Translate

Wednesday, April 8, 2020

मीडिया असत्य, अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने के साथ ही गंगा, जमुनी तहजीब व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को बनाये रखने में रहे आगे : डीएम

शब-ए-बारात प्रशासन अलर्ट, घरों में ही मनाने की अपील

मास्क के बारे में लोगों को करे जागरूक, कॉटन के कपड़े से तैयार मास्क भी होता है अच्छा : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में शासन प्रशासन व आमजन की सहभागिता के साथ ही मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। जागरूकता पैदा करने मीडिया कर्तव्यों का अधिक से अधिक निर्वहन कर असत्य, अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने के साथ ही गंगा, जमुनी तहजीब व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को बनाये रखने में आगे रहे। उन्होंने कहा कि मीडिया का समाज पर गहरा असर होता है। यदि कोई सुझाव हो तो कन्ट्रोल रूम या सूचना कार्यालय के माध्यम से दे सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया स्वयं अनुशासन और सामाजिक दूरी पर अमल में लाये और आमजन को भी सामाजिक दूरी के प्रति व लाकडाउन के प्रति सचेत करे। उन्होंने कहा कि मास्क के बारे में लोगों को जागरूक करे तथा कॉटन के कपड़े से तैयार मास्क भी अच्छा होता है। यदि मास्क उपलब्ध न हो तो आमजन साफ-कपड़ा साफ तौलिया व बड़े रूमाल का प्रयोग मास्क के रूप में कर सकता है। परन्तु तौलिया व रूमाल साफ-सुथरा हो। धर्मगुरू से कहा है कि आगामी पर्वो को देखते हुए पर्वो को घरों में रहकर ही सामाजिक दूरी बनाते हुए मनाये। शब-ए-बारात पर अपने पूवजों को याद किया जाता है इसे घरों में ही मनाये। उन्होंने कहा कि धर्मगुरू व पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपील की जा रही है। कि शब-ए-बारात को लोग अपने घरों से बाहर न निकले और लाकडाउन का उल्लंघन न करें। प्रशासन द्वारा शान्ति व सुरक्षा बनाये रखने के उद्देश्य से पुख्ता इंतेजाम किये गये है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा है कि लॉकडाउन के तहत अनावश्यक घुमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जरूरतमंदों की हर स्तर पर मद्द की जाये शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये और जनसामान्य को घरों में रहने की हिदायत व समाजिक दूरी बनाये रखे। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रही है, तथा लाक डाउन का 12 दिन चल रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि व सामाजिक दूरी बनाते हुए लाक डाउन को उद्देश्य सक्रमण को फैलने रोकने के साथ ही कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा पूरे सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन किया गया है तथा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी आमजन मानस को घरों से बाहर नही निकला है। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि जो लोग विभिन्न जनपदों में आयोजित जमातों में शामिल हुए है यदि कोई छुट गया है तो उसे खोज कर जनपद में है उन्हें तत्काल नगर में बने क्वारंटीन केन्द्र व आश्रय स्थलों में लाकर उन्हें मूलभूत आवश्यक सुविधाए देते हुए क्वॉरेंटाइन करें। क्वारंटाइन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन लोगों जागरूक करे कि व उनके व उनके परिवार, समाज व देश हित के लिए है क्वारंटीन के लिए अपना पूरा सहयोग करे। शहर व ग्रामीण क्षेत्रो तक जो आश्रय स्थल बने हुए है उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाको में 90 क्वारंटाइन केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें 16478 लोगों को रखा जा सकता है। अबतक 12283 रोके गये है। जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण व चिकित्सय देख-रेख में रखे जाते है। क्वारंटाइन होम में रोके गये व्यक्तियों को भोजन बिस्तर, साबुन इत्यादि आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इन स्थानों की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। निराश्रित असाहाय दिव्यांग जन/भिक्षुकों एवं श्रमिको हेतु 68 सरकारी कम्युनिटी किचन जिसमें नगर में 9 ग्रामीण क्षेत्रों में 59 संचालित है। गैर सरकारी/स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 20 किचन कुल 88 किचन संचालित है। जिसमें सरकारी कम्युनिटी किचन माध्यम से प्रतिदिन 12342 व्यक्तियों को भोजन/पैकेज व गैस सरकारी के माध्यम से प्रतिदिन 7360 व्यक्तियों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। 