Translate

Thursday, April 2, 2020

लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया

लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं हेतु खुली दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उचित दूरी बनाकर तथा सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

7 जमातियों को पुलिस ने मस्जिद से पकड़कर, किया क्वारंटाइन


फ़िरोज़ाबाद ।  जनपद में थाना रसूलपुर के दुर्गेश नगर में स्थित सलमान फ़ारसी मस्जिद से पकड़े गए 7 जमातियों को पुलिस ने मस्जिद से पकड़कर क्वारंटाइन किया वही साथ ही सभी के सैंपल जांच हेतु भेजें गए। जिनमें 7 में से 4 की रिपोर्ट कोरोनॉ  पॉजिटिव होने की संभावना के चलते जिला अधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार मस्जिद से एक किलोमीटर तक का क्षेत्र 3 अप्रैल सुबह 8 बजे से 6 अप्रैल के सुबह 7 बजे तक सील किया गया इस दौरान कोविड 19 के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कराई जाएगी साथ ही जो व्यक्ति इन जमातियों के 21 मार्च से संपर्क में आये है उनका परीक्षण कराया जाएगा। बताया जाता है सात जमाती बिहार के रहने वाले दिल्ली जमात से लौटकर फिरोजाबाद मस्जिद पनाह लिए थे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हजरत बाबा फतेह शहीद शाह की दरगाह पर लॉक डाउन के चलते वितरित की गई खाद्य सामग्री व राशन


खीरों,रायबरेली।। कस्बे में सैकड़ो साल से स्थित दरगाह बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर गरीबो और मुसाफिरों को भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं है। सभी लोगों का यह धर्म बनता है कि वे अपने आस पास किसी को भी भूखा न सोने दें। जब किसी भूखे को खाना खिलाओं तो उसके दिल से दुआये निकलती है। यह दरगाह अध्यक्ष शिबू उन्होने कहा जहां देश में एक ओर कोरॉना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है एवं 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लाक डाउन लागू है। समाज के कुछ ऐसे लोग जो लाक डाउन के चलते एक तरफ कोरोना वायरस का भय है। तो दूसरी तरफ घर परिवार चलाने की चिंता ऐसे में खीरों कस्बे में दरगाह अध्यक्ष और कमेटी द्वारा व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को राहत देने का काम कर रहे। बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर दरगाह के सदर व खीरों थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी के द्वारा खाद्य सामग्री खीरों के गरीब परिवारों के लिए वितरित की गई। इस मौके पर , दरगाह सदर शिबू खान,मोबीन खा, भोले खा,व बीरजिस अली,मुसर्रत अली,नाजिम अली,सलमान चिश्ती,सर्वेश सिंह,नफीस खा,एहशान खान, घुरू, कय्यूम, पत्रकार भी रहे मौजूद रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाक विभाग ने भी वितरित किये भोजन पैकेट


रायबरेली।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे दैनिक मजदूरी पर आश्रित १००-१५०  गरीब परिवारों को डाक विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने आपसी सहभागिता से भोजन पैकेट वितरित किया. इस अवसर पर डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना के द्वारा बताया गया की रायबरेली मंडल कार्यालय के अधिकारिओं एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता से एक सहयोग राशी एकत्रित करके एक सप्ताह तक प्रतिदिन  १००-१५० गरीब परिवारों के लिए भोजन पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की है, जिसे रायबरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे.

लॉक डाउन में घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे अपने खातों से रकम

