Translate

Tuesday, April 7, 2020

बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से 5 बीघा गेहूं की फसल हुई राख


आगरा।। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के गांव खरिगना निवासी मुलायम सिंह बघेल ने पट्टे पर खेत लेकर गेहूं की फसल की थी। आज अचानक चक्रवार्थी हवा बनने से कटा हुआ गेहूं ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्टेज की लाइन में टकरा गया  जिससे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से तारों में से चिंगारियां उठने लगी चिंगारियां गेहूं की खड़ी फसल में गिरने लगी जिससे नीचे खड़ी 5 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई आग देखकर आसपास गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई आग देखकर खरिगना अहारन हाथी घड़ी और जटोआ के ग्रामीण दौड़ पड़े आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई इसकी सूचना जब एसडीएम एत्मादपुर ज्योती राय को दी गई तो उन्होंने तत्काल जांच कराकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महामारी से लड़ने के दिये 5 सुझाव : कमल सिंह चौहान


रायबरेली। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके दी जानकारी हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को ये सुझाव दिए गए। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी को रोकने की लड़ाई के लिए देशहित में पीएम मोदी जी को पाँच सुझाव दिए जिससे देश की धनराशि बचाकर इस युद्ध में लग सके। वही सरकार व PSUs द्वारा मीडिया को दिए जाने वाले सभी गैरजरूरी विज्ञापनों पर अगले दो साल के लिए रोक लगाई जाय।नया संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) बनाने के 20,000 करोड़ की परियोजना को स्थगित करके उसकी धनराशि को कोविद की लड़ाई में दिया जाए। केंद्र सरकार के खर्चों में 30% की कटौती की जाय।  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के सभी विदेश दौरों पर विराम लगाया जाय। PMCare फंड का समस्त धन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में स्थानांतरित किया जाय ताकि इसमें तेजी, पारदर्शिता व जवाबदेही लायी जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीएल द्विवेदी ने निजी गन्ना बेचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का सहयोग किया


लखीमपुर खीरी।। उ.प्र.किसान कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर और  समाचार पत्र - खीरी क्रांति दर्शंन के संपादक व फिल्म निर्माता जिला लखीमपुर के कस्वा मोहम्मदी निवासी बी एल द्विवेदी जिन्होंने 10 बीघा गन्ना लगाया लेकिन भारत मे कोरोना महामारी से आये संकट मे अपने परिवार की परवाह किये बगैर निजी गन्ना बेंच कर प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का सहयोग देकर मानवता को बचाने मे मदद की है। इस इंसानियत भरे कार्य के लिऐ इनकी जितनी भी सराहना की जाये कम है सैल्यूट है ऐसे मानवता वादी इंसानियत को।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आओ मिलकर करें प्रयास घर में रहे पूरा परिवार पास


रायबरेली। प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से आम जनमानस को घरों में रहने लॉक डाउन का पालन करने सुरक्षित रहने और प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की है जनपद में जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आम जनमानस के बीच लॉक डाउन का पालन करने का संदेश देने के लिए विगत कई दिनों से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं की टीम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में आम जनमानस इस महामारी से बचने के लिए पोस्टर चार्ट गीत वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है इस जागरूकता अभियान की बागडोर विगत कई दिनों से एस एस पाण्डेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा आम जनमानस हित संयोजन एवं नियोजन किया गया है सुगम कर्ताओं की टीम जगतपुर से श्रद्धा चौबे दुर्गेश नंदिनी अमावा से आयशा अफरोज नगर क्षेत्र से निर्मला देवी उमा शुक्ला सलोन से ज्योति सोनी गरिमा शर्मा हरचंदपुर से सीमा सिंह नीता सिंह लालगंज से अमिता साहू द्वारा आम जनमानस से घर में रहने सुरक्षित रहने अपने हाथ दिन में कई बार साबुन से धोने भीड़ से बचें घर से बाहर न निकले आवश्यकतानुसार निकलने पर मुंह पर मास्क रुमाल गमछा अवश्य लगाएं और खुद बचे तथा अपने परिवार को भी बचाएं का संदेश देकर आम जनमानस को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का संयोजन कर रहे एसएस पांडे ने कहा कि इस अभियान में जनपद की मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग मीडिया के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है श्री पांडे ने कहा कि मीडिया की बदौलत ही इस जागरूकता अभियान को घर घर गांव गांव तथा आम जनमानस के बीच पहुंचा पा रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट की राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सभी डॉक्टर नर्स और समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी


