आगर।। विकास खण्ड बिचपुरी में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व ओबराय ग्रुप व क्योर इंडिया द्वारा चयनित 09 बाल मित्र ग्रामों में बाल प्रधान के गत माह चुनाव सम्पन्न. कराये गये है। विकास खण्ड बिचपुरी परिसर पर बाल पंचायत चुनाव में विजयी हुए बाल प्रधानों उप प्रधान सचिव और सभी सदस्यों को ब्लाॅक प्रमुख माननीय यशपाल राणा कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी पी. एस.आनन्द , एडीओ हर नारायण, सी एच सी से डा. सुनील गौतम , ए बी आर सी श्री राजबहादुर जी व सी डी पी ओ कार्यालय से रीता ने बाल पंचायत प्रधानों और अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई एवं उनके कार्य निर्वाहन के बारे में ज्ञानोपार्जन किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख ने बाल पंचायत का मनोबल बढाते हुए संविधान में अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने के लिए कहते हुए सभी को जीत के लिए बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी। कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी पी. एस. आनंद ने बाल पंचायत को बधाईयाँ और शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमको अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमको कुड़ा कचरा को ऐसे ही ना डाले उसको कूड़ेदान मे ही डाले। वही सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल का प्रयोग कम से कम प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। वही शिक्षा विभाग से सह समन्वयक राजबहादुर ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार ने सभी को बाल पंचायत के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कैलाश सत्यार्थी जी के बच्चों के प्रति विचारों को बताया। कार्यक्रम मंच का संचालन क्योर इंडिया के परियोजना समन्वयक श्री राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में जानवी अग्रवाल, कस्तूरी, रेखा, दुर्गेश, दिव्या भारद्वाज हरेन्द्र कुमार, मंजेश, मीनू, त्रिलोकी नाथ आदि मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र