Translate

Saturday, April 11, 2020

अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़कर किया थाने के सुपुर्द किया


शाहजहाँपुर।। पीआरवी 1355 को गत 10 मार्च 2020 को समय 11:57 बजे इवेंट 9663 पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी अन्तर्गत ग्राम- कपासखिरिया से अवैध शराब बनाने की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंची तो पीआरवी को देखकर आरोपी भागने लगा जिसे पीआरीव कर्मियों द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया । खेत में जाकर देखा गया तो वहां चालू भट्टी मिली 50 लीटर लहन नष्ट किया गया लगभग 20 लीटर शराब बरामद की गई शराब बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किए गए । पीआरवी ने पकड़े गये आरोपी को थाना सेहरामऊ को मय बरामद सामान के सुपुर्द किया गया। जहां आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्‍या 131/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आकाश श्रीवास्तव ट्विटर हैंडल @akash7481 द्वारा ट्वीट कर A+ ब्लड की जरूरत को पुलिस के टि्वटर हैंडल पर बताया गया , पांच पुलिसकर्मी ब्लड देने के लिए तैयार


शाहजहाँपुर।। जनपद पुलिस के टि्वटर हैंडल पर शाम 17:57 पर श्री आकाश श्रीवास्तव ट्विटर हैंडल @akash7481 द्वारा ट्वीट कर उनके परिजन का ऑपरेशन शहर के एक ट्रामा सेंटर में होना है, जिसमें उनके द्वारा A+ ब्लड की जरूरत को बताया गया। जिसमें शाहजहांपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उन्हें संपर्क नंबर सहित बताया गया कि आपको ब्लड देने हेतु 05 पुलिसकर्मी तैयार हैं, आपको जिस समय ब्लड की आवश्यकता हो आप उस नंबर पर संपर्क कर सकते है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निरंकारी मिशन द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोषों में आर्थिक सहायता का योगदान

कोरोना के कारण लोकडाउन के चलते देश भर में प्रभावित हजारों परिवारों को लंगर एंव राशन बांटने में संत निरंकारी मिशन अग्रसर  


अलीगढ। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चाहते है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान सभी अपने-अपने घरों में ही रहें किन्तु कोरोना महामारी के कारण किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए मानवता के धर्म को भी नहीं भूलें। कोई भूखे पेट न रहे इसी उद्देश्य के तहत संत निरंकारी मण्डल द्वारा देशभर के 95 जोनों की तीन हजार ब्रांचों में जरूरतमंद परिवारों की सेवा करने के निर्देश दिए गए।मथुरा जोन की अलीगढ ब्रांच में भी जरूरतमंद 160 परिवारों को राशन व  सैकड़ों पैकेट खाने के वितरित करने के साथ  मिशन की समाज सेवा की यूनिट संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नागरिकों की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को निरन्तर पानी की बोतलों के साथ साथ सुरक्षा के लिए ग्लव्स व मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं।साथ ही जहां भी कोई जरूरतमन्द होता है उसकी सहायत की जा रही है।यहां जिला संयोजक पितम्बर शर्मा जी की देख रेख में यह सेवाएं चल रही हैं तीन हजार ब्रांचों में खाद्य सामिग्री एवं भोजन वितरण निरंकारी मंडल के 95 ज़ोनों की तीन हजार से अधिक शाखाओं के निरंकारी भक्त और संत निरंकारी सेवादल के स्वयंसेवक रोजाना लाखों लोगों को सूखा राशन और लंगर प्रदान कर रहे हैं। एक संगठन के रूप में, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए हर दिन लगभग एक लाख लोगों को ताजा तैयार किया हुआ लंगर बाँटा जा रहा है। भारत के प्रसिद्ध महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी निरंकारी मिशन की शाखाएं किसी न किसी तरह से योगदान दे रही हैं। कहीं चाय और बिस्किट तो कहीं लंगर तैयार कर वितरित किया जा रहि हैं, कहीं सूखा राशन तो कहीं की पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा प्रशासनिक सेवाओं में लगे कर्मचारियों सहित जरूरतमन्दों के लिए भोजन, जलपान और चाय पहुंचाकर सेवा की जा रही हैं। लगभग एक लाख जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामिग्री दी जा चुकी है, वहीं जबलपुर ब्रांच द्वारा कलेक्टर को 4200 मास्क तैयार करके सौंपे।

