Translate
Wednesday, March 22, 2017
7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये
जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश
जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश
शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करे
शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करे
दो दिवसीय बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती पर कार्यषाला का आयोजन
दो दिवसीय बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती पर कार्यषाला का आयोजन
शाहजहाँपुर।।राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत ‘‘बसंतकालीन गन्ने के साथ अंतःफसली खेती’’ पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन उ0 प्र0 गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र, शाहजहॉंपुर पर 21 मार्च से 22 मार्च तक किया गया। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाना एवं गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की खेती करके एक साथ दोहरा लाभ लेकर गन्ना कृषकों को आर्थिक समृद्ध करना हैं। 21मार्च में कार्यशाला का उद्घाटन डा0 राकेश कुमार, उप सम्भागीय प्रसार अधिकारी, सदर ने दीप प्रज्वलित कर किया और अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर में गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों का उत्पादन लेकर गन्ना खेती से अधिक आय अर्जित करना हैं। डा0 कुमार ने कहा कि प्रति ईकाई गन्ना उत्पादन, चीनी परता तथा दलहन एवं तिलहन की बढ़ती समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए वैज्ञानिकों को इस प्रकार योजनाध्शोध करना चाहिए जिससे दलहन एवं तिलहन का उत्पादन करके समस्या का समाधान हो सके और किसानों को अधिक आय मिल सके। डा0 कुमार ने अवगत कराया कि कृषि विभाग द्वारा मूंग, उड़द का बीज अनुदान पर दिया जा रहा हैं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री पी0 के0 कपिल ने कार्यशाला के समापन अवसर पर संशोधित टैªन्च विधि से बसंतकालीन गन्ना के साथ दलहन एवं तिलहन फसलो के उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर परम्परागत विधि की अपेक्षा दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन के साथ साथ गन्ना उपज एवं चीनी परता में अभिवृद्धि होती हैं। पानी की लगभग 60 प्रतिशत बचत हो जाती हैं। बसंतकालीन गन्ने के साथ दो नाली के बीच खाली जगह में अंतःफसल के रूप में उर्द, मूंग, राजमा, प्याज, सूरजमुखी आदि फसलों की सहफसली खेती करके अधिक लाभ लिया जा सकता हैं और मृदा की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती हैं। इस विधि से 500-600 कुन्तल प्रति एकड़ गन्ने का उत्पादन लिया जा सकता हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य तभी सफल होगा जब सभी किसान अपने अपने खेतों में जाकर बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों की सहफसली खेती करेंगे। डा0 अनेंग सिंह, वरि0वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ना फसल के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु खाद एवं उर्वरकों के संतुलित प्रयोग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अंतः फसल को अलग से खाद एवं उर्वरक देने की आवश्यकता हैं। डा0एन0पी0गुप्ता, वरिष्ठ वैज्ञानिक, के0वी0के0, शाहजहाँपुर ने जैविक विधि द्वारा गन्ना उत्पादन तकनीकी, डा0 अरविन्द कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ने के साथ अंतः फसली खेती हेतु गन्ने की स्वीकृत प्रजातियों पर प्रकाश डाला, डा0 एस0 पी0 यादव, वैज्ञानिक अधिकारी ने बसंतकालीन गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी, डा0एस0पी0सिंह, वरि0वैज्ञानिक, ने गन्ना एवं दलहन फसलों मे लगने वाले प्रमुख रोगों की पहचान एवं रोकथाम के उपायों पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला को डा0 बी0 आर0 एस0 चौहान, वरि0वैज्ञानिक, डा0 मदन लाल, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 एस0 पी0 सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 सोनिया यादव, वैज्ञानिक अधिकारी, डा0 वी0सी0जादौन, प्रक्षेत्र अधीक्षक आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में जनपद-रामपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर एवं शाहजहाँपुर के 50 प्रगतिशील गन्ना कृषकों के साथ साथ विभागीयध्चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी भाग लिया। गन्ना कृषकों को गन्ना साहित्य एवं प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।