19702 लोगों भोजन/पैकेट मुहैया कराया जाता है। अबतक कुल लोगों को 126472 व्यक्तियों को भोजन एवं 1423 परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराये गये है। गौशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए जनपद में 42 गौशालाओं जिसमें 6443 पशु है जिन्हे हरा चारा, भूसा, चूनी रोटी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर घुमने वाले निराश्रित पशु कुत्ते, घोड़ा, गधा पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड धारकों को युद्ध स्तर पर राशन मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें 548921 कार्ड धारको जिसमें आजतक लाभार्थी 411936 एवं अन्त्योदय कार्ड धारक 188138, अन्त्योदय मनरेगा में पंजीकृत, श्रम विभाग में पंजीकृत 185134 लाभार्थियों को राशन सामग्री प्राप्त कराई जा चुकी है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रासंफर हेतु लाकडाउन से प्रभावित श्रमिक आदि को उपलब्ध कराये जाने वाली अंकन 1000 की धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराकर लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। जिसमें 6617 व्यक्तियों को 6617000 की धनराशि स्थानान्तरित की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि लॉकडाउन की स्थिति में कोटेदार की दुकानों को जनता बाजार में तबदील किया गया है। जहां पर आवश्यक सामाग्री उपलब्ध है जो आमजनमानस आवश्यक सामग्री की सूची जनता में चस्पा के निर्देश है लोगों आवश्यक सामग्री को उसी दर के अनुरूप खरीदारी करें यदि कोई सूची से अधिक या निर्धारित दरों से अधिक कोई कोटेदार दर से अधिक पैसे लेता है तो उसके शिकायत करें। कोई आमजन अनावश्यक रूप से बाहर न निकले उनको खाद्यान्न, दूध, सब्जी दैनिक उपभोग की वस्तुओं को नियमित आपूर्ति हेतु 242 प्राविजन स्टोर को पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं को सामग्री पहुचाई जा रही है। सब्जियों एवं फलों की आपूर्ति हेतु 107 छोटे वाहन एवं 135 हत्थुठेलाओं कुल 242 पास निर्गत किये गये है जिसके माध्यम से सब्जियां व फल उपभोक्ताओं को निगत किये जा रहे है। इसी प्रकार दूध की आपूर्ति के लिए 59 पास व 25 दूधियों को भी पास जारी किये गये है। ताकि दूध आदि सामग्री को घर-घर पहुचा सके। अबतक लगभग 23000 लीटर दूध का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाये।  मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये व्यक्ति 48, अस्पताल/आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति 15, डिस्चार्ज किये गये व्यक्ति 9, शेष व्यक्ति 54 अभी है। जिनको क्वारंटाइन किया जा रहा है।
जनपद में दो व्यक्ति जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के कारण उन्हं चिकित्सीय देख-रेख में रखा गया है। 5 व्यक्तियों के सैम्पल्स जांच हेतु भेजे गए है जो रिपोर्ट अप्राप्त है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण व बचाव हेतु रोकथाम की दृष्टिगत अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे तथा सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान रखे अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकले अन्यथा अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस की चैन तोड़ने में आगे आये। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लाकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर वाहनों को सीज करने के साथ ही कई कार्यवाहिया भी की गई है। इसके अलावा एक एनजीओं की शिकायत मिलने पर दुषित भोजन वितरण मिलने पर एनजीओं संचालन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की गई है। खाद्यान्न सामग्री की सम्बन्धित अधिकारी लोग जांच करके ही वितरित करें। उन्होंने कहा कि आमजन से कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 एक गम्भीर महामारी है इस वायरस की न कोई जात, धर्म, मजहब लापरवाही के कारण किसी भी व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। इस वायरस की गम्भीरता को समझे खुद की जान परिजनों व मित्रों की जान को खतरे में न डाले, घरों में रहे और सुरक्षित रहे। बच्चों और बुर्जुगों को घर से बाहर बिकुल न निकले दें बहुत जरूरी हो तो तभी निकले। बाहर-बाहर हाथो को सेनेटाइजर व साबुन से धोथे रहे बात करते समय एक मीटर का फासला बनाये रखे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खादी इकाई के उद्यमी निःशुक्ल मास्क देते हुए

