Translate

Thursday, April 2, 2020

प्रदेश से आए लोग प्राथमिक विद्यालयो में ना जाने पर नसीराबाद थानाध्यक्ष ने 18 पर दर्ज की एफ आई आर


नसीराबाद, रायबरेली।। करोना वायरस गंभीर जैसी बीमारी के चलते योगी सरकार प्रदेश से आए लोगों को जिला अधिकारी द्वारा गांव के ग्राम प्रधान समेत छोटे अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि बाहर से आए लोगों को अपनी-अपनी ग्राम सभाओं के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालयों  व आंगनवाड़ी केंद्र में  खाना-पीना से लेकर लेटने तक की पूरी व्यवस्था की जाए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए ग्राम प्रधान समेत अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय पुलिस भी रात दिन पूरी व्यवस्था करवाने में लगी हुई है परंतु प्रदेश से आए कुछ व्यक्तियों ने करोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को मजाक बनाते हुए प्राथमिक विद्यालयों में ना जाकर केवल अपने घरों के अंदर घुसकर छुपे बैठे हुए हैं थानाध्यक्ष नसीराबाद रविन्द्र सोनकर द्वारा बाहर से आए लोगों से बार बार निवेदन करने पर भी कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने घरों के अंदर छुपे बैठे हैं और सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे है जिस पर थाना अध्यक्ष नसीराबाद ने गंभीरता दिखाते हुए  तत्काल प्रभाव से 18 लोगों पर  एफ आई आर दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की है यही नहीं थानाध्यक्ष ने कहां है कि जो जो प्रदेश से आए हैं प्राथमिक विद्यालय में रहने के लिए तैयार नहीं है उन सभी लोगों पर भी  एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी थाना अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मेडिकल परीक्षण ना हो जाए तब तक प्रदेश से आए लोग अपने ग्राम सभा के स्थित प्राथमिक विद्यालय में ही रहकर खाना‌ खाकर रात दिन बिताएं  अन्यथा एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना की महामारी में वितरण के पहले ही दिन गायब हुआ राशन


डीह,रायबरेली।। जहाँ एक तरफ कोरोना की महामारी पूरे देश मे फैली है और पूरा देश इस महामारी का दंश झेल रहा है काम काज सब बंद हो गया है और बड़े बड़े नेता और अधिकारी जनता को बचाने के लिए दिन रात एक किये हुए है वहीं कुछ भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं  इस महामारी में  जनता को मुफ्त में देने के लिए आये राशन को कुछ कोटेदार हजम करने में जुटे हुए हैं एक ऐसा ही मामला डीह विकास खण्ड के रायपुर टोडी का सामने आया है जहां कोटेदार ने वितरण के पहले ही आधे से ज्यादा राशन ठिकाने लगा दिया है 

 प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत की 

डीह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिकायत पर वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाफ चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की।

आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुँची 

ग्राम पंचायत रायपुरटोडी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को शिकायत की कि रायपुरटोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना है लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम है जिस पर पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद का स्टाक चेक किया जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न को विरनावाँ गांव के कोटेदार श्याम लाल के सुपुर्द कर दिया एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू की पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की जांच में  खाद्यान्न कम पाया गया है जिसमें खाद्यान्न को विरनावां के कोटेदार को सुपुर्द किया गया है एवं कोटेदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है और जाँच उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।इसके पूर्व भी हो चुकी है कोटेदार की शिकायत सूत्रों के मुताबिक कोटेदार के विरुद्ध पूर्व में भी शिकायत मिली है लेकिन जिम्मेदारों से साठ गाँठ करके गरीबों का निवाला डकारा जा रहा है पूर्ति निरीक्षक ने बताया की इनकी कई शिकायतें और मिली है जिनकी जांच की जा रही है जाँच पूरी होने जे बाद कार्यवाही की जाएगी ।इस बाबत जब कोटेदार से बात की गयी तो कोटेदार का कहना है कि महामारी होने के कारण गरीबों और मजदूरों के काम काज बन्द हो गये हैं और जिनके पास खाने के लिए राशन नही था उनको राशन पहले ही दे दिया गया और फिंगर वितरण शुरू होने के बाद लगवा लिया जाएगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने की पति की गला रेत कर हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पत्नी ने अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घटना की जांच की जा रही है।। मामला दरअसल एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के थाना बरहन के गांव खांडा का है जहां के निवासी विक्रम पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष की शादी 4 वर्ष पूर्व रानी से हुई थी। विक्रम नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तो वही घर पर पत्नी के साथ एक 2 वर्ष का पुत्र रहता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम की पत्नी के अवैध संबंध किसी युवक से थे जिसके चलते आए दिन विक्रम से उसकी तनातनी होने लगी के बाद आज विक्रम की पत्नी ने हसिया से विक्रम का गला रेत दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक विक्रम रिश्तेदार राजेश ने बताया कि विक्रम के मृत शरीर पर गले पर गहरे चोट के निशान हैं। थाना बरहन पुलिस विक्रम की पत्नी को पूछताछ के लिए थाना बरहन ले गई जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है तो वहीं थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है।

