मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। निष्पक्ष चुनाव और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर से बेबाक बातचीत में उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विधान सभा मोहम्मदी के कोतवाली मोहम्मदी और पसगवां के सभी बूथो का निरीक्षण किया जा रहा है ,तथा मतदान मे जागरूकता के के लिए भी गोष्टी कर जागरूक अभियान भी पुलिस के माध्यम से चलाया जा रहा है , उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए लगभग साढे तीन हजार लोगों को पाबंद किया गया है 110 जी के तहत 300 लोगों को पाबंद किया गया है वही 12 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है तथा एक के ऊपर गैंगस्टर और एक पर एनएसए की कार्रवाई भी पुलिस की तरफ से की गई है पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि पूरे विधानसभा में लगभग 80% लोगों के शस्त्र जमा हो चुके हैं एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर 11 अति संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है किसी हालत में किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी पुलिस टीम लगातार चुनाव में हो रही नुक्कड़ सभाओं सहित अन्य सभाओं पर अपनी पैनी नजर रख रही है तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिऐ पैदल मार्च भी किया जा रहा है एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि मेरे अधीन थाना हैदराबाद और कोतवाली मोहम्मदी के अमीन नगर चौकी भी आती है जो लोकसभा खीरी मे है जिसमें 29 अप्रैल को मतदान होगा, जिसके लिए सभी उचित प्रबंध के साथ साथ अधीनस्थो को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा वहा भी सभी बूथो का निरीक्षण किया जा रहा है , वहीं धौराहरा लोकसभा क्षेत्र के मोहम्मदी विधानसभा में 6 मई को मतदान किया जाएगा जिसके लिए भी अभी से हर बूथ पर जाकर वहां की समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि चुनाव मे आपसी सदभाव और निशपक्ष चुनाव के लिऐ मीडिया का भी सहयोग जरूरी है ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र