Translate

Wednesday, March 22, 2017

7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

शाहजहाँपुर। रबी विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना के अर्न्तगत कृषको से सीधे गेहूँ क्रय करने हेतु जनपद में 7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि विपणन शाखा के 07, पी0सी0एफ0 के 33, यू0पी0एग्रो0 के 04, एस0एफ0सी0 के 08, क0क0नि0 के 02, पी0सी0यू0 के 06 एवं भा0खा0नि0 के 10 कुल जिले में 70 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।

जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश


जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान को जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में श्री ब्रजपाल सिंह इण्टर कालेज हरिहरपुर मिर्जाुपर परीक्षा केन्द्र की कई छात्राओं एवं  उनके अभिभावको ने आकर जिलाधिकारी से शिकायत की कि उक्त परीक्षा केन्द्र में उन्हें खुली धूप में ऊपर छत पर बैठाकर परीक्षा ली जाती है। जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा सही ढ़ग से परीक्षा नही दे पा रही है। उक्त परीक्षा केन्द्र के विद्यालय में मिश्रित सिटिंग प्लान नही बनाया गया है। बदन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौली कोठी तथा ब्रजपाल सिंह इण्टर कालेज हरिहरपुर के एक ही प्रबन्धक के विद्यालय है इन विद्यालयों की छात्राओ को सिटिंग एक में बनाकर नकल कराने की नियत से नीचे कमरे बैठाया गया है।उक्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिये है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि उक्त विद्यालय में संसाधनों का अभाव था तो परीक्षा केन्द्र कैसा बना इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दें। उन्होंने निर्देश दिये है कि संसाधन विहीन विद्यालयो को परीक्षा केन्द्र हेतु डिवार किया जायेगा।

शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करे

शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करे

शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चौहान ने समस्त थानाध्यक्षों समस्त शस्त्र व्यवसायिक लाईसेंस धारको को निर्देश दिये है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में जनपद के शस्त्र धारको द्वारा अपने शस्त्र प्रतिष्ठान एवं सम्बन्धित थानों पर जमा किये गये थे। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 सम्पन्न हो चुके है, अतः शस्त्र लाइसेंस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस किये जाने है। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त थानाध्यक्षों समस्त शस्त्र व्यवसायिक लाईसेंस धारको को निर्देश दिये है कि इस सम्बन्ध में रजिस्टर बना लें, जिसपर अनुज्ञा पत्र संख्या, शस्त्र संख्या, शस्त्र धारक का आधार कार्ड नं0, शस्त्र लाईसेंस का यू0आई0एन0 नम्बर एवं लाइसेंस की वैधतावधि (नवीनीकृत) शस्त्र का प्रकार आदि का अंकन करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात ही शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करें। यदि लाईसेंस की वैधतावधि समाप्त हो चुकी है और यू0आई0एन0 नम्बर सृजित नही हो तब उसे शस्त्र वापस न किया जाये और उक्त कार्य को जिला कार्यालय से पूर्ण कराने हेतु तत्काल निर्देशित किया जाये। उसका अनुपालन दो कार्य दिवसों में पूर्ण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।


दो दिवसीय बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती पर कार्यषाला का आयोजन

दो दिवसीय बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती पर कार्यषाला का आयोजन



     