देवेंद्र बघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुश्किल वक्त में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह गरीबों की कर रहे मदद


डलमऊ,रायबरेली।। मुश्किल के इस घड़ी में दैनिक दिहाड़ी करके जीवन यापन करने वाले उन परिवारों को खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो ऐसे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कटघर शिशुपाल सिंह प्रतिदिन लंच पैकेट वितरित कर रहे हैं। वह डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर लंच पैकेट वितरित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि मुश्किल के इस घड़ी में वह जरूरतमंद लोगों से अपील करना चाहते हैं यदि इलाके में कोई भी जरूरतमंद हो तत्काल उनसे संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा इलाके में खाने-पीने की समस्या ना रहे इसके लिए वह खुद भी प्रश्न कर रहे हैं साथ में अन्य लोगों से भी अपेक्षा करते हैं कि वह भी सामने आए और अपने आसपास रह रहे जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करें यही समय है जब इंसानियत को एकता में पिरोया जाएगा और इस कठोर समय से हम लोग वापस निकलेंगे कोरोना को हर हाल में हराना है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जायसवाल युवा मंच ने पेश की मिसाल


डलमऊ,रायबरेली ।। इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नही है, ऐसे लोग इंसानियत की मिसाल है जी हां हम बात कर रहे है जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल व प्रदेश महासचिव जितेंद्र जायसवाल की जो हर मुसीबत के मोड़ पर परेसान लोगो की मदद करते आपको दिख जाएंगे। विदेशों से आकर भारत में कई राज्यों में अपनी दस्तक दे चुके कोविड 19 ने उत्तर प्रदेश में तेजी से लोगो को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन यसस्वी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया जा चुका है। कुछ दिन गुजरने के पश्चात मजदूर ,बेसहारा ,दिव्यांग, आश्रित,आदि लोग खाने के लिए राशन आदि सामग्री के लिए परेशान हो रहे है जिसपर डलमऊ कस्बा सहित अन्य स्थानों में ऐसे लोगो को भोजन देने के लिए जायसवाल युवा मंच रायबरेली ने अपनी समस्त नगर इकाइयों  को आगे आने के लिए  आवाहन करने वाले जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल व जितेंद्र जायसवाल ने डलमऊ नगर पंचायत के वार्डों में जरुरत मंद लोगो को चिन्हित कर उन्हें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो बृजेंद्र जायसवाल, जिला कोषाअध्यक्ष पवन जायसवाल, जिलाउपाध्यक्ष, जिलाकार्यकारिणी ऋषभ जायसवाल के सहयोग से भोजन, सब्जी फल आदि वितरित करवाये। सभी लोगो से लॉकडाउन में सहयोग,सोशल डिस्टैंसिंग,तथा सेनेटाइजर के साथ साथ मास्क के उपयोग करने एवं जिला प्रशासन ,तहसील प्रशासन,व नगर पंचायत का सहयोग करने की अपील की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रेन होम मे मे कन्या भोज कराया


कानपुर  । राम नवमी के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम में कन्या भोज हुआ।। राम नवमी के अवसर पर  सुभाष चिल्ड्रन होम  राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर  में रह रहे अनाथ एवं जरूरत मंद बालिकाओं  के लिए  कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें की  होम में रहने वाले  लगभग 35 बच्चों ने  हिस्सा लिया  बच्चों के लिए  खीर, पूरी  ,फल  एवं उनके मनपसंद का भोजन बनाया गया था  इस अवसर पर  देश से करोना वायरस  समाप्त होने की प्रार्थना भी की गई तथा बच्चों को बार बार हाथ धोने तथा आपस में दूरी बनाकर रखने और मास्क पहनने की भी अपील की गई और बच्चों के बीच दूरी रखते हुए  बैठाया गया  तथा  भोजन परोसा गया बच्चों के बालिका के माथे पर तिलक रोचना एवं उनके पैर धोने की परंपरा का भी निर्माण किया गया और बालकों को भी शामिल किया गया वर्तमान समय में सुभाष चिल्ड्रन होम में 1 माह से लेकर 12 वर्ष तक की 24 बालिकाएं एवं 11 बालक आश्रित है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराना तथा उसके अनुसार उनके जीवन को डालना प्रमुख रूप से है कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति और सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वधान में किया गया रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी  चाइल्डलाइन 1098 कानपुर  के समन्वयक प्रतीक धवन ,काउंसलर मंजुला तिवारी , प्रमोद श्रीवास्तव, उत्तम रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, सुभाष चिल्ड्रेन होम  की अधीक्षक ,आशा सचान , संजुला पांडे ,रुचि सचान, ज्योति शर्मा, सरोज देवी ,पम्मी, हिमांशु,  गीता शुक्ला ,अनीता सचान सहित सुभाष चिल्ड्रेन होम  के तीन दर्जन बच्चे उपस्थित रहे। 

