Translate

Thursday, February 8, 2024

शस्त्र अनुभाग का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के लगातार निरीक्षण के बाद भी शस्त्र अनुभाग में सुधार नही, मिली बडी खामिया नवीनी करण न कराने वाले गन हाउस को सीज करने के निर्देशः जिलाधिकारी

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी द्वारा लगातार कलेक्ट्रेट स्थित विभागों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधबार को कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान तमाम कमिया सामने आयी। उन्होने शस्त्र संबिधत लेजर, गार्ड फाईल, शस्त्र व्यवसायिक पंजिका, गन हाउस संबधित पंजिका सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को देखा। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त नहीं पायी गयी। इस दौरान उन्होंने शस्त्र लाइसेंस सम्बन्धी विभिन्न कार्यों से आए लोगों से वार्ता कर उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिलाधिकारी द्वारा फाईले सेंक्शन होने के उपरान्त भी 2- 2 माह विलम्ब से फाईले दर्ज की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने आपत्ति व्यक्त करते हुये शस्त्र लिपिक दीपेश द्विवेदी, आर्मस लिपिक नितिन प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। शस्त्र संबधित लेजर पर लेजर न० दर्ज नही पाये गये तथा पृष्ठ भी प्रमाणित नही थें जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। गार्ड फाईल में अद्यतन जीओ उपलब्ध नही पाये गये तथा शस्त्र पंजिका आउट पर हस्ताक्षर न पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन एवं नोडल अधिकारी एसडीएम सदर का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मालखाने में जमा शस्त्र का सत्यापन करने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होने बिना लाइसेंस नवीकरण कराये हुये संचालित गन हाउस को तत्काल सीज कराने हेतु सख्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में लाइसेंस नवीनीकृत गन हाउस ही संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभारी अधिकारी के समक्ष समय से फाईलें प्रस्तुत हो यह सुनिश्चित किया जाये। गन हाउस सम्बन्धित प्रकरणों की जांच कर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट लगाकर क्लोजर लगाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जो फाईलें अद्यतन नही पायी गयी उन्हे एक सप्ताह में अद्यतन करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होने संबधित लिपिक को स्पष्ट निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस संबंधित कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा उनके कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए। यूआईएन के लिए पोर्टल अभी खुला ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूआईएन हेतु पंजीकरण कराने के लिये आने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया जाये तथा यूआईएन पंजीकरण पोर्टल खुलने पर उन्हें सूचित किया जाए। जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों का निस्तारण क्रमवार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटल के सभी रिकॉर्ड अद्यतन किए जाने तथा अलमारियों पर उनमें रखे रिकॉर्ड की सूची चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, January 26, 2024

लोकतंत्र को मजबूत करना चौथे स्तम्भ का सबसे बड़ा धर्म: अनिल शर्मा 'एडवोकेट'

*-ताज प्रेस क्लब पर शान से फहरा तिरंगा, अध्यक्ष सहित सदस्यों ने दी सलामी, विचार गोष्ठी में हुआ चिंतन*

*-प्रेस क्लब से जोड़ा जायेगा युवा पत्रकारों को, जल्द होगा भवन का जीर्णोद्धार: सुनयन शर्मा*
आगरा।(देवेन्द्र वघेल) शहर भर में शुक्रवार को देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। चारों दिशाओं में देश की शान तिरंगा फहरता नजर आया। पत्रकारों के चरों धाम व मक्का मदीना कहे जाने वाले ताज प्रेस क्लब पर 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह 11 बजे प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्षों व कार्यकारणी तथा सदस्यों के साथ ध्वाजारोहण कर तिंरगे को सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजारोहण के बाद आज की पत्रकारिता व गणतंत्र की मजबूती विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक डॉ0 गिरजा शंकर शर्मा ने की तथा संचालन ताज प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा एडवोकेट ने किया। ताज प्रेस क्लब पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस महोत्सव में सर्व प्रथम क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण होते ही समस्त उपस्थित पदाधिकारियों तथा पूर्व पादाधिकारियों व सदस्यों ने एक साथ राष्ट्रगान गया फिर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद समूचा प्रेस क्ल्ब परिसर जय हिन्द व वंदेमातरम तथा भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान होता रहा। ध्वजारोहण के बाद आयोजित गोष्ठी आज की पत्रकारिता व गणतंत्र की मजबूती पर बोलते हुए ताज प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष  अनिल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि देश का चौथा स्तम्भ ही जो लगातार देश के नागरिको को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर देश के गणतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता हुआ आ रहा है। आज के युग की पत्रकारिता में गणतंत्र को मजबूत बनाये रखने की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं जिसका हमें सामना करना है। वहीं पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि अगर देश का गणतंत्र कमजोर होगा तो पत्रकारिता भी गुलाम होगी। इसका हमें मबूती से सामना करना है। इस दौरान सत्येंद्र पाठक, रामहेत शर्मा, एम के रायजादा, शिवकुमार भार्गव, रिषी दीक्षित, हेमेंद्र चतुवेर्दी, महेश धाकड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए दैनिक पोक टाइम के उप सम्पादक व पत्रकार मनीष भारद्वाज ने जनपद में बन रहे नये-नये पत्रकार संगठनों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पत्रकारिता परिवार लगातार कमजोर हो रहा है। इस कमजोरी के चलते तमाम पत्रकार साथी अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूती से नहीं लड़ पा रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि युवा पत्रकारों को प्रेस क्लब से जोड़कर संगठन की रीड़ मजबूत करने का कार्य होना चाहिए। सभी सदस्यों ने एक जुट होकर प्रेस क्लब को मजबूत करने का आव्हान किया। इस दौरान ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने बताया कि युवा पत्रकारों को संगठन से जोड़ने का लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के भवन का जल्द ही जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनयन शर्मा अध्यक्ष, संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, डॉ गिरजा शंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र यादव, रामहेत शर्मा, एम के रायजादा, शिवकुमार भार्गव, रिषी दीक्षित, हेमेंद्र चतुवेर्दी, महेश धाकड़, यतीश लवानियां, जय सिंह वर्मा, अरुण रावत, सत्येंद्र पाठक, मुकेश वर्मा, राजकुमार मीना, पंकज जैन, मनीष भारद्वाज, दिलीप सुराना, वीरेंद्र कुमार, हरेश त्यागी, मनोज गोयल, राजकुमार श्रीवास्तव, के एन दीक्षित आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : देवेंद्र कुमार बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपनिरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह राष्ट्रपति पदक से हुए सम्मानित।

