Translate

Sunday, July 19, 2020

200 दिहाड़ी एवं सड़क में रहने वाले मजदूरों को बांटा खाना


कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति  के तत्वाधान में आज 40 दुकान चैराहे किदवई नगर कानपुर पर सड़क में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों बच्चों एवं महिलाओं को 200 से अधिक लंच पैकेट बांटकर अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत उनकी भूख मिटाने  का प्रयास किया।रोटरी क्लब कानपुर की त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 वर्ष 2020 -21 के अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत  200 से अधिक सड़क में रहने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों को  पके पकाए खाने के वितरण के  आज दिनांक  19 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 12:30 बजे 40 दुकान चैराहा किदवई नगर कानपुर में भोजन वितरण किया गया।रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष  रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा  रोटरी का सेवा कार्य  समाज के गरीब एवं पिछड़े एवं निर्धन परिवारों से  विशेष रूप से संबंधित है  इसके लिए रोटरी कानपुर  त्रिमूर्ति के अध्यक्ष  श्री राठौर जी के द्वारा उल्लेखनीय शुरुआत की जा रही है ऑल क्लब के सभी सदस्य इसमें बढ़-चढ़कर  उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर क्लब के महामंत्री  रोटेरियन राजीव उपाध्याय सहित नीत कुमार सिंह एडवोकेट प्रवेश सिंह मुन्ना ,भास्कर अवस्थी ,हितेश सिंह, रमेश यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा, श्याम सिंह, राजेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता, प्रवेश सिंह मुन्ना रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता, रोटेरियन राजीव उपाध्याय, प्रमोद कुमार शर्मा सोनू ,रोटेरियन कमल कांत तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे और खाना बांटने में  सहयोग किया       

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कपलिग टूटने से बोगी दौड़ती रही, लाइन पर हादसा टला


उन्नाव। रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने, कानपुर सेंट्रल से कासगंज जा रही माल गाड़ी की कपलिंग टूटी, दो डिब्बे लेकर मालगाड़ी आईआईटी क्रासिंग तक पहुची। ट्रेन का बाकी हिस्सा गोवा गार्डेन के पास ही छूट गया। कल्यानपुर और आईआईटी क्रॉसिंग के बीच हादसा हुआ, कपलिंग टूटने से मालगाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम खराब हुआ। कपलिंग सही होने में अभी दो घण्टे का समय लग सकता है। दो घण्टे से कल्यानपुर क्रॉसिंग और आईआईटी क्रासिंग बन्द होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा वही रेलवे की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता ट्रेन ड्राइवर की सूझ बूझ से हादसा टल गया।
             

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम, एडीएम ने जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय पहुंचकर किया औचक निरीक्षण

सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए


एटा।। कोविड-19 महामारी के दौरान डीएम सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से शनिवार को जिला अस्पताल में अचानक पहुंचकर आमजनमानस को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी की। उन्होंने इस दौरान एनसीडी क्लीनिक, नेत्र कक्ष, आरएनटीसीपी, पैथोलाॅजी लैब, ट्रूनेट जांच कक्ष आदि विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक अपने कक्ष में बैठकर अस्पताल में आने वाले मरीजों की बेहतर ढंग से देखभाल करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड-19 के तहत दैनिक प्रगति शाम 07 बजे तक अपडेट की जाए। विशेष सर्विलांस अभियान के दौरान चिन्हित किए गए लगभग 1700 लोगों की कोरोना जांच अतिशीघ्र कराई जाए। सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोरोना कन्ट्रोलरूम के माध्यम से सभी पीएचसी, सीएचसी, एलवन अस्पतालों की माॅनीटरिंग की जाए। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति कार्यालय एवं अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं करना चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसीएमओ डा0 राम सिंह आदि मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

