Translate

Sunday, November 22, 2020

बार एसोसियेशन तहसील सलोन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सलोन,रायबरेली। बार एसोसियेशन तहसील सलोन के चुनाव में आर बी सिंह ने जीत हासिल किया। 21 नवंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में लोगों का भारी हुजूम रहा।इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर. बी. सिंह ने चुने जाने पर समर्थन के लिए सभी‌ अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन जानकी सरन पांडेय जी, विधायक सलोन दल बहादुर कोरी जी,आशीष सिंह जी (एम एल सी पुत्र) प्रमुख सलोन पूर्व ब्लॉक प्रमुख छतोह नरेंद्र सिंह,कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष व मंत्री आदि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग गृहस्थी जलकर राख

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खालिकपुर कला मजरे सराय परसू गांव में बुजुर्ग के घर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी तहसील प्रशासन पीड़ित व्यक्ति की सुधि लेने मौके पर नहीं पहुंचा। क्षेत्र के खालिक पुर  गांव निवासी संतलाल पाल गांव के बाहर छप्पर रखकर परिवार समेत निवास करता था। शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से छप्पर के नीचे रखें खाने पीने की समस्त गृहस्थी तथा अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान रामफेर पटेल द्वारा घटना की सूचना लेखपाल को दी गई। घटना की सूचना के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल या तहसील का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे कच्ची शराब के अवैध धंधेबाज, कब लगेगी लगाम

ऊंचाहार,रायबरेली।। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आएदिन जहरीली शराब के पीने से लोगों की जान जाने की खबरें आती रहती हैं। पिछले दिनों लखनऊ, हापुड़, सहारनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, इटावा, प्रयागराज समेत कई जिलों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद प्रशासन एलर्ट मोड में आया है। विभिन्न जिलों के डीएम के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग ने सरकारी शराब की दुकानों में छापेमारी कर कार्रवाई की है। लेकिन विभिन्न गांवों में बनने वाली कच्ची शराब बनाने व बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है। इसके अलावा नकली शराब व गांजा का धंधा बड़े शराब माफियाओं की शह पर गांवों कस्बों में निरंतर चलता रहता है। जिससे एक ओर जहां युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी हो रही है। वहीं इसको लेकर गांवों कस्बों में क्राइम बढ़ रहा है। लेकिन आबकारी व पुलिस विभाग महज खानापूर्ति करने के लिए यदा कदा छापे के नाम से छुटभैये लोगों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। लेकिन इस कारोबार में संलिप्त बड़ी मछलियां पर हाथ डालने से बचती रहती है। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के नरवा पार, गंगौली, कोटिया चित्रा, पचखरा, बटौआ पुर, गोकना, छेदी का पुरवा, किशुनदास पुर, मतरौली, भटेहरी, डेलौली, परसीपुर, सेमरी, अरखा, गंगेहरा, गुलरिहा, राम सांडा, होरैसा, मतरमपुर, रोहनिया,कोटरा,समेत तमाम गांवों में कच्ची शराब बनाई व बेची जाती है। लेकिन इस कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। अलबत्ता पुलिस व आबकारी विभाग कभी कभार एक दो छुटभैयों को पकड़ कर खानापूर्ति कर देता है। लेकिन इसमें संलिप्त रसूखदार कार्रवाई से साफ बच रहे हैं। नतीजतन यह अवैध कारोबार अनवरत जारी रहता है। इसी की आड़ में जुएं व अन्य अवैध गतिविधियां चलती हैं। क्योंकि इन गांवों में शराबियों व अन्य अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे जहां युवा पीढ़ी नशे व जुएं की लत से बर्बाद हो रही है, वहीं बहन बेटियों अस्मिता के साथ इलाके की कानून व्यवस्था के लिए खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर कार्रवाई से कतरा रहे हैं। जब कोई बड़ी घटना होती है तो प्रशासन की नींद टूटती है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस प्रशासन को गैरकानूनी कार्यों, अपराधियों व अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए हैं। अब देखना है कि प्रशासन प्रदेश के मुखिया के आदेशों के अनुपालन में क्या कार्रवाई करता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोपाष्टमी पर्व मनाया गया