एत्मादपुर/आगरा।(देवेन्द्र वघेल)पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना बरहन क्षेत्र के गोहिला निवासी उप निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया है। सेवा अभिलेख के आधार पर अच्छे कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वालों की सूची में उनका नाम शामिल है। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने की सूचना पर उनके ग्राम पंचायत के निवासी ओमपाल, श्याम सिंह, भरत लाल सहित क्षेत्र के शुभचिंतकों द्वारा भी खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।थाना बरहन क्षेत्र के गोहिला निवासी उप निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह अपनी ड्यूटी, कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं।

रिपोर्ट : देवेंद्र कुमार बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जे मिल्टन पब्लिक स्कूल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस स्कूल के स्टाप द्वारा मनाया गया

आगरा। तहसील एत्मादपुर के गाँव मितावली के जे मिल्टन पब्लिक स्कूल में 75वाँ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ स्कूल स्टाप द्वारा मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबन्धक श्री मोहित बंसल जी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता भट्ट के ध्वजारोहण करने से हुआ। छात्र, छात्राओं ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र- छात्राओ ने चित्रकला, गायन तथा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं अपने मनोहारी कंठ की ध्वनि से राष्ट्रीय गीत द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगाये।प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता भट्ट ने अपने सारगर्भित अनुभवी विचारो से सभी को लाभान्वित किया और धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा अध्यापकों के साथ हर्षोउल्लास के माहौल में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट : सोनू सिंह, आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया 75वाँ गणतन्त्र दिवस

शाहजहांपुर । 75वां गणतन्त्र दिवस अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर को विभिन्न प्रकार के फूलों, गुब्बारों तथा रंगो/रंगोली से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों तथा पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा रैतिक परेड का प्रदर्शन किया गया। पुलिस परिवार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य, उ०प्र० सरकार, सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के बाद अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक एवं परेड कमाण्डर प्रथम, अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहाँपुर व मा० जनपद न्यायाधीश के अतिरिक्त जनपद के विशिष्ट महानुभाव, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों, स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों के अतिरिक्त विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। पुलिस लाइन में आयोजित इस रैतिक परेड के प्रथम कमांडर अमित चौरसिया, पुलिस उपाधीक्षक, द्वितीय परेड कमांडर-उ०नि० दीनानाथ मौर्या तथा तृतीय परेड कमांडर उ०नि० प्रेमपाल सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर द्वारा परेड का संचालन किया गया। इस रैतिक परेड में निम्नांकित विवरण के अनुसार 06 प्लाटूनों के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं ने भी भाग लिया।

रिपोर्ट : आकाशदीप ,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


फजियत कराने के बाद नगर निगम ने शुरू कराया अम्बे नगर वार्ड नंबर 62 में कार्य

2 साल से कर रहे थे मूलभूत सुविधाएं की मांग

फिरोजाबाद। लगभग 2 साल पहले से भूख हड़ताल आंदोलन करके मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे अंबे नगर वार्ड नंबर 62 के बाशिंदो को अब कुछ राहत मिली है। पिछले दिनों सड़क नाली खारंजा गंदगी और प्रकाश की व्यवस्थाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली मौके पर पहुंचे थे और स्थानीय निवासियों की मांग को मजबूती से उठाते हुए अधिकारियों से बात की मीडिया और सोशल मीडिया पर भी यह मामला को जोर से उछला उसके बाद नगर निगम ने जल निकासी का काम शुरू किया है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि अम्बे  नगर वार्ड नंबर 62 के हालत बेहद खराब हो गए हैं नगर निगम ने जल निकासी का काम शुरू किया है और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सड़क नाली खरंजा का निर्माण और प्रकाश की व्यवस्थाएं का काम शुरू होगा मूलभूत सुविधाओं को देना नगर निगम की जिम्मेदारी है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र