Translate

Sunday, April 26, 2020

मण्डलायुक्त व आईजी ने हॉट-स्पाट क्षेत्र, गल्ला मण्डी का किया निरीक्षण


रायबरेली।। लखनऊ मण्डल के आयुक्त/नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम व आई जी एस0के0 भगत ने कहा कि समाजिक दूरी को बनाकर तथा लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना पर कड़ा प्रहार करें। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत रखते हुए गल्ला मण्डी, फल मण्डी व गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए कार्य करें इसके अलावा अधिक से अधिक गेहूँ क्रय केन्द्र पर किसानों से गेहूँ नियामानुसार क्रय किया जाये। सरकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराये तथा लोगों को जागरूक भी करें। सामाजिक दूरी बनाने से ही कोरोना पर प्रहार कर उसे खत्म किया जा सकता है। सोशल डिस्टेन्सिंग के नियम के साथ ही उसका पालन करना जरूरी है।मण्डलायुक्त ने हॉट-स्पाटस क्षेत्र कहारों का अड्डा व खालीसहाट आदि स्थलों पर जाकर वह की व्यवस्था के बारे में जाना तथा निर्देश दिये कि आमजन अपने-अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे। पवित्र रमजान को देखते हुए चल रहे नमाज, रोजा व इफ्तार आदि पर घरों में ही समाजिक दूरी बनाते हुए कार्य करें। लॉकडाउन का पालन न करने वाले के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आये तथा आमजन को मास्क लगाने घरों में रहने तथा बार-बार हाथ धोने व सेनेटाइज करने के साथ ही समाजिक दूरी बनाये रखने की भी सलाह देते रहे। लॉकडाउन पर जनपद में किसी भी खाद्य सामाग्री दवा आदि की किसी भी प्रकार से कमी न रहे तथा लोगों को घर-घर देने की व्यवस्था पूर्व की भांति ही चलाये। यदि कोई निर्धारित दरों से अधिक सामाग्री को बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही व एफआईआर दर्ज करें। निरीक्षण के दौराना मण्डलायुक्त व आईजी ने लोगों से उनका हाल-चाल पुछा तथा कोई समस्या हो तो आवश्य बताये।  उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से आमजन घबराये नही धैर्य रखें। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जितने भी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश की दिशा निर्देश व गाईड लाईन आई है उसका शर्त-प्रतिशत पालन किया जाये। अधिकारी उसमें अपनी तरफ से अगर लेकिन आदि लगाकर अपना नियम न बनाये और न ही सरकारी आदेशों को शिथिल करें। अधिकारी अगर आदेशों का पालन गम्भीरता से नही करेंगे तो दण्ड व जेल जाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि संगद्धित लोगों के सैम्पल, सबके अन्तिमसंकार, कोविड-19 से सम्बन्धित लाजेस्टिक व्यवस्था, जेम पोर्टल से सम्बन्धित खरीदारी, चिकित्स्कों व पैरामेडिकल स्टाफ निजी व सरकारी दोनों से बेहतर समान्जस्य बनाकर कार्य योजना के अनुरूप कार्य करें। सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24ग7 उपलब्ध रहे साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व उनका स्टाफ/सफाई कमचारियों, पुलिस आदि जो कोरोना योद्धा के रूप में जाने जाते है इन्हें किसी भी प्रकार को दिक्कतों का सामना न करना पड़ें इन सभी लोगों के लिए खाने-पीने व रहने आदि की व्यवस्था सुरक्षित  व उच्चकोटि की रहें इसके अलावा जो कोरोना के मरीज तथा कोरेन्टाइन में रखे गये लोगों की समुचित व्यवस्था व देख-भाल भली-भांति रखी जाये। लोगों को बताया जाये कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है। उन्होंने कहा कि एल वन से सम्बन्धित सुविधाओं, रैपिड रिस्पान्स टीम, विजिटिंग टीम के साथ ही अधिकारियों, चिकित्सकों आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सुदृढ़ कराये। मेडिकल कोरेन्टाइन के लोगों को जिन्हें होम कोरेन्टाइन में रखा गया है तथा हॉट-स्पाटस क्षेत्रों के लोगों से निरन्तर फोन कर उनका हाल-चाल भी लेते रहे। उन्होंने कहा कि सीएमओं, सीएमएस और जेडी हेल्थ कोरोना योद्धाओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। परस्पर सामान्जस्य बनाये एक त्रिस्तरीय कमेटी तैयार कर अपने निर्णय से उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जेटिंग मशीन से कराया सेनेटाइज


कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, सोशल डिस्टेंस मेंटेन के साथ एवं सारे एहतियात बरतते हुए बड़ी,जेटिंग मशीन से, सेनीटाइजर का छिड़काव ,स्वयं-पीपीई किट पहनकर ,नागरिकों की सुरक्षा हेतु,छिड़काव किया गया।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन किट लेकर क्षेत्र में घूम घूम कर कर रहे है गरीबो की मदद कोतवाल अरुण सिंह


महराजगंज,रायबरेली।। इन दिनों संपूर्ण लॉक डाउन  के चलते पुलिस वालों का भी बुरा हाल है। ड्यूटी कभी खत्म नहीं होती, खाने पीने का कोई समय भी नहीं है। सुबह ड्यूटी, शाम को ड्यूटी, रात को ड्यूटी, आराम करने का भी कोई समय निश्चित नहीं है। शांति और व्यवस्था, सरकारी काम के चलते फुर्सत नहीं। इन तमाम झंझावातों के बावजूद महराजगंज कोतवाल सबसे अलग नजर आते हैं। आपको बता दें कि, इन दिनों जहां उनकी गाड़ी में हरदम मजबूत लाठी और सहायकों के साथ-साथ डिग्गी में राशन भरी किटो की बोरियां भी रखी रहती है। भीड़भाड़ वाली जगह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गाड़ी से लाठी निकालकर जहाँ लोगों को दौड़ाते नजर आते हैं तो वहीं रास्ते में या क्षेत्र में कहीं अभावग्रस्त गरीब परिवार मिल जाए, तो गाड़ी की डिग्गी खोलकर राशन की किट उसको मुहैया कराने में भी उन्हें देरी नहीं लगती है। कोतवाल महराजगंज अरुण कुमार सिंह की यह दरिया दिली आज इस संवाददाता ने रायबरेली रोड पर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पास देखी। जबकि मंदिर का पुजारी मंदिर के पास खड़ा था, कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने खाने पीने की व्यवस्था पूछी और उन्होंने पूछा कि, क्या आपको कोटा (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) से खाने का राशन मिलता है। तो पुजारी के यह बताने पर कि, उसका राशन कार्ड ही नहीं बना है। कोतवाल ने तत्काल अपनी वाहन की डिग्गी खोलकर एक राशन किट की बोरी निकाली और उसको थमाते हुए कहा कि, इसमें दाल, चावल, आटा, मसाला सहित खाने-पीने का पूरा सामान है। जब यह खत्म हो जाए तो पुनः उन्हें बताने की बात कहकर वहां से चल दिए। इसके बाद उनकी गाड़ी के थोड़ा ही आगे बढ़ने पर एक महिला ने गाड़ी रोक कर आपबीती बताई कि, वह अपने पति द्वारा तिरस्कृत कर दी गई है। उसके पास भी राशन कार्ड नहीं था। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने तत्काल उसे भी राशन की किट प्रदान की। इसके बाद कस्बे में घरों से बाहर निकलकर चहल कदमी कर रहे कुछ युवकों को उतरते ही लाठी लेकर दौड़ाया तब तक युवक अपने अपने घरों के अंदर दुबक गए। कोतवाल अरुण कुमार सिंह के इस डबल रोल को देखकर आम जनता में काफी चर्चा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना मुक्ति को लेकर भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कराया हवन


