Translate

Tuesday, April 28, 2020

कोरोना वायरस की बैठक करते हुए आयुक्त व डीएम-एसपी

आयुक्त टेलीमेडिसिन चिकित्सकों को अधिक से अधिक सामान्य मरीजों को सलाह के दिये निर्देश

आयुवैदिक यूनानी पैथी व योग की तरफ पूरी दुनिया की नज़र, इस पैथी से जुड़े कोरोना योद्धा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका करे निर्वहन : आयुक्त


रायबरेली।। लखनऊ मण्डल के आयुक्त व नोडल अधिकारी कोरोना मुकेश मेश्राम ने बचत भवन के सभागार में देर रात्रि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकरियों को निर्देश दिये कि आमजनमानस लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का जिनता अधिक पालन करेंगे उतना ही कोरोना वायरस से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है बल्कि उसे आत्मविश्वास के साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को परास्त करना है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जनपद, प्रदेश, देश में की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमे लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना अनिवार्य है साथ ही कोरोना योद्धाओं जिसमें चिकित्सक व उनका समुचित स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस आदि का कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा ही सहयोग है। कोरोना योद्धाओं के अथक कोशिश के साथ ही आमजनमानस द्वारा समाजिक दूरी बनाना घरों में रहकर सुरिक्षत रहना परिणाम स्वरूप अब इस संक्रमण कोरोना वायरस की जड़े कमजोर होने लगी है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए अभी लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कराना बहुत ही जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रवासी जनों, क्वारंटीन में रखे गये व एल-1 में रखे गये पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कम्युनिटी किचन आदि में जा खाना तैयार किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता व सवाद में किसी  प्रकार की कमी न आये। उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है जो भी खाना क्म्युनिटी किचन में तैयार किया जा रहा है जो क्वारंटीन में रखे गये लोगों, प्रवासी जनों को दिया जा रहा है उसको अधिकारी चख कर अवश्य देखें। उन्होंने एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि हॉट-स्पाटस आदि क्षेत्रों में जो खाना जा रहा है।  वहां कहा से बनवाया जा रहा है कौन उसका ठेकेदार है खाना किस दर पर तैयार कर रहा है। खाना कब से दिया जा रहा है। उसका पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से लेखा-जोखा रहा जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सीएमओं आदि के माध्यम से जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण आ रहे है या खरीदे जा रहे है। उसका सत्यापन व स्टाक रजिस्टर अवश्य देख लें। अधिकारियों की बैठक हो तो गठित विभिन्न स्वास्थ्य टीमों के नोडल अधिकारी बैठक में अवश्य आये। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ देश की जनता डट कर लोहा ले रही है और इसमें सफलता भी मिल रही है। लेकिन ध्यान यह भी देना होगा कि आत्मविश्वास या उत्साह में की गई लाहपरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो डाक्टर टेलीमेडिसिन सेन्टर जैसे जिला चिकित्सालय में फिजीशियन डा0 एस0के0 जैन 9415190269, आर्थो सर्जन डा0 भूपेन्द्र सिंह 9919670348, चेस्ट फिजीशियन डा0 बीरबल 9415954585, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 शिवकुमार 9455665752, फिजीशियन डा0 राजेश गुप्ता 9335436232, फिजीशियन डा0 बृजेश सिंह 9335463231 की ड्यूटी प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 तक समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 सुमेधा रस्तोगी 9670759019, चेस्ट फिजीशियन डा0 डी0के0 मिश्रा 8840518426, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 राजेन्द्र शर्मा 9415034105, चर्म रोग विशेषज्ञ डा0 यू0सी0 शर्मा 9415034305, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आशुतोष सिंह 9554433666, फिजीशियन डा0 सत्य प्रकाश 9415034986 की ड्यूटी 12ः00 बजे अपरान्ह 02ः00 बजे तक, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 गीता शर्मा 9415091202, मानसिक  रोग विशेषज्ञ डा0 सुधीर कुमार 8410843501, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हेमन्त कुमार सिंह 9415034343, फिजीशियन डा0 ए0आर0 त्रिपाठी 9415034039, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा0 हिमानी रस्तोगी 9452080953, फिजीशियन डा0 डी0आर0 मौर्या 7618812037 की ड्यूटी अपरान्ह 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक, आर्थो सर्जन डा0 डी0पी0 सरोज 7376170679, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 जी0एस0 वर्मा 9415003584, सर्जन डा0 जे0के0 लाल 9415743241, डेन्टिस्ट डा0 अपूर्वदत्त 9451765218, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 डी0एस0 चन्देल 9415034815, चेस्ट फिजीशियन डा0 के0पी0 वर्मा 9936657267 की ड्यूटी 04ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक की समयावधि में टेलीमेडिसिन सेन्टर, जिला चिकित्सालय रायबरेली लगायी गयी है। सामान्य मरीज को चिकित्सकों से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर परामर्श देने के निर्देश दिये गये है। इन चिकित्सकों से प्रतिदिन पूछा जाये कि इनके यहा कितने लोगों ने टेलीमेडिसिन सेन्टर से परामर्श किया गया उसका भी रिकार्ड रजिस्टर में रखा जाये। उन्होंने कहा कि होम्यो पैथिक और योग आयुष का हिस्सा है। अतः आयुवैदिक चिकित्साधिकारी योग गुरूओं को कोरेन्टाइन सेन्टरों सहित अन्य स्थलों पर योग के लिए भेजे। प्रत्येक तहसील में योग प्रशिक्षण की लिस्ट भी दे दें। स्कलों में दरी आदि बिछवाकर सामाजिक दूरी बनाकर योग करवाये तथा लोगों को काढ़ा आदि पिलवाकर आमजन की इम्युनिटी बढ़वाये। उन्होंने कहा कि योग व आयुवैदिक व यूनानी पैथी की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। जिसका भारतीय आयुवैदिक व यूनानी योग आदि अपना महत्वपूर्ण रोक अदा कर सकते है। बैठक में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को आयुवैदिक अधिकारी डा0 अरूण कुरील ने तेज पत्ता, दाल चीनी, सोठ, गिलोए, चिराए, तुलसी, अजवाईन आदि मिक्स काढ़ा की सीसी दी और कहा कि यह सीसी व काढा सामग्री महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुचा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस काढ़े को गरम पानी में मिलवाकर पीना होगा। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं गेहूँ खरीद, राशन आपूर्ति आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि कोरोना वायरस से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जयंती मनाई


