Translate

Thursday, April 30, 2020

सीओ सिटी गोपी नाथ और नगर मजिस्ट्रेट ने रायबरेली शहर के मार्गो का किया निरीक्षण


रायबरेली।। शहर में चल रहे लॉक डाउन का विभिन्न मार्गों पर निरीक्षण करने के पश्चात कई बार घंटाघर चौराहे का निरीक्षण भी नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह तथा सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी जी द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल  सिंह,उपनिरीक्षक मान सिंह यादव उपस्थित रहे तथा उपनिरीक्षक मान सिंह यादव ने घंटाघर चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों को बहुत ही आवश्यक कार्य के लिए घरों से मास्क लगाकर निकलने के लिए प्रेरित भी किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 29, 2020

तालाब में हज़ारो रुपये कीमत की मछलियां अचानक मर गई


डलमऊ,रायबरेली ।। आपको बता दे की मामला दीनशाह गौरा के गांव पयागपुर में गंगा तालाब में पाली गई मछलियों की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया मत्स्य पालक ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लाखों की कीमत की मछलियों की मौत होने की सूचना पीड़ित ने मत्स्य पालक के इस्पेक्टर को दे दी है। मामला विकास खंड दीन  शाह गौरा की ग्राम पंचायत पयागपुर का है जहां पर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा गांव निवासी कमलेश कुमार को गंगा तालाब का मछली पालन के लिए आवंटन किया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा 50000 की कीमत की मछलियों के बच्चे डाले गए थे बीती रात को जब ग्रामीण तालाब की तरफ पहुंचे तो देखा मरी हुई मछलियां तैर रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कमलेश कुमार को दी मौके पर जाकर देखा तो भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी। पीड़ित के द्वारा मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाल कर गड्ढे में दफनाने का कार्य किया जा रहा था जिससे कि आसपास क्षेत्र में दुर्गंध ना फैले और संक्रामक बीमारी भी ना हो पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया कि बीती रात को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तालाब में जहरीली दवा डाली गई है। जिसकी वजह से मछलियों की मौत हुई है लगभग एक लाख कीमत की मछलियां मरी है। पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना मत्स्य विभाग के इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी गदागंज को दे दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेत मे बकरी चली जाने के विवाद को लेकर चली गोली जिसे लेकर एक युवक गिरफ्तार भेजा जेल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत  एक हप्ते पूर्व बाग मे बकरी चले जाने के विवाद मे दो पक्षो मे हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति को  गोली लगने के मामले मे पुलिस ने गोली लगने से घायल हुऐ युवक के पास एक आसलहा व एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया है। मामला ग्राम पूरे मेडई मजरे मऊ गांव में 23 अप्रैल को रियासत  की बाग में सुनीता पत्नी मोतीलाल की बकरी चली गई थी जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक पक्ष के  इलियास के पैर में संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी जिसमें पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए इलियास के पास से एक असलहा व एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद करके पुलिस ने जेल भेजा थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि विवाद में गोली लगने से घायल हुए इलियास ने ही गोली चलाई थी जिसमें उसके पैर में गोली लग गई थी जिससे असलहा और कारतूस बरामद करके जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव


उन्नाव । शुक्लागंज मुख्य चिकित्साधिकारी के रसोइया समेत 21 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी।उन्नाव के पहले पॉजीटिव मिले अदनान की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी।वही शुक्लागंज-कोरोना पॉजिटिव के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आयी शुक्लागंज के रेड जोन में कोतवाली और नगरपालिका भी शामिल है। वही उन्नाव डीएम द्वारा बताया गया कि सब कुछ ठीक रहा तो 10 मई को 12 बजे  बैरिकेडिंग हटा दी जाएगी। कोरोना के संदेह में 43 लोगो को आइसोलेट किया गया।शुक्लागंज के रेड जोन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाई गई।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारा समय न्यूज़ टीम एव बैंकों के कर्मचारियों व प्रबन्धक ने गौशाला में जाकर गौवंश को खीरा एव पालक खिलाया


ऊँचाहार,रायबरेली।। एसएस फाउंडेशन यानी सारा समय फाउंडेशन के बैनर तले जिला सहकारी बैंक शाखा ऊँचाहार प्रबंधक नवल चंद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ कोटरा बहादुर गंज स्थित गौशाला में  गो वंशों को खीरा तथा पालक खिलाया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व  उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन बार अध्यक्ष, पांच बार विधायक व मंत्री रहे पं. केशरीनाथ त्रिपाठी  के सगे भतीजे हैं। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में सारा समय  समूह के महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने नगर के प्राथमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन वार्ड में ठहरे राहगीरों के लिए लगभग 50 किलो सब्जी की व्यवस्था की अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्र के देखरेख में सब्जी को वार्ड पहुंचाया गया । समूह महाप्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत अगले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर के युवाओं ने घर घर जाकर किया सेनेटाइज