रायबरेली। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहां की आज पूरे  विश्व के सामने कोरोना वायरस जैसी  बीमारी लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक विकराल चुनौती बन गई जिसे हम सभी देशवासियों को मिलकर लड़ना है उन्होंने कहा पूरे विश्व के सामने स्वास्थ्य की बहुत बड़ी चुनौती बनी है और इस परिस्थिति में मैं अपने आराध्य से यही कामना करता हूं हम सभी का स्वास्थ्य  बेहतर हो और सभी लोग  स्वस्थ  रहे मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहां  कि हम सभी उन सभी स्वास्थ्य कर्मी सभी डॉक्टर और सभी नसों का दिल की गहराई से हम उनका जितना धन्यवाद करें उतना ही कम है उन्होंने कहा यह लोग पूरी निष्ठा से निरंतर मानवता की सेवा करते हैं। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सभी देशवासियों  से अपील की है इस वैश्विक महामारी कोरो ना से लड़ने के लिए सोशल डिक्टेशन का पालन करें और सफाई बरतें और सभी देशवासी अपने घरों में रहे और स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा  कि आज के दिन हम सभी जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें जिससे हम नए भारत स्वच्छ भारत के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यह हम सब का कर्तव्य है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब राजनीतिक हस्तियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू


महराजगंज,रायबरेली।। प्रशासन द्वारा कोतवाली क्षेत्र महराजगंज में बनवाए गए 9 क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अब राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन क्षेत्र के जाने-माने पूर्व विधायक रामलाल अकेला के वाहनों के काफिले के साथ एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में घुसना महंगा पड़ा गया। जबकि, सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे और पूर्व विधायक से उनकी कहासुनी हुई। बगैर पास के काफिले में घूम रही 2 गाड़ियों को पुलिस थाने ले आई और उनका एमबी एक्ट के तहत चालान काट दिया। घटना के दौरान क्वॉरेंटाइन अस्थल राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज बछरावां रोड महराजगंज में अफरा तफरी मच गई। पुलिस के कड़े तेवरों को देखते हुए अकेला बगैर राहत सामग्री बांटे ही सेंटर को छोड़ने का फैसला लिया। बाद में अकेला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, वे अपने क्षेत्र में लोगों के दुख सुख में शरीक होने कोई नहीं रोक सकता। आपको बता दें कि, ग्राम पंचायतों में अन्य प्रदेश व शहरों से आए लोगों के लिए पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। किंतु बाद में वहां हो रही समस्याओं को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के 1301 लोगों को 8 बड़े विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन किया गया था। हालांकि बाद में कस्बे के लिए 3 दिन बाद नया सेंटर भी बनाया गया। सेंटरों के बनने के बाद भी राजनैतिक नेताओं का वाहवाही लूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने की थी, जबकि उन्होंने बीते रविवार को अपने समर्थकों के साथ महराजगंज ब्लाक के कई सेंटरों का सघन दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनके खान-पान की व्यवस्था का जायजा लिया था। जिसके बाद से ही यह सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में दो बार यहां से विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के नेता रामलाल अकेला अपने पुत्र ब्लाक प्रमुख बछरावां विक्रान्त अकेला व अन्य कई समर्थकों के साथ वाहनों के काफिले से यहां जीआईसी विद्यालय में पहुंचे, उन्होंने अपनी,डज़ ओर से लाई गई राहत सामग्री का वितरण शुरू ही करने वाले थे कि, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कोतवाल को सूचना दे दी। तत्काल कोतवाल भारी फोर्स लेकर केंद्र पर पहुंच गए और अकेला को यह कहते हुए की यहां पर प्रशासन ने खाने-पीने का पर्याप्त इंतजाम कर रखा है। अब बाहरी खाने की यहां जरूरत नहीं है। इस पर कोतवाल और रामलाल अकेला से बहसी-बहसा भी होने लगी। इसी दौरान कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा रामलाल अकेला से सवाल पूछते हुए कि, आपके साथ चल रहे वाहनों में कितनी गड़ियों का पास बना हुआ है, तो विधायक का जवाब था कि, एक वाहन का पास बना हुआ है, बाकी दो वाहन बगैर पास के चल रहे हैं। तत्काल कोतवाल ने बिना पास वाले दोनों चार पहिया वाहनों को कोतवाली ले आए और एमबी एक्ट में दोनों गाड़ियों का चालान कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान श्री अकेला बगैर भोजन पैकेट बांटे ही बाहर निकल आए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शॉर्ट सर्किट होने से तीन विस्वा गेहूं के खेत मे आग लगी


