Translate

Monday, August 30, 2021

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बछरावां में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त 2021उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली के सहयोग से रफ़ी अहमद किदवई पार्क बछरावां रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा व जूड़ो कराटे के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा खेलो की उपयोगिता के संदर्भ मे विस्तृत रोचक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरुण नारायण प्रधान प्रशिक्षक जूड़ो कराटे सौरभ कुमार, एचडी रावत सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर युवा कल्याण अधिकारी अमावां व सताव अंजू यादव, युवा कल्याण अधिकारी बछरावां शिखा श्रीवास्तव युवा कल्याण अधिकारी राही व डलमऊ गोविंद लाल यादव, युवा कल्याण अधिकारी महाराजगंज व ऊंचाहार कुलदीप सिंह योग प्रशिक्षक रामकिशोर, जूड़ो कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रांशु रावत जूड़ो कराटे के राष्ट्रीय खिलाडी उर्वशी पटेल, शिवानी साहू, अच्युतम अवस्थी, आर0 एम्0 सोनी व पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, स्वप्निल वर्मा, सरिता देवी, अशोक कुमार, रामकुमार, ज्योति वर्मा, अतीक अहमद सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार मंच आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान मे जिला कारागार रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सुमित कुमार के द्वारा की गयी। जिला कारागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का इस दिन जन्म हुआ था और उनकी याद में खेल दिवस को मनाया जाता है। सचिव द्वारा जेल मे निरुद्ध बंदियो को खेल के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा। बताया गया कि मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक खेलों में भारत का झंड़ा लहराया था और तीन बार हॉकी में देश को गोल्ड मेडल जिताया था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद की अगुवाई में भारतीय टीम हॉकी के खेल में हमेशा टॉप पर रही। मेजर ध्यानचंद को साल 1965 में हॉकी को अपना पूरा जीवन समर्पित करने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। मेजर ध्यानचंद के बारे मे कहा जाता था कि वह जब हॉकी स्टिक लेकर  मैदान पर उतरते थे तो गेंद उनकी स्टिक में ऐसी चिपकी रहती थी, जैसे मानो किसी ने उस पर चुंबक लगा रखी हो। ऐसा ही संदेह होने पर एकबार उनकी स्टिक को तोड़कर जांच भी की गई थी।राष्ट्रीय खेल दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था। इसके बाद से हर साल 29 अगस्त को इसको मनाया जाता है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि खेल के क्षेत्र मे दिए जाने वाले सबसे बड़े अवार्ड खेल रत्न अवॉर्ड को अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जायेगा जो की हाकी के जादूगर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल अनिल विश्वकर्मा, पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व जमुना प्रसाद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारह सौ ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक हेला उर्फ राज पुत्र कल्लू निवासी शक्तिनगर माल गोदाम मधुबन क्रॉसिंग थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहा महाराजगंज रोड से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना गदागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान अभियुक्त साजन पासी पुत्र शिवरतन पासी निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के लल्ली की चक्की चौराहा से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना गदागंज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या की घटना के वांछित तथा दस हजार रुपए के इनामीया दो अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2021 धारा 364,302 भादवि (विवेचना के आधार पर धारा-120 बी भादावि बढ़ोत्तरी) से संबंधित अभियुक्त गुलशन कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी एकौनी थाना खीरों जनपद रायबरेली(दस हजार रुपए का इनामिया), प्रमोद पुत्र कमल निवासी नरपत का पुरवा मजरे कुण्डहौरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली को खीरों थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है गिन के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे हैं मामले, सरकार क्यों है चुप : जिलाध्यक्ष जय नारायण मिश्रा

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने कोरोना महामारी के एक बार फिर से तकलीफ होने पर गहरी चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी का नतीजा है कि इस महामारी में फिर से देशवासियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों कि यह सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण एक बार फिर से देश  मौत का तांडव देखने की कगार पर खड़ा है और जिसकी जिम्मेदारी देश और प्रदेश की सरकार पर ही बनती है क्योंकि वह देशवासियों को इस महामारी से मुक्त होने का झूठा आश्वासन दे रही है। श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना के घटते मामलों के बीच तेजी से अनलॉक होता जा रहा है।अनलॉक की प्रक्रिया के बीच ज्यादातर राज्यों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।इस बीच मुंबई से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है।मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार 12 साल से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि सरकार जिस तरह ढिलाई बरत रही है उससे वह दिन भी दूर नहीं है जब देश को एक बार फिर से कोरोना महामारी का तांडव देखने को मिलेगा। इसी के साथ श्री ने आम जनमानस से अपील भी की है कि वह इस महामारी में सावधानी अवश्य बढ़ते क्योंकि सरकार केवल मौत का तांडव देखना चाहती है और घर परिवार आपका है । इसलिए जहां तक हो सके इस महामारी से अपने और अपने परिवार का बचाव अवश्य करने का प्रयास करें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान दिया जाये

चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मनाया गया हाकी जादूगर का जन्म दिन

खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट के साथ दी जाय बेहतर सुविधाएँ

समाजवादी व्यापार सभा ने खेल दिवस के रूप में किया कार्यक्रम

सरकारों की संवेदनहीनता के कारण बिखर जाते हैं सपने

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर प्रान्तीय सपा नेता ओ.पी. यादव ने भारत सरकार से मांग की कि मेजर ध्यानचंद को मरणोपरान्त भारत रत्न दिया जाय।  मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी में हिटलर के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्होनें जर्मनी की तरफ से हाकी का खेल खेलने पर सेना में हाईपोस्ट देने का प्रस्ताव रखा।  मेजन ध्यानचंद ने कहा मैं अपनी मातृभूमि को कतई नहीं छोड़ सकता।  समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद 16 वर्ष की आयु में सेना में शामिल होकर हाकी खेल में कई पदक दिलायें।  उन्होनें चार बार स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया।  बड़ौदा यू.पी. बैंक सेवानिवृत्त स्टाफ कल्याण समिति के महामंत्री अजीत कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि 1926 में न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेन्ट में भारत ने 21 खेलों में 18 में जीत हासिल की, एक मैच हारे, दो मैच ड्रा हुए।  भारत ने 192 गोल किए जिसमें 100 गोल अकेले ध्याचन्द ने किए, जिसके बाद सेना में उन्हें लांसनायक बना दिया गया।  ए.बी.डी.एम. के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि 1928 में एंम्स्टर्डम ओलम्पिक गेम में भारतीय टीम का फाइनल मैच नीदरलैन्ड से हुआ था, जिसमें भारत को ध्यानचंद के कारण पहले स्वर्ण पदक मिला।  पूर्व सभासद मो0 आसिफ ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता के बाद हम पदक के लिए तरस जाते हैं, तो यह खिलाड़ियों की कमी नहीं बल्कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों की उपेक्षा का परिणाम है।   व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष उजैर अली ने कहा कि 1932 में बर्लिन ओलम्पिक में लगातार तीन टीमों हंगरी, अमेरिका और जापान को जीरो गोल से हराया।  उपाध्यक्ष मो0 अफसर हुसैन ने कहा कि ध्यानचन्द अर्न्तराष्ट्रीय हाकी को 1948 तक खेलते रहे, इसके बाद 42 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट ले लिए लेकिन सेना के लिए 1956 तक हाकी स्टिक को अपने हाथों में थामे रखा।  जिला कोषाध्यक्ष मो0 शाकिब कुरैशी ने कहा कि सरकारों की संवेदनहीनता के कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखाने का मौका नहीं मिलता है, जिस कारण उनके सपने बिखर जाते हैं।  सदर वि0स0 सभा अध्यक्ष मो0 फुरकान खान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट तक नहीं मिल पाती है, जिससे वे आगे नहीं बढ़ पाते।  महामन्त्री सदर वि0स0 नौशाद रायनी ने कहा कि खेल दिवस का महत्व तभी है, जब आज के दिन सरकार यह घोषणा करे कि हर गांव में खेल के मैदान व खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था हेतु बजट दिया जाएगा।  नगर महामन्त्री संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 1932 के सेमी फाइनल में भारत ने फ्रांस को 10 गोल से हराया।  फाईनल मैच जर्मनी के साथ हुआ था, इस बार ध्यानचंद जूते उतारकर खेले थे और भारत को स्वर्ण पदक मिला।  युवा खिलाड़ी शनी कुमार ने कहा कि ओलम्पिक के प्रतिभागी हाकी खिलाड़ियों का दर्द यह बताता है कि पद न मिलने के लिए सरकार की बदइंतजामी जिम्मेदार है। इस अवसर पर शत्रुघ्न पटेल, अस्मित यादव, सुशील मौर्य, मो0 हलीम, गुफरान, अजय मौर्या, मुकेश पासी, मो0 जुनैद, आकाश मिश्रा, रामधनी यादव आदि लोगों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  साथ ही खिलाड़ियों की असुविधाओं पर भी चर्चा की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया

लखीमपुर खीरी। खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने एपीओ मनरेगा तथा विकास खंड के कर्मचारियों के साथ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने आउटलेट इन लेट सिस्टम को भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी मितौली प्रत्येक कार्य दिवस में किसी न किसी गांव पंचायत का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते रहते हैं खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी चंद्र देव पांडे ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले खंड विकास अधिकारी का कथन है अगर एक अपात्र व्यक्ति का चयन किसी योजना में कर लिया जाए तो गरीब का हक ही मारा जाएगा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को भी दिया जाना चाहिए।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंशीगंज ओवरब्रिज को लेकर सशंकित लोगो को अमिताभ पाण्डेय 'रिंकू भैया ने दिया आश्वशन,नही होगा किसी का नुकसान,नगर पालिका को देना होगा जवाब

