Translate

Sunday, April 26, 2020

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में घर पर रहकर पढ़ाई अवश्य करें


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त छा़त्र व छात्राओं से अपील की है कि लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवश्य करे। लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों का कोर्स पिछड़ न जाए जिसकों ध्यान में रखते हुए आनलाइन पाठशाल के माध्यम से  पढ़ाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ अधिकारीगण अपनी सुविधानुसार विषय चुनकर बच्चों को आनलाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वही आध्यापकों द्वारा भी ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से वीडियों अपलोड कर बच्चों को पढ़ाने की कोशिष की जा रही है। शाहजहांपुर आनलाइन पाठशाला में बच्चों के कमेन्ट्स मिल रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चे सचेत है और पढ़ाई में रूचि ले रहे है। श्री सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन पाठशाला के अतिरिक्त लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों को क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी टीचर्स द्वारा पढ़ाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा प्रत्येक दिवस कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक में की जा रही हैं। अभी तक कुल 318 (51 राजकीय, 37 एडेड तथा 230 वित्त विहीन) विद्यालयों में यह प्रारम्भ हो चूका है। लाॅकडाउन की अविध में  क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को  पढ़ाने हेतु विद्यालयों को जोड़ने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र व छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ भारतीय संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय चिंतन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हमारे पाठ्यक्रम में नहीं मिलती है चिंतन परंपरा अर्थात ''षठ दर्शन'' यानी छ: प्रकार सोचने की परंपरा। इस परंपरा के भी दो रूप हैं ''आस्तिक दर्शन'' की परंपरा और ''नास्तिक दर्शन'' की परंपरा''। ''ईश्वर को मानने वाले आस्तिक और जो ईश्वर को नहीं मानते वह नास्तिक'' लेकिन यह गलत है। उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा में ईश्वर को न मानने वाले भी लोग हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि ''सांख्य योग'' और ''न्याय वैशेषिक'' आर्थिक व्यवस्था में आती है, ईश्वर को नहीं मानते और वह भी आस्तिक हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 25, 2020

कोरोना योद्धा का किया स्वागत


अमरपुर काशी बिलारी।। लॉक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहे जनता का बहुत कठिन परिश्रम के साथ रात दिन एक कर के लाख गाउन का पालन करा रहे एवं सभी की कुशल क्षेम पूछते हुए पुलिस सभी जरूरतमंद जनता को मदद भी कर रहे हैं इसी क्रम में श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक बिलारी श्रीमान गजेंद्र त्यागी जी एवं कस्बा चौकी प्रभारी महेश कुमार जी अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी श्री उमेश चंद्र यादव जी एलाइव इंचार्ज श्री शिवकुमार जी को केसरिया अंगूठा उठा कर धन्यवाद देकर एवं मांस के के साथ स्वागत किया सभी को सैनिटाइज भी किया गया क्षेत्र के सकुशल लाख डाउन का पालन करने के ऊपर काफी देर तक कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर शारीरिक दूरी बनाकर बैठे हुए युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी सुरेंद्र सिंह लालाराम यादव श्याम सिंह मुकेश कुशवाहा राहुल ठाकुर मान्या ब्रिक फील्ड शाहपुर आदि मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करेंगी आंगनबाड़ी


लखीमपुर खीरी।।जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए नया रोस्टर प्लान लागू किया गया है। बताते चलें डीपीओ सुनील श्रीवास्तव की नई पहल पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करेंगे वही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी बनवाया जाएगा पोषाहार।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाकघर से बैंकिंग कार्य करें : नरेंद्र चौहान


अमरपुर काशी,बिलारी।। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत लॉक डाउन की समस्या से निजात पाने के लिए जो केंद्र सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए कई तरह की धनराशि डीवीटी के अंतर्गत एवं सब्सिडी के रूप में प्रदान की गई है उसे प्राप्त करने के लिए अथवा उसकी जानकारी करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं पर भारी भीड़ और मशक्कत करनी पड़ रही है इसी से मुक्ति दिलाने के लिए डाकघर बिलारी के द्वारा कुछ एक्सपर्ट ब्रांच पोस्ट मास्टर अपने ग्रामीण डाकघरों पर केंद्र सरकार के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा एक दिन में लगभग 30000 रुपये तक की धनराशि का भुगतान बिना किसी परेशानी के बड़ी सहूलियत के साथ आधार कार्ड से धन निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं जन धन योजना महिलाओं के लिए गैस सब्सिडी 1000 रुपये मजदूरों जरूरतमंदों के लिए आसानी से प्रदान किया जा रहा है इसी क्रम में अमरपुर काशी डाकघर में राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट ने जाकर बैंकिंग कार्य डाकघर के माध्यम से किया इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र भी इनके कोरोना वायरस महामारी में जरूरतमंदों को दी जा रही सुविधा की प्रशंसा किए ध्यान रहे दूरी बनाकर रहे घर पर रहें सुरक्षित रहें अनमोल जिंदगी है इस को बचाए रखना।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 24, 2020

