Translate

Monday, April 6, 2020

भोजन निर्माण व्यवस्था को परखा एवं स्वागत किया


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।। बिलारी कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी लॉक डाउन के अंतर्गत जब सब अपने घरों में रहकर 14 अप्रैल तक 21 दिन अपना समय बिताने को माननीय प्रधानमंत्री जी के एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रशासन की देखरेख एवं मदद में घरों के अंदर हैं तब सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं समाज सेवा करने की भावना वाले बढ़-चढ़कर यथा सामर्थ्य अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ी तादात में दान करते हुए गांव गांव नगर गली घर घर पहुंच कर राशन सैनिटाइजर मास्क साबुन अथवा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बनिया खेड़ा विकासखंड के बड़ी आबादी का ग्राम गुमथल के वर्तमान प्रधान संघ के पूर्व प्रचारक श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी प्राथमिक विद्यालय गुमथल में पंडाल लगाकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को लेकर भोजन निर्माण कराकर 24 मार्च से ही निरंतर भोजन वितरण में लगे हुए हैं आसपास के 50 गांव चंदौसी नगर सभी में उनके कार्यकर्ता शाम तक गरम गरम पूरी सब्जी अचार के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं अमरपुर काशी एवं समसपुर विजयपुर पीपली काशीपुर जलगांव भी भोजन के पैकेट भिजवा रहे हैं आज दोपहर में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अमरपुर काशी एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी स्वयं विनय कुमार शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम का भोजन निर्माण करने की व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धा एवं सामग्री सभी चीजों को बारीकी से परखा इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने केसरिया दुपट्टा उठाकर तिलक करके एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी के ऊपर श्रीमद्भागवत गीता गीता सार पुस्तक सभी को भेंट किया ऐसे समाज में गांव गांव संस्कारित एवं अनुशासित प्रमाणिक कार्यकर्ता खड़े हो जाएं यही संघ की मूल अवधारणा है कि हमें हर अच्छे कार्य एवं हर परेशानी के कार्य के लिए संघ का स्वयंसेवक भाव पैदा करना है यही संघ के प्रशिक्षण में संस्कार कूट कूट कर भरा जाता है देश भक्ति राष्ट्रभक्ति सेवा भाव जागृत हो वह कार्य विनय कुमार जी प्रत्यक्ष रूप में करके दिखा रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी से भी फोन पर उनके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विशेष सूर्योपासना कर किया सूर्य नमस्कार


अमरपुर काशी,मुरादाबाद।।  कोरोना वायरस के लाख डाउन के समय के सदुपयोग हेतु प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा प्रातः काल की दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता ही सेवा है अपने आसपास साफ सफाई नल नाली की सफाई फर्श की धुलाई एवं पर्यावरण संरक्षण पेड़ पौधों की सिंचाई देखभाल करने के पश्चात ध्यान पूजा में अनुलोम विलोम प्राणायाम योगासन के साथ-साथ विशेष रुप से रविवार के दिन सूर्योपासना करते हुए सूर्य नमस्कार किया भयंकर को रोना बीमारी से पूरे विश्व एवं देश के कोने कोने में जूझ रहे सभी देशवासियों के शीघ्र मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र सूर्य भगवान को विशेष अर्घ्य दिया एवं प्रदक्षिणा करके सभी के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जबतक क्षेत्र कोरोना से मुक्त नही हो जाता इस उपकरण से दवा का छिड़काव होता रहेगा : प्रदीप मिश्रा



कानपुर। देश जब कोरोना जैसे वैश्विक संकट से घिरा हुआ है तब बिठूर के निकट काफी समय से लोगो का भरपूर मनोरंजन कर रहा मन्धना बिठूर मार्ग पर स्थित एशिया का नं एक का ब्लू वर्ड थिम पार्क अपने आपमे इतिहास है बताते चले जबसे देश मे चाइना द्वारा विस्तारित कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है और वैश्विक स्तर पर हजारो लोगो की मौत हो गयी ऐसे मे ब्लूबर्ड थिम पार्क के मालिक प्रदीप मिश्रा ने लगभग 8 लाख की लागत से एक सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया हाला कि इस मशीन के निर्माण मे पार्क मे काम करने वाले सात लोगो का टेक्निकली योगदान रहा इस मशीन से लगभग पन्द्रह मीटर तक सडक से स्प्रे करने की क्षमता रखती है इतना ही नही आसपास के एक किलो मीटर तक का फासला तय कर सकती है मिश्रा जी के मुताबिक यह प्रदेश की इकलौती स्प्रे मशीन है जिसके माध्यम से आसपास के ग्रामीण अंचल मे लगातार दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है सही मायने मे कहा जाए तो इसे भी देश और समाज के प्रति मानवता वादी विचारधारा या सीधे शब्दो मे देश भक्ति कहा जा सकता है फिलहाल मिश्रा जी का ऐसे शंकट के समय मे दिया गया योगदान अपने आपमे इतिहास बन गया।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना परिसर में भी दीप प्रज्वलन कर एकजुटता का संदेश दिया