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए नगर के युवाओं ने पूरे नगर को सेनेटाइज करने का बीड़ा  उठाया है इस कड़ी में पोनी रोड झंडा चौराहा, ब्रह्म नगर वार्ड नंबर 24 व प्रेम नगर वार्ड नंबर 14 मे आज युवाओं ने घर घर जाकर सेनेटाइज किया गया इस कार्य में शुभम मणि त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, जीतू सविता, मनीष अवस्थी, राहुल चतुर्वेदी, रामजी तिवारी, बबलू सविता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व नृत्य दिवस के विषय में बताया


अमरपुर काशी,बिलारी।। नृत्य विधा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया संगीत में 3 बीघा होते हैं वादन गायन एवं नृत्य तीनों ही विधाएं अपने अपने क्षेत्र में अति लोकप्रिय हैं सतयुग द्वापर युग त्रेता युग में संगीत होता रहा है देवता गण एवं राक्षस गणों में भी नृत्य प्रधान रहा है शादी विवाह शुभ कार्यों में भी लोक संगीत क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी-अपनी प्रथाओं के अनुसार गीत संगीत होता रहा है जैसे भारतीय संगीत में क्षेत्रीय नृत्य होता रहा है भारत में नृत्य और संगीत की बहुत समृद्ध संस्कृति है पारंपरिक शास्त्रीय लोक और जनजातीय नृत्य शैलियां भारत के अतुल्य पारंपरिक नृत्यों की एक अद्भुत छवि को उजागर करती है भरतनाट्यम देश में शास्त्रीय नृत्य का सबसे पुराना रूप और भारत में सबसे लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है उत्तर प्रदेश में कथक नृत्य तमिलनाडु में भरतनाट्यम केरल में कथकली कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध नृत्य है मणिपुरी ओडिशा डांडिया नृत्य गुजरात मोहिनीअट्टम केरल एवं लोक नृत्य में धोबिया नृत्य कहारवा नृत्य गरबा नृत्य मयूर नृत्य वंशी नृत्य राजस्थानी कलश नृत्य आदि प्रसिद्ध है इसे मंगल संगीत एवं महिला संगीत के नाम से भी पुकारा जाता हैै भक्ति काल में कथा भागवत में भक्त गाने भाव विभोर होकर नृत्य करते हैं इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा राकेश प्रजापति दानवीर सिंह लालाराम यादव शारीरिक दूरी के साथ गोष्ठी में भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने गरीबों को राशन बाटा


उन्नाव।।रोज की तरह आज शुक्लागंज में वार्ड नंबर 17 में कई  ऐसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है उनको सदर विधायक  पंकज गुप्ता ने एक सप्ताह का निशुल्क राशन वितरण किया। मंडल अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी  के डी दादा आशीष त्रिपाठी सभासद पप्पू चौहान पूर्व महामंत्री विजय राज सिंह महामंत्री सुरेश तिवारी नगर मंत्री आकाश नगर मंत्री संजीव सिंह आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में भाजपा नेता के परिवार पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला


रायबरेली । लॉक डाउन में लोग कानून का मजाक उड़ाने से नहीं पीछे हट रहे हैं । उन्हें पता है कि इस वक्त पुलिसकर्मी दिन रात लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। इसी का फायदा कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पीथूपुर गांव में सरकारी जगह पर शौचालय बनाने का विरोध करना भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह को महंगा पड़ गया। विपक्षियों ने मिलकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया जिससे पंचायत जिलाध्यक्ष के पुत्र , पुत्री और अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर पंचायत अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी राजबहादुर लोधी , पंकज लोधी , सोनू लोधी , सूरज लोधी और सुमित लोधी ने मिलकर सोख्ता तालाब के ऊपर शौचालय बना रहे थे । जिसका उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उन्हें और उनके पुत्र आशीष प्रताप सिंह जो आईएएस की कोचिंग कर रहा है और उनकी पुत्री कोमल सिंह , सुषमा देवी पुत्री बच्चू लाल एवं उसके पुत्र का इलाहाबाद के  निवासी मित्र प्रिंस श्रीवास्तव पुत्र अवधेश कुमार को जमकर मारा पीटा । जिससे सभी को गंभीर चोटे आई । भाजपा पंचायत जिलाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने इस घटना की शिकायत थाने पर दर्ज करा दी है। गंभीर हालत में उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पंचायत जिलाध्यक्ष के सर पर गंभीर चोटें आई हैं । वहीं उनकी पुत्री कोमल के हाथ और सर पर चोटे बनी हुई हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने महिला को पीट पीट कर किया घायल जिला अस्पताल रेफर


नसीराबाद,रायबरेली।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के बाहर महुआ बीनने गई एक महिला को दबंगों ने महिला को  सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा ही नही बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी, तत्पश्चात घायल महिला को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया ।बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगना मजरे नसीराबाद का है यहां मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे प्रभावती पत्नी कमलेश अपने बाग में महुआ बीनने गई थी। तभी गांव के दबंग राजा पुत्र सुकऊ ,सुरेश पुत्र राजा व रमेश पुत्र राजा ,ननकऊ पुत्र राजा लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी घायल महिला को सीएच सी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर सीएचसी नसीराबाद के डॉ आशीष कुमार ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।  थाना अध्यक्ष रविन्द्र सोनकर ने बताया कि  पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना थेन में तैनात उपनिरीक्षक  मोहम्मद जिब्राइल को सौंपी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र