खादी व ग्रामोद्योग विभाग की इकाई के उद्यमी द्वारा गरीबों को दिये निःशुक्ल मास्क

श्रमिक बन्धु घरों में सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही लाकडाउन का करे पालन


रायबरेली।। खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा सहायता प्राप्त इकाई राम सेवक भोजपुर सरेनी मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों में वितरण हेतु दिये जा रहे है। इसके अलावा समाज के गरीब लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निःशुक्ल वितररित किये जा रहे है। इनकी संस्था द्वारा तैयार मास्क प्रतिदिन पुलिस लाइन निकट जैन मेडिकल स्टोर को मुहैया कराया जा रहा है। 7 रूपये कम लागत से तैयार मास्क उपलब्ध कराकर आमजन मानस में वितरित कराये। अबतक लगभग 25000 माक्स तैयार कर लोगों में वितरित किये जा चुके है। मास्क की लागत लगभग 7 रूपये है। पुरानी तहसील के निकट सामाजिक दूरी बनाते हुए श्रमिक गरीबों को निःशुल्क मास्क दिया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बार-बार अपने हाथो को साफ-रखने के साथ ही अपने घर व इलाके को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि घरों में रहे तथा सामाजिक दूरी बनाये। इकाई के राम सेवक भोजपुर मो0नं0 8427365232 ने विकास भवन में आकर 7 रूपये की लागत वाले मास्क जो कि जनता को समर्पित होना बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब श्रमिक मास्क खरीदने में असमर्थ है तो वह निःशुक्ल प्राप्त करने के लिए मो0नं0 के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने श्रमिकों से आमजनमानस से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव के पत्रकार ने गरीब जरूरतमंद लोगों को लांच पैकेट वितरित किया


उन्नाव।। कोरोना वायरस के चलते ताण्डव ने सामान्य जनजीवन इस कदर बिगाड कर रख दिया है कि लोगो को खाने के वादे पड गए है अब सवाल यह उठता है शासन तो राहत पहुंचाने के दावे तो करता है पर लोगो को राहत नही मिल पा रही है फिलहाल आज उन्नाव के पत्रकारों खास कर अक्रास टाइम्स समाचार पत्र की यूनिट ने ऐसे मौके पर समाज के उन लोगो को लंच पैकेट बढ चढ कर बाटे सबने दुआओ से नवाजा  इस मौके पर कुन्दन कुमार,  गोल्डी गुप्ता  अश्विनी सोनकर ,अमित सिंह , सुनील,आकाश,दीपक आदि मौजूद थे

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गडरियनपुरवा सराब ठेका पुलिस को बन्द करना पडा




कानपुर।। फजलगंज थाना क्षेत्र मे काफी समय से चल रहा शराब का ठेका पुलिस द्वारा सील किया गमा साल्टर हाउस मेन चौराहा पर धडल्ले से चल रहे इस ठेका मे अब कुछ समय बोलियों मे भर शराब की बिक्री कही अन्य जगह पर की जा रही सूत्रो की माने तो दूकान मे रक्खी शराब की बोतले गोविन्द नगर मे किसी ढाबे पर भारी मुनाफे मे शराब सेल की जारही है फिलहाल इस दूकान के शील होने पर लोगो मे खुशी की लहर दौड गयी है बताते चले अक्रास टाइम्स मे क ई बार खबर छप चुकी है अमूमन लोग शराब पीकर गाली गलीज किया करते थे खासकर शरीफ परिवार के लोग ठेके के पास से गुजरने से भी कतराते थे ठेका के बन्द होने से इलाकाई लोगो ने पूलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है ।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री संकटमोचक हनुमान जयंती मनाई