यदि आप बैंक या डाकघर से दूर है तथा लॉक डाउन के कारन घर से नहीं निकल सकते है। तो चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि डाक विभाग के पास उपलब्ध ए ई पी एस सेवा से शहरी या ग्रामीण डाकघर  के अपने पोस्टमैन को फोन करके ५००० रूपये तक की राशी प्राप्त करने के कह सकते है. इसके लिए आपके खाते में आधार नंबर लिंक होना चाहिए. डाक अधीक्षक सुनील सक्सेना ने बताया की कोरोना वायरस की महामारी में जहाँ लॉक डाउन में आम जन अपने घर में रहने को मजबूर है वहीँ उसे दैनिक खर्चों के लिए आवश्यक धनराशी की जरूरत हो रही है. इस समस्या के निदान के लिए डाक विभाग के पास पहले से ही निदान उपलब्ध है. डाक विभाग की आई पी पी बी सेवा के अंतर्गत संचालित खाते अथवा आधार मोबाइल लिंक किसी भी बैंक के खाते से कोई भी व्यक्ति किसी भी डाकघर में जा कर अथवा अपने घर पर रहते हुए ही अपने नजदीकी डाकघर के पोस्टमैन को कॉल करके अपने आवश्यकता के अनुरूप (अधिकतम ५००० रूपया ) की मांग कर सकता है. इस सुविधा के लिए ग्राहक से कोई अतिरिक्त राशी नहीं लिया जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच ने ठाना है कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहना है


रायबरेली। कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जिला प्रशासन के माध्यम से गांव गांव घर घर तक आम जनमानस को अपने घरों में रहने के लिए स्टे होम तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जनपद में जिला प्रशासन द्वारा अनवरत आम लोगों से अपने अपने घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है इसके अलावा जो लोग भी बाहर से आए हैं उन्हें बाहर स्कूल में ठहरने की व्यवस्था कराई गई है कोरोना महामारी से बचने के लिए आम जनमानस के बीच बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच अपने अपने ग्रुप के माध्यम से जनपद के सभी विद्यालयों के स्टाफ के सहयोग से पोस्टर चार्ट गीत वीडियो क्लिपिंग जिसमें घर पर ही रहे बाहर ना निकले का संदेश मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा लगातार दिया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने शिक्षक दंपति के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लंच की भी व्यवस्था कराई जा रही है जागरूकता अभियान घर पर रहे सुरक्षित रहे बाहर ना निकले भीड़ से बचें का संदेश प्रेरणादाई एवं प्रभावशाली चार्ट एवं गीत बनाकर आम जनमानस को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसका संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस. एस पाण्डेय द्वारा आम जन मानस हित किया जा रहा है चार्ट पोस्टर गीत बनाने वाली टीम नीता सिंह गरिमा गुप्ता ममता साहू हरचंदपुर अंजनी त्रिवेदी शोभना आकांक्षा गुप्ता अमावा निर्मला देवी सुमन देवी नगर क्षेत्र नीता सिंह दीप्ति यादव ऊंचाहार वंदना त्रिपाठी सोनम दीपा वर्मा रश्मि कश्यप जगतपुर फरहद बानो मधु डी ह शिल्पी उस्ता सलोन वंदना श्रीवास्तव लतिका राही के अलावा जनपद के अन्य विकास खंडों में मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चला कर लोगों को घरों में रहने सुरक्षित रहें का संदेश दिया जा रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी पार्षद पति करते है काम गरीब की बजाए पार्टी सदस्यो को बाटे लंच पैकेट ?


कानपुर ।  सैंया भए कोतवाल हमे डर काहे का ये कहावत आपने सुनी होगी पर यहाँ कुछ तब्दील कर ले नगर निगम कानपुर  के वार्ड नं बीस मे भाजपा से मिसेज पाण्डेय को जनता ने अपना अमूल्य वोट देकर पार्षद बनवाया समझने वाली बात यह है कि शासन द्वारा निर्देश जारी किये कि कोरोना लॉक डाउन के मद्दे नजर जरूरत मन्द गरीबों को भोजन मुहैय्या कराया जाए पर यह क्या पार्षद पति जिन्हे हनुमान पाण्डेय लोग कहते है उन्होंने अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बेहिचक पैकेट बनवाया और इतना ही नहीं जिस इलाके मे भोजन बांटा गया उन्ही गलियों मे गंदगी पर मोहल्लेवासियो झाडू भी लगवाई जिसका लोगो ने बुरा तो माना,पर किया भी क्या जा सकता है फिलहाल ऐसा पार्षद पति को करना चाहिये यह फैसला जनता पर है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी के बीच सिद्धार्थ त्रिवेदी ने समर्थकों को दिया संदेश