वीडियो कॉन्फ्रेंस कर विधायक ने रेडजोन के हालत जाने, कहा गरम पानी पीना जरूरी : महेश त्रिवेदी


कानपुर।। शहर मे कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र  विधायक महेश त्रिवेदी ने वीडिओ कानफ्रेसिग कर हालात का जायजा लिया साथ ही पार्षद से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों  मे गरीब असहाय जरूरत मन्दो को खाद्यान्न वितरण के बारे मे जानकारी के अलावा संक्रमण समाप्ती तक कोई भूखा न रहे ताकीद किया इतना ही नही उन्होने ऐसे लोगो को भी चिन्हित करने और कानूनी पारक्रिया मे आबद्ध किये जाने के थानेदारो को निर्देश किया श्री त्रिवेदी ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हमारे जिला क्राइम सवाद दाता विकाश कुमार को दी उन्होने  पूलिस प्रशासन से बेकसूरो के साथ हमदर्द बरतने की अपील भी की उन्होने आयुर्वेद उपचार पद्धति का हवाला देते हुए शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए गरम पानी पीने के लिए शन्देस  दिया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद देते हुऐ शिया कमेटी के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान एक पाक महीनो मे शुमार होता है इस महीने मे रात दिन इबादत मे सभी मशगूल रहते है,और रोजा रख कर अपने ईश्वर, अल्लाह की इबादत करते है,इस बार करौना बायरस को देखते हुऐ   हमारी आपकी जान की परवाह करते हुऐ सरकार की तरफ से गाइड  लाइन पर अमल करने की सलाह दी गयी है जिसपर हम और आप सभी अमल करे,रमजान मे मस्जिद मे जमात के साथ नमाज अदा नही होगी ,दो से तीन लोग ही शौशल डिसटेनटिग का घयान रखते हुऐ ही नमाज अदा करे,पाचों बखत की घर पर ही नमाज अदा करे नमाज से पहले या बाद मे किसी भी तरह की मजलिस या महफिल का आयोजन मस्जिद या इमामवाडे मे नही किया जाऐगा,वेवजह सहरी या इफतार के समय एक जगह इकठ्ठा न हो,इफ्तार का सामूहिक  आयोजन किसी भी कीमत पर चाहे घर हो इमामबाड़ा या कही और न करे और न जाऐ,घर पर भी इफ्तार मे किसी को न बुलाऐ,जुमा की नमाज मस्जिद मे न होकर घर पर ही अदा करे,नमाज मे शोशल डिसटेनटिग का पूरा खयाल रखे,सहरी और शाम के समय भीड न लगाऐ,एक दूसरो के यहाँ इफतार भेजने से बेहतर है कि बेसहारों की  मदद करे,रमजान माह मे करौना बायरस से जल्द मुल्क से खत्म होने, आपसी भाई चारे और मुल्क की तरक्की की दुआ हर नमाज में मांगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मंडल द्वारा कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान भाजपा विधानसभा संयोजक व व्यापार मण्ड़ल के पूर्व अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने आज दिनाँक 24 अप्रैल 2020 को अपने आवास के बाहर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए, सफाई कर्मी,बैंक कर्मी,सुरक्षा कर्मी,प्रशानिक अधिकारी, आदि 57 कोरोना बारियर्स का अंग बस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला, क्षेत्राधिकारी श्री प्रदीप यादव,प्रभारी निरीक्षक श्री संजय त्यागी,SSI श्री अमरपाल रॉय, शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक श्री अर्पित कुमार, श्रीमती प्रीति रस्तोगी, श्री शिवम राठौर,श्री करतार सिंह,श्री राम आसरे राठौर,श्री अमित राठौर,श्री निकुंज रस्तोगी,श्री शैलेन्द्र रस्तोगी,श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्री अमर राठौर,श्री आनंद रस्तोगी, श्री जुगनू रस्तोगी, श्री पंकज रस्तोगी,श्री विनीत रस्तोगी,श्री दिवाकर रस्तोगी, श्री अचल रस्तोगी, दिलीप रस्तोगी,श्री जितेन्द्र पाल, आदि उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार खीरी का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जिला कारागार खीरी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कारागार परिसर का भ्रमण कर पुरुष बैरक, महिला बैरक, मेस, अस्पताल आदि का निरीक्षण करते हुए सघन चेंकिग व तलाशी करायी गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत बनाये गये अस्थायी कारागार का निरीक्षण भी किया गया एवं जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर विशेष सतर्कता बरतने, साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा आवश्यक सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ह्यूमिनिटी बढाने के लिए सहजन का प्रयोग अमृत समान : अशोक कुमार


