Translate

Monday, March 4, 2024

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 44/2024 धारा 380/457/411 भादवि का सफल अनावरण करके अभियुक्त अक्षय कुमार उर्फ श्याम पुत्र रविन्द्र पाल शुक्ला को चोरी के आभूषण व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स  हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.03.2024 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 44/2024 धारा 380/457/411 भादवि का सफल अनावरण करके अभियुक्त अक्षय कुमार उर्फ श्याम पुत्र रविन्द्र पाल शुक्ला निवासी जी.टी रोड खखरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद पायल सफेद धातु, एक लोहे की राड व 480 रुपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया है।

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 03.03.2024 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी 1.दुर्गेश पुत्र करुणाशंकर नि0ढखियारुप थाना मैगलगंज खीरी संबंधित केस नं0-630/2021 धारा 323/504/506/308 भादवि 2.कल्लू तिवारी पुत्र मूलचन्द्र तिवारी नि0औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी संबंधित केस नं0-212/2021 अ0सं0 505/2020 धारा 498ए/323 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

Sunday, March 3, 2024

दो बाइकों की आपस मे हुई टक्कर, एक की हालात गम्भीर

घायल युवक का जनता दरबार ने किया फ्री फर्स्ट एड ट्रीटमेंट

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी/उचौलिया-खीरी। उचौलिया थाना क्षेत्र के हन्नखुदा मोड़ के पास ओवरटेक के चक्कर मे दो बाइके आपस मे भिड़ी। हादसे के बाद दोनों बाइकों के सवार हाइवे पर गिर गए। जिसमे से एक बाइक सवार अपने साथी के साथ बाइक लेकर हुआ फरार वही दूसरे बाइक सवार को आई गम्भीर चोटे। सूचना पाकर मौके पर तत्काल पहुंची जनता दरबार की टीम। गम्भीर घायल युवक की शरीर से खून बहता देख तत्काल जनता दरबार की टीम ने खून को बहता हुआ देख उसे रोकने व दर्द में राहत के मद्देनजर इंजेक्शन लगाए गए व खून को बहने से रोकने के लिए तत्काल ड्रेसिंग की गई। फर्स्ट एड ट्रीटमेंट के बाद तत्काल इमरजेंसी को देखते हुए एम्बुलेंस को बुलाकर उसे एम्बुलेंस के सहारे पसगवां सीएचसी इलाज हेतु भेजा गया। इस दौरान जनता दरबार की टीम की तरफ से डायरेक्टर, सीईओ व एमडी डॉ. संजीत सिंह सनी, जीतू भार्गव, मोहम्मद सोनू, समाजसेवी वासुदेव त्रिपाठी, व उचौलिया थाने से एसआई गिरजेश कुमार, कांस्टेबल विकास सिंह, होम गार्ड आशीष आदि मौजूद रहे।

संकल्प पत्र व 2047 तक विकसित देश बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय पहल शुरू की

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। लोकसभा चुनाव प्रभारी पीयूष मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि चुनाव के पहले तैयार होने वाले संकल्प पत्र व 2047 तक विकसित देश बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय पहल शुरू की है, 3 मार्च से लेकर 15 मार्च तक अगर कोई व्यक्ति अपने जनपद की समस्या बताना चाहता है तो वह अपने जिले की समस्या को लिखकर सुझाव पेटिका में डाल दे सुझाव पेटिका जनपद की पांचों विधानसभाओं में रखी जाएगी, जिसके कलेक्शन के लिए रायबरेली जनपद को दो वैन दी गई है यह वैन जनपद के सभी पांचों विधानसभा में जाकर सुझाव पेटिका कलेक्शन करने के बाद उनको दिल्ली ले जाया जाएगा इसके बाद सुझावों के आधार पर भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।

जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण एनआईसी रायबरेली में देखा गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उद्यानमंत्री ने प्रारंभ की सेवा यात्रा

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद वासियों की सेवा के लिए संकल्प की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड खीरो के चांदे मऊ से अपनी पदयात्रा आरंभ की। पदयात्रा भितरगांव,खीरो अतरहर,लल्ला खेड़ा गोनामऊ दृग्पालगंज पाहो दोकनहा,बनई मऊ बाजार रमुआपुर सेमरी महारानीगंज तथा खपुरा चौराहे तक गयी। पदयात्रा के दौरान उन्होंने जनसभा और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याए सुनीं। उनके पदयात्रा में वि0 ख0 क्षेत्र के स्थाई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने स्थाई प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी बात सरकार तक अवश्य पहुंच जाएंगे। साथ ही उनके समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उनके सामने बिजली, पानी ,सड़क, सुरक्षा जैसी समस्याएं आयी।जिसके लिए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा।

टेण्डर होने के बावजूद कस्बे के सभी मार्गो पर चल रहे वाहनों से की जा रही अवैध वूसली

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। एक मार्ग का टेण्डर होने के बावजूद कस्बे के सभी मार्गो पर चल रहे वाहनों से की जा रही अवैध वूसली रूकने का नाम नही ले रही है यही नही व्यापारी नेता द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद सक्षम अधिकारी वसूली रोकने में नाकाम दिख रहे हैं। आखिर किसकी सरपरस्ती में यह अवैध वसूली कौन कर रहा है जिसपर जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा समुचित संसाधनों के साथ चल रहे वाहन स्टैण्डों को ही वैध करार देते हुए अवैध वाहन स्टैण्डों पर वूसली पर बैन लगा रखा है। महराजगंज नगर पंचायत में शासनादेश के तहत मात्र हैदरगढ़ मार्ग पर समुचित संसाधन उपलब्ध कराते हुए उसी मार्ग का टेण्डर किया गया , परन्तु सभी मार्गों पर चल रहे वाहनों से अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। मामले में पीड़ित वाहन चालकों के समर्थन में उतरे व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध वूसली की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अवैध वसूली रोकने के आदेश दिये। मामले में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने हैदरगढ़ मार्ग के ठेकेदार यूनिक इण्टरप्राइजेज रायबरेली को नोटिस जारी की परन्तुु अवैध वूसली जारी है। मामले में जब अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अब तक तीन नोटिस जारी की जा चुकी है यदि वसूली बन्द नही हुई तो अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

