Translate

Friday, February 23, 2024

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरूष बैरकों में पहुंच कर बंदियों से वर्ता कर उनकी समस्याओं का जाना तथा उसका प्रभावी निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला कारागार में बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी लेते हुये उनकी समस्याओं को ससमय निस्तारित करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली तथा उन्हे उपलब्ध करायी जाने वाली विधिक सेवा के विषय मे भी पूछा। जिलाधिकारी ने कैदियों के थैलों की जांच भी करायी जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री नही पायी गयी। कारागार में निरूद्ध बंदियों ने जिलाधिकारी को अपनी अपनी समस्याएं बतायी। जिस हेतु जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स विभाग की बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई।

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर, आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जनवरी में 09 से अधिक अभियोग पंजीकृत किये गये है।  औषधि निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि टीम द्वारा निरन्तर छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को अधिक सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने औषधि विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से असन्तुष्टि व्यक्त करते हुये कहा कि गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होने निर्देश दिया कि मेडिकल कलेज, सहित अन्य विद्यालयों में अभियान चलाकर प्रतिबंधित दवाईयों की विक्री करने वाले तथा सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये तथा मुख्य चैराहो एवं बसों की एलईडी पर नशे के दुष्प्रभावों के विज्ञापन चलाये जाने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, डीएफओं  प्रखर गुप्ता, संहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद

थाना मदनापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब  निष्कर्षण करते हुये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मौके से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद

शाहजहांपुर । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार मे अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना मदनापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 22/02/2024 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 10.30 बजे "ग्राम रहदेवा मे छोटेलाल के खेत के पास से" अभियुक्त वीरपाल पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम धौरेरा थाना कांट जिला शाहजहांपुर को अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण करते हुये गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 50 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये। बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अशोक कुमार मीणा द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया गया

शाहजहांपुर ।  दिनांक 22.02.2024 को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, शाहजहाँपुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन जनपद इकाई शाहजहाँपुर द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधो के नियंत्रण, अनुश्रवण तथा जनजागरुकता सम्बन्धी कार्यो का संचालन हेतु फ्री लीगल एड हेतु सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर पर पूर्ण विवरण तैयार किया गया । जिसे  पुलिस अधीक्षक,शाहजहाँपुर द्वारा महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर चस्पा कर शुभारम्भ किया गया इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर चस्पा किया गया जिसके अन्तर्गत फ्री लीगल एड सर्वसामान्य की सूचनात्मक पोस्टर गरीब व असहाय वर्गो को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सके ।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


बजरंग दल ने जिले में रेस्टोरेंट कैफे होटलों में चल रही अश्लीलता मे एसपी को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्र सौंपते हुए जनपद में संचालित रेस्टोरेंट कैफे होटलों इत्यादि में लगातार मिल रही अश्लीलता की शिकायतों का संज्ञा लेकर कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि महानगर में रेस्टोरेंट होटल कैफे आदि में नवयुवक युवतियों से मोटे रुपए लेकर प्राइवेट चैंबर या अंदर से ही रूम की व्यवस्था अश्लीलता हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए जांच की गई और सीसीटीवी लगवाने प्राइवेट चैंबर आदि को हटाने के निर्देश भी दिए गए परंतु कठोर कार्यवाही न होने के कारण संचालक गण सुधारने के लिए तैयार नहीं है। बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से पुनः जांच करवा कर संज्ञान लेते हुए रेस्टोरेंट होटल और ऐसे कैफे आदि को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के कुछ संदिग्ध रेस्टोरेंट कैफे जैसे थे लीजेंड वसीम हॉस्पिटल के पास,गोल्डन कैफे सीतापुर आंख अस्पताल के पास द ब्लू वर्ल्ड किचन लकड़ी मंडी बोस्टन बरिस्ता अंटा चौराहा,भूत कैफे जिला अस्पताल, सीड कैफे सत्यम होटल,एरिया 51 निकट एंटा चौराहा द फ्रेंड्स कैफे ग्रीन वैली पिज़्ज़ा हब चार खंबा आदि को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो महानगर इकाई सात संज्ञान लेकर कार्यवाही आंदोलन के लिए बाध्य होगी इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।


रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, February 22, 2024

किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में एफपीओ की भूमिका : डीएम

एफपीओ की कार्यशाला : अफसरों ने बतायीं काम की बातें
लखीमपुर खीरी । बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की बैठक, प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। बैठक का सफल संचालन डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन एक ऐसी योजना है जिसके तहत ऐसे किसानों का एक समूह बनाया जाता है, जो कृषि उत्पादक कार्यों में लगे होते हैं। पीएम किसान एफपीओ योजना के अंतर्गत ऐसे संगठनों को बढ़ावा दिया जाएगा जो कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर रोजगार सृजन के साथ आर्थिक उन्नयन का काम करेंगेे। डीएम ने कहा कि एफपीओ किसानों को सामूहित खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जोत के छोटे आकार से उत्पन्न उत्पादन से उत्पादकता सम्बन्धी चुनौतियों का समाधान करते हैं। इसके अलावा कृषि नवोन्मेष और उत्पादकता में वृद्धि के अतिरिक्त रोजगार सृजन में भी सहायता प्राप्त होगी। एफपीओ किसानों को मोलभाव के दौरान बड़े कार्पोरेट उद्यमों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करने में मदद कर सकता है। क्योंकि यह सदस्यो को एक समूह के रूप में बातचीत एवं समझौता करने में सक्षम बनाता है। किसान उत्पादक संघों की महत्ता पर बल देते हुए सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने एफपीओ की उपयोगिता, किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में एफपीओ की भूमिका पर उपस्थित सहभागियों को अवगत कराते हुए एफपीओ का भविष्य अति उज्जवल होने का विश्वास दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की उद्यमियों तथा उपयोग के प्रतिनिधियों के साथ 15 दिन के भीतर बैठक करके सीबी सीबी प्लांट या आने किसी क्षेत्र में कोई इकाई स्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ कराये। डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने बताया कि जिले में 38 एफपीओ गठित है। वही 16 गठन की प्रक्रिया में है। फार्म मशीनरी बैंक में 10, उर्वरक बीज, कीटनाशी में आठ, बीज उत्पादन दुग्ध एकत्रीकरण एवं विपणन, गुड़ उत्पादन एवं विपणन, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, गन्ने का सिंगल वड पौध उत्पादन में क्रियाकलाप में एक एक एफपीओ शामिल है।कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन पर कार्य कर रहे उद्यमी गौरव अनुराग अग्रवाल ने किसानों को मशरूम उत्पादन तथा उसके विपणन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। इसी प्रकार और हब प्रतिनिधि गौरव गुप्ता ने विभिन्न सरकारी योजना के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठनों ने स्थापित क्रियाशील इकाइयों के बारे में जानकारी दी तथा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उपनिदेशक बीज प्रमाणीकरण ने बताया कि जनपद में बीज उत्पादन की बहुत संभावना है। कृषक उत्पादक संगठन बीज विकास निगम के साथ समन्वय करके बीज उत्पादन का कार्य कर सकता है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी,लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इलेक्ट्रीशियन, मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज के उत्पादन की पद्धति प्रशिक्षण का हुआ समापन

लखीमपुर-खीरी। तृतीय वाहिनी एसएसबी के द्वारा सीमा चौकी चंदन चौकी के कार्यक्षेत्र में 25 एवं 60 ग्रामीणों को रोजगार सृजन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन एवं कृषि विकास हेतु मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज के उत्पादन हेतु महिन्द्रा स्किल्स एवं डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड  23 जनवरी से 21 फरवरी तथा 12 फरवरी से 21 फरवरी तक (30 दिन एवं 10 दिन) चलने वाले प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हो गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती नागरिकों को कृषि क्षेत्र के विकास एवं रोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र के विकास में योगदान देना था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति उप कमांडेंट, तृतीय वाहिनी एसएसबी बृजेश यादव, चंदन चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार और पंचायत के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रीशियन एवं मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज उगने की पद्धति के प्रशिक्षण के अतिरिक्त ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा 25 एवं 60 प्रशिक्षु, 65 स्थानीय लोग कुल 150 लोग समिल्लित रहे । इस कार्यक्रम का समापन श्री बृजेश यादव, उप कमांडेंट, तृतीय वाहिनी, लखीमपुर खीरी, श्री हर्षल, प्रबंधक, महेंद्रा स्किल्स एवं डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया। तृतीय वाहिनी की तरफ से समवाय चंदन चौकी प्रभारी श्री रिनझीन अंगचुक, सहायक कमांडेंट, समवाय  पंचपेड़ा प्रभारी निरीक्षक(सामान्य) गौड़ मोहन राय, निरीक्षक(सामान्य) अनिल कुमार चौरसिया एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी,लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान दिवस : किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो: डीएम

किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रहा प्रशासन : डीएम

लखीमपुर खीरी।  किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में "किसान दिवस" का आयोजित हुआ। इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के सामने समस्याएं रखीं। डीएम ने अफसरों को किसानों की समस्याओं का समय से व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने का निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शासन-प्रशासन करते संकल्पित होकर काम कर रहा। इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानपरक योजनाओं के जरिए उन्हें समृद्ध बनाने के लिए नित नए कदम उठा रही है। डीएम ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं (स्पॉन्सरशिप योजना, सीएम बाल सेवा योजना, पीएम सूर्य घर योजना की विस्तृत जानकारी दी। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने मौजूद किसानों की न केवल समस्याएं सुनी बल्कि निराकरण के संबंध में मौजूद अफसरों को निर्देश दिए। अधिकारी अपने स्तर से किसानों की जिन समस्याओं का समाधान न कर सके, उसके बारे में अवगत कराएं ताकि उनका समाधान उचित फोरम पर कराया जा सके। किसान दिवस किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करता है। इस दिवस पर किसान अपनी समस्याओं को न केवल निस्तारण करा सकते हैं बल्कि विशेषज्ञों से अपनी सभी जिज्ञासाओं को भी शांत कर सकते हैं। डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने किसान दिवस कार्यक्रम का संचालन किया।बैठक में जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, डीसीओ वेद प्रकाश सिंह, पीपीओ सत्येन्द्र सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी,अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके ,कृषि वैज्ञानिक  एआरसीएस,अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी,लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग

पत्रकार ने थाना प्रभारी कोतवाली से की न्याय की मांग न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी

ऊँचाहार रायबरेली!  जनपद की पुलिस के अलग-अलग कारनामे के घेरे में दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं पुलिस के बड़े आला अधिकारियों की फजीहत कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते चाहे ऊंचाहार कांड हो या फिर लालगंज कांड कहीं से बड़े अफसरों की फजीहत कराने से चूक नहीं करते रायबरेली के पुलिस विभाग के सिपाही अपराधियों पर लगाम लगाने से थक चुके हैं अब रायबरेली के लोकतन्त्र के चाथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकारो पर कवरेज के दौरान अपराधियों जैसा सलूक किये जाने की घटना प्रकाश में आयी है।  उल्लेखनीय है कि प्रखर प्रवक्ता समाचार-पत्र के ब्यूरो चीफ पत्रकार मोहित मोदनवाल सांसद श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की दिन-प्रतिदिन कवरेज करने के दौरान खालसा चौक जा रहे थे, तभी वहां पर चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न कर रहे थाना कोतवाली के सिपाही हरेन्द्र, धीरज एवं एक अज्ञात सिपाही जिसको पत्रकार मोहित मोदनवाल सामने पर आने पर पहचान सकते हैं, से भी अकारण अभद्रता करने लगे, ज्ञातव्य हो कि इन सिपाहियों को सब इंस्पेक्टर जहानाबाद चौकी प्रभारी इन्चार्ज-द्वितीय पुनीत जी का अभयदान प्राप्त होने के कारण उक्त सिपाही आने-जाने वाले आम नागरिकों के साथ अभद्रता कर रहे थे, और इसी क्रम में पत्रकार मोहित मोदनवाल से भी अभद्रता पर उतारू हो गये और उनका मोबाइल भी छीना-छपटी में छीन लिया।  पत्रकार मोहित मोदनवाल ने संयमता, निर्भिकता का परिचय देते हुए अपने दूसरे पत्रकार साथी के मोबाइल से पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया है, जिसको आवश्यकता पड़ने पर उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा। मोदनवाल ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को सूचना दी है किन्तु खेद है कि अभी तक पुलिस विभाग अपने खाऊ-कमाऊ पूतों के विरूद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से बचती दिख रही है। मोदनवाल ने प्रार्थना के साथ चेतावनी भी दिया है कि यदि उनको न्याय न मिला तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। मोदनवाल ने यह भी कहा है कि यह लड़ाई उनकी नहीं है यह लड़ाई सभी पत्रकार भाइयों की है, आज जब मेरे साथ ऐसी घटना घटित है तो निश्चित ही कल किसी भी पत्रकार साथी के साथ घटना की घटित हो सकती है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ ,रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान यूनियन ने 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

