Translate

Wednesday, April 22, 2020

जिलाधिकारी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण


उन्नाव।। जनपद में कोविड-19 के तहत लाॅकडाउन लागू होने के कारण जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार जनपद के आम जन मानस की समस्यों के त्वरित निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना स्थानीय पन्नालाल हाॅल मे करायी है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश से प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित रोस्टर वार अधिकारियों/कर्मचारियों की 24 घण्टे तैनाती की गई है।जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आज कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आने वाली विभिन्न शिकायतों के दर्ज किये जाने वाले रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया जिसमे खाद्यान, राशन कार्ड, भोजन वितरण जैसी अन्य महत्वपूर्ण दर्ज शिकायतों का अवलोकन किया। उनके द्वारा रेण्डम जॅाच में कई शिकायत कर्ताओं के दिये गये मो0 न0 पर स्वय जिलाधिकारी ने फोन कर उनकी समस्याओं के हल होने की जानकारी ली। कुछ निस्तारित शिकायतों को गुणवत्ता परक न होने के कारण  जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायते आये समय सीमा के अन्दर  गुणवत्ता पूर्ण निस्तारित करें। कोरोना वायरस एवं आपदा के समय सभी को अपने कर्तव्यो का र्निवाहन करना चाहिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सचेत करते कहा कि जो भी फोन आये उनके निस्तारण कि कार्यवाही तत्काल करें। उन्होंने इस तरह कि गई गलतीयों की पुनरावृत्ति पर कठोर कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान श्री राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहायक अभिलेख अधिकारी श्री अरूण कुमार राॅय, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे व अन्य मौजूद रहें।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव के सभासदो ने क्षेत्रीय लोगो से अपील की कोरोना प्रभावित क्षेत्रों मे न जाए


उन्नाव।। पड़ोसी जनपद कानपुर महानगर में तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सभी लोगों से अपील की जाती है, इस संकट की घड़ी में कानपुर प्रस्थान करने से परहेज करें। क्योंकि आपकी ज़रा सी असमझ और लापरवाही आपके जनपद को भी खतरे में डाल सकती है। इसलिए ऐसी कठिन परिस्थिति में खुद पर संयम रखें। पुलिस आपके पास और चिकित्सको के पर्चे देख आपको अनुमति तो दे देती है, लेकिन सच क्या है ये आपसे बेहतर कोई न जानता। इसलिए आप लोग खुद समझदारी का परिचय देते हुए अपने घर, मोहल्ले व जिले को इस संक्रमित बीमारी से बचाएं।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खुले, 1 गेहूँ क्रय केन्द्र निरस्त


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 2 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले जाने के आदेश दिये है। जिसमें पीसीएफ एजेंसी के साधन सहकारी बेवल, साधन सहकारी समिति पदमनपुर बिजौली में नये गेहूँ केन्द्र खोलें गये है। इसके अतिरिक्त क्रय एजेंसी पीसीएफ का पूर्व अनुमोदित गेहूँ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति बारा नं0 1 को निरस्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि तत्काल उपर्युक्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाए पूर्ण करते हुए किसानों से नियामानुसार गेहूँ क्रय कराना सुनिश्चित करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुनः कोरोना वायरस टेस्ट के उपरान्त पॉजिटिव पाये गये 33 को शिफ्टिंग तथा अग्रिम चिकित्सा की कार्यवाही उच्च स्तर पर : डीएम

हॉटस्पाट क्षेत्र में 201 व्यक्तियों को संस्थागत किये गये कोरेन्टाइन : डीएम-एसपी

हॉट-स्पाट क्षेत्र में आवश्यक वस्तु की डोर-टू-डोर सप्लाई की पुख्ता व्यवस्था 

हॉट-स्टाप क्षेत्र में 89 गाडियों का चालान, 24 वाहन ज़ब्त, 2 एफआईआर दर्ज, लॉकडाउन के दौरान 2135 वाहनों का चालान, 303 वाहन सीज, 291300 शमन शुल्क वसूली : शुभ्रा 