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली सहित तमाम क्षेत्रो में पूर्ण रूप से दिखा प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द ही  हमारा संपूर्ण देश इस महामारी से छुटकारा पाएं ।मोहम्मदी कोतवाल ने भी 9:00 से 9:09 तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन किया थाना परिसर में जलाएँ दीप, और तमाम क्षेत्र वासियों ने अपने घरों की सभी लाइट ऑफ कर अपने घर के दरवाजे या बालकनी में दीया ,मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस निर्देश का खुद पालन किया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक दिया देश के नाम प्रधानमंत्री जी के आह्वान का पूरा असर नजर आया


कानपुर । एक वक्त था जब भारत देश का कोना कोना पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के आह्वान का समर्थन  करते हुए लाल गेहू खाने से मना कर दिया था वैसा ही असर देखने मे आया   वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर जब पूरा देश और जनमानस दीपदान को मनाने कै लिए घर और घर के आँगन छतों पर कही कैंडल टार्च दिया जलाने जिसके इनका अभाव था उन्होने मोबाइल की प्लस लाइट जला प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान की मर्यादा रक्खी इस क्रम मे कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने बाकायदा मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप का प्रज्वलन किया एक तरफ कोरोना को समूल नष्ट करने का आह्वान दूसरी तरफ गली गली मुहल्ले मुहल्ले दीपावली सा वातावरण चहुँ ओर पटाखे की गूंज से मानो जनमानस के मानस पटल से कोरोना का भय समाप्त सा होगया लोगो मे एक अलोकिक उर्जा का संचार होते देखा गया हमारे जबलपुर स्टोरी राइटर विश्वास राहतेकर ने दीप जलाते परिवार की फोटो भेजी इधर कानपुर जिला संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि लोगो को नौ बजे का इन्तजार था समय होते ही लोगो ने दीया जलालिया लोगो ने अपने घर के बाजरे पर समय होते ही छोटे बडे बुजुर्गो ने दीप प्रज्वलित कर महामारी को हरादिया यही सोच लगभग हर किसी के चेहरे पर झलक रही थी इसी प्रकार आदि तीर्थ बिठूर ब्रह्मावर्त की गलियों घरों मे विद्युत प्रकाश बन्द कर दीप प्रज्वलित कर लिया हालाकि नौ मिनट के बाद भी कई जगहों पर दीप जलता ही रहा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में मास्क वितरण किया


शाहजहाँपुर।।जनपद के  नगर क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में महिलाओं को लॉकडाउन में घर के अंदर रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सलाह दी बताते चले विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण भारत में लॉक डाउन किया गया वही लॉक डाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आंगनवाड़ी केंद्र मुल्लाखेल की कार्यकत्री कुसुमलता पांडे ने क्षेत्र में मास्क का वितरण किया साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार वितरण किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, April 5, 2020

भोजन निर्माण व्यवस्था को परखा एवं स्वागत किया


अमरपुर काशी ,बिलारी ।। कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी लॉक डाउन के अंतर्गत जब सब अपने घरों में रहकर 14 अप्रैल तक 21 दिन अपना समय बिताने को माननीय प्रधानमंत्री जी के एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रशासन की देखरेख एवं मदद में घरों के अंदर हैं तब सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं समाज सेवा करने की भावना वाले बढ़-चढ़कर यथा सामर्थ्य अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बड़ी तादात में दान करते हुए गांव गांव नगर गली घर घर पहुंच कर राशन सैनिटाइजर मास्क साबुन अथवा भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बनिया खेड़ा विकासखंड के बड़ी आबादी का ग्राम गुमथल के वर्तमान प्रधान संघ के पूर्व प्रचारक श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी प्राथमिक विद्यालय गुमथल में पंडाल लगाकर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को लेकर भोजन निर्माण कराकर 24 मार्च से ही निरंतर भोजन वितरण में लगे हुए हैं आसपास के 50 गांव चंदौसी नगर सभी में उनके कार्यकर्ता शाम तक गरम गरम पूरी सब्जी अचार के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं अमरपुर काशी एवं समसपुर विजयपुर पीपली काशीपुर जलगांव भी भोजन के पैकेट भिजवा रहे हैं आज दोपहर में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अमरपुर काशी एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी स्वयं विनय कुमार शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम का भोजन निर्माण करने की व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धा एवं सामग्री सभी चीजों को बारीकी से परखा इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने केसरिया दुपट्टा उठाकर तिलक करके एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी के ऊपर श्रीमद्भागवत गीता गीता सार पुस्तक सभी को भेंट किया ऐसे समाज में गांव गांव संस्कारित एवं अनुशासित प्रमाणिक कार्यकर्ता खड़े हो जाएं यही संघ की मूल अवधारणा है कि हमें हर अच्छे कार्य एवं हर परेशानी के कार्य के लिए संघ का स्वयंसेवक भाव पैदा करना है यही संघ के प्रशिक्षण में संस्कार कूट कूट कर भरा जाता है देश भक्ति राष्ट्रभक्ति सेवा भाव जागृत हो वह कार्य विनय कुमार जी प्रत्यक्ष रूप में करके दिखा रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने उप जिलाधिकारी चंदौसी से भी फोन पर उनके कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कम्युनिटी किचन में तैयार खाना, पहुंच रहा है जरूरतमदों के घर