लालगंज,रायबरेली।। युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपने समर्थकों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा है कि दोस्तों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश संकट से गुजर रहा है।मानवता, गरीबों, कमजोरों, कामगारों, श्रमिकों, किसानों, रोज-कमाने खाने वालों पर गाज गिर गयी है। ऐसे में हमारे तमाम साथी, संगठन जो भी जिस स्तर पर राहत कार्यों में लगे हुए हैं मैं उनसे प्रेरित हूँ, उनको सलाम करता हूँ।आप सभी से अनुरोध करता हूँ, कि इस नाजुक वक्त में सभी तरह के मतभेद, मनभेद व वैचारिक भेद भुलाकर सकारात्मक रहे, अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रशंसा करें उनकी फोटो डालकर शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन करें।यह समय किसी की खोट निकालने या आलोचना करने का नहीं है।सरकार व प्रशासन की मदद करें।लाकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन कद नियमों का सख्ती से पालन करें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। आप सभी के योगदान से प्रेरित होकर मैंने फैसला किया है जब तक लाकडाउन चलेगा, मैं पूरे दिन में सिर्फ एक टाइम भोजन करूँगा, ताकि एक वक्त का भोजन किसी मजबूर को मिल सके। इसके अलावा मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचाव के लिए युवाओं की पहल सराहनीय


शिवगढ।। आपको बताते चले जहां एक और संपूर्ण  भारत में इस समय  गंभीर समस्या कोरोना पांव पसार चुका है  शासन प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ  इससे निपटने और इस को नाकाम बनाने की कोशिश में हर संभव प्रयासरत है इसी कड़ी में कुम्भी में टीम विजय सिंह से जुड़े युवा समाजसेवियों उत्तम सिंह सोनू त्रिवेदी एवं दुर्गेश त्रिवेदी ने अपने निजी खर्चे से और खुद श्रम करके गांव की गलियों में जाकर सैनिटाइजर और डिटाल की फागिंग की और गांव को कोरोना रहित बनाये रखने का संकल्प लिया। दवा का छिड़काव कर रहे युवाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग देश के जिम्मेदार नागरिक है इसलिए हम सरकारी मदद का इंतजार नहीं कर सकते और स्वयं अपने गांव के निवासियों की स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस तरह की व्यवस्था कर रहे हैं।गांव के निवासियों ने युवाओं के इस पहल की पुरजोर सराहना की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज एस के भगत व पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ रायबरेली में भ्रमण करते हुए



रायबरेली। जनपद में  एस.के.भगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ लाॅकडाउन के मद्देनजर जनपद रायबरेली का भ्रमण करते हुए थाना हरचंदपुर व रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा COVID-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी हिदायत दी गयी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि एवं समाजसेवी अमित श्रीवस्तव ने बांटे साबुन और गमछा


डीह,रायबरेली।। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर गाँव मे कोरोना वायरस की महामारी के चलते दूसरे शहरों से गाँव आये करीब 55 लोगों को उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में क्वारंटीन किया गया।जिन्हें जगदीशपुर निवासी समाजसेवी अमित श्रीवास्तव के सौजन्य से व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि के नेतृत्व में गुरुवार को सभी 55 लोगों को एक एक गमछा व डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।समाजसेवी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जितने दिन तक गाँव के परदेसी यहाँ रहेंगे उतने दिन उन्हें प्रतिदिन प्रति व्यक्ति को 100 ग्राम चना सुबह नास्ता के लिए उनकी तरफ से दिया जाएगा।वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष(मुरारका गुट) श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा आपदा के वक्त गरीबों जरूरतमंदो की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है।जिसमें लोगों को बढ़ चढ़ कर मदद करना चाहिये।इस अवसर पर शंकर सिंह ,उपनिरीक्षक संतोष यादव,ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर गुप्ता, जितेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि,हेड कांस्टेबल कैलास सिंह, प्रदीप यादव , अरविन्द पासी, भोला पासी ,राहुल मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव,वीरेंद्र भारती सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र