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा देना बुधवार को सभी भक्तों के संकटमोचक पवन पुत्र श्री राम भक्त बालाजी भगवान हनुमान जी महाराज की जयंती को धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक अमरपुर काशी में मनाया गया प्रातः काल प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा श्री ज्योतिष शुगर फैक्ट्री मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा प्रातः काल से विधि विधान पूर्वक पूजन करने के पश्चात 108 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में हनुमान चालीसा का पाठ में लालाराम यादव ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर राकेश प्रजापति निर्मल सिंह ने प्रधानाचार्य के साथ चालीसा का पाठ हनुमानाष्टक बजरंग बाण का पाठ करके आरती की गई एवं फल का प्रसाद वितरण किया गया बजरंगबली को भोग लगाया गया तथा बेजुबान बंदरों को चना खिलाया गया साथी विजयपुर समसपुर सिहारी लद्दाख फतेहपुर नक्शा आदि गांव में भी हनुमान जी का भक्तों ने दर्शन पूजन आरती पाठ आदि किया। अंत में भगवान बजरंगबली एवं शंकर भोलेनाथ जिनके 11 में रूद्र रूप में हनुमान जी की पूजा आराधना की जाती है ऐसी अध्यात्मिक मान्यता है पूरे विश्व में फैली हुई एवं भारत देश में जो देवतुल्य धरती है जहां सभी देवता गण अवतार लिए हैं ऐसी पुण्य भूमि पर इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संकट से शीघ्र मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई की परीक्षा की घड़ी अब बहुत हो गई भक्तों ने ताली ताली घंटी मंदिर के घंटा शंख ध्वनि करतल ध्वनि जयघोष एवं दीप जलाकर दीपावली भी मनाया अब भगवान इस बला को मुसीबत को हटाकर सभी देशवासियों एवं पूरे विश्व को मुक्ति प्रदान करें केवल ईश्वरीय शक्ति ही है जो प्रत्येक संकट को बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर कर सकते हैं। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किए और अपना अध्यक्षीय विचार व्यक्त किए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद मंगल पांडे का बलिदान दिवस मनाया


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी मैं प्रातः काल 8 अप्रैल 18 सो 57 के प्रथम क्रांतिकारी उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में ऐसी मां की कोख से लेने वाले सैनिक के रूप में सेना में काम करते हुए अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजा कर उनके छक्के छुड़ाने वाले मंगल पांडे को यह देश सदैव याद रखेगा उन्होंने कभी देश के गद्दारों के सामने घुटने टेकने का अथवा गलत बात मानने का काम नहीं किया अंतर्गत वा 8 अप्रैल को उन्हें फांसी की सजा दी जानी थी जब कोई फांसी लगाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो चार जल्लाद कोलकाता से बुलाए गए आज हम सभी युवाओं को देशवासियों को उनके श्री चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है इस अवसर पर ठाकुर पान सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह निर्मल प्रजापति लालाराम यादव राकेश कुमार एवं अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गायत्री यज्ञ के साथ मनाया वीर हनुमान जन्मोत्सव


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार  शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में परिवर के साथ  वीर हनुमान जयंती पर्व पर गायत्री यज्ञ कर देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिये गायत्री यज्ञ,गायत्री चालिसा,सुन्दरकाण्ड,हनुमान चालीसा पाठ का आयोजित हुआ। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ पर्व मनाया गया। बुधवार को आयोजित चैत्र पूर्णिमा,वीर हनुमान जयंती के उपलक्ष में बोलते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने  वीर हनुमान के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि बाल्यावस्था में कौतूहल बस सूर्य देव को निगलने जैसी कई घटनाओं का वर्णन शास्त्रों में आता है। उन्होंने बताया कि वीर हनुमान सर्वगुण संपन्न और अखंड ब्रह्मचर्य के प्रतीक हैं।वह बुद्धिमत्ता, विद्वत्ता, बल पौरूष, साहस और सदाचार आदि गुणों से परिपूर्ण होते हुए भी अहंकार रहित और विनय शील है।आचार्य राघव  ने भूत पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।। नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।चौपाई के विषय में बताते हुए कहा  कि सुबह शाम घर में नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से भूत, प्रेत व बाहरी आसुरी शक्ति निष्क्रिय रहती हैं तथा सभी कार्य निर्विघ्न सिद्ध हो जाते हैं।वीर हनुमान जी अष्ट सिद्धि,नवनिधि के दाता हैं। वह सभी की मनोकामना पूर्ति करने वाले हैं। 

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नहीं पहुंचे कोई आला अधिकारी , कोटेदार कर रहे मनमानी, ग्राम प्रधान ने भी नहीं की कोई गरीब की सरकारी सहायता