आमने सामने हुई चार पहिया वाहन की टक्कर,दंपत्ति हायलट अस्पताल में भर्ती


कानपुर । चंद्र पाल और उनकी पत्नी रेनू  दोनो लोग आल्टो कार से फजलगंज से होते हुए गोविन्द नगर नये पुल से चावला मार्केट गोविन्द नगर goodi foodi रेस्टोरेंट्स के  सामने  दो कारे आमने- सामने लड़ गई। जिसमें की चंद्रपाल और उनकी पत्नी दोनों के सिर पर गम्भीर चोटें  गई, जिन्हें राहगीरो की मदद से हायलट पहुचाया गया बताते चले थाना बिलग्राम जिला हरदोई के रहने वाले चन्द्रपाल (40)व उनकी पत्नी रेनू (35) है जोकि अल्टो कार UP 41 J 0121 में सवार होकर फजलगंज की ओर से जा रहे तभी दूसरी कार UP 78 FK 4664 Toyota cross कार से निराला नगर निवासी गोपाल बैंक मैनेजर गोविन्द नगर चावला मार्केट से फजलगंज की ओर जा रहे थे। तभी आमने -सामने दोनो कार  लड़ जाने से सेफ्टी बैलून फट जाने से गोपाल बैंक मैनेजर बच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हायलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपूर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 18, 2020

पुलिस महानिरीक्षक ने सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह लखनऊ द्वारा अपने जनपद खीरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक खीरी की उपस्थिति में कोतवाली सदर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने पर स्थापित "कोरोना केयर हेल्प डेस्क" का निरीक्षण कर स्क्रीनिंग उपकरणों के संचालन की जांच की गई तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र के टॉप 10/सक्रिय अपराधियों के विषय में समीक्षा की गयी। तत्पश्चात शहर क्षेत्र के विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, बैरिकेडिंग, सोशल डिस्टेनसिंग, अनाधिकृत आवागमन पर प्रतिबंध, आवश्यक वस्तुओं एवं मेडिकल सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति आदि के संबंध में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तदोपरांत पुलिसकर्मियों के वेलफेयर स्किम के तहत पुलिस लाइन में सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जहां पुलिसकर्मियों को मूल्य में छूट के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुयें उपलब्ध होंगी। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक खीरी के साथ जनपद के उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, डीजीसी क्रिमिनल एवं एसपीओ की गोष्ठी कर अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी, कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इसकी रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रभावी कार्यों आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बाद गोष्ठी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु से वार्ता कर अपने सम्पूर्ण आगमन कार्यक्रम के विषय में तथा अपराध-नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष पार्क में हुआ वृक्षारोपण एवं चलाया स्वच्छता कार्यक्रम


कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर के द्वारा उपलब्ध कराए गए 50 से अधिक नींबू के पेड़ों का वृक्षारोपण सुभाष पासबुक व कॉलोनी में क्षेत्रीय युवकों बच्चों एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा किया गया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया रामानुज  के नेतृत्व में सुभाष पार्क के संरक्षण एवं विकास के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें की पौधारोपण साफ सफाई और पार्क में उगी हुई घास को काटकर उसे सुंदर बनाते हुए पार्क के रखरखाव की पहल की गई इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से अपने के सहयोग से हम लोग के द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं और हम लोगों ने 200 से अधिक बच्चों का पौधा रोपण किया है और लगभग 5000 ेुंतम फीट में इस मैदान में घास भी लगाई गई है जिससे कि सुभाष पार्क को सुंदर बन सके और पर्यावरण युक्त बना सके जिससे कि लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके और जन सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके ,रामअनुज मौर्या नासिर अली मुकेश सिंह बब्लू मास्टर भोला त्रिपाठी सुधीर शुक्ला कुलवंत सिंह शेरू राजेन्द्र शर्मा शालू श्रीवास्तव मनिष शर्मा हिमांशू सिंह अदित्य मौर्या अंशिका मौर्या दिपांशू सिंह हर्ष सिंह पंकज सक्सेना इमरान अली दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे और रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ओर से प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर सहित क्लब के सदस्यों ने भी भी अपना सहयोग किया।           

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अब प्रत्येक शनिवार को बंद रहेगी सिविल कोर्ट