Tuesday, March 21, 2017
अक्रॉस टाइम्स का शानदार विमोचन तथा संपादक का हुआ सम्मान
जनपद शाहजहाँपुर से प्रकाशित "अक्रॉस टाइम्स " हिंदी समाचार पत्र 21 नवम्बर से बराबर प्रकाशित तथा उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर,बरेली ,पीलीभीत,बदायूं,लखीमपुर,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपूर, उन्नाव, बाराबंकी,रायबरेली,फिरोजाबाद आदि स्थानों से प्रसारित है जिसका विमोचन श्री काकुत्स्थ जन कल्याण समिति के संरक्षक व अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया तथा अक्रॉस टाइम्स के संपादक ज्ञान प्रकाश को काकुत्स्थ भूषण सम्मान के साथ ही कमउम्र में समाचार पत्र के स्वामी व संपादक के ख़िताब से भी नवाजा गया।
आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़
** आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़**
सफीपुर (उन्नाव ) क्षेत्र के गाँव सेल्हापुर में मंगलवार दोपहर बाद गाँव के बाहर पड़े एक बंगले से अचानक आग लग गई। दोपहर में चल रही तेज हवा के कारण आग फैलती ही गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। ग्रामीणों ने इस बींच बांगर मऊ फायर स्टेशन को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग दस लाख का नुकसान होने का अनुमान ग्रामीण लगा रहे थे। इस बींच तहसील कर्मी भी पहुंच कर सूची बनाकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। गाँव के हेमराज का एक घास फूस का बंगला बाहर पड़ा था जहाँ से दोपहर बाद अचानक आग की लपटे निकलते देख ग्रामीण बुझाने दौड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती गई। आग से कल्लू,शंकर,रूप चंद,जीवन लाल प्रेम चंद लाऊ,विसंभर रामकुमार मैकू तुलसी खुसिराम कुसेहर मोहनलाल आदि समेत लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। इन घरों में कपड़ा बर्तन अनाज आदि जलकर राख हो गया। आग बढ़ते देख ग्रामीण अपने जानवर आदि निकाल लिए जिससे जन हानि होने से बच गई।वही बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने ग्राम प्रधान के साथ पीडितों के घर पहुँचे तथा उनके भोजन की व्यवस्था करते हुये 20 किलो गेहूँ 10 किलो चावल व तिरपाल की व्यवस्था कराते हुये बांगरमऊ उपजिलाधिकारी से फोन पर बात कर पीडितों को शासन से अतिशीघ्र सहायता दिलाने की बात कही ॥
कृष्णकांत तिवारी
उन्नाव ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
**** साहब क्या कोई आदेश पारित हो गया है जो जिले की पुलिस ऍफ़ आई आर दर्ज नही करती*****
**** साहब क्या कोई आदेश पारित हो गया है जो जिले की पुलिस ऍफ़ आई आर दर्ज नही करती*****
जिला रायबरेली के नूतन कुमार पुत्र रामेश्वर तिवारी ग्राम पूरे झाऊ मजरे टिकारी सहन जिला रायबरेली की गुमशुदगी पुलिस पिछले 6 महीने से नहीं दर्ज कर रही है FIR अभियुक्त के घरवालों से बात करने पर पता चला अपने साले बच्चन के साथ लुधियाना में काम करता था दिनांक 14,9,2016 को लुधियाना से जिला रायबरेली तक आया लेकिन दिनांक 15, 9, 2016को रायबरेली आने के बाद घर नहीं पहुंचा जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं पुलिस नहीं दर्ज कर रही है F I R घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ---
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आखिर ये अधिकारी और उनके छोटे कर्मचारी तथा उनके दलालो पर कब होगी
***** आखिर ये अधिकारी और उनके छोटे कर्मचारी तथा उनके दलालो पर कब होगी कार्येवाही और कब खत्म होगा भ्रष्टाचार ***** जावेदआरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली जी हां नगर पालिका में काफी वक्त से अधिकारी और उनके कर्मचारी जन्म वा मृत्यु प्रमाड़ पत्र बनाने पर ले रहे सुविधा शुल्क चार्ज रायबरेली के सुपर मार्केट मे स्थित नगर पालिका मे जन्म वा मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने हेतु अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि 200,300,500 के बिना नही बनते है प्रमाण पत्र
। ऑफिसर उनको महीनो टहलाते रहते है कभी साहब नही तो कभी नेट नही चलने का बहाना बनाकर वापस कर देते है जिसके कारण आम जनता परेशान है।।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र