अमरपुर काशी,बिलारी,मुरादाबाद। विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा ग्राम भारती पिलखुआ जिला हापुड़ द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा से विगत वर्षों की भांति कार्तिक मास शुक्ल पक्ष गोपाष्टमी पर्व हेतु 1 दिन पूर्व संध्या पर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दर्जन छात्र-छात्राओं को लेकर विद्यालय से साइकिल द्वारा लगभग 5 किलोमीटर आना जाना साइकिल पंक्ति वध ढंग से चला कर गौ माता का जयघोष करते हुए सभी बच्चे गोवंश आश्रय स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे अतरौली पहुंचे जहां ग्राम प्रधान पति राजेंद्र प्रसाद मौर्य एवं उनके भाई महेंद्र मौर्य नंदकिशोर शर्मा अन्य साथियों के साथ सभी का स्वागत किया एवं सभी को भगत सिंह पार्क चौराहे की प्रसिद्ध बर्फी मंगाकर मिष्ठान वितरित किया सभी भैया बहनों को प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने गौ माता के शरीर में किन-किन अंगों में कौन कौन देवता साक्षात विराजमान रहते हैं उसके विषय में काफी विस्तार से बताया सनातन धर्म में वर्णन है शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू परिवार को गोवंश का पालन अवश्य करना चाहिए प्रतिदिन अपनी रसोई का प्रथम भोग जिसे गो ग्रास कहते हैं वह गौ माता को समर्पित करना चाहिए उसके घर में किसी प्रकार के धन धन की कमी नहीं आती और कोई भी विपदा परेशानी नहीं रहती क्योंकि गाय के शरीर में 33 कोटि देवता निवास करते हैं गाय के गोबर गोमूत्र दुग्ध दही जी से पंचगव्य बनाया जाता है वह भगवान का पंचामृत बनता है इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने गौ माता को दूब घास गुड आटे की लोई आदि खिलाकर बहुत ही प्रसन्न हो रहे थे कुल 67 गोवंश गाय बछिया बछड़े सांड हैं जो बिल्कुल स्वतंत्र रहते हैं उनके सिर पर एवं गर्दन पर हाथ फेरा उन्हें प्रणाम किया तथा स्वच्छता ही सेवा है इसके अंतर्गत प्रधानाचार्य पंडित विनोद मिश्र एवं ग्राम प्रधान राजेंद्र मौर्य के साथ स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पूरे गांव परिसर में पड़े हुए गोबर को उठाकर खेलिया में एवं घर पर डाला बाल्टी से प्यासी गौ माता को पानी भी पिलाया भूसे का गोदाम खोलकर देखा बच्चों को यह गोपाष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर गौशाला साइकिल यात्रा के द्वारा आना जाना बहुत ही अच्छा लगा साहस का निर्माण हुआ गौ सेवा के प्रति थोड़ा प्रेम बड़ा से सभी बच्चे कल रविवार के दिन अपने घरों पर गौ माता को गौ ग्रास खिलाएंगे एवं प्रतिदिन खिलाने का संकल्प भी लिया इस कार्यक्रम में सलोनी यादव खुशबू शर्मा आकांक्षा सैनी विमलेश सीमा अंजलि सागर तथा छात्रों में विशेष यादव आदित्य यादव दीपक सागर अर्जुन यादव आशीष राघव मनोज यादव विष्णु यादव राम कृपा अभिषेक सैनी अंशु शर्मा हरिओम यादव सभी ने मुंह पर मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया रास्ते में भारत माता की जय गौ माता की जय के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे सड़क किनारे चौराहे तिराहे पर लोग बड़े आश्चर्य से देख रहे थे प्रधानाचार्य स्वयं भी आगे-आगे साइकिल चलाते हुए यात्रा में नेतृत्व कर रहे थे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

मीना मंच द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा अभियान ग्रामीणों के लिए काफी प्रभावशाली : रेखा सिंह
रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा माह नवंबर में प्रतिवर्ष आम जनमानस को यातायात के नियमों और सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है इस वर्ष भी पूर्व की भांति बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मीना मंच सुगम करता टीम के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के बारे में आम जनमानस को पेंटिंग रंगोली पपेट चार्ट स्लोगन भाषण निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं अभियान के संयोजक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के संयोजन में पूरे जनपद के मीना मंच विद्यालयों में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के मीना मंच के हाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेखा सिंह यातायात निरीक्षक शामिल हुई उनके साथ ट्रैफिक पुलिस कैलाश यादव एवं कमलेश द्विवेदी द्वारा सड़क सुरक्षा संकेत एवं यातायात नियमों के बारे में उपस्थित अभिभावकों को जागरूक किया गया गोष्ठी का आयोजन मीना मंच सुगम करता अजिता सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर पावर एंजेल हिमानी एवं उनकी टीम द्वारा रंगोली एवं चार्ट बनाकर संदेश दिया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मंजू देवी सहायक शिक्षिका सुनीता सिंह निरुपमा गुप्ता आभा कमलेश निर्मला मिश्रा दिव्या सिंह पुष्पा एवं पूर्व छात्रा जूही शर्मा तथा समाजसेवी कुलदीप उपस्थित रहे गोष्ठी का संचालन एस.एस पाण्डेय एवं आभार अजिता सिंह सुगम करता द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया आए हुए अभिभावकों एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली एवं चार्ट की सराहना की गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रसपा ने मनाया एकता दिवस के रूप में मुलायम सिंह यादव जी का 82 वाँ जन्मदिन