उन्नाव।। जिले के गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत दल नारायणपुर व पोनी गाँव में कई मामले सामने आते दिख रहे हैं जिसमें कारोन महामारी के चलते  सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा जा रही है। कोटेदार  की दुकानों पर जिला प्रशासन ने सभी कोटेदारों को यह निर्देश दिया था कि कहीं से कालाबाजारी व सभी सरकारी राशन की गल्ले की दुकान पर सैनिटाइजर डिटर्जेंट पाउडर ,हैंड वास रखना अनिवार्य किया गया था । लेकिन नियमों को ताक पर रखकर सरकारी कोटेदार उड़ा रहे हैं नियमों धज्जियां। हमारी टीम ने अलग अलग  गांव में जांच पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि कोटेदार के पास कोई भी किसी तरह के सैनिटाइजर डिटर्जेंट उपलब्ध नहीं था। टीम ने उनसे पूछा कि जो लोग राशन लेने आए हैं उनका डिटर्जेंट हाथ धुलने के लिए कहा है तो कोटेदार कुछ भी नहीं बता पाए । इसके उपरांत हमारी टीम ने गांव का भ्रमण किया और लोगो से  जानकारी ली तो पता लगा कि जिन लोगों के पास मनरेगा जॉब कार्ड है । लेकिन उसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है । और किसी भी तरीके से कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल रही है । ग्रामवासी के अनुसार ग्राम प्रधान ने गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलने की बात कही गई है और गांव वासियों ने बताया कि गरीब मजदूरों के लिए एक-एक हजार रुपए खाते में सीधे धनराशि  देने का प्रावधान रखा गया था । पूछे जाने पर ग्राम वासी ने बताया कि उनको ऐसी किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानकारी नहीं है ऐसा  ही एक मामला पोनी गांव का भी सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने की बात कही जा रही है कई ऐसे ग  आप को जो करना है कर लीजिए। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर जिला जज कानपुर ने किया बाल संरक्षण संस्थाओं में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय का निरीक्षण


कानपुर।। कानपुर महानगर में अनाथ एवं जरूरत बच्चों को आसरा देने वाले संस्थाओं में सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता, राजकीय बाल गृह बालक कल्याणपुर कानपुर, राजकीय बालिका गृह स्वरूप नगर, राजकीय संप्रेषण  गृह नौबस्ता में जिला जज श्री अशोक कुमार 3 के निर्देश पर अपर जिला जज  मो रियाज एवं प्रधान  मजिस्ट्रेट  किशोर न्याय बोर्ड  कानपुर  श्री मनोज कुमार ने कोविड-19 के संबंध में बाल संरक्षण संस्थाओं मैं बच्चों के सुरक्षा के लिए अपनाए जा रहे तरीकों एवं उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण किया तथा स्टाफ द्वारा मास्क लगाए जाने ,बाहरी व्यक्तियों पर प्रवेश निषेध, सैनिटाइजर का उपयोग तथा संस्थाओं को समय-समय पर सैनिटाइज कराने के बारे में जानकारी प्राप्त की राजकीय बाल गृह बालिका स्वरूप नगर मैं बालिकाएं अधिक होने के कारण बालिकाओं के बीच में पर्याप्त दूरी ना होने मैं नाराजगी जताई तथा बालिकाएं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने के निर्देश दिए तथा उक्त संस्थाओं में  व्यवस्था के बारे में जिला जज कानपुर के माध्यम से  उच्च न्यायालय  एवं सर्वोच्च न्यायालय  को विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी निरीक्षण के दौरान उनके साथ बाल संरक्षण अधिकारी कानपुर श्री अनूप कुमार अपर जिला जज प्रथम रियाज प्रधानमंत्री प्रधान मजिस्ट्रेट  किशोर  न्याय बोर्ड  कानपुर मनोज कुमार एवं उनके स्टाफ सहित उपस्थित थे सुभाष चिल्ड्रन होम में मुख्य रूप से गौरव सचान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर, श्रीमती आशा सचान अधीक्षक सुभाष चिल्ड्रन होम ,संजुला पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, April 7, 2020

कोरोना वायरस के चलते भाजपा नेता ने बांटे मास्क


आगरा।  तहसील एत्मादपुर के ग्राम अहारन निवासी भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने कोरोनावायरस को लेकर आज मास्क वितरण किए भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में काफी सख्ती बरती जा रही है। लोगों को वायरस के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतें बाहरी लोगों को गांव में ना आने दो अगर कोई आ भी जाता है। तो तुरंत डॉक्टरों को फोन कर उनकी जांच कराई जाए जिससे कोरोना वायरस का यह संक्रमण एक दूसरे में फैलने से बचाएं।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र