शाहजहाँपुर।।राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत ‘‘बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती’’ पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन उ0 प्र0 गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, शाहजहॉंपुर पर 21 मार्च से 22 मार्च  तक किया गया। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाना एवं गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती करके एक साथ दोहरा लाभ लेकर गन्ना कृषकों को आर्थिक समृद्ध करना हैं। 21मार्च में कार्यशाला का उद्घाटन डा0 राकेश कुमार, उप सम्भागीय प्रसार अधिकारी, सदर ने दीप प्रज्वलित कर किया और अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर में गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन लेकर गन्ना खेती से अधिक आय अर्जित करना हैं। डा0 कुमार ने कहा कि प्रति ईकाई गन्ना उत्पादन, चीनी परता तथा दलहन एवं तिलहन की बढ़ती समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए वैज्ञानिकों को इस प्रकार योजनाध्शोध करना चाहिए जिससे दलहन एवं तिलहन का उत्पादन करके समस्या का समाधान हो सके और किसानों को अधिक आय मिल सके। डा0 कुमार ने अवगत कराया कि कृषि विभाग द्वारा मूंग, उड़द का बीज अनुदान पर दिया जा रहा हैं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री पी0 के0 कपिल ने कार्यशाला के समापन अवसर पर संशोधित टैªन्च विधि से बसंतकालीन गन्ना के साथ दलहन एवं तिलहन फसलो के उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर परम्परागत विधि की अपेक्षा दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन के साथ साथ गन्ना उपज एवं चीनी परता में अभिवृद्धि होती हैं। पानी की लगभग 60 प्रतिशत बचत हो जाती हैं। बसंतकालीन गन्ने के साथ दो नाली के बीच खाली जगह में अंतःफसल के रूप में उर्द, मूंग, राजमा, प्याज, सूरजमुखी आदि फसलों की सहफसली खेती करके अधिक लाभ लिया जा सकता हैं और मृदा की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती हैं। इस विधि से 500-600 कुन्तल प्रति एकड़ गन्ने का उत्पादन लिया जा सकता हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य तभी सफल होगा जब सभी किसान अपने अपने खेतों में जाकर बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की सहफसली खेती करेंगे। डा0 अनेंग सिंह, वरि0वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ना फसल के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु खाद एवं उर्वरकों के संतुलित प्रयोग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अंतः फसल को अलग से खाद एवं उर्वरक देने की आवश्यकता हैं। डा0एन0पी0गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक, के0वी0के0, शाहजहाँपुर ने जैविक विधि द्वारा गन्ना उत्पादन तकनीकी, डा0 अरविन्द कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ने के साथ अंतः फसली खेती हेतु गन्ने की स्वीकृत प्रजातियों पर प्रकाश डाला, डा0 एस0 पी0 यादव, वैज्ञानिक अधिकारी ने बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी, डा0एस0पी0सिंह, वरि0वैज्ञानिक, ने गन्ना एवं दलहन फसलों मे लगने वाले प्रमुख रोगों की पहचान एवं रोकथाम के उपायों पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला को डा0 बी0 आर0 एस0 चौहान, वरि0वैज्ञानिक, डा0 मदन लाल, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 एस0 पी0 सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 सोनिया यादव, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 वी0सी0जादौन, प्रक्षेत्र अधीक्षक आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में जनपद-रामपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर एवं शाहजहाँपुर के 50 प्रगतिशील गन्ना कृषकों के साथ साथ विभागीयध्चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। गन्ना कृषकों को गन्ना साहित्य एवं प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।


Tuesday, March 21, 2017

अक्रॉस टाइम्स का शानदार विमोचन तथा संपादक का हुआ सम्मान

जनपद शाहजहाँपुर से प्रकाशित "अक्रॉस टाइम्स " हिंदी समाचार पत्र 21 नवम्बर से बराबर प्रकाशित तथा उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर,बरेली ,पीलीभीत,बदायूं,लखीमपुर,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपूर, उन्नाव, बाराबंकी,रायबरेली,फिरोजाबाद आदि स्थानों से प्रसारित है जिसका विमोचन श्री काकुत्स्थ जन कल्याण समिति के संरक्षक व अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया तथा अक्रॉस टाइम्स के संपादक ज्ञान प्रकाश को काकुत्स्थ भूषण सम्मान के साथ ही कमउम्र में समाचार पत्र के स्वामी व संपादक के ख़िताब से भी नवाजा गया।

आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़

** आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़**

सफीपुर (उन्नाव ) क्षेत्र के गाँव सेल्हापुर में मंगलवार दोपहर बाद गाँव के बाहर पड़े एक बंगले से अचानक आग लग गई। दोपहर में चल रही तेज हवा के कारण आग फैलती ही गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। ग्रामीणों ने इस बींच बांगर मऊ फायर स्टेशन को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग दस लाख का नुकसान होने का अनुमान ग्रामीण लगा रहे थे। इस बींच तहसील कर्मी भी पहुंच कर सूची बनाकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। गाँव के हेमराज का एक घास फूस का बंगला बाहर पड़ा था जहाँ से दोपहर बाद अचानक आग की लपटे निकलते देख ग्रामीण बुझाने दौड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती गई। आग से कल्लू,शंकर,रूप चंद,जीवन लाल प्रेम चंद लाऊ,विसंभर रामकुमार मैकू तुलसी खुसिराम कुसेहर मोहनलाल आदि समेत लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। इन घरों में कपड़ा बर्तन अनाज आदि जलकर राख हो गया। आग बढ़ते देख ग्रामीण अपने जानवर आदि निकाल लिए जिससे जन हानि होने से बच गई।वही बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने ग्राम प्रधान के साथ पीडितों के घर पहुँचे तथा उनके भोजन की व्यवस्था करते हुये 20 किलो गेहूँ 10 किलो चावल व तिरपाल की व्यवस्था कराते हुये बांगरमऊ उपजिलाधिकारी से फोन पर बात कर पीडितों को  शासन से अतिशीघ्र सहायता दिलाने की बात कही ॥

