अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। बिलारी कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी लॉक डाउन के अंतर्गत जब सब अपने घरों में रहकर 14 अप्रैल तक 21 दिन अपना समय बिताने को माननीय प्रधानमंत्री जी के एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रशासन की देखरेख एवं मदद में घरों के अंदर हैं तब सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं समाज सेवा करने की भावना वाले बढ़-चढ़कर यथा सामर्थ्य अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ी तादात में दान करते हुए गांव गांव नगर गली घर घर पहुंच कर राशन सैनिटाइजर मास्क साबुन अथवा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बनिया खेड़ा विकासखंड के बड़ी आबादी का ग्राम गुमथल के वर्तमान प्रधान संघ के पूर्व प्रचारक श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी प्राथमिक विद्यालय गुमथल में पंडाल लगाकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को लेकर भोजन निर्माण कराकर 24 मार्च से ही निरंतर भोजन वितरण में लगे हुए हैं आसपास के 50 गांव चंदौसी नगर सभी में उनके कार्यकर्ता शाम तक गरम गरम पूरी सब्जी अचार के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं अमरपुर काशी एवं समसपुर विजयपुर पीपली काशीपुर जलगांव भी भोजन के पैकेट भिजवा रहे हैं आज दोपहर में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अमरपुर काशी एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी स्वयं विनय कुमार शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम का भोजन निर्माण करने की व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धा एवं सामग्री सभी चीजों को बारीकी से परखा इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने केसरिया दुपट्टा उठाकर तिलक करके एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी के ऊपर श्रीमद्भागवत गीता गीता सार पुस्तक सभी को भेंट किया ऐसे समाज में गांव गांव संस्कारित एवं अनुशासित प्रमाणिक कार्यकर्ता खड़े हो जाएं यही संघ की मूल अवधारणा है कि हमें हर अच्छे कार्य एवं हर परेशानी के कार्य के लिए संघ का स्वयंसेवक भाव पैदा करना है यही संघ के प्रशिक्षण में संस्कार कूट कूट कर भरा जाता है देश भक्ति राष्ट्रभक्ति सेवा भाव जागृत हो वह कार्य विनय कुमार जी प्रत्यक्ष रूप में करके दिखा रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी से भी फोन पर उनके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र