कानपुर।। दिलीपनगर स्थित के वी के के अध्यक्ष एवं कृषि वैज्ञानिक  अशोक कुमार ने बताया कि विश्व की मानव जाति आज कोरोना वायरस के दंश से जो असामयिक मौते हो रही है सामान्य लोगो पर इसका असर कम दीखता है पर जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उन पर असर अधिकतर  होता देखा गया है फिलहाल हमारे दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर ह्यूमिनिटी बेस्टर जैसी 100फसलो की पैदावार पर शोध चल रहा है उनमे मोरि गा जिसे डर्मस्टिक अलावा भारतीय भाषा मे सहजन कहा जाता है का दैनिक आहार मे प्रयोग करना सबसे उत्तम औषधी के रूपमे समझा जाता है। हालाकि अन्य 99 उगाई जाने वाली फसलो पर शोध जारी है सहजन का पंचाग खास तौर पर इसकी पत्तियों मे कई प्रकार के खनिज तत्व पाए जाते है अलावा विटामिन प्रोटीन व मिनरल प्रचुर मात्रा मे पाया गया है वैज्ञानिक अशोक जी ने बताया किसानो को चाहिये पारम्परिक खेती जिसमे गेहू चावल आदि के अलावा सहजन की खेती करके लाभ कमाया जासकता है केन्द्र पर आयोजित कृषि चर्चा मे आए सैकड़ो किसानो को उन्होने सलाह दी उन्होने किसानो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पंत्तप्रधान अर्थात अपने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सुझाए ग ए शोसल डिस्टेसिग के अलावा खुद को सेनेटाइज करने साथ ही घर की सफ सफाई के फार्मूले पर जो लगातार वे अपने संदेश मे देश वासियो को स्वास्थ्य के प्रति स्पष्ट करते रहते है जिसका अनुसरण आज विश्व की महाशक्ति कहा जाने वाला अमेरिका जो अब कर रहा है यह हमारे पन्त प्रधान की विवेकशीलता को प्रदर्शित करती है फिलहाल शरीर की ह्यूमिनिटी विस्तार के सहजन उपयुक्त पौधा है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरसी पर डा. यूसुफ गौहर का भावपूर्ण स्मरण

उर्दू साहित्यकार को दी श्रद्धांजलि


शाहजहांपुर। मशहूर उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। ऐमनजई जलालनगर स्थित काशाना-ए-गौहर में उर्दू कहानीकार व शायर डा. यूसुफ गौहर की 9वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ शायर अख्तर शाहजहांपुरी ने कहा कि यूसुफ गौहर एक शायर, कहानीकार, साहित्यकार और उर्दू पत्रिका उफुके नौ के सम्पादक होने के साथ-साथ एक मिलनसार और सहृदय व्यक्ति थे। अवकाश प्राप्त पीसीएस अधिकारी व शायर सरदार आसिफ ने कहा कि गौहर साहब बहुत नेक दिल और खुद्दार इंसान थे। वह नये लेखकों की हौसला अफजाई करते थे। उनके दिल में उर्दू जुबान व अदब की बेपनाह मोहब्बत भरी थी। शिक्षक-शायर असगर यासिर ने कहा कि डा. यूसुफ गौहर ने उर्दू अदब की जो खिदमत की है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी रोशन की गई उर्दू की शमा अभी रोशन है। राशिद हुसैन राही ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोहम्मद अहमद अंसारी ने कहा कि यूसुफ गौहर ने हमेशा अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की सच्चाइयों से रूबरू कराने का काम किया। आखिर में अमानत उल्ला नूरी ने फातेहा पढ़कर दुआ-ए-मगफिरत की।  

ब्यूरो समाचार शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र