कृष्णकांत तिवारी
उन्नाव ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

**** साहब क्या कोई आदेश पारित हो गया है जो जिले की पुलिस ऍफ़ आई आर दर्ज नही करती*****

**** साहब क्या कोई आदेश पारित हो गया है जो जिले की पुलिस ऍफ़ आई आर दर्ज नही करती*****

जिला रायबरेली के नूतन कुमार पुत्र रामेश्वर तिवारी ग्राम पूरे झाऊ मजरे टिकारी सहन जिला रायबरेली की गुमशुदगी पुलिस पिछले 6 महीने से नहीं दर्ज कर रही है FIR अभियुक्त के घरवालों से बात करने पर पता चला  अपने साले बच्चन के साथ लुधियाना में काम करता था दिनांक 14,9,2016 को लुधियाना से जिला रायबरेली तक आया लेकिन दिनांक 15, 9, 2016को रायबरेली आने के बाद घर नहीं पहुंचा जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं पुलिस नहीं दर्ज कर रही है F I R घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ---

जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर ये अधिकारी और उनके छोटे कर्मचारी तथा उनके दलालो पर कब होगी

***** आखिर ये अधिकारी और उनके छोटे कर्मचारी तथा उनके दलालो पर कब होगी कार्येवाही और कब खत्म होगा भ्रष्टाचार ***** जावेदआरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली

रायबरेली जी हां नगर पालिका में  काफी वक्त से अधिकारी और उनके कर्मचारी जन्म वा मृत्यु प्रमाड़ पत्र बनाने पर ले रहे सुविधा शुल्क चार्ज रायबरेली  के सुपर मार्केट मे स्थित नगर पालिका मे जन्म वा मृत्यु  प्रमाणपत्र बनाने हेतु अधिकारी पर आरोप  लगाते हुए बताया कि  200,300,500 के बिना नही बनते है प्रमाण पत्र
। ऑफिसर उनको महीनो टहलाते रहते है कभी साहब नही तो कभी नेट नही चलने का बहाना बनाकर वापस कर देते है जिसके कारण आम जनता परेशान है।।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 20, 2017

डी0एम0, एस0पी0 की परीक्षा के समय क्षेत्र में मौजूदगी से नही हो सकी नकल

यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु तहसील कलान क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रो पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण।