मोहम्मदी खीरी। किसान यूनियन के नेताओ के आवाह्न पर सैकड़ो किसानों ने लखहा गुरूद्वारा में एकत्र होकर ट्रैक्टर ट्रालियों से निकलकर गोमती तिराहे पर होते हुए बरवर चौराहा रामलीला गेट से सीधे सब्जी मंडी पहुंचकर 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी डॉ0अवनीश कुमार  को सौंपा/ साथमें क्षेत्राधिकारी अरुणकुमार सिंह /प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखरसिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे/ज्ञापन में 1. मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखें, भोजन, दवाओं, कृषि इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाएं,पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में काफी कमी करें।
2. वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा कोविंड के बहाने वापस ली गई रियायते
बहाल की जाएं।
3. खाद्य सुरक्षा की गारंटी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाना।
4. सभी के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता के अधिकार की गारंटी। नई शिक्षा नीति, 2020 को रद्द करें।
5. सभी के लिए आवास सुनिश्चित करें।
6. वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) का कड़ाई से कार्यान्वयन, वन (संरक्षण) अधिनियम, 2023 और जैव-विविधता
अधिनियम और नियमों में संशोधन वापस ले जो केंद्र सरकार को निवासियों को सूचित किए बिना जंगल की निकासी की
अनुमति देते हैं। जोतने वाले को भूमि सुनिश्चित करें।
7. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, सरकारी विभागों का निजीकरण बंद करें और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को
ख़त्म करें। खनिजों और धातुओं के खनन पर मौजूदा कानून में संशोधन करें और स्थानीय समुदाय, विशेषकर
आदिवासियों और किसानों के उत्थान के लिए कोयला खदानी सहित खदानों से लाभ का 50 प्रतिशत हिस्सा सुनिश्चित करें।
8. बिजली (संशोधन) विधेयक, 2022 को वापस लें। कोई प्री-पेड स्मार्ट मीटर नहीं।
9. काम के अधिकार को मौलिक बनाया जाये। स्वीकृत पदों को भरे और बेरोजगारों के लिए रोजगार पैदा करें। मनरेगा का विस्तार और कार्यान्वयन (प्रति वर्ष 200 दिन और 600 रुपये प्रति माह मजदूरी)। शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम बनायें।
10. किसानों को बीज, उर्वरक और बिजली पर सब्सिडी बढ़ाएं, किसानों की उपज के लिए एमएसपी सी 2550 की कानूनी गारंटी दे और खरीद की गारंटी दे। किसानों की आत्महत्याओं को हर कीमत पर रोके/
11. कॉर्पोरेट समर्थक पीएम फसल बीमा योजना को वापस लें और जलवायु परिवर्तन, सूखा, बाढ़, फसल संबंधी बीमारियों आदि के कारण किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सभी फसलों के लिए एक व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की फसल बीमा योजना स्थापित करें।
12. सभी कृषक परिवारों को कर्ज के जाल से मुक्त करने के लिए व्यापक ऋण माफी योजना की घोषणा करें।
13. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लिखित आश्वासनों को लागू करें, जिसके आधार पर ऐतिहासिक किसान संघर्ष को निलंबित कर दिया गया था। सभी शहीद किसानों के लिए सिंधू सीमा पर स्मारक, मुआवजा दें और उनके परिवारों का पुनर्वास करें, सभी लंबित मामलों को वापस लें, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर मुकदमा चलाया जाए।
14, एनपीएस को खत्म करें। ओपीएस को बहाल करें और सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें।
15. संविधान के मूल मूल्यों-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, असहमति का अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता, विविध संस्कृतियों,
भाषाओं, कानून के समक्ष समानता और देश की संघीय संरचना आदि पर हमला बंद करे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी,लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र