जब स्वर्गीय रामनरेश विमल की धर्मपत्नीतारा देवी अपने पति की यादगार में निर्मित सभागर के अवसर पर सांसद साक्षी महाराज जी द्वारा उन्हें सम्मानित किया और उनके आंसू छलक आए!! ब्लाक परिसर में ही कि गई भाजपा ब्लाकप्रमुख रामनरेश विमल की हत्या पर दुःख जताते हुए सांसद साक्षी महराज जी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मनचले हत्यारो द्वारा की गई हत्या से दलित ब्लाकप्रमुख तो अमर हो गया लेकिन हत्यारे कलंकित ही रहेंगे!!उन्होंने ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह को नामकरण स्वर्गीय राम नरेश विमल के नाम पर कराए जाने के लिये बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि वह सदैव इसी तरह के नेक एवम इंसानियत के काम करते रहे उनका आशीर्वाद उनके साथ है!! कृषि राज्यमंत्री ने विकास में जहाँ हर सम्भव मदद का भरोषा दिया वही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने क्षेत्र के लोगो को भरोसा दिया कि अन्याय जुल्म, ज्यादती करने वालो विरुद्ध वह क्षेत्र के लोगो के साथ चट्टान की हरदम खड़े रहेंगे!!ब्लाकप्रमुख अरुण सिंह ने सभी का स्वागत एवम अभिनन्दन माल्यार्पण एवम प्रतीक चिन्ह देते हुए कहा कि ब्लाकप्रमुख की हत्या से द्रवित होकर होकर ही उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में अन्याय, जुल्म ,शोषण तानासाही का विरोध करने के लिये कदम रखा था !!उन्होंने कहा  में दलाली एवम अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनीति में नही हू लोगो का सम्मान सुरक्षित रहे भयमुक्त जीवन जी सके तानाशाही से मुक्ति मिले इसके लिये  राजनीति करता हूं!! विकासपरक राजनीति उनका उद्देश्य था और रहेगा!!
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र