कानपुर।। कोरोना महामारी से देश और इस सेवा मे लगे पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगियों को कोरोना से प्रभाव मुक्त रहे की कामना के तहत आर एस एस के आव्हान पर किदवई नगर के वर्तमान भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रह चुके महेश त्रिवेदी ने अपने आवास 215 किदवईनगर पूरे संकल्प एवं मनो योग से हवन पूजन मे सामिल हुए इस पुनीत अवसर पर जहाँ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही उनके परिवार के सभी छोटे बडे महिलाए भी सामिल हुए महेश जी ने कहा आज अच्छय त्रितीय है जिसे शास्त्रो मे बहुत ही शुभ तिथी मानी जाती मूल तहः यह तिथी भगवान विष्णु और मा लक्ष्मी का समन्वित पूजन करने दिन होता है जहाँ  भगवान विष्णु को जगत पालक कहा गया है पर वे भोले नाथ ही की तरह दैत्य व राक्षस संसारिक भी है इस योग्य के माध्यम से इस वायरस रूपी दैत्य को देश वासियो  को मुक्त करे को लेकर अन्तहःकरण से प्रार्थना की है उन्होने कहा पूरा प्रशासन जिस तन्मयता से जनमानस की सेवा मे रात और दिन एक किये हुए है हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार ने बताया दूसरी तरफ देश की बागडोर साधु निश्छल मयी मोदी जी एवं प्रदेश की बागडोर संन्त पुरूष योगी जी के हाथो मे है जो अपनी अनुपम नेतृत्व से देश को उच्च शिखर तक ले जाने की क्षमता रखते है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शुभम त्रिवेदी, गौरव बाजपेयी,रोहित मिश्रा, शशाक दीक्षित, सज्जन पंडित,मयंक भट्ट,पुष्पाक मिश्रा आदि लोगो ने भी हवन मे आहुतियां विसर्जित की पूरा कार्यक्रम प्रकाण्ड विद्वान आचार्य बृजेश जी ने पूर् विधिविधन से सम्पन्न कराया मुख्य यजमान स्वयं विधायक महेश त्रिवेदी रहे। 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक साँगा ने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का 3 महीने का बिजली बिल पूर्णतः माफ किया जायें


कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री कान्त शर्मा ने बिठूर विधायक अभिजीत सिंह साँगा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के बारे में जाना जिस पर विधायक साँगा ने ऊर्जा मंत्री जी को अवगत कराया कि बिठूर विधानसभा सहित अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति संतोष जनक हो रही है ।अंत मे विधायक साँगा ने ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया कि जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का 3 महीने का बिजली बिल पूर्णतः माफ किया जाए जिस पर ऊर्जा मंत्री ने इस आग्रह पर विचार करने के लिए कहा है ।     

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश को वैश्विक महामारी के संकट से निजात को किया सुंदरकांड का पाठ


बिलारी,मुरादाबाद।। वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते दुनिया भर में लॉक डाउन है। लॉकडॉन के चलते जनमानस घरों में कैद हैं और घरों में ही रह कर इस कोरोना संकट से निजात के लिए भजन कीर्तन ईश प्रार्थना तथा हवन आदि कर विश्व से कोरोना मुक्त देश की प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने सुंदरकांड का पाठ कर गायत्री चालीसा ,हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व को कोरोना संकट से मुक्त होने की प्रार्थना की।शनिवार को नगर के प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर बिलारी शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया ।तत्पश्चात पवित्रीकरण, आचमन  स्वस्तिवाचन ईश प्रार्थना के साथ गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय महामंत्र तथा कोरोना कृमि नाशक मंत्र का जाप कर इस संकट से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।संकट मोचन वीर हनुमान से हनुमान चालीसा, बजरंग बाण तथा श्री राम स्तुति कर देश से इस वैश्विक संकट को हरने की प्रार्थना की। कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित नियमों का कड़ाई से पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर ना घूमे। देश की खुशहाली व वैश्विक संकट से मुक्ति को शांति पाठ किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन से अब तक मां जानकी रसोई ने 35 हजार जरूरतमंद लोगों को कराया भोजन