रायबरेली। रायबरेली के मुंशीगंज में व्यापारियों एवं आम जनमानस की समस्याओं का यदि नगर पालिका द्वारा जल्द निस्तारण ना किया गया। तो नगर पालिका परिषद का घेराव और जन आंदोलन किया जाएगा । यह बात समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने व्यापारियो और आम जनमानस द्वारा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायत के बाद कहीं। आज सपा नेता अमिताभ पांडेय को व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि के निवास स्थान मुंशीगंज पर समस्त व्यापारियों की बैठक आहूत कर वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता को मुंशीगंज की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उक्त बैठक में अमिताभ पाण्डेय ने मलिन बस्तियों का सघन भ्रमण करके समस्याओं से रूबरू।हुये जहां पर सबसे अधिक समस्यायें नगर पालिका परिषद रायबरेली की
तरफ से नजर आई । भृमण के दौरान सपा नेता अमिताभ पाण्डेय  को लोगो ने बताया  कि महीनो-महीनों से नाला, नाली, की सफाई न होने के कारण नाली पूरी तरह से कीचड़ से भरी हुई है, और रोड पर सीवर का गन्दा मलयुक्त पानी भरा हुआ है, न तो कोई सफाई कर्मी और न ही कोई हवलदार वहां पर देखने तक नहीं आता है, मलिन बस्तियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। उक्त बस्तियों में गन्दगी के कारण बीमारी फैलने का अन्देशा है तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुये लोगो ने बताया  कि पोल पर लाइट खराब हैं, स्ट्रीट लाइट के खराब होने से अंधेरा रहता है, उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं पर समाजसेवी अमिताभ पाण्डेय  के भृमण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग पर जल का निकास न होने के कारण बारिश का पानी व्यापारियों के दुकान के सामने भर जाता है। जिससे ग्राहकों को खरीददारी व मार्केटिंग करने में समस्या उत्पन्न होती रहती है, एवं यह भी अवगत कराया कि डलमऊ रोड पर जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है यदि वह ब्रिज मुख्य मार्ग पर बनाया जायेगा । तो लगभग 200 दुकान व घर तोड़ने पड़ेंगे जिससे व्यापारियों की बहुत बड़ी क्षति होगी। व्यापारियों ने यह भी मांग की कि डलमऊ रोड का जो ओवरब्रिज प्रस्तावित है उसे बाजार से पहले उमा पैलेस होते हुये मुंशीगंज बाईपास से मिला दिया जाये। तो व्यापारियों का नुकसान होने से बच सकता है। श्री पाण्डेय  ने व्यापारियों एवं मुंशीगंज के क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का निदान अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो घरना प्रदर्शन एवं नगर पालिका के घेराव हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रायबरेली इन दिनों केवल लूट खसौट में जुटी हुई है। यही कारण है कि जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है ।उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर में सीवर और पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। हल्की सी बरसात में पूरा शहर जलमग्न दिखाई देता है। लेकिन नगर पालिका को शायद स्थानीय जनता की परवाह नहीं है। यही वजह है कि जनता बिजली, पानी ,सीवर ,नाली और गंदे पानी से परेशान है। दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद अपने झूठे विकास के दावे कर अपनी झूठी वाहवाही लूट रही है । जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है नगर पालिका को जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना  ही पड़ेगा । अन्यथा उन्हें यहां की जनता ही सबक सिखाएगी और बीते 4 सालों में नगर पालिका ने जिस तरह यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर अपना बैंक बैलेंस मजबूत किया है। उससे सब पता चलता है कि कुर्सी पर बैठने वाले नगरपालिका के कर्ता-धर्ता केवल अपना ही फायदा और नुकसान का आकलन कर रहे हैं । चाहे सीवर के पानी और गंदगी के बीच ही अपना परिवार पालने पर मजबूर होना पड़े।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रामू गुप्ता, बबलू मिश्रा, रमेश अग्रहरि, मो0 वसीम, देवेन्द्र सिंह, पारसनाथ, अयाज, लालता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर की सक्रियता से चोरी की मोटरसाइकिल व 13 सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए एक बाइक चोर अभियुक्त गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मोहम्मद रानू पुत्र मोहम्मद लल्लन निवासी उस्मान खान मस्जिद के बगल कस्बा शरण का निवासी है जो कि एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाड़ी संख्या यूपी 33 ए के 5043 आज से कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया था जिस पर सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त को परशदेपुर उनके नीचे कस्बा सलोन से गिरफ्तार किया गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध धारा 378 / 411 का अभियोग  पंजीकृत किया गया साथ ही धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय के इस सराहनीय कार्य क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र