Translate

Saturday, August 29, 2020

केमिकल फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से छह मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर


कानपुर। नौबस्ता आवास विकास निवासी युवक कठेरुआ गांव के पास केमिकल फैक्ट्री का संचालन करीब पांच वर्षों से कर रहे हैं। फैक्ट्री में आसपास के गांवों में रहने वाले दर्जनों मजदूर काम करते हैं। गुरुवार सुबह मजदूर ब्वायलर में केमिकल भरकर ब्वॉयल कर रहे थे। तभी अचानक ब्वायलर का फार्मा फट गया, जिससे ब्वायलर से केमिकल धार बनाकर बहने लगा। जिसकी चपेट में कठेरुआ गांव निवासी मजदूर कमलेश पासवान, रामचन्दर प्रजापति, हड़हा निवासी मुकेश सिंह, शेखर सिंह, निर्भय यादव, जामू निवासी अजय समेत छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।केमिकल की चपेट में आकर फर्स पर तड़पते मजदूरों को देख फैक्ट्री मैनेजर ने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक के कहने पर मैनेजर ने निजी वाहन से घायल मजदूरों को किदवई नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां अजय समेत तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि किसी मजदूर के परिवार वाले ने घटना की जानकारी नहीं दी है, मामले की पड़ताल की जा रही है।   

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना वायरस के दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें : हीरा ठाकुर


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हीरा ठाकुर का क्षेत्र के ग्राम नयागांव में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर गांव के विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में सभी ग्रामीण सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करें उन्होंने ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क का प्रयोग करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक जरूरतमंद के घर तक राशन पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वह कार्य किए हैं जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए चाहे कश्मीर से धारा 370 का हटना हो या पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को मुंहतोड़ जवाब देना उन्होंने कहा कि पिछड़ों के लिए भी केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर बहुत बड़ा कार्य किया है उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है और भाजपा के कार्यकर्ता ही ऐसे कार्यकर्ता हैं जिनके लिए देश पहले हैं और अन्य सब बाद में कार्यक्रम को राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा राजेंद्र सिंह अमीन प्रशांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि शुक्ला ने किया इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण  कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय तक सड़क निर्माण ट्रांसफार्मर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री निर्माण जैसी समस्याएं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के समक्ष राज्य मंत्री के समक्ष रखी जिन्हें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने दिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मोहम्मदी प्रमुख अनुराग बाजपाई गुड्डू गुप्ता आयुष भदौरिया आकाश सैनी समीर सेक्टर संयोजक नयागांव दिनेश अवस्थी बूथ अध्यक्ष गया प्रसाद रूपराम मोंटी श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव अमन राठोर आनंद शर्मा नीरज राजवंशी कौशल श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव हरिओम वर्मा नितिन श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव पिंटू श्रीवास्तव आदित्य कुमार श्रीवास्तव प्रवेश कुमार रामप्रकाश विपिन सिंह प्रवीण कुमार सिंह महेंद्र सिंह रोहित बाजपेई ग्राम प्रधान पुत्र विश्वास वर्मा सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोक्ष धाम पर प्रारंभ हुआ खड़ंजा कार्य


अमरपुरकाशी, बिलारी,मुरादाबाद। विकासखंड के सीमांत गांव अमरपुर काशी राष्ट्रीय राजमार्ग 509 आर एल नदी किनारे स्थित पवित्र मोक्ष धाम से हाइवे तक मनरेगा बजट द्वारा पक्का कार्य के अंतर्गत कार्य योजना बनाकर रोजगार सेवक दिनेश चंद्र यादव के देखरेख में आज से ईद का खड़ंजा कार्य कराया जा रहा है जिसे मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने मोक्ष धाम पहुंचकर उसके गुणवत्ता कार्य को परखा खड़ंजा का बहुत ही अच्छे प्रकार से हो रहा है साइड में दोनों ओर वृक्षारोपण के सागौन के बड़ी मात्रा में वृक्ष लगे हुए हैं जो लगभग डेढ़ माह के हो गए हैं और वह काफी विकास कर रहे हैं वह भी अब सुरक्षित हो जाएंगे खड़ंजा बन जाने से मोक्ष धाम पर अर्थी लाने वालों को अंतिम क्रिया करने में वर्षा एवं गर्मी के महीने में धूल एवं कीचड़ से अब मुसीबत नहीं झेलना पड़ेगा इस अवसर पर उमेश यादव सोनू यादव कृष्ण गोपाल सैनी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी भीमसेन सैनी आदि श्रमिक एवं कार्यकर्ता निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बबाल ऐ जान बनी थाना अवागढ से फरार युवती प्रेमी सहित गुरूग्राम से बरामद