लॉकडाउन का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन : डीएम


रायबरेली।। जनपद में कोरोना पाजिटिव के इमिडिएट कन्टेक्ट सम्बन्धी व्यक्ति, जो कृपालु जी हास्टिपल एण्ड रिसर्च सेंटर मुंशीगज में कोरेन्टाइन है, जिनका कोरोना टेस पुनः कराया गया तो इनमें से कुल 33 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये है। जिनकी शिफ्टिंग तथा अग्रिम चिकित्सा की कार्यवाही की जा रही है। इनके इमिजिएट कान्टेक्ट एवं हॉट-स्पाट चिन्हांकन की कार्यवाही प्रचलित है।  कोटा राजस्थान से आने वाले अबतक कुल 78 छात्र/छात्राओं जनपद में आये है जिनमें से 14 अन्य जनपद के छात्र शमिल है सभी का रैपिड टेस्ट कराकर होम कोरेन्टाइन किया गया है। अन्य जनपद के 44 व्यक्तियों को जनपद से कोरेन्टाइन अवधि पूर्ण करने के उपरान्त चिकित्सीय परीक्षण कराकर खाद्य-सामग्री किट उपलब्ध कराते हुए गन्तव्य स्थल के लिए रवाना किया गया है। हॉट-स्पाट क्षेत्र में अब तक कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों के प्रथम एवं द्वितीय सम्पर्क में आने वाले कुल 201 व्यक्तियों को कोरेन्टाइन किया गया है। सम्पूर्ण हॉट-स्पाट क्षेत्र खालीसहाट में सेनेटाइजर का छिड़काव, नगर पालिका की टीम द्वारा निरन्तर साफ-सफाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों तथा पुलिस विभाग की रैपिड ऐक्शन टीमों द्वारा डोर-टू-डोर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। हॉट-स्पाट क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियामानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ ही 89 वाहनों का चालान, 24 वाहनों को जब्त करने के साथ ही 188 भादवि के अन्तर्गत 2 एफआईआर भी दर्ज की गई है। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच व निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत उचित दर विक्रेता, 16 व्यक्तियों के विरूद्ध 15 अभियोग दर्ज कराये गये है। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद में अबतक कुल 107 अभियोग दर्ज किये गये है, 2135 वाहनों का चालान किया गया है, 303 वाहन सीज़ किये गये एवं 2,91,300 शमन शुल्क की वसूली की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया है कि कोविड-19 के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में मोहल्ला खालिसाहट को हॉट-स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र का पूर्णरूप से लॉकडाउन के अन्तर्गत सील कर दिया गया है। साथ ही पूरा जनपद लॉकडाउन है। हॉट-स्पाट क्षेत्र में लॉकडाउन का प्रभावी अनुपालन व सोशल डिस्टेसंग का अनुपालन करने के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों की अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रो से युक्त अन्य 9 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इन वाहनों से आमजनमानस में कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तथा आमजनमानस को अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान आमजन मानस को किसी कठनाई का सामना न करना पड़े आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य वितरण प्रणाली के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्य सामग्री को डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। दुग्ध आपूर्ति हेतु 10 वाहन, राशन हेतु 6 वाहन फल एवं सब्जी हेतु 25 ई-रिक्श/ठेलों की व्यवस्था की गई है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल वैन तथा पोस्ट आफिस (एईपीएस) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था कराई गयी है।  डीएम-एसपी ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सुचनाओं/शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है साथ ही उनका निवारण एवं निस्तारण करने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं को अमाजनमानस तक पहुचाने हेतु की गई व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु हॉट-स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट एव पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो कि नियमित भ्रमणशील रहकर जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लाकडाउन की स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीस कमेटी बैठक करते हुए अधिकारीगण व विभिन्न धर्मो के जन

समाजिक दूरी बनाते हुए घरों में नमाज अदा करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए पवित्र रमजान पर्व : डीएम 

कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए समाज व्यक्ति राष्ट्र की सुरक्षा ही सर्वोपरि : एडीएम ई