अमरपुर काशी बिलारी।।  वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि तदनुसार मंगलवार को प्रातः काल परम पूज्य प्रगत पद आचार्य भगवत प्रातः स्मरणीय आद्य जगतगुरु शंकराचार्य की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर अमरपुर काशी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रशासनिक भवन में विचार व्यक्त करते हुए बताया मनुष्य वेद को छोड़ रहे थे वेदों की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों को मारा जा रहा था और समस्त भारतवर्ष वैदिक संस्कृति से दूर जा रहा था तब केवल 19 वर्ष की आयु में समस्त भारत का भ्रमण किया और भारत में पुनः वैदिक धर्म की स्थापना की महाभारत जैसे ज्ञान के सागर में से अमृत समान गीता का संशोधन किया विष्णु सहस्रनाम का संशोधन किया न जाने कितने स्त्रोतों की रचना की अद्वैतवाद की स्थापना की पंचदेव ब्रह्मा विष्णु शिव गणपति शक्ति सूर्य पूजन का विधान किया ब्राह्मणों को उनका गौरव और मर्यादा पुनः प्राप्त करवाएं भारत की चारों दिशाओं में चार मठ की स्थापना की उत्तर में बद्रीनाथ दक्षिण में रामेश्वरम पूर्व में जगन्नाथ पुरी और पश्चिम में द्वारिका पुरी और जीवन के सार रूप भज गोविंदम जैसे अद्भुत स्त्रोत का ज्ञान दिया और केवल 32 वर्ष की अल्पायु में अपने देह का त्याग कर स्वरधाम चले गए शंकराचार्य को स्वयं शिव का अवतार माना जाता है इस अवसर पर ज्योति शुगर शिव मंदिर के पुजारी विनोद कुमार शर्मा अंशुल शर्मा लालाराम मनोज कुमार मेघराज मुकेश कुशवाहा शारीरिक दूरी बनाते हुए उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150 मास्क लोगो को वितरित किये गए