लखीमपुर-खीरी। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉक डाउन (बन्दी) की घोषणा किये जाने के बाद हाई कोर्ट ने भी प्रत्येक शनिवार को सिविल कोर्ट बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने बन्दी के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे कचहरी परिसर की साफ सफाई और सेनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज शिवशंकर प्रसाद ने आदेश दिया है कि प्रत्येक शनिवार को सिविल कोर्ट बन्द रहेगी। मोहम्मदी की सिविल कोर्ट भी बंद रहेगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूरे कचहरी परिसर को साफ कर सेनिटाइज भी कराया जाएगा।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा वर्चुअल जनसंवाद रैली में मोहम्मदी विधानसभा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा वर्चुअल जनसंवाद रैली में लगभग 650 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।वर्चुअल जनसंवाद रैली मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने वर्चुअल बैठक जूम ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया वैश्विक महामारी के चलते कोई भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता घर पर न बैठ कर जनता के लिए मोदी योगी जी के निर्देश का पालन किया गया।हर संभव प्रयास कर जनता के बीच पहुंच कर सहयोग किया गया है। कश्मीर नागरिकता संशोधन सहित भाजपा की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तार में चर्चा की।संबोधन के बाद मुख्य वक्ता एवं कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय सांसद रेखा वर्मा एवं लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल जनसंवाद रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।वर्चुअल जनसंवाद बैठक में क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह विधायक लोकेन्द्र सौरभ गुप्ता विवेक शुक्ला रवि शुक्ला सुशील त्रिवेदी रीतेश शुक्ला संजय सैनी शिशिर गुप्ता रजनीश बाजपेई पुनीत बाजपेई हर्षित शुक्ला सरस रस्तोगी हनी मेहरोत्रा नितिन रस्तोगी रूपेश राठौर पियूष बाजपेई दीपान्शू मिश्रा शिवम भदौरिया उदित कटियार राघवेंद्र सिंह क्षेत्रीय विधानसभा के कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, July 16, 2020

आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने डॉ पुनीत मनीषी को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया


शाहजहांपुर। आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव व युवा समाजसेवी डॉ पुनीत मनीषी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया डॉ. पुनीत मनीषी ने इस वैश्विक महामारी के आपदा काल में लॉक डाउन के दौरान असहाय लोगों को भोजन व खाने के पैकेट बांट कर लगातार भूख मिटाने का काम करने के साथ ही स्वान,कपि व गाय माता के लिए भी भोजन उपलब्ध करवाने के साथ लोगो को स्वस्थ रहने व हिमुनिटी पावर बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करते रहे हैं डॉ. पुनीत मनीषी लोगो को एक्सरसाइज की वीडियो बना बना कर भेज कर उन को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक करने का प्रयास लगातार करते आ रहे हैं आदर्श विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने कहा कोरोना महामारी के चलते जिस तरह से डॉ पुनीत मनीषी ने अपने साथियों के साथ जरूरतमंदों की मदद की उनका प्रयास अति सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है हमारी समिति आपको कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित करती हैं मैं हृदय से आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं आप इसी तरह समाज हित में कार्य करते रहें।




शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सपा जिलाध्यक्ष ने नगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर बांटे आवाहन पत्र


शाहजहांपुर। जनपद में सपाइयों द्वारा संदेश यात्रा निकालकर लोगो को समाजवादी आवाहन पत्रिका बांटी जा रही हैं  इसी कड़ी में गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपाइयों ने नगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में साइकिल यात्रा निकालकर ग्रामीणों के बीच आवाहन पत्रिका बांटी लोगो को भाजपा सरकार की कमियां और सपा की उपलब्धियों को गिनवाया इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से छोटे और मझोले व्यापारी बर्बाद हो गए हैं जनता मंहगाई का दंश झेल रही है कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र व राज्य सरकार विफल है प्रदेश में 70 हजार वाहन होने के बावजूद लोगों को पैदल चलना पड़ा डीजल, पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशान हैं भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, श्रमिक व नौजवान परेशान हैं जबकि पूर्व की सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के हितों में काम किया था।




शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र