*एक विद्यालय ऐसा भी*
विकास क्षेत्र मोहम्मदी के उ.प्रा.वि. सहिजना बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में चयन करवाने में सराहनीय प्रयास कर रहा है | विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कुछ अति महत्व पूर्ण परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की गई -
1.*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा*-
कक्षा 8 में अध्ययनरत परिषदीय बच्चों हेतु प्रतियोगी परीक्षा 05 नवंबर को प्रति वर्ष आयोजित की जाती है |
जनपद लखीमपुर खीरी में कुल 318 सीट है| इस परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 1000 रूपये प्रति माह की दर से कुल 04 वर्षों में 48000 रूपये की छात्रवृत्ति मिलती है किंतु इस छात्रवृत्ति की सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक बच्चों की परीक्षा में प्राप्तांक 60 % से कम नहीं होने चाहिए अन्यथा छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी | विगत दो सत्रों में विद्यालय के 09 बच्चों द्वारा इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की गयी है। विगत सत्र में कुल 07 बच्चे इस छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इस सफलता के लिए विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री अरुण कुमार सिंह को 29 अक्टूबर,2023 को लखनऊ में सम्मानित किया जा चुका है |