रायबरेली।। पवित्र रमजान माह व नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि माह रमजान में मानव जीवन को बचाने व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में समाजिक दूरी बनाते हुए नमाज पढ़ने के साथ-साथ रोजा रखें साथ ही घरों में रहे सुरक्षित रहे लॉकडाउन का पालन शत-प्रतिशत करें तथा अनावश्यक घरों से न निकलें आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से सोशन डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कार्य करें। समाज व्यक्ति राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। मानवता को कोरोना वायरस से बचाने की लड़ाई जिसमें सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर लड़ना है। उन्होंने निर्देश दिये कि कही कोई किसी प्रकार की दिक्कत हो तो क्षेत्र के बुद्धजीवियों समाजसेवियों आदि के साथ परस्पर मेलजोल के साथ समस्याओं को जनपद के कंट्रोल रूम नं0 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जायेंगा। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। उन्होंने समस्त एसडीएम व सीओं को निर्देश दिये है कि समाजिक दूरी बनाते हुए संयुक्त रूप से क्षेत्रो में भ्रमणकर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबन्द रखें तथा पर्वों को सकुशल व शान्तिमय तरीके से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियाँ दुरूस्त रखें। छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे। किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने दें। जनपद व हॉट-क्षेत्रों में खाद्य सामाग्री को डोर-टू-डोर पहुचाए इसके अलावा हॉट-स्पाट क्षेत्र में सामाग्री दे रहे है वे अन्य क्षेत्रों में न जाये। पर्व आपसी भाईचारा व समाजिक दूरी रखते हुए सद्भावना के साथ मनाया जाये। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में शान्ति समिति बैठक करते हुए कहा कि पवित्र रमजान को सोशन डिस्टन्सिंग बनाते हुए नमाज आदि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए घरों पर ही सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कही कोई किसी प्रकार की दिक्कत हो तो क्षेत्र के बुद्धजीवियों समाजसेवियों आदि के साथ परस्पर मेलजोल के साथ बैठक कर समस्याओं को जनपद के कंट्रोल रूम नं0 पर कर सकते है। रमजान पर्व को देखते हुए पानी, बिजली व साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही सभी जीविनोपयोगी सुविधाओं को उपब्लध कराने तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने। क्षेत्रीय नागरिकों से पूछ कर उनके सुविधानुसार आवश्यक खाद्य सामग्री घर-घर पहुचाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या बिना देखे व बिना निस्तारण के न छूटने पाए। त्यौहार रजिस्टर पूरी तरह से दुरूस्त रखें तथा उनका अवलोकन संयुक्त रूप से कर लें। जिन क्षेत्रों में  शान्ति समिति की बैठकों न आयोजित की न की गई हो तो उसे सकुशल सीमित संख्या के लोगों के साथ समाजिक दूरी बनाते हुए पूरी करवा लें। सूकर पालक/प्रतिबन्धित जानवरों के मालिकों को अवगत करा दें कि रमजान त्यौहार के समय जानवरों को खुला विचरण न करने दें। संवेदनशील जगहों पर थाने व एसडीएम स्तर के अधिकारी गम्भीरता से नजर रखें। सोशल मीडिया पर निरन्तर ध्यान रखें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया है कि असामाजिक तत्वों व लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालें को गांव/कस्बे स्तर से चिन्हित कर कार्यवाही करते रहे। पर्व एक दूसरे को समीप लाने का कार्य करते हैं और इसी से आपसी भाईचारा एवं समभाव व सद्भावना बढ़ाने में मदद मिलती है। विभिन्नता में एकता ही हमारी विश्वव्यापी पहचान है। गरीबो व असहायो की मदद करना ही इन्सानियत है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न हो। साफ सफाई, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे, कही कोई कमी हो तो उसको तत्काल ध्यान देकर ठीक करा ले। इस मौके पर मो0 अहमद, मो0 अबरार, मो0 अयूब, सैय्यद अब्दुल हसन, अतुल गुप्ता, बसंत सिंह बग्गा, मनोज गुप्ता, हाफिज अनीस अहमद आदि सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार व मो0 राशिद ईओ नगर पालिका, डीसी मनरेगा आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी का सराहनीय कदम, भूखे बंदरों को खिलाया खाना


रायबरेली।। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद जानवरों के सामने भी भोजन का संकट आ गया है। भूख के चलते बंदर,गाय और कुत्ते अब भोजन की तलाश में इधर उधर भटक रहे है।शहर के राजकीय कालोनी में सैकड़ों की संख्या में बंदरों का डेरा हैं।लॉकडाउन में इन बेजुबान बंदरों को खाना भी ठीक से नसीब नही हो पा रहा है।खाने को कुछ नही मिलने से भूख से व्याकुल बेजुबान बंदर इधर उधर भटक रहे हैं।इसी संकट को देखते हुए समाज सेवी संतदीन मिश्रा ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए लॉकडाउन के बीच राजकीय कॉलोनी पहुंचे यहाँ पर उन्होंने बंदरो को भरपेट मीठे पुए खिलाए। संतदीन मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद है, सड़क और गालियां सूनसान है, इन सबके बीच बंदर भूख से बेहाल हैं।ऐसे में जितना भी संभव होता है मीठे पुए,गुड़ चना,फल या कच्ची सब्जियां बंदरों के लिये उपलब्ध करा रहे हैं।दरअसल इस इलाके में रहने वाले बंदरों को भोजन की व्यवस्था धार्मिक प्रवृत्ति या स्थानीय लोग ब्रेड,बिस्किट, केला,रोटी आदि खाने पीने का सामान डाल जाते थे तो इनका पेट भर जाता था।मगर  लॉकडाउन होने से लोग घरों में कैद हो गये तो इलाके में सन्नाटा पसर गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री कोविड केयर में 5 लाख 23 हजार धनराशि जमा


