छोटे बच्चों को जोड़ने का प्रयास है 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों, रायबरेली। बेसिक शिक्षा और बाल विकास विभाग के बीच में बेहतर तालमेल बनाने के उद्देश्य से खीरों बीआरसी में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे'कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खीरों बीडीओ मैम अंजु रानी वर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बीईओ खीरों श्री मुकेश कुमार और बीडीओ मैम का स्वागत ब्लॉक की शिक्षिका सविता देवी,सीमा सिंह,मनीषा कनौजिया,साइमा,मधु जायसवाल,प्रीति यादव, प्रियंका यादव ने बैज अलंकरण कर वंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीएस और यूपीएस, पीएस पूरे चौधराइन,यूपीएस अजीतपुर, के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं शिक्षिकाएं दीपिका पांडे,ज्योति तिवारी और प्रीति शुक्ला की तरफ से गीत प्रस्तुत किया। यूपीएस अजीतपुर के बच्चों ने दिल हैं हिंदुस्तानी ' गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में टीएलएम स्टाल मनोज गुप्ता,रोहित कुमार चौधरी,राजेश सिंह यादव के द्वारा लगाया गया। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व संकुल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय के निपुण हुए बच्चों का मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा निपुण विद्यालयों के दो दो बच्चों को स्टेशनरी किट एवं उनके प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर शिक्षिका,कामिनी मधु जायसवाल, प्रियंका यादव, प्रीति शुक्ला,ज्योति तिवारी की तरफ से बनाई गई रंगोली की मुख्य अतिथि ने भी खूब तारीफ की। मुख्य अतिथि बीडीओ मैम ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की मेहनत अब बेसिक शिक्षा विभाग की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों ने जिस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, वे काबिले तारीफ हैं। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों में आगे बढ़ानाा है। बीडीओ मैम अंजु रानी वर्मा और बीईओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से चलाया जा रहा, यह कार्यक्रम बहुत ही नेक है। छोटी उम्र से ही बच्चों को पढ़ाई की तरफ जोड़ने की पहल से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम चलाया जा रहा है।निपुण बच्चों में हिमांशु,आयुष यादव, रमन कुमार, शिवन्या,रौनक,अदिति, यशु, अनन्या, आदित्य, शेखर ने बीडीओ मैम के समक्ष टैबलेट में निपुण एसेसमेंट को प्रवाहपूर्ण पढ़कर सुनाया। इस मौके पर एआरपी रमेश कुमार शास्वत, संजय सिंह, अमित बाजपेई, श्याम शरण यादव, रोहित कुमार चौधरी, टेक चंद,प्रदीप कुमार,पवन श्रीवास्तव,राजेश सिंह यादव,सीमा सिंह,सविता देवी, राहुल देव,राहुल कुमार, मनीष तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता,उमेश कुमार,राम लाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।