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में एटा पुलिस ने  अपनी काबलियत का परिचय कराते हुए बबाले ऐ जान बनी थाना अवागढ से टॉयलेट के बहाने फरार हुई युवती को हरियाणा के गुरूग्राम से उसके प्रेमी के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है  ! ञातव्य हो कि युवती के माननीय न्यायालय में धारा 164 के अन्तर्गत कलम बन्द बयान होना बाकी रह गया था जिसके चलते उसे मुकदमे के विवेचक द्वारा एक महिला आरक्षी की निगरानी में थाना अवागढ पर रखा गया था, लेकिन टॉयलेट का बहाना बनाकर युवती थाने से रफूचक्कर हो गयी  ! इस घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजनों द्वारा थाना अवागढ पर कुछ प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए युवती को तत्काल बरामद करने का दबाब बनाया गया  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने उक्त प्रकरण में इंस्पेक्टर के के बालियान सहित इंस्पेक्टर क्राइम व महिला आरक्षी को निलम्बित करते हुए फरार युवती को बरामद करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वाट टीम सहित कई टीमों को गठित करते हुए युवती के शीघ्र बरामदगी के सख्त निर्देश दिये थे  ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आज हरियाणा के गुरूग्राम से स्वाट व सर्वलांस एवं स्पेशल पुलिस टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर फरार युवती को उसके बॉयफ्रेंड (प्रेमी)  के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 23, 2020

पनकी फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज ने ऑटो सहित पकड़े तीन शातिर चोर


कानपुर। चोरो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और 8400 रुपए किए बरामद UP, 78 DN - 7752 ऑटो से अपने अन्य साथियों के साथ चोरी और लूट की धटनाओं  अंजा को देते थे वहीं पकड़े गए चोरो ने पूछताछ में पुलिस को कई साथियों के नाम बताएं। चोरों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस, चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है पनकी पुलिस, पकड़े गए चोरो पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

किसी सुगमकर्ता ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढा पीने तो किसी ने सोशल डिस्टेंस बनाने का दिया संदेश


रायबरेली। जिला प्रशासन द्वारा लगातार दिए जा रहे संदेश घर पर रहें सुरक्षित रहें कोरोना से डरे और डराए नहीं लोगों को जागरूक करें अपील को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से चार्ट पोस्टर रंगोली गीत मॉडल पपेट मेहंदी पेंटिंग बनाकर जागरूकता संदेश देकर आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में सभी सुगम करता समर्पण भाव से अवकाश के दिनों में भी कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अभियान जारी रखा जागरूकता टीम में विकास खंड ऊंचाहार से बहुत ही सक्रिय सुगम करता श्वेता शर्मा बछरावां से अंजू भटनागर डलमऊ से रश्मि यादव एवं अनामिका तिवारी राही से कांति देवी एवं वंदना श्रीवास्तव तथा सताव से सुमनलता वर्मा द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आम जनमानस से काढा पीने की सलाह दी गई है।चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संयोजक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बहुत ही प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक संदेश जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में सुगम करता टीम के साथ साथ बच्चे भी घर पर रहकर चार्ट पर संदेश देकर अपने घर परिवार एवं गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है। बच्चों की टीम अमन यादव सोनम आरती मिताली साक्षी नेहा अंजू सविता सरिता द्वारा संदेश दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लेखपाल की मिली भगत से भू माफियाओं के हौंसले बुलंद

