कानपुर।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वाधान में आज 40 दुकान चैराहे किदवई नगर कानपुर पर सड़क में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों बच्चों एवं महिलाओं को 200 से अधिक लंच पैकेट बांटकर अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया।रोटरी क्लब कानपुर की त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 वर्ष 2020 -21 के अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक सड़क में रहने वाले एवं दिहाड़ी मजदूरों को पके पकाए खाने के वितरण के आज दिनांक 19 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 12:30 बजे 40 दुकान चैराहा किदवई नगर कानपुर में भोजन वितरण किया गया।रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा रोटरी का सेवा कार्य समाज के गरीब एवं पिछड़े एवं निर्धन परिवारों से विशेष रूप से संबंधित है इसके लिए रोटरी कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष श्री राठौर जी के द्वारा उल्लेखनीय शुरुआत की जा रही है ऑल क्लब के सभी सदस्य इसमें बढ़-चढ़कर उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर क्लब के महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय सहित नीत कुमार सिंह एडवोकेट प्रवेश सिंह मुन्ना ,भास्कर अवस्थी ,हितेश सिंह, रमेश यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा, श्याम सिंह, राजेश वर्मा, सर्वेश गुप्ता, प्रवेश सिंह मुन्ना रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता, रोटेरियन राजीव उपाध्याय, प्रमोद कुमार शर्मा सोनू ,रोटेरियन कमल कांत तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे और खाना बांटने में सहयोग किया
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र