ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में चार माह पूर्व एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति आकर घूम रहा था। और रात्रि को विद्यालय में जाकर सो जाता था। गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसको भोजन की व्यवस्था करा दी जाती थी। सोमवार की सुबह पड़ोसी गांव लोधौरा प्राथमिक विद्यालय के सामने ठंड लग जाने की वजह से अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल ने कोतवाली में मामले की सूचना दी ,जिस पर पहुंचे कोतवाल ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान माया देवी ने बताया कि युवक अर्दविक्षिप्त था और उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है जो 4 माह पूर्व कहीं बाहर से आया हुआ था जो पूरी तरह से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। दिनभर गांव में इधर उधर घूमा करता था। सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास युवक मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र