Translate

Thursday, April 20, 2017

नौकरी का झांसा देकर मुंबई में दे रहे प्रताड़ना, लौट कर बताई आप बीती

नौकरी का झांसा देकर मुंबई में दे रहे प्रताड़ना, लौट कर बताई आप बीती

(जावेद आरिफ)
ब्यूरो चीफ राय बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

-गरीबी और लाचारी का फायदा उठाने का आरोप, 15 दिन पूर्व का मामला

खीरो रायबरेली  खीरों थाना क्षेत्र के रमुवापुर दुबाई के तीन लड़को पर नौकरी के नाम प्रताड़ना का आरोप। रिजवान निवासी गौरीगंज हरदासपुर थाना मिल एरिया के खिलाफ खीरो थाने में दी तहरीर। सूरज 17 वर्ष , सुनील व अनिल पुत्र राकेश को बेकरी का काम सिखाने के नाम पर मुम्बई में किया जा रहा था उत्पीड़न, भाग कर आये लड़को का रिजवान साथी अजय चिकवा पर आरोप। परिजनों ने सुनी आपबीती तो सूरज के पिता रामबाबू ने खीरों थाने में लागई न्याय की गुहार।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम हरीराम खेड़ा मजरे मेडौली निवासी रामचन्द्र 35 वर्ष की हरीपुर निहस्था निकट रेल क्रासिंग पर देर रात ट्रेन से कटकर मौत। पुलिस ने म्रतक की बरामद डायरी से दी परिजनों को जानकारी। घर वालो के अनुसार मानसिक संतुलन था ख़राब, तीन पुत्रियां व दो पुत्र के सर से छिना पिता का

(जावेद आरिफ)
ब्यूरो चीफ राय बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एमएलसी सहित सभी भाइयो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

एमएलसी सहित सभी भाइयो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली।  जिला पंचायत सदस्या सर्वेश व उसके भाई मनोज पासवान पर 14 अप्रैल की रात क्रूरता पूर्वक मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके भाई एमएलसी दिनेश सिंह, राकेश सिंह, बृजेश सिंह व गणेश सिंह पर कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 0246 धारा 147/148/342/323/504/506 साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट 3(1)(x) के तहत किया मुकदमा पंजीकृत।

जलन के चलते लगाई खेत में आग 40 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख

जलन के चलते लगाई खेत में आग 40 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख

शिकोहाबाद के गाँव रूँधऊ में मुन्नालाल पुत्र किताब सिंह यादव के 40 बीघा खेत में गेंहू की फसल के 3 ढेर लगे हुए थे।जिसमे किसी ने शाम लगभग 7:30 बजे आग लगा दी।जिसमे 40 बीघा खेत की फसल जल कर राख हो गयी।आग को लगा देख आस पास के ग्रामवासी आग बुझाने पहुँचे पर तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोज बाद

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोज बाद

*****थाना जसराना के खुदादपुर में एक झोपडी में आज दोफहर में किसी अज्ञात कारणों से लगी आग। इत्तेफाक से परिवार के लोग थे पेड़ के नीचे। 18 मई को थी बेटी की शादी। 35 से 40 हजार नगद, 10 से 15 बोरी गेंहू व् अन्य सामान जलकर हुआ राख *****

***** फ़िरोज़ाबाद में जसराना फोरलेन बाईपास में कई किसानो की जमीन गयी है। किसानो का कहना है उन्हें उसका मुआवजा नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्ध में बीते दिनों डीएम से भी मिले थे। आज दोपहर किसानो ने जसराना तहसील का घेराव करते हुए मुआवजा देने की मांग की*****

कश्मीर सिंह
ब्यूरोचीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान कराने के दिये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान कराने के दिये निर्देश


 शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने शासन के निर्देश पर पेय जल समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए विकास भवन स्थित प्रथम तल कक्ष संख्या 213 में कन्ट्रोल रूम खोलने के निर्देश दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05842-226636 है। उन्होंने कहा है कि नोडल अधिकारी /जिला विकास अधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454464695 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी सहायक लेखाधिकारी इन्द्रपाल हैं। जिनका मोबाइल नम्बर 9451104544 है। कन्ट्रोल रूम में रनवीर सिंह, संजीव कुमार, मुकेश कुमार बाथम, दिनेश कुमार गुप्ता चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कन्ट्रोल रूम कार्यालय कार्य दिवस पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि कन्ट्रोल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एक रजिस्टर बनायेगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त पेयजल से सम्बन्धित शिकायतों का अंकन करते हुए उनके निस्तारण हेतु अधिशासी  अभियन्ता जल निगम एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराकर पेयजल समस्या का निस्तारण करायें तथा प्रत्येक दिवस कार्य की प्रगति सहायक लेखाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगें तथा सहायक लेखाधिकारी साप्ताहिक प्रगति से जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेगें। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होंगे।



नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को शुरू किया जायेगा

नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को शुरू किया जायेगा

शाहजहाँपुर। नवागन्तुक जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 अप्रैल दिन (शनिवार) को प्रातः 7 बजे से खिरनीबाग चैराहे से नगर की सफाई कराने का अभियान चलाया जायेगा। सफाई अभियान का नोडल विभाग अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर होगें। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह जी के नेतृत्व में नगर की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान 22 अप्रैल को खिरनीबाग चैराहे से शुरू किया जायेगा। जिसमें नगरपालिका के अधिकारी/कर्मचारी सहित जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, आदि  उपस्थित रहेगे। उन्होंने कहा है कि उक्त सफाई अभियान में  क्षेत्र के सभासद, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था व अन्य संस्थाओं आदि लोगों से भी अपील है कि वह भी उक्त दिवस को प्रातः 7 बजे खिरनीबाग चैराहे पर आकर सफाई अभियान में सहयोग करें।



जिलाधिकारी ने जनपद में आकर कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया

 जिलाधिकारी ने जनपद में आकर कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया

 


शाहजहाँपुर । नवागन्तुक जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज जनपद में आकर कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए, कोषागार की सफाई व व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिल पासिंग कक्ष में एक घड़ी लगायी जाये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के स्थापना, स्टाप, संचालित योजना, उसके क्रियान्वयन, विभाग के कार्याें आदि का पूर्ण विवरण कार्ययोजना बनाकर दो दिन के अन्दर मुझे उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम सभा की जमीनों का लेखा-जोखा बना लें और यदि किसी जमीन पर अवैध कब्जा हो तो उसे तत्काल हटवायें।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी विभागों में अधिकारियों/कर्मचारियांे की बायोमैट्रिक मशीन से कार्यायल आने  व जाने के समय की उपस्थिति लगाई जायेगी। इसके लिए समस्त कार्यालयाध्यक्ष बायोमैट्रिक मशीन क्रय करने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में एक काल सेन्टर बनाया जायेगा जिसमें कर्मचारी रखे जायेगें। वह आम जनता की शिकायतों को नोट करेंगे और जिस विभाग की जो समस्या होगी उसे अवगत कराते हुए निस्तारण की कार्यवाही करायेगे। पूरा विवरण रजिस्टर पर दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि इससे जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा।इसके पूर्व नवागन्तुक जिलाधिकारी के आने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड आॅफ आनर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर समस्त उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी विशम्भर बाबू, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश दीक्षित आदि अधिकारियों ने जिलाधिकारी का बुके भेंटकर स्वागत किया।


ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

****** फ़िरोज़ाबाद के दाऊदयाल कॉलेज के होस्टल में रहने वाली छात्रा की पेपर खराब होने के बाद अपने कमरे में हालत बिगड़ी  उपचार जारी मामला संदिग्ध। आगरा रैफर की हो रही तैयारी। *****

***** फ़िरोज़ाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव किशनपुरा के जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव। हत्या की आशंका। आज सुबह आठ बजे करीब पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लायी पुलिस। नहीं हो सकी शिनाख्त। उम्र करीब 25 वर्ष । ******

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल सुधार गृह से दो बालक फरार

*** बाल सुधार गृह से दो बालक फरार ***

*** रस्सी दीवार पर डाल पर कर निकले ***

*** जिला प्रोवेशन अधिकारी को सौपी गयी जांच-प्रभारी अधीक्षक तलब ***

थाना दक्षिण क्षेत्र बाल सुधार गृह से आज दोपहर 16 वर्षीय दो किशोर दीवार पर रस्सी डाल फरार हो गए। अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने मामले की जांच जिला प्रोवेशन अधिकारी को सौंपी। बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक सुनील कुमार को किया तलब। थाना दक्षिण में दोनों किशोरों की गुमशुदगी दर्ज-कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र