डी0एम0, एस0पी0 की परीक्षा के समय क्षेत्र में मौजूदगी से नही हो सकी नकल।



 
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की चल रही हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के उद्देश्य से आज हाई स्कूल के गणित व गृह विज्ञान के प्रथम पाली की हो रही परीक्षा का जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक श्री के0वी0 सिंह के साथ कलांन तहसील के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रातः 7ः30 बजे मकरन्द सिंह कन्या इण्टर कालेज कलांन तथा मकरन्द सिंह इण्टर काॅलेज कलांन में पहुँचकर परीक्षार्थियों के बैठने के कक्षांे का अवलोकन किया। जिस पर पाया कि कन्या इण्टर काॅलेज में छात्राओं को कक्ष नम्बर 2 मंे जमीन पर बैठाया गया है। फर्नीचर की जानकारी करने पर प्रधानाचार्या दीप्ति यादव ने बताया कि फर्नीचर अभी बन रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा पूरा फर्नीचर होने की लिखित जानकारी देने के बाद ही परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। यदि फर्नीचर नहीं है तो टेन्ट हाउस से मगांकर व्यवस्था करनी चाहिए, जो नहीं किया गया। उन्होंने मौके से ही जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर निर्देश दिये कि ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अन्य कक्षों मंे सिटिंग प्लान कक्ष के बाहर नहीं चस्पा किया गया है। जो सिटिंग प्लान चस्पा किया गया है वह कार्बन कापी होने के कारण पूरा अक्षर मिट गया है। उन्होंने शिक्षिकों एवं कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए पाया कि एक कक्ष निरीक्षिका जो अनुपस्थित थी और वह प्राइवेट स्कूल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका थी इस पर जिलाधिकारी ने उस क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण माँगते हुए निर्देश दिये कि वह स्पष्ट करें कि उनके द्वारा प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को कक्ष निरीक्षक हेतु ड्यूटी क्यों लगायी गयी। जिलाधिकारी ने कक्षों में जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि सिटिंग प्लान मंे कोई सीरियल नहीं है। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या को निर्देश दिये कि वह नकल विहीन परीक्षा करायें। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय के गेट के सामने गोबर के उपले सुखाये जा रहे थे इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मकरन्द सिंह इण्टर काॅलेज में राजकीय इण्टर कालेज कलांन के हाई स्कूल के छात्रों की हो रही परीक्षा का निरीक्षण करते हुए पाया कि वहाँ भी सिटिंग प्लान साफ नहीं था। गणित के पेपर में 60 छात्रों में 12 अनुपस्थित रहे। विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल नहीं पायी गयी। पीछे का गेट नहीं था दोनों विद्यालयों के बीच की दीवार की खिड़कियां खुली हुई थी। जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षकों एवं विद्यालय के शिक्षिकों की उपस्थिति  विद्यालय के अभिलेख शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजी गयीं कापियां एवं प्रश्नपत्रों के रख -रखाव संख्या आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दोदराम सिंह इण्टर काॅलेज दारानगर पटना में पहुँचकर पाया कि कक्ष संख्या 7,8, एवं 9 में ऊपर से टेन्ट लगा था। कक्षा में किराये की कुर्सियां थीं मेज नहीं थी। उक्त तीनों कमरों में छत नहीं थी। बीच के कमरे में अंधेरा था, प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। विद्यालय के गेट व अन्य स्थलों पर कहीं भी विद्यालय का नाम नहीं लिखा था। कमरों में ब्लैक बोर्ड नहीं था। विद्यालय के पीछे की ओर एक दरवाजा बनाया गया था। विद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए शौचालय अलग-अलग नहीं बनाये गये थे। विद्यालय की पीछे की ओर बाउन्ड्री नहीं बनायी गयी थी। शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजी गयी ‘‘ए’’ कापी को जिलाधिकारी ने मौके पर गणना करायी तो पाया कि हाई स्कूल की 4 व इंटर की 3 कापी अधिक पायी गयी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का भी निरीक्षण किया तो पाया कि उक्त विद्यालय मंे परीक्षा हेतु आवश्यक संसाधनों की कमी है। उक्त विद्यालय परीक्षा केन्द्र हेतु पात्र नहीं हैं। विद्यालय को कैसे परीक्षा केन्द्र बनाया गया इसकी जांच कराने के आदेश दिये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने सभी थानाध्यक्षो, सी0ओ0 को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमण करते रहें। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल नहीं होने दी जायेगी।  आज की महत्वपूर्ण परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में अधिकारियों ने नकल विहीन  परीक्षा कराने के उद्देश्य से समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आकस्मिक छापे मारते हुए निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार ने जलालाबाद एवं कलांन तहसील के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राम सहाय मेमोरियल इंटर कालेज नरसुईया में पाया कि मिर्जापुर निवासी विनय नामक व्यक्ति अपनी भांजी को नकल कराने के उद्देश्य से परीक्षा कक्ष में घुस आया था। जिसे मौके पर पूछताछ करते हुए पकड़ लिया गया। अपर जिलाधिकारी ने उक्त व्यक्ति को थाने भिजवा दिया और केन्द्र व्यवस्थापक को सचेत करते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाया गया तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।






परिचय पत्र को प्लास्टिक कोडेड रिबिन की डोरी में पहनकर कक्ष निरीक्षण का कार्य करें


परिचय पत्र को प्लास्टिक कोडेड रिबिन की डोरी में पहनकर कक्ष निरीक्षण का कार्य करें

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने निर्देश दिये हैं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हो रही परीक्षा में लगे सभी कक्ष निरीक्षक एवं शिक्षक अपनी-अपनी ड्यूटी कार्ड परिचय पत्र के साथ-साथ अपने विद्यालय का परिचय पत्र/आधारकार्ड की प्रति/पैनकार्ड/फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अपने साथ अवश्य लायें।  उन्हांेने यह भी निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने परिचय पत्र को प्लास्टिक कोडेड रिबिन की डोरी में डालकर पहनकर कक्ष निरीक्षण का कार्य करें।  साथ ही कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक, शिक्षक किसी प्रकार का लागबूट, ओवरकोट अधिक जेबों वाला आदि वस्त्र नही पहनेगें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी छात्र-छात्रायें अपना-अपना जारी प्रवेश पत्र, विद्यालयों द्वारा जारी परिचय पत्र/आधार कार्ड आदि जैसे आई0डी0 वाले अभिलेख साथ रखें। विद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र को वह प्लास्टिक कोडेड रिविन की डोरी में डालकर पहनकर आयें। जिससे यह पहचान हो सके कि सम्बन्धित छात्र ही परीक्षा देने वाला है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तिलहर के एल0बी0जे0पी0 इण्टर कालेज में एक अन्य व्यक्ति किसी अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था। प्रधानाचार्य द्वारा जांच के दौरान फोटो से मिलान न होनेे पर जब वह पकड़ में आया तो वह शौचालय जाने के बहाने भाग गया। जिलाधिकारी ने कहा है कि इसलिये समस्त शिक्षक एवं परीक्षार्थी अपना-अपना परिचय पत्र अवश्य साथ रखें।