रायबरेली। समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82वाँ जन्म दिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रायबरेली के जिलाध्यक्ष आफ़ताब अहमद उर्फ रज्जू खान ने पार्टी कार्यालय कहारों के अड्डे पर केक काटकर 51 किलो लड्डू व भोजन ग़रीबो में वितरण करके अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया गया साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जु खान ने मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य जीवन की कामना की और जय समाजवाद का नारा देते हुए कहा जो वट वृक्ष नेता जी ने लगाया था वह विशाल वटवृक्ष बनाने वाले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव के द्वारा बड़ी मेहनत व लगन से पार्टी में हज़ारो कार्यकर्ताओं को जोड़ा है जो कि क़ाबिले तारीफ है प्रासपा के मुख्य महासचिव सरदार अवतार सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता माननीय मुलायम सिंह जी के 82वाँ जन्मदिन खुशी के मौके पर सभी जनपद वासियों को बधाइयां दी और आभार प्रकट किया धन्यवाद दिया कार्यक्रम के मौके पर मीडिया प्रभारी सैय्यद अरशद अली, अशोक कुमार मिश्रा, जी जेपी सिंह, बकरीदन उर्फ़ शबनम,धर्मेंद्र यादव, शोभित श्रीवास्तव, राणा संजय सिंह, राघवेंद्र यादव, सर्वेश पासी, याहया, मुस्तकीम व्यपारी, मोनू कुरेशी, मोहम्मद इस्लाम, शकील पहलवान, मोहम्मद गौस, पुष्पा यादव, मीना सोनकर, शबनम, चांदनी रानी, तैयबा, जुबेदा, सरवन यादव, पवन सैनी, निलेश सैनी, सरोज यादव, चांद अहमद, राहुल पांडे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 20, 2020

एक दिन की थानेदार बनी दसवीं की छात्रा इशिका बंसल

आगरा। एक दिन की थानेदार बनी दसवीं की छात्रा इशिका बंसल,थाना हरीपर्वत में इशिका बंसल ने सुबह 10 बजे चार्ज ले लिया,पुलिसकर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद इशिका बंसल ने थाने का निरीक्षण किया। थाने में आने वाली डाक प्रार्थना पत्र और सरकारी आदेशों की जानकारी ली। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने भी उनसे बातचीत की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैल्यूट किया। इशिका ने सभी कर्मचारियों से बात की। इशिका क्षेत्र में भ्रमण के लिए जाएंगी। एसपी सिटी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज विश्व बाल दिवस है। इसको देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखा था। प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिया गया है। इसका मकसद छात्राओं में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को खत्म करना है, जिससे कि वह पुलिस के सामने बेझिझक अपनी बात रख सकें। कमला नगर की रहने वाली इशिका बंसल को काउंसलिंग के बाद चुना गया था। वह कक्षा 10 की छात्रा है।

सोनू सिंह मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली के पर्यवेक्षण मे कोतवाली प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने अभियुक्त मिश्री लाल पुत्र खेमकरण निवासी दतेली खुर्द थाना मितौली जनपद खीरी को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 433/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटियों ने संभाली थानों की कमान, बनीं "एक दिन की थानेदार"


लखीमपुर खीरी। आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत, जनपद के समस्त थानों में एक बालिका/किशोरी को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया है। “मिशन शक्ति” अभियान में महिलाओं/किशोरियों/बच्चियों में सुरक्षा,सम्मान और स्वावलम्बन की भावना जागृत/सुदृढ करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किए जा रहे है। “एक दिन थानेदार“ कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों/बच्चियों में पुलिस थाने के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना , उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है। पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना सदर कोतवाली में जाकर एक दिन की थानेदार किशोरी साक्षी वर्मा से मुलाकात की और उन्हें थाने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों में स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रमण कर थाने के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस की इस अनूठी पहल से, अपने सहपाठी को थानेदार के रुप में देखकर किशोरियों/बच्चियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्टर:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक डेविड ने नारियल फोड कर किया ठंडी सड़क सीसी रोड का शुभारंभ

एटा। नगर के लाडले भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग एक करोड रूपऐ की लागत से सी सी निर्मित होने जा रही ठंडी सड़क का अपने कर कमलों से नारियल फोड कर शुभारंभ करते हुए नगर के सम्मानित लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है ! नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने इस अवसर पर बताया कि जी टी रोड होटल क्वालिटी तिराहै से नन्नूमल चौराहे तक निर्मित होने जा रही सीसी रोड पूर्व की अपेक्षा अधिक चौडी तो होगी ही साथ ही सी सी रोड के दोनो तरफ फुटपाथ पर सीसी खरंजा भी निर्मित किया जाऐगा ताकि आने वाले समय में राहगीरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी ! पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी व विधायक विपिन वर्मा डेविड द्वारा इस दौरान मेहता पार्क रोड पर लगभग 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने जा रही सीसी रोड का भी निरीक्षण किया! इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डा. दीप वार्ष्णेय, सभासद रियाज अहमद गट्टू , कुलदीप व नीरज गुप्ता सहित ठेकेदार राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र