कोटेदार का हुआ चयन
नवाबगंज की ग्राम सभा भौली मे खुली बैठक कर ,सभी लोगों कि सहमति से कोटेदारो कि चयन हुआ।इसमे एक कोटेदार को ग्रामीणों ने निर्विरोध चुना।ग्राम सभा भौली मे गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ,चुनाव अधिकारी निर्मल द्विवेदी ने ग्रामीणों की खुली बैठक करा सभी की सहमति से दो कोटेदारों का चयन किया।दावेदारी मे पॉच कोटेदारों मे,अंशुदेवी पुत्री रामखेलावन को 371वोट मिले।
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र