निरंकारी मिशन द्वारा आर्थिक सहायता का योगदान

संत निरंकारी मिशन ने हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहतकोष में प्रत्येक को 50-50 लाख के साथ-साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सभी संबंधित मुख्यमंत्रियों और देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से निरंकारी मिशन के इन योगदानों की सराहना और प्रशंसा की है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भी कई योगदान दिए जा रहे हैं। एक हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सा सलाह और सहायता प्रदान की जा रही है, जिसमें मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम सहित अन्य अस्पतालों के मेडिकोज के साथ मिशन के विभिन्न डॉक्टरों द्वारा भाग लिया जा रहा है।  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने दिल्ली सरकार को दस हजार पीपीई किट भी दिए हैं।  डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए।  फाउंडेशन ने प्रवासी श्रमिकों को राशन आदि प्रदान करने का काम किया है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों को कोरेंटिन केंद्र के रूप में रखा गया है। ग्लोबल मेडिकल इमरजेंसी के इस पल में रक्तदान करने के लिए भी फाउंडेशन आगे आया है।संत निरंकारी मिशन ने अपने सत्संग भवनों को भी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जरूरत पड़ने पर कोरेंटिन केंद्रों के रूप में उपलब्ध कराने की पेशकश की है।  यमुना नगर भवन का उपयोग पहले से ही कोरेंटिन केंद्र के रूप में किया जा रहा है।संत निरंकारी मिशन द्वारा की जा रही सेवाओ एवं योगदान  की सराहना समाज के अनेकोनेक वर्गों द्वारा की जा रही है, जिनमें आम आदमी, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन, पुलिस विभाग, स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि, राज्य सरकारें एवं केंद्र सरकार शामिल हैं। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरुकता के अपने मूल विचारधारा के साथ पिछले 90 वर्षों से समाज के सामाजिक उत्थान, राहत और पुनर्वास में योगदान दे रहा है।  मिशन के पिछले गुरुओं के भांति प्रेम भाईचारे वाले निरंकारी मिशन को वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी आगे लेकर जा रहे हैं। सद्गुरु माता जी ने भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा है कि हमें सेवा करते समय स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकारी निर्देशों का बारीकियों से पालन करना है। सोशल डिस्टेंस रखते हुए मुंह पर मास्क हाथो में ग्लोव्ज पहन कर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सेवाएं निभानी हैं।  सद्गुरु माता जी का कहना है कि इस संसार मे रहने वाले बहन-भाई सब अपने हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। हम किसी पर अहसान नही कर रहें हैं। निरंकारी मिशन देश के साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा करता है, वर्तमान संकट को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रार्थना करता है, ताकि चारों ओर खुशहाली हो।

ब्यूरो समाचार अलीगढ़
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक दिवस ग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधानों के सहयोग से भवनों, नालियों का सैनिटाइज किया गया


शाहजहाँपुर।।जिला पंचायत राज्य अधिकारी श्री पवन कुमार ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक दिवस  ग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधानों के सहयोग से भवनों, नालियों का सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि सोडियम हाइपोक्लोराइड से भवनों नालियों का सैनिटाइज किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु भी जाकरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रधानों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है जिससे यह कार्य आसानी से हो रहा है और ग्रामवासीं भी कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रति सजग है। श्री पवन ने बताया है कि सचिवों द्वारा सफाई व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। ग्राम पंचायत अधिकारियों को इस कार्य हेतु अलर्ट रखा गया है। डी0पी0आर0ओ0 ने बताया है कि विकास खण्ड निगोंही ग्राम पचडेवरा, विकास खण्ड जैतीपुर ग्राम खुबपुर अचिंतपुर, विकास खण्ड खुटार ग्राम पंचायत खमारिया गदियाना आदि विकास खण्ड के  ग्रामों में  सम्पर्क किया गया जिसमें सैनिटाइज का कार्य प्रगति पर मिला।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्ष डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने लॉक डाउन के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी जनता से अपील की कि  आपकी सुरक्षा रखना हमारा कर्तव्य है, इसलिए आप कोरोना जैसी वैष्विक महामारी बीमारी को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि इसमें सोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखना बहुत जरूरी है,इसलिए सोषल डिस्टेंसिंग को  विषेष तौर पर ध्यान दिया जाये ताकि कोरोना जैसी वैष्विक महामारी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने विभिन्न चाराहों पर जाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को अपने हाथों से सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये और कर्मचारियों को निर्देष दिये कि लाकडाउन का पूरे तरीके से पालन कराया जाये। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।श्श्री सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जाकर मौके पर ही भवनों दुकानों आदि का सैनिटाइज कराया और कर्मचारियों को निर्देष दिये कि हर गली मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज किया जाये।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 10, 2020

पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा


शाहजहाँपुर।। जनपद में रामचन्द्र मिशन पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताते चले पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी गाडीपुरा निवासी शानू पुत्र अजीम व बड़ी गांव निवासी सगे भाई नाजिम,नजीर व बच्चन तथा गढ़ी गाडीपुर निवासी सगे भाई शकील व मुन्ना कुरेशी के खिलाफ रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा अलग-अलग गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांचो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार, उक्त सभी आरोपी पहले भी कई बार गौकशी के मामलो में जेल जा चुके है। लेकिन हर बार जेल से निकलने के बाद सुधरने की बजाय फिर से इस धंधे में जुट जाते। यहीं नही इनके भय के कारण लोग इनके खिलाफ गवाही देने से भी डरते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रह गढ़ी गाडीपुर निवासी लाला को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना संदिग्ध को 14 दिन कोरन्टाइन सेन्टर भेजा


कानपुर।। प्रकरण में ई 2 दीनदयालपुरम में सरताज अहमद के मकान में तीन लोग किराए पर रहते थे जिनके बारे में सूचना मिली कि ये संदिग्ध है कोरोना संक्रमित हो सकते हैं सूचना का संज्ञान लेकर थाना बिधनू पुलिस द्वारा तत्काल उनको उर्सला अस्पताल जांच हेतु भेजा गया जहां उनमें कोरोना संक्रमित होने के लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी एहतियातन उनको 14 दिन तक कॉरेनटाइन करा दिया गया है उनके कोरोना पॉजिटिव होने संबंधी सूचना गलत है।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग की लापरवाही से दुकानो मे लगी आग, लाखो का नुक्सान, भरपाई कौन करेगा ?