लगातार शिकायतों पर भी गंभीर होता नही दिख रहा डलमऊ प्रशासन


गदागंज डलमऊ,रायबरेली।  तहसील क्षेत्र के विकासखंड दीन शाह गौरा के अंतर्गत भगवंतपुर चंदनिया ग्राम के जगत पाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह द्वारा तालाब नंबर 888 व आबादी 869 का नियम विरुद्ध ढंग से कृषि भूमि आवंटन करा लिया।साथ ही ग्राम सामाज की कई नंबरों पर कब्ज़ा करने का मामला प्रकाश में आया है।वही यदुनाथ सिंह के पुरवा के लगभग सैकड़ों बीघे वन विभाग व बंजर व सुरक्षित जमीन को कब्ज़ा किया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डलमऊ को की गई।जहां शिकायत पर गंभीर डलमऊ तहसील प्रशासन ने एक टीम गठित कर जांच करवाई गई।तो जांच टीम द्वारा मौके पर पाया गया कि अवैध कब्जा किया गया है।लेकिन महीनो बीत जाने के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।ग्रामीण करन सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गांव के ही कुछ लोगों पर सरकारी बंजर भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जिसमें कई शिकायत के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।साथ ही पीड़ित का कहना है कि प्रशासन द्वारा इस मामले मे ध्यान न दिया गया तो सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा होता रहेगा।वहीं पीड़ित ने हल्का लेखपाल धनपत पर भू माफियाओं से मिली भगत का आरोप लगाते हुये बताया कि लेखपाल भू माफियाओं के पक्ष में आख्या लगा कर शासन प्रशासन को गुमराह कर करने से बाज नही आ रहें है।जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये।अब गौर करने वाली है कि पीड़ित की शिकायत पर उच्चाधिकारी कितना गंभीर होगें।यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन में शराब की दुकानें खुलवाना अपराध को बढ़ावा देना : मुकेश रस्तोगी


रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में शनिवार एवं रविवार को लाकडाउन घोषित कर दिया है।  इसकी वजह से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के कारोगार बंद रहते हैं।  रोज कमाने खाने वाले व्यापारियों के लिए यह मुसीबत का सबब बनकर रह गया है।  इस लाकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने का आदेश देकर दाद में खाज का काम किया है।  लोगों के पास जब पैसा नहीं होगा तो वह शराब पीने के लिए अवैध काम करेंगे।  इस प्रकार शराब की दुकानें खोलना अपराध को बढ़ावा देना है।  सरकार सरकारी राजस्व बढ़ाने के नाम पर समाज में अराजकता फैलाने का काम कर रही है।  भारत सरकार द्वारा किये गये लाकडाउन में देश की जनता ने पूरा सहयोग किया, व्यापारी वर्ग ने ढाई माह तक अपना व्यापार बन्द होने के बावजूद भी स्टाफ को वेतन सहित बिजली का बिल एवं अन्य खर्चो को अदा किया, व्यापारी कर्ज के बोझ तले दब गया, किन्तु देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा व्यापारियों की राहत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया बल्कि शनिवार व रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द करने का आदेश पारित कर उत्पीड़न करने का सफल प्रयास किया गया।  श्री रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि शनिवार एवं रविवार को छोटे दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर पुलिस अधीक्षक नै करवाई वाहन चैकीग


उन्नाव। शुक्लागंज गंगाघाटअपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत ऋषि नगर मोड़ पर चेकिंग बैरियर पर तैनात पुलिस बल को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर विधिक  कार्यवाही हेतु निर्देश दिये।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा घाट युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी (25) हत्या कांड मामला


उन्नाव। इनामी अभियुक्त को गंगा घाट पुलिस ने गिरफ्तार किया।अमित निषाद को पोनी गाँव तिराहे से पुलिस ने दबोचा युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की भूमाफिया लेडी डॉन दिव्या अवस्थी पति कन्हैया अवस्थी द्वारा सुपाड़ी देकर करवाई गई थी युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या उन्नाव पुलिस द्वारा अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल, और नामजद कुछ अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी बाकी युवा पत्रकार शुभम मणि की भूमाफिया लेडी डॉन ने गंगा घाट में शूटरों द्वारा सहजनी मोड़ पर करवाई थी हत्या गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत पोनी रोड का पूरा मामला ।          

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र