महराजगंज, रायबरेली।। विकासखंड क्षेत्र के हसनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही आदित्य श्रीवास्तव के खेत में लगे बिजली के खंभे से चिंगारी निकली  और  शॉर्ट सर्किट से आग लग गई देखते ही देखते आग लगभग 3 बिस्वा गेहूं के खेत को अपनी चपेट में ले लिया वहीं ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा लिया जिससे ज्यादा नुकसान होने से बच गया वहीं ग्रामीणों की मानें तो यह आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी है और इससे पहले भी बिजली के शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग चुकी है लेकिन विद्युत विभाग इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है आज उसी का खामियाजा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से तैयार गेहूं की फसल ग्रामीणों की सूझबूझ  से ज्यादा मात्रा में जलने से बच गई अगर समय रहते विद्युत विभाग नहीं जागा तो वह दिन दूर नहीं जब शॉर्ट सर्किट से  किसानों की गेहूं की तैयार फसल आग की चपेट में आ जाएगी और किसानों को एक-एक दाने के लिए भटकना पड़ेगा ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगे विद्युत के खंभों में तार काफी मात्रा में ढीले हैं इसी वजह से यहांं आए दिन शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां निकलती रहती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोई भी भूखा न सोये" की मुहिम में लगातार 9 दिनों से रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन के वालेंटियर खिला रहे गरीब को खाना


रायबरेली। देश मे संक्रमण की इस घड़ी में  " रायबरेली में कोई भी भूखा न सोये "की इस मुहिम में लगातार शहर में लोग आपस में मिलकर आगे आ रहें हैं, इसी मुहिम में रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन  यहाँ के निवासीयो के सहयोगियों के बल बूते पर पिछले 6 दिनों से गरीबो तक खाना पहुचाया जा रहा।इसमें  हंसराज उर्फ बल्लू ,गंगाराम चौधरी,संजीत चौधरी सभासद वार्ड नं o 17 अमर सिंह चौधरी  सिराज अहमद मोनू राजकिशोर चौधरी पिंकू वर्मा संतोष सोनकर भूपेंद्र चौधरी मनीष सोनी मोनू श्रीवास्तव गोलू चौधरी यह सभी रतापुर निवासी सुबह 4:00 बजे उठकर लोगों तक खाना, पहुंचाने के लिए स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर व उन्हें पैकेट में पैक करते हैं शहर की गरीब बस्तियों में घर घर जाकर उन्हें वितरित भी करते हैं गरीब भूखा नही रहेगा " के साथ  रतापुर बाबा बैजनाथ धाम फाउंडेशन की टीम भी जुड़ गई है जोकि अब किसी को रायबरेली में भूखा नहीं सोने देंगे। इस मुहिम की रफ्तार और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे बढ़ चढ़कर रतापुर के वॉलिंटियरो तक अपने योगदान को पहुंचाने की अपील करता है कृपया इन्हें चावल, आटा,  तेल सब्जी जो कुछ भी बन पड़े इन तक पहुचायें। आगे बढ़ चढ़कर इसमें योगदान करें जिससे कि इस मुहिम को जितने दिन भी प्रधानमंत्री जी का लॉकडाउन रहे उतने दिन तक इस तरह चलाय जा सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों को बांटे मोदी किट


डीह,रायबरेली।। देश मे कोरोना वायरस फैला हुआ है इस कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री के निर्देसानुसार देश को लॉक डाउन किया गया है लॉक डाउन के दैरान शाशन प्रशासन पूरी तरह सख्त है लॉक डाउन के कारण कोई भी व्यक्ति घर से बहर नही जा पा रहे हैं और जो लोग मजदूरी करते है उन लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है न उनके पास खाने के लिए राशन है और न ही पैसा जिस्सेबकी वो लोग राशन खरीद कर खा सकें गरीब और असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों की परेशानी को देखते हुए अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र सलोन के ग्रामपंचायत किठाँवां ,पारी पहाड़गढ़ ,मामुनि, सोनबरसा, विसैया आदि कई गाँवो में मोदी किट बाँटी गयी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभ्रांत रस्तोगी, भ ज पा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष  सलोन ठाकुर प्रदीप सिंह ,प्रमोद पटेल ,ब्रजेंद्र,यादव आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान प्रतिनिधि डीह ने गरीबों तक पहुंचाया राशन किट


डीह,रायबरेली।। कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश में फैली है इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते शासन द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा गया है जिससे दिहाड़ी मजदूरों गरीबों व असहाय व्यक्तियों को खाने के लाले पड़ रहे है जिसपर डीह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील जायसवाल द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के 150 लोगों को जिनके राशनकार्ड नही बने है व जो अत्यंत गरीब असहाय व्यक्ति है उनको राशन किट उपलब्ध कराया। राशन किट पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और गरीबों ने प्रधान प्रतिनिधि को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस अवसर पर ग्राम प्रधान कल्लू पासी,विनोद सिंह,सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र