उन्नाव  ।  लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इसके लिए विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  कम्‍युनिटी किचन चला रहा है, जहां निर्धन, असहाय, श्रमिक वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  सामाजिक कार्य में लगी हुई है आपको बताते चले देश में लॉक डाउन के चलते विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कानपुर शहर में के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन चल रही है जहाँ निर्धन,दिहाड़ी मजदूरों,असहाय,श्रमिक वर्ग के परिवारों को भोजन की व्यवस्था रोज घरों-घरों में जाकर की जाती है ताकि शहर में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसके साथ-साथ जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उन परिवारों को कच्चा राशन आटा-चावल के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी कर रही है ताकि वह अपने परिवार जनों का जीवन यापन कर सकें हमारी संस्था विभिन्न क्षेत्र रैन बसेरा,एक्सप्रेस रोड,माल गोदाम,मेस्टन रोड, काहूकोठी,मनीराम बगिया,कुली बाजार,धनकुट्टी,कलेक्टर गंज, भूसा टोली,दालमंडी,नया गंज आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिडकाव भी करवा रही हैइस मौके पर अमित गुप्ता,अमरीश गुप्ता,मनोज अग्रवाल, अभिषेक, संदीप जौहरी,रितेश तिवारी,रवि द्विवेदी,हर्षित गुप्ता, अनु चाचा,उत्तम मिश्रा,कपिल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे । 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन के बाद भी पैदल घर जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोका कराई जांच


लालगंज,रायबरेली।। घर जाने की चाह रखने वालों पर लाकडाउन का कोई असर नही पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी उनके लिए कोई बाधा नही बन रही। वह कई दिनों से पैदल चल रहे हैं। साधन मिला तो ठीक नही तो पैदल ही चल दिए। ऐसे ही पैदल घर वापस जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोंक लिया। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। सभी स्वस्थ बताए गए हैं। रविवार की सुबह मजदूरों का जत्था पैदल जाता दिखा।सभी को कोतवाली पहुंचाया गया। वहां पहले उनके नाश्ते की व्यवस्था कराई गई फिर भोजन की। सूचना मिली तो एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह व आईपीएस पलाश बंसल भी पहुंच गए। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। लालगंज अस्पताल से पहुंचे चिकित्सक डा.दीपिका, डा.एसके निगम की टीम कोतवाली पहुंची और सभी का चिकित्सीय परीक्षण किया।  83 मजदूरों ने बताया कि वह सब हरदयाल कोल्ड स्टोर, टूंडला, आगरा में मजदूरी करते थे। कोल्ड स्टोर बंद हो जाने पर चार दिन पहले अपने घर बिहार प्रांत जाने के लिए निकले थे। 70 मजदूरों ने बताया कि वह एसडीएमएनके कोल्ड स्टोर, हाथरस में काम करते थे। इसी प्रकार 36 मजदूर बेंगलूरू से गोंड़ा जा रहे थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुंदर फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा दैनिक मजदूरों को वितरित की खाद्य सामग्री


लालगंज। रायबरेली नगर सुंदर फाउंडेशन द्वारा दरीबा दैनिक मजदूर को खाद्य सामग्री वितरित किया है आज वार्ड नंबर 3 में 50 लोगों को वितरित किया गया कोरोना वायरस संपूर्ण देश में महामारी का रूप लिया है जिसमें गरीब लेबर मजदूर असहाय लोगों को एक वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है ऐसे में लालगंज के प्रमुख समाजसेवी के संस्था के अध्यक्ष आशीष मौर्य सुंदर फाउंडेशन व सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी वार्ड व गांव में गरीबों को आटा चावल आलू तेल ब्रेड मसाला किट बांटी जाती है आज वार्ड नंबर 3 कृष्णा नगर में 50 गरीबों को दिया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक यह महामारी रहेगी तब तक निरंतर गरीबों तक खाद्य सामग्री उनके घर घर तक पहुंचाई जाएगी इस मौके पर आशीष मौर्य नितिन मौर्य आचार्य सुरेंद्र अतुल मौर्य दिनेश कुमार सत्येंद्र अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र