ऊंचाहार,रायबरेली।। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आएदिन जहरीली शराब के पीने से लोगों की जान जाने की खबरें आती रहती हैं। पिछले दिनों लखनऊ, हापुड़, सहारनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, इटावा, प्रयागराज समेत कई जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद प्रशासन एलर्ट मोड में आया है। विभिन्न जिलों के डीएम के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग ने सरकारी शराब की दुकानों में छापेमारी कर कार्रवाई की है। लेकिन विभिन्न गांवों में बनने वाली कच्ची शराब बनाने व बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है। इसके अलावा नकली शराब व गांजा का धंधा बड़े शराब माफियाओं की शह पर गांवों कस्बों में निरंतर चलता रहता है। जिससे एक ओर जहां युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी हो रही है। वहीं इसको लेकर गांवों कस्बों में क्राइम बढ़ रहा है। लेकिन आबकारी व पुलिस विभाग महज खानापूर्ति करने के लिए यदा कदा छापे के नाम से छुटभैये लोगों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। लेकिन इस कारोबार में संलिप्त बड़ी मछलियां पर हाथ डालने से बचती रहती है। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के नरवा पार, गंगौली, कोटिया चित्रा, पचखरा, बटौआ पुर, गोकना, छेदी का पुरवा, किशुनदास पुर, मतरौली, भटेहरी, डेलौली, परसीपुर, सेमरी, अरखा, गंगेहरा, गुलरिहा, राम सांडा, होरैसा, मतरमपुर, रोहनिया,कोटरा,समेत तमाम गांवों में कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है। लेकिन इस कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अलबत्ता पुलिस व आबकारी विभाग कभी कभार एक दो छुटभैयों को पकड़ कर खानापूर्ति कर देता है। लेकिन इसमें संलिप्त रसूखदार कार्रवाई से साफ बच रहे हैं। नतीजतन यह अवैध कारोबार अनवरत जारी रहता है। इसी की आड़ में जुएं व अन्य अवैध गतिविधियां चलती हैं। क्योंकि इन गांवों में शराबियों व अन्य अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे जहां युवा पीढ़ी नशे व जुएं की लत से बर्बाद हो रही है, वहीं बहन बेटियों अस्मिता के साथ इलाके की कानून व्यवस्था के लिए खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर कार्रवाई से कतरा रहे हैं। जब कोई बड़ी घटना होती है तो प्रशासन की नींद टूटती है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस प्रशासन को गैरकानूनी कार्यों, अपराधियों व अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए हैं। अब देखना है कि प्रशासन प्रदेश के मुखिया के आदेशों के अनुपालन में क्या कार्रवाई करता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र