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

लॉकडाउन का नहीं दिख रहा असर, ग्रामीण क्षेत्रों में जमा रहती है भीड़


बण्डा,शाहजहांपुर।। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही है और जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ जमा हो रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण थाना क्षेत्र के गाँव ढका घनश्याम का है जहाँ दुकानदारों ने लॉकडाउन का पालन न करतर हुए इलेक्ट्रनिक व नाई की दुकान खुली हुई पाई गई । इस दौरान किराना स्टोर की दुकान पर भी भीड़ लगी हुई पाई गई । दुकानदारों से लेकर आम जनता भी एक साथ इकट्ठा होकर धड़ल्ले से खुलेआम घूम रही है । प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाऊडस्पीकर द्वारा लॉकडाउन का पालन करने की बात कही गयी लेकिन बाबजूद इसके आम जनता इसका खुलेआम मजाक बना रही है । वहीं दूसरी तरह सरकार द्वारा बाहर से आये लोगों को विद्यालय परिसर में चौदह दिन तक रखने की बात कही गयी और निराश्रित लोगों के खान-पान की जिम्मेदारी भी प्रशासन को सौंपी गई जबकि उसका असर कुछ ही जगह दिखाई पड़ा अन्य जगहों से लगातार आ रही सूचना के आधार पर बाहरी लोगों द्वारा उसका पालन न करने और अपने ही घरों में ठहरने की बात कही गयी । फिलहाल जनता लॉकडाउन का पालन न करते हुए स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को संकट में डाल रही है । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नही मान रहा कोटेदार


उन्नाव।। शुक्लागंज' लगातार कर रहे सरकार के नियमों का उल्लंघन जहां एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों से 1 मीटर की उचित दूरी बनाय रखने का आश्वासन दे रही  है वही दूसरी ओर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वार्ड नं o 13 के कोटेदार रमेश  और लोगों की जिंदगियों से खेल रहे। जहा पर लोगो के लिए ना ही गोले बनाये गये न ही उनको दूर दूर खडे होने की हिदायत दी गयी और न ही किसी प्रकार लोगो को सैनिटाइज किया जा रहा  और न किसी हैंड वाश या साबुन का उपयोग किया जा रहा है साथ ही आपको बताते चले कि कई लोगो का कहना है कि कोटेदार सभी से बहोत बदसलूकी से पेश आता है सभी से बत्तमीजी से बात करने की आदत है कोटेदार सब पर अपनी रौब झाड़ता रहता है तथा दुसरी तरफ प्रशासन दिन रात एक करके संक्रमण रोकने के प्रयास मे लगा हुआ ऐसे मे ये लोग प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है कोटेदार की तरफ से सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल रखा जाए और लोगो को गोले बना कर उनमे खडे होने की हिदायत दी जाए जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके     

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में 872 होम क्वॉरेंटाइन, लोगों को किया जागरूक


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। ताकि जोखिम को दूर किया जा सके। सीएमएस डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि इस समय नगर समेत 63 गांव के 872 लोग क्वॉरेंटाइन हैं इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कई अतिरिक्त भवनों को रोगियों के ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है उन्होंने आम लोगों से लॉक डाउन का पालन करने का आव्हान किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की उदासीनता के चलते पत्रकार सब्जी बेचने को मजबूर


लखीमपुर खीरी।। जनपद के तहसील गोला गोकरननाथ में सरकार की उदासीनता के चलते पत्रकार सब्जी बेचने को मजबूर है वही पत्रकारों का कहना जान हथेली पर रखकर हम इस विषम परिस्थिति में भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा पत्रकारों को ना सुरक्षा की दृष्टि से कुछ उपलब्ध कराया गया और ना ही उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ सोचा गया, अब ऐसे में पत्रकार अपने परिवार को पालने के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हुए।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र