शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए
मोहम्मदी खीरी।।शासन के आदेश पर शुरू हुई हेलमेट चेकिंग में खीरी पुलिस ने नया रिकॉर्ड बनाया है । पूरे दिन चले अभियान मे लगभग 1870 चालान काटे गए। एएसपी श्याम चौरसिया ने बताया कि शासन के आदेश पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसमें हेलमेट पर फोकस किया गया । जिससे लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी लाई जा सके । कोतवाली मोहम्मदी ,पसगवाँ सहित पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलाया गया । चालान करने में कोतवाली सदर पुलिस अब्बल रही। सदर कोतवाली पुलिस ने लगभग 400 से ज्यादा चालान काटे । वही शनिवार को खीरी पुलिस ने अभियान चलाकर सीट बेल्ट पर फोकस कर चार पहिया वाहन को चेक किया। चेकिंग के दौरान जो लोग बिना सीट बेल्ट के कार चलाते पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र