रायबरेली।। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत भूलेख अधिष्ठान के अन्तर्गत कार्यरत राजस्व निरीक्षक/रजिस्ट्रार कानूनगों/लेखपाल/चेनमैन भूलेख अधिष्ठान द्वारा उदारतापूर्वक दान दी गयी एक दिन के वेतन की कुल 5 लाख 23 हजार नगद धनराशि का बैंक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री कोविड केयर के नाम से जाम कराया गया है। जिसमें भूलेख 6000, तहसील सदर 143000, लालगंज 75000, महराजगंज 97000, डलमऊ 48500 सलोन 93500 एवं ऊँचाहार तहसील द्वारा 60000 कुल 5 लाख 23 हजार धनराशि जमा कराई गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

33 कोरोना के पॉजिटिव पाये गये मरीज


रायबरेली।। जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की 21 अप्रैल को प्रातः 7ः15 बजे प्राप्त टेस्ट रिपोर्ट से पाए गए है, जो कृपालु मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर मुंशीगंज के क्वारेन्टाइन में है, जिनके समुचित उपचार हेतु यथोचित कार्यवाही की जा रही है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की


लखीमपुर खीरी।। आगामी रमजान माह के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान सभी को कोरोना महामारी के भयाहवता से अवगत कराते हुए व इसके बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा के उद्देश्य से त्योहार को घर में मनाने, जुलूस न निकालने, सामूहिक रुप से नमाज अदा न करने, एक स्थान पर एकत्रित होकर तराबी व रोजा इफ्तार न करने तथा इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग व लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने हेतु आदि के संबंध में समुदाय के सभी व्यक्तियों को जागरूक करने की अपील की गयी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आजाद हिंद फौज की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मानवत्ति आर्या के निवास को किया गया सेनेटाइज


कानपुर । माननीय जिलाधिकारी के आदेश संख्या 3461 दिनांक 22 मार्च 2020 के अनुसार नागरिक सुरक्षा कोर को आवश्यक सेवा के अंतर्गत रखा गया है जिससे कि इस्लाम डाउन स्थिति में सिविल डिफेंस के सभी कर्मचारी व बोर्डिंग सेवा के सभी वार्ड नो को सजग एवं मुस्तैद रेडी फॉर इमरजेंसी सर्विस रहने की अपेक्षा की गई है और नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता ने एक अपील जारी करी को  खत्म करने का मोदी योगी का संकल्पना रहे अधूरा लॉग डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का संकल्प करें पूरा सभी देशवासियों व कानपुर नगर की जनता से अपील है कि कोरोना वायरस को हम सभी खत्म कर सकते हैं अपील जारी करने के उपरांत सेनेटाइज का छिड़काव करते हुए सीधे आजाद हिंद फौज की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मान वती आर्य जी को याद करने के साथ-साथ उनके निवास स्थान पर रह रही उनकी बहू दिव्या आर्य व पुत्र दिनेश आर्य के निवास स्थल को सेनेटाइज किया।साथ ही इस अभियान के तहत आजाद हिंद फौज की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मानती आर्य जी की बहू दिव्या आर्य जी द्वारा भी उनके आसपास के लगभग 50 से अधिक घरों को सेनेटाइज कराया। आजाद हिंद फौज की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मानवत्ति आर्य जी के पुत्र दिनेश आर्य ने बताया कि सेनेटाइज सेवा का यह कार्य सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा कोरोना वायरस से जनसामान्य को जड़ से खत्म करने का अभियान प्रशंसनीय है। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि सेनेटाइज करने की मशीन वार्ताओं करने का खर्च श्री सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा स्वयं बाहर किया जा रहा है जो कि सच्ची समाज सेवा है कोरोनावायरस सेवा से जनसामान्य को बचाने के लिए सेेेनेटाइज सेवा का यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।     

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र