महराजगंज,रायबरेली।। लक्ष्य फाउंडेशन  द्वारा मदद ए अवाम कार्यक़म के तहत  क्षेत्र के पूरे अवस्थी व शाहपुर  गांव में  पूर्व एनवाईवी आदर्श अवस्थी ने घर घर जाकर स्वयंसेवको द्वारा तैयार 150  मास्क लोगो को वितरित किये एवं लोगो से संपूर्ण लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने  के अलावा  चेहरे पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की है, और कहा कि, कोरोना महामारी से भारत सरकार व प्रदेश सरकार काफी प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रही है। सरकार द्वारा संपूर्ण लॉक डाउन लागू किए जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य भारत के एक एक आदमी के जीवन की रक्षा करना है। हम लोगों का कर्तव्य है कि, सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर काम करें। ऐसा कोई आचरण ना करें जिससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़े।आपको बता दें कि, उन्होंने लाकडाउन को कोरोना के बचाव का सबसे सशक्त माध्यम बताया हूए लोगों से बार-बार साबुन से हाथों को धोने व घर के आस-पास साफ सफाई रखने की अपील भी की है। वहीं उन्होंने गुमावा चौकी व बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क भेंट कर उनका अभिवादन किया, उसके उपरांत उन्होंने कहा कि, लक्ष्य संस्था सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रही है। लक्ष्य रसोई द्वारा बाराबंकी के हैदरगढ़ में पिछले एक महीनों से प्रतिदिन 350  जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पीयूष मिश्रा, लवकुश, सरवन, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की मुक्ति के लिए किया मानसिक जाप एवं हनुमान चालीसा का पाठ


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व एवं भारत देश को चपेट में आ जाने के कारण पूरे देश पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं उस से मुक्ति पाने हेतु आज मंगलवार के व्रत उपासना में प्रातः काल योग ध्यान पूजा के साथ पर्यावरण की पावन गोद में बैठ कर श्री गायत्री महामंत्र एवं मृत्युंजय महामंत्र के साथ-साथ नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा श्री हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग बाण श्री राम स्तुति का पाठ किया एवं मृत्युंजय महामंत्र का तथा श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप करके पूरे देश समाज अभिभावक छात्र छात्राओं के सुख समृद्धि की मंगल कामना किए इस अवसर पर आशीर्वाद लेते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के एएमटी अंशुल शर्मा पायलट मुकेश कुशवाहा योग शिक्षक दानवीर प्रजापति उपस्थित रहे लालाराम यादव राहुल यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज सैनी शिव मंदिर देवरी के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा एवं स्वच्छता प्रमुख रामस्वरूप बाल्मीकि ने भी शारीरिक दूरी के साथ कार्यक्रम में सहयोग किया तथा पूरे दिन गीता प्रेस गोरखपुर कि कल्याण मासिक पत्रिका के सेवा विशेषांक का स्वाध्याय किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा "आरोग्य सेतु" ऐप डाउनलोड करें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश/प्रदेश में फैली हुई है।इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा "आरोग्य सेतु" नाम से एक आधुनिक मोबाइल एप का विकास किया गया है जोकि कि कोरोना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल एप ब्लूटूथ,लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त  मोबाइल एप Android/ios  दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त इसमें राज्यबार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी कर सकता है ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने समस्त जनपद वासियों आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील है। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों/ शिक्षकों व छात्रों के साथ ही औद्योगिक संगठनों ,शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधन, नगरीय निकायों ,ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं आदि में अधिकाधिक संख्या में आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करने को कहा और अधिक से अधिक लोगों में  आरोग्य सेतु एप  डाउनलोड कराने के लिए भी कहा क्योंकि  कोरोना संक्रमण के खतरे एवं जोखिम  का आंकलन  करने में नागरिकों की मदद करता हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज़ आंधी आने से गरीब की झोपड़ी पर गिरा पीपल का पेड़


डलमऊ,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के कंधरपुर में बीती देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ एक गरीब परिवार की झोपड़ी के ऊपर भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कंधरपुर में लाला पुत्र बिंदा सोनकर का परिवार झोपड़ी के नीचे गुजर-बसर करता है रविवार देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश आ गई और हवा के झोंकों में सड़क के किनारे खड़ा विशाल पीपल का पेड़ भरभरा कर झोपड़ी के ऊपर गिर गया उसके नीचे बंधी हुई बकरियां बुरी तरह से घायल हो गई गलीमत रही परिवार के सदस्य तेज आंधी की वजह से बाहर निकल आए थे फिर भी झोपड़ी में रखा हुआ अनाज व चूल्हा क्षतिग्रस्त हो गया प्रातः काल इसकी सूचना उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को दी गई सोमवार दोपहर तक वन विभाग के कर्मियों के द्वारा पेड़ को हटाने का काम चल रहा था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल मैनेजर को सभी विद्यालय प्रबंधकों की वाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया


