Translate

Monday, April 20, 2020

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए आमजनमानस को किया जा रहा है प्रेरित : डीएम

लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन  : डीएम-एसपी

आमजनमानस आवश्यकता/समस्या के लिए कंट्रोल रूम पर करे संपर्क : शुभ्रा सक्सेना 


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव व चल रहे लॉकडाउन के दृष्टिगत आम जनमानस को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें ऐप में दी गई जानकारियों से कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की हिदायत की जा रही है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन का सहयोग करें। आम जनमानस को किसी प्रकार की शिकायत व समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लॉकडाउन का पालन कडाई से कराया जाए लोगों अनावश्यक अपने घरों से ना निकले, घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। शहर व हॉट-स्पाट क्षेत्र में डीएम-एसपी द्वारा समय-समय पर भ्रमण भी किया जा रहा है। जनपद व हॉट-स्पाट क्षेत्र में लोगों की आवश्यक सामग्रियों को डोर टू डोर डिलीवरी करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी कराया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाय बनाते समय आग से झुलसी युवती जिला अस्पताल रेफर


महाराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के सलेथू  गांव में चाय बना रही 20 वर्षीय युवती आग लगने से बुरी तरह झुलस गई इलाज के लिए उसे सीएचसी महाराजगंज लाया गया डाक्टरो ने 45 परसेंट से अधिक  झुलसने की बात कहते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है आपको बता दें गांव निवासी अजय कुमार पांडे की पुत्री स्वाति घर में सोमवार की दोपहर बाद 3:00 बजे चाय बना रही थी जिसमें उसने चूल्हे में सरसों की पिन्जी जलाई अचानक तेज लौ निकली और उसके कपड़ों में आग लग गई वह चिल्लाकर बाहर भागी जब तक आग को बुझाया जाता वह गंभीर रूप से झुलस गई थी 108    एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसेजिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से न घबराना

खुद भी बचना और सबको बचाना


रायबरेली।। जनपद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम जनमानस से एक ही अपील की जा रही है की सभी लोग अपने घरों में ही रहे लॉक डाउन का पालन खुद करें और समाज को भी प्रेरित करें जिससे स्वयं तथा परिवार एवं जनपद को कोरोना महामारी से बचाया जा सके जिला प्रशासन के सराहनीय प्रयास से अभी तक जनपद सुरक्षित है हमारी आप सबकी जिम्मेदारी बनती है की जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और जनपद को महामारी से बचाने में सहयोग करें इसी सहयोग की भावना से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार मीना राजू मंच की सुगम करता टीम के माध्यम से विद्यालय स्तर पर बनाए गए अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति ग्रुप को जोड़कर चार्ट पोस्टर गीत स्लोगन पपेट रंगोली वीडियो संदेश बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद के गांव गांव घर घर तक लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा रही है इस पूरे जागरूकता अभियान का संयोजन एवं संचालन कर रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं बस इससे बचने की जरूरत है देश के प्रधानमंत्री ने भारत देश को कोरोना महामारी से बचने की ठोस पहल सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा आयुष मंत्रालय के सुझाव अमल करने की अपील की है जिसे हम सभी को अपने अपने मोबाइल पर ऐप को डाउनलोड कर महामारी से बचा जा सकता है पूरे जनपद में जागरूकता अभियान की सक्रिय सुगम करता विकासखंड छतोह से शालिनी सिंह राही से अजिता सिंह मनीषा त्रिवेदी ऊंचाहार से गजाला अनीता सिंह केजीबीवी डलमऊ अर्चना गौतम डी ह से तपस्या पूर वार गौरा से रश्मि त्रिपाठी अमावा से गीता विश्वकर्मा रश्मि सिंह डॉक्टर अमीना सिद्दीकी खीरो से वंदना तिवारी अपर्णा सरेनी से नाजिया परवीन द्वारा प्रेरणादाई संदेश के माध्यम से अपने अपने विकासखंड के आम जनमानस को 3 मई तक घरों में रहने लॉक डाउन का पालन करें सुरक्षित रहें खुद बचे और घर परिवार समाज को बचाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजपुर पीएचसी में तैनात डॉ निज़ामुद्दीन का निधन कोरोना से संक्रमित थे डॉ निज़ामुद्दीन


रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग के ताजपुर पीएचसी पर तैनात रहे डॉ निजामुद्दीन की मौत हो गई। डॉ निजामुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित थे। जमातियों का सर्वे करने के लिए जो टीम गई थी डॉ. निजामुद्दीन उसका हिस्सा भी थे। सांस लेेने में तकलीफ होने पर उनको 10 अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था। 11 को आईसीयू में रहने के बाद उनकी हालत बिगड़ी तो वेंटिलेटर पर रख दिया गया। रविवार देर रात कार्डियेक अटैक पडऩे की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। 30 मिनट की कोशिश के बाद भी वो नहीं बच सके। डॉ निजामुद्दीन के निधन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  ठा. मयंक प्रताप सिंह जी एवं डॉ. तब्बाब ने शोक संवेदना व्यक्त की और सभी से अनुरोध किया है पूरी सावधानी से अपना कार्य संपादित करें  जनपद के समस्त कर्मचारी समाचार पत्र के माध्यम से करुणा शंकर मिश्रा विनय पांडे  अनूप पांडे  शोभा पाल  नितेश जायसवाल हिमांशु श्रीवास्तव डॉक्टर मनीष चौहान मोहसिन खान राजकुमार साहू अखिलेश त्रिपाठी  रामबरन रावत आशुतोष त्रिपाठी  वरुण शर्मा डॉक्टर ऋषि बागची आरती सिंह  डॉक्टर रुचि पूनम यादव पूजा द्विवेदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं। उन्होंने अपनी जान देकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की। हे भगवान ऐसे धरती के भगवान डॉ निजामुद्दीन जी को जन्नत में जगह देना।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीह पुलिस ने पान मसाला सिगरेट जादा दाम से बेचने वाले एव स्टॉक सहित दुकानदार को पकड़ा मुकदमा दर्ज किया


डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीह पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के चलते शासन द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू पान मसाला को एक दुकानदार को महंगे दामो में बेचते हुए 13 बंडल (बोरी)माल सहित पकड़कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र में भृमण के दौरान थानाध्यक्ष जेपी यादव अपनी टीम उपनिरीक्षक सन्तोष यादव,उपनिरीक्षक कृष्णचन्द्र द्वारा पूरे गोंदहिया मजरे अहल निवासी राजाराम व शीतला प्रसाद अग्रहरि पुत्रगण श्यामलाल को पुलिस ने शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश व कोरोना वायरस पर हुए लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंधन करते हुए अपनी किराना की दुकान पर प्रतिबंधित सिगरेट,बीड़ी,तम्बाकू व पान मसाला को मूल कीमत से अधिक कीमत पर चोरी छिपे बेचते हुए पकड़ा।छापेमारी में दुकान के  गोदाम से 13 बोरी माल  जिसकी कीमत लगभग एक लाख छियालीस हजार एक सौ अड़तालीस रुपये का पकड़ा गया।जिसे 188 के तहत धारा 269/270/271/भा द वि व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री के पिताश्री के कैलाशवासी होने पर डीएम-एसपी सहित अन्य अधिकारी दुःखी

शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए की व्यक्त


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिताश्री व समाजसेवी आनन्द सिंह विष्ट के कैलाशवासी होने पर जहां पूरे देश व प्रदेश के मंत्री अधिकारी राजनेता जनमानस दुखी है वहीं जनपद के जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष व एफआर प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा आदि ने भी दुख प्रकट करते हुए शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य मंत्री ने अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर भारी दुःख एव शोक व्यक्त किया


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर भारी दुःख एवं शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निःस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अन्तिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित मे आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। 21 अप्रैल को अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूँ। पूजनीया माँ, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अन्तिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 

कोरोना महामारी से शहर निजात नही पा लेता है तब तक भोजन वितरण किया जाएगा : महेश त्रिवेदी


कानपुर । किदवई नगर विधानसभा में गरीब व मजदूर वर्ग को महामारी की समाप्ति तक भोजन दिया जायेगा ।यह बात आज पुनः किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने वार्ड 88 हनुमंत विहार धोबिन पुलिया में 24वे दिन दूध ब्रेड व बिस्कुट  वितरण के दौरान कही । आज हनुमंत विहार की जरूरतमंद जनता को विधायक महेश त्रिवेदी ने सोशल डिस्टेंस 1 मीटर की दूरी बनाते हुए सभी को कतार वद्ध करके 200 पैकेट दूध, अनाज तथा हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया। उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों को सुबह के वक़्त दूध बिस्कुट और ब्रेड बांटा जा रहा है और बताया कि  कि जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक संस्था द्वारा खाना व खाद्य सामग्री तो दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार बहुत सजग हे । सरकार व संस्थाओ के प्रयासों से हर मजदुर व् गरीब को भोजन मिले ऐसे प्रयास लगातार किये जा रहे हैं । हमारे अक्रास टाइम्स समाचार पत्र के जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार  ने बताया कि विधायक महेश त्रवेदी ने बताया कि  प्रत्येक रात क्षेत्र  में कोई असहाय भूखा न सोये इसलिए निरंतर 10000 पैकेट भोजन प्रतिदिन बांटा जा रहा है।उन्होंने सभी से लॉक डाउन के अनुपालन करने का आह्वान किया। और कहा कि कोरोनावायरस एक जंग है। जिससे जीतने के लिए हम सबको भेदभाव छोड़कर एक साथ लड़ना होगा और कोरोना वायरस से बचने के लिए ठोस उपायों को अपनाना होगा। तभी हम कोरोनावायरस से जंग जीत सकते हैं इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद अनूप शुक्ला, पुष्पेंद्र शुक्ला, गौरव बाजपेई, मयंक भट्ट, पुष्पांक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।   

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शोक श्रद्धांजलि अर्पित की


अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद।। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पिताजी श्री आनंद सिंह बिष्ट उम्र 89 वर्ष लंबी बीमारी इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में अंतिम सांस लेने का समाचार प्राप्त होते ही बहुत दुख हुआ इस अवसर पर श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में एक शोक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया सभी ने 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किए शोक सभा में मेघराज सैनी सुरेंद्र सिंह निर्मल प्रजापति चिराग ठाकुर लालाराम यादव विकास सैनी मोहम्मद शमी ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान आदि ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी की जा रही है : जिला पंचायत राज अधिकारी


शाहजहांपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर सड़क, भवन, नाली आदि को सेनेटाइज किया जा रहा है। श्री पवन ने बताया है कि ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन/सफाई व्यवस्था की  निरन्तर निगरानी की जा रही है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध विविध कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया की जनपद की 1077 ग्राम पंचायतों में पूर्णतयः सफाई/सेनेटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसकी निगरानी जिला स्तर पर  जिला पंचायत राज अधिकारी  कार्यालय से की जा रही है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को सफाई/ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं जो अपनी देख-रेख में ग्राम पंचायतों की सफाई/सेनेटाइज करवा रहे है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम बालेमाऊ विकास खण्ड बण्डा, ग्राम चैढेरा विकास खण्ड भावलखेड़ा, ग्राम औदापुर विकास खण्ड कांट, ग्राम बर्केमई विकास खण्ड मिर्जापुर आदि विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में सम्पर्क किया गया, जिसमें सफाई/सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न पाया गया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र