कानपुर । थाना गोविन्द नगर, चौकी रतनलाल नगर गुजैनी (सी ब्लॉक) कच्ची बस्ती भीम नगर कानपुर कुल पाच दुकाने जली है पहली दुकान गुटका पान मसाले की दूसरी अखिलेश गददे वाले जिसमे कि इनकी दुकाने अन्थराईज व झोपड़ियां बनी थी  जिसमे की इनका नुक्सान सत्तर  हजार की सामग्री दस हजार कैस उमेश मौर्या भरभूजे वाले चालिस से साठ  हजार का नुकसान श्याम बैण्ड वालो का सारा बैन्ड़ का सामान जलकर खाक हुआ राजू टेन्ट वाले रमन आहुजा इनका  पाच लाख का सामान जल कर खाक होगया ट्रांसफार्मर के शार्टसर्किट की वजह से हुआ था हादसा गत 8 मार्च 2020 को रात एक या ड़ेढ़ के बीच हुआ था बताते चले सम्बंधित अधिकारियो को दुकानदारों ने चार दिन पहले ट्रासफार्म मे आयल लीकेज और स्पार्किग होने की सूचना दी थी पर भीषण लापरवाही बरती गयी नतीजा बेचारे दुकानदारों का भारी नुक्सान हो गया समझने वाली बात यह है कि जब साम 6 बजे पर विधुत सब स्टेशन पर फोन से स्विच ऑपरेटर से घटना के बारे मे जानकारी चाही तो फोन पर सूचना लेन और देने से ही इन्कार कर दिया जबकि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के  लिए ही फोन लगवाया गया सवाल यह उठता है कैस्को की भीषण लापरवाही से पीडितो का जो लाखो रूपए का नुक्सान हो गया उसकी भरपाई कौन करेगा ?

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे और कुल्हाड़ी ,एक दर्जन लोग घायल


कानपुर।। बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम गोरहा मंधना में ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन में कब्जे को लेकर के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी चली जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं बिठूर पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर पीएचसी भिजवाया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे लॉक डाउन के दौरान अचानक मंधना के गोरहा गांव मैं मारो मारो की आवाज गूंज उठी बताया जाता है गांव का संतोष कुरील और उसके भाई राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं वहीं गांव के ही धीरज कुरील नीरज सुशील भी कब्जा किए हुए हैं आज सुबह दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर के जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिनमें सभी के हाथ पैर सर में गहरी चोटें आई हैं इस बवाल में महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं घायलों में संतोष कुरील राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश वहीं दूसरे पक्ष से धीरज कमल संगीता कुरील नीरज सुशील को चोटें आई हैं थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया इस मामले में मारपीट की धाराओं में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घरों में रहकर एक-दूसरे के साथ निभाना है कोरो ना को भारत से भगाना है : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने  देश समस्त  प्रदेशवासियों से विनम्र आग्रह किया है के कोरो ना वैश्विक  covid _19 जैसी महामारी से भारत को  सुरक्षित रखने में हम सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए उन्होंने कहा कि बिना काम के घर से ना निकले और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर उन्होंने कहा की आज  कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए हम सभी को अनुशासित व परिवारिक जनों को धैर्य बताते हुए घरों में रहने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प लें सोशल डिस्टेंस व अपने घरों में रहेंगे उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के भयावह संकेत से हम सभी को सतर्क रहते हुए देश व समाज सुरक्षित रखने  के लिए दूसरों को भी संवेदनशील बनाते हुए जागरूक करना है  इस  कोरोना  जंग को जीतने के लिए हर हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ लाक डाउन मैं सहयोग करना है उन्होंने कहा कि यही सत्य है कि आज हमारे देश में श्रमिकों मजदूरों व्यापारियों और किसान यहां तक कि समाचार पत्र जगत में भी कठिनाइयों का दौर आया है मगर हम सबका आत्मबल और विश्वास से भारत जीतेगा और corona भागेगा। इसके लिए हम सब का मूल मंत्र सोशल डिस्टेंस है बचाव का मूल आधार है बेवजह भीड़ का हिस्सा बने इस देश को  सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने घरों में रहकर ही कार्य निपटाना है उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोग भी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं corona भगाने में हमारे मीडिया कर्मी निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं  वह कड़ी मेहनत करके समाज को सूचना के माध्यम से जानकारी देते हैं सरकार और प्रशासन की जानकारी भी मीडिया कर्मियों से मिलती है जो सच में तारीफ के काबिल है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र