रायबरेली।। स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष गौरव सिंह को जनपद के सभी विद्यालय प्रबंधकों की व्हाट्सअप ग्रुप से संस्तुति प्राप्त कर नियुक्त किया गया। इस मौके पे जनपद के सभी प्रबंधकों ने व्हाट्सअप के माध्यम से गौरव सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी और साथ मे नव निर्वाचित अध्यक्ष से अपेक्षा की आज वर्तमान में जो विद्यालय प्रबंधकों की समस्याओं का निराकरण के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी मौके पे अध्यक्ष गौरव सिंह ने  कहा की लॉक डाउन हो जाने की वजह से नया शैक्षिक सत्र जो अप्रैल से शुरू होना था अब उसकी संभावना जुलाई में हो गई है और अभी तक शाशन का इस संदर्ब मे कोई स्प्ष्ट आदेश भी नही आया है साथ ही शाशन की तरफ से कहा गया कि ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाए पर वास्तिविकता ये है कि स्कूल सभी स्कूल बंद है,अभिभावको की डिटेल वा नंबर उपलब्ध नही है और जो विद्यालय ऑनलाइन क्लासेज संचालित कर रहे है उन्हें अभिभावको की तरफ से कहा जा रहा है कि छात्रों के लिखने के लिए कॉपी नही है इस तरह ऑनलाइन क्लासेज कैसे सफल हो सकती है ये एक चिंता का विषय है। अध्यक्ष गौरव सिंह ने प्रशाशन से मांग की है कि जनपद में कुछ कॉपी किताब को इस लॉक डाउन में खुलने की छूट दी जए जिससे छात्र एवम अभिभवक कॉपी खरीद सके, साथ ही अध्यक्ष द्वारा अभिभावको से निवेदन किया गया है कि जो भी अभिभवक सक्षम है वे पिछली बकाया फीस वा नए सत्र की फीस नेट बैंकिंग या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से विद्यालय को जमा करे जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवम कर्मचारियों की सैलरी समय से दी जा सके। नवयुत अध्यक्ष को बधाई देने में प्रबंधक रवि दक्षित आलोक श्रीवास्तव संजय सिंह अनिमेष श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव आदित्य मिश्र शिवेंद्र श्रीवास्तव राम बहादुर यादव सुनील साहू प्रभात सिंह प्रभात चौधरी मनोज सिंह एस खरे लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायत में जांच के दौरान उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


डलमऊ,रायबरेली।। विकासखंड दीन शाह गौरा की ग्राम पंचायत सूरजपुर बनापार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत की जांच करने पहुंचे थे किंतु गांव पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें बिना लोगों की भीड़ जमा कर ली वह यह भूल गए कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते लोगों में सामाजिक दूरी आवश्यक है किंतु जांच में मशगूल कर्मचारी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी भूल गए बताते चलें कि ग्राम पंचायत में एक युवक के द्वारा ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग खड़ंजा में मनमानी की शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने सोमवार को खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा एवं प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पांडे के साथ कई लोग पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि के पहुंचने के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई। यदि इसी तरह जिम्मेदार लोगों द्वारा ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा नहीं जाएगा तो केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के विरुद्ध चलाया गया अभियान विफल साबित होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का उल्लंघन


एटा।। लॉक डाउन के चलते पूर्ण रूप से जलेसर सब्जी मंडी में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग में कोई भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और बिना मास्क लगाए पब्लिक पूर्ण रूप से स्वतंत्र है जबकि पुलिस प्रशासन का यहां पर कोई भी ध्यान नहीं है आने वाले समय में वैश्विक महा बीमारी पूर्ण रूप से आगे वृद्धि कर रही है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

पालघर की घटना को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


बिलारी,मुरादाबाद।। महामहिम राष्ट्रपति को महाराष्ट्र के पालघर की हिंसा में निर्दोष संतों एवं उनके चालक की पुलिस के सामने निर्मम हत्या किए जाने के संदर्भ में उप जिलाधिकारी बिलारी संजय कुमार मीणा को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी के समस्त कार्यकर्त्ताओं की ओर से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने पालघर हिंसा की सीबीआई जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोट में सुनवाई कराने की मांग करते हुए हत्यारों को शीघ्र ही फांसी दी जानी की मांग की और ऐसी जघन्य  हत्याओं को न रोक पाने एवं हिंदू संतों को सुरक्षा देने में पूर्ण विफल महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कराने एवं धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। कोरोना महामारी के कारण लोकडाउन का पालन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद जिला के बिलारी  प्रखंड में   तेजभान सिंह राघव जिला प्राचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद मुरादाबाद और  सरदार मनोहर सिंह  नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बिलारी द्वारा उप जिलाधिकारी बिलारी को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए ज्ञापन दिया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र