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में संचालित मां जानकी रसोई में लाक डाउन से अब तक लगभग 35 हजार जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।मां जानकी रसोई संचालक समाजसेवी शिवम राठौर ने बताया जिस दिन से जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए लाक डाउन का निर्णय हुआ उस दिन से मां जानकी रसोई टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। जानकी रसोई में किसी भी प्रकार का कोई चंदा या रसीद बुक नहीं छपाई गई है।जो नगर व क्षेत्र से स्वतः सहयोग जानकी रसोई पर आता है।उसी से संचालन किया जा रहा है।आज कल दिन में लगभग 1500 लोगों को भोजन प्रत्येक दिन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक सायं 6 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें दिव्यांग नेत्रहीन बुजुर्ग लोगों को खाना घर तक पहुंचाने का कार्य सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है।जानकी रसोई में प्रत्येक दिन के सहयोग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से समाज के सहयोगी ग्रुप द्वारा प्रत्येक स्वयंसेवक के घर से 10 रोटियों का सहयोगमोहमदी एवं लक्खा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 80 लंच पैकेट पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा 50 लंच पैकेट गोपाल मोहन रस्तोगी द्वारा 50 लंच पैकेट का प्रत्येक दिन सहयोग प्राप्त हो रहा है।जानकी रसोई आमजन के स्वतः सहयोग से चल रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा व गरीब असहाय लोगों को बांटी राहत सामग्री

वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान 


शाहजहांपुर।। देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉक डाउन का माहौल है ऐसे में गरीब परिवारों को जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई आ रही है जिसके लिए लोग मदद को आगे आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद शाहजहांपुर में काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा गरीब निर्धन असहाय लोगों को राहत सामग्री बांटी ! राहत सामग्री में आटा ,दाल, चावल, चीनी ,तेल ,हल्दी, मिर्च ,चाय की पत्ती ,साबुन, माचिस, नमक आदि का पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किया यह कार्यक्रम शाहजहांपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति लालू पुजारी ने अपने घर रखा जहां काकुत्स्थ समाज के लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए यह राहत सामग्री लोगों में बाटी ! राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे ! वहीं लालू पुजारी , सुरेंद्र सक्सैना व उनके अन्य साथियों का यह कहना है यह कार्यक्रम जब तक लॉक डाउन चलेगा ऐसे ही करते रहेंगे ! आज के इस कार्यक्रम में रामबहादुर, डॉ राकेश, राजेश बाबू ,राजेश सक्सेना, लालू पुजारी ,सर्वेश सक्सेना, सुरेंद्र पाल सक्सेना ,रोहित सक्सैना, सुशील कुमार सक्सेना ,नरेश सक्सेना ,के . के सक्सेना , राजेश वर्मा एडवोकेट, सुनील सक्सेना ,सुरेश चंद्र सक्सेना ,रामकुमार बखिया, डॉ सर्वेश सक्सेना ,प्रेम शंकर सक्सेना ,मनोज उर्फ पप्पी , घासीराम सक्सेना , आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना राहत कोष से व्यापारियों को भी 50000 रुपये राहत दी जायें : सचिन बाथम


शाहजहांपुर।बहादुरगंज व्यापार मंडल की एक मीटिंग उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने की ।जिसमे व्यापारियों ने मांग रखी कि 1 माह से अधिक हो गया है लॉक डाउन के कारण व्यापारी परेशान है कपड़े जूता चप्पल, सिलाई स्टेशनरी फर्नीचर आदि की दुकानें बंद है जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है आर्थिक तंगी की वजह से व्यापारी की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि सरकार दुकानों को खोलने का समय निर्धारित करती है और  शर्तें भी लगाती है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा पूरी सावधानी बरतनी होगी तो वह सभी का पालन करेगा और सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा व्यवसाय किया जाएगा। व्यापारियों ने मांग की है कि दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया जाए या फिर कोरोना राहत कोष से व्यापारियों को भी 50000 रुपये राहत दिलाई जाए ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें सुरेन्द गुप्ता पंकज टण्डन पंकज गुप्ता प्रभात गुप्ता अशोक गुप्ता कंचन आदि अनेक व्यापारी मौजूद थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में 03 मई तक कोर्ट के अधीन समस्त अदालतें बन्द रहेंगी


शाहजहाँपुर।। जनपद न्यायाधीश श्री राम बाबू शर्मा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए 27 अप्रैल से जिला अदालतों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। जिसके अनुपालन में अब जनपद शाहजहांपुर में 03 मई तक कोर्ट के अधीन समस्त अदालतें बन्द रहेंगी। केवल अति आवश्यक मामलो की ही सुनवाई होगी । लंबित मामलों में दिनांक 03 मई 2020 तक नियत पत्रावलियों में सामान्य तिथि नियत कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र