सिरसागंज में वृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ, 50 बैड का आयुर्वेदिक अस्पताल व 25 करोड़ की लागत से आर्य सांस्कृतिक संकुल सहित अनेक परियोजनाओं की दी सौगात।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज में उत्तर प्रदेेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर वृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ और स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा जनता को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की स्टाॅलों पर पहुंचकर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि, वह क्षेत्र में भ्रमण कर सरकार द्वारा लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करें और उन योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों के लिए सीएमओ डा0 राम बदन राम व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कपिल यादव सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि, सिरसागंज व जनपदवासियों के लिए 24.24 करोड़ की लागत से निर्मित आर्य सांस्कृतिक संकुल स्वीकृत किया है, जिसमें आॅडिटोरियम, म्युजियम व बहुउददेशीय हाॅल आदि बनाए जाएगें, जिसका शिलान्यास आज उनके द्वारा आर्य गुरूकुल महाविद्यालय करहल रोड सिरसागंज में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, सिरसागंज में 50 बैड का आयुर्वेदिक अस्पताल स्वीकृत कराया है, जिसके लिए सिरसागंज क्षेत्र में जमीन भी चिन्हित कराई जा चुकी है। इस अस्पताल में आयुर्वेदिक, यूनानी पद्धति से क्षेत्रवासी व जनपद वासियों का इलाज किया जाएगा, इससे हमारी ऋषि मुनियों की आयुर्वेदिक धरोहर को बढावा मिलेगा। इसी प्रकार से उन्होने फिरोजाबाद से सिरसागंज की ओर आने वाले एन एच 2 पर सिरसागंज के प्रवेश मार्ग पर साढे बारह फुट ऊची प्रतिमा को स्थापित कराया है, जिसका वह 10 मार्च को लोकार्पण करेंगे और उसके बाद से वह स्थान महाराणा चैक से जाना जाएगा। उन्होने इसकेे अतिरिक्त स्वास्थ्य व विकास सम्बन्धी अन्य योजनाओं की भी जानकारी देते हुए बताया कि वह जल्द सिरसागंज व जनपद में धरातल पर दिखेंगी। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अनेकों योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, हमारी प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य हित व जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती मां के पेट में बच्चा आने से लेकर वद्धावस्था तक की देखभाल हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि, 2017 से पहले हमारा प्रदेश बीमारू राज्य व खराब अर्थ व्यवस्था के रूप में देखा जाता था लेकिन, अब मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के प्रभावी नेतृत्व में प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बना हुआ है। प्रदेश में हजारों करोड के इंवेस्ट आ रहे है, देश और विदेश के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में बडे उद्योग स्थापित कर रहे है, जिससे, प्रदेश आर्थिक रूप समृद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि, देश का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश बन रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन फिरोजाबाद बनेगा, इसके लिए फिरोजाबाद में 2 हजार 500 करोड़ का इंवेस्ट धरातल पर है और अभी यूपीडा द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन भी अधिग्रहित की जा रही है, जिसमें बडे-बडे उद्योग स्थापित होंगे और हमारा फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बनेगा। पिछली वर्ष हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 40 लाख करोड का इंवेस्ट आया है, जिसमें से अभी हाल ही में हुए ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड से अधिक इंवेस्ट धरातल पर है, इससे सरकार को बडा राजस्व और प्रदेश वासियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि, जब धन होगा तभी जन कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के पास विकास व जन कल्याणकारी योजनाओे के लिए कोई धन की कमी नही है, सरकार लगातार योजनाओं परियोजनाओं को धरातल पर उतार रही है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन राम, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सिरसागंज रंजना गुरूदत्त सिंह, समाजसेवी डा0 गुरूदत्त सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

ऑपरेशन मुस्कान ने मूक बधिर बच्चे के परिवार को लौटाई खुशियां, दो वर्ष पूर्व हुए लापता बच्चे को थाना उत्तर पुलिस ने माता पिता से मिलाया

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 1010 / 22 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित 13 वर्षीय मन्दबुद्धी बालक  जो, पिछले दो वर्ष से लापता था। रविवार को जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) से सकुशल बरामद कर, परिवारीजनों से पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बताते चलें कि, 9 दिसंबर 2022 को दिमागी रुप से अस्वस्थ तथा मूक बधिर वादी का 13 वर्षीय बेटा अचानकर घऱ से गायब हो गया था। जिसमें, वादी ने 11 दिसंबर 22 को थाना उत्तर में मु0अ0सं0 1010/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया था। थाना उत्तर पुलिस मैं गुमशुदा मूक बधिर बालक को सोशल मीडिया, पत्राचार व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य जनपदो में प्रदेशों में जाकर चाइल्ड एसोसिएसन व एचटीयू टीमों की मदद से रविवार 3 मार्च को मध्य प्रदेश के जनपद मुरैना से सकुशल बरामद व परिवारीजनों से बरामद बच्चे की पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चे को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया है । बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर, है0का0 722 अजीत कुमार चौकी आगरा गेट, का0 743 सत्यवीर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।