कानपूर । ऐसे कर्मठशील अधिकारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाना चाहिये जो सेना के जवानों की तरह कोरोना जैसी त्रासदी को दर किनार करते हुए अपने कर्तब्यो को समाज के हितार्थ अन्तिम दे रहे है बात कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी जिनके नाम की उपमा प्रविष्टी रचयिता पितामह ब्रह्मा समाज की पीडा को आत्मसात करने वाले राम और डी आई जी पुलिस अन्नत देव जो पहले शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे पर अपने कार्यो से आज डीआइजी है के कार्यो से विभागीय कर्मियों को सीख मिल रही है हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया दोनो आला अफसर दिन के बाद रात को भी बारहदेवी चौराहा पर निरिक्षण के लिए पहुच गए स्वाभाविक है मातहत तो चौंकना होगे ही ये दोनो आला अधिकारी यही नही चाकचंबन्द ब्यवस्था के मद्देनजर शहर के अन्य अन्य इलाको और चौराहों का भी निरीक्षण किया।
कानपुर । कानपुर के जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के विरूद्ध जारी जंग मे लोगो से अपने सन्देश मे अनुरोध किया कि लोग बिना आवश्यकता के सडकों पर न निकले किन्तु गडरियन पुरवा थाना फजलगंज के दुकानदार ललऊ व सुरेश दिये गये आदेश का पालन करना तो दूर पानशाप खोलने का समय तक भूल गए वही इन दुकान को खोलने की समय सीमा पर लगी प्रशासनिक पाबन्दियो को पूलिस द्वारा सख्ती से अमल के बजाय इन दूकान वालो को पूरी छूट दे रही है हमारे जिला क्राइम संवाददाता विकास कुमार की पैनी नजर ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन बे टाइम खुली दुकानो की फोटो खीच ली सवाल यह नही कि जनमानस की स्वतंत्रता पर कोई रोक लगाई जा रही है सवाल उस निर्देश का है जिसमे समाचारो मे उन देशो के हालात का उल्लेख किया जा रहा है कही भी समूह मे लोग एकत्र न हो न एक दूसरे का स्पर्श करे कुछ असावधानियो के चलते इटली, अमेरिका, फ्रांस और न जाने कितने ऐसे देश है जहाँ लापरवाही के चलते लोग बहु संख्या मे मौत के मुह मे जा रहे है इन सब मे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष चिन्तित है जहाँ तक सवाल अपने भारत देश का है तो अन्य देशो से अभी मृत्यु दर कम है पर खयाल न रखा गया तो जो एडवाइजरी की अनदेखी कर रहे है वे शायद जिओ और जीने दो के सिद्घांत से इत्तेफाक रखते है। ऐसे लोगो का चिन्हित किया जाना अब जरूरी हो चला है जो वास्तव मे खुद के और समाज के दुश्मन है फिलहाल पुलिस आला कमान जो रात दिन लोगो के स्वास्थ्य और समाज हित मे खुद कार्यरत है उनको सड़को पर घूमने वालो और जो सरकार के नियमो के विरुद्ध है उनके लिए थोडी और सख्ती बरतनी होगी।
लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षके खीरी द्वारा स्वयं भी सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों को लॉक डाउन का पालन करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी स्वच्छता व सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए।
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी प्रशासन द्वारा नगर व क्षेत्र वासियों के लिए आवश्यक सूचना धारा 144 लागू लॉक डाउन का अगर उल्लंघन किया दर्ज हो सकता है मुकदमा लखीमपुर जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद लॉक डाउन का असर दिखाई देने लगा है, जनपद भर के बाजारों में डीएम एसपी सहित एसडीएम सीओ की टीमें लगातार बंद करा रही है दुकाने लोगों को किया जा रहा है,जागरूक कि अपने घर से बाहर न निकले।
एजेंसी ।। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन की नौबत आ गई है। राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब को 31 मार्च तक लॉकडाउन हो गए हैं। कई शहरों समेत देश के 75 जिले इस समय लॉकडाउन हो चुके हैं। अब तक आपने हड़ताल के बारे में सुना है, कर्फ्यू के बारे में सुना है। मगर मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यह लॉकडाउन क्या है? हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? ऐसे कई सवालों के जवाब यहां जानें... आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल पश्चिमी देश कई बार आपात स्थिति में ऐसा कर चुके हैं।भारत में लोगों को घरों में रखने के लिए कर्फ्यू या धारा 144 जैसे कानून का सहारा लेते रहे हैं।मगर लॉकडाउन का इस्तेमाल भारत में पहली बार हो रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी या आपात स्थिति होने पर ही आपको घर से निकलने की अनुमति रहेगी।
क्या पहले भी हुआ है लॉकडाउन
अमेरिका ने 9/11 आतंकी हमले के बाद तीन दिन के लिए पहली बार लॉकडाउन किया था। इसके बाद 2013 में बॉस्टन और 2015 में पेरिस हमले के बाद ब्रुसेल्स लॉकडाउन किया गया था।
क्या-क्या खुलेगा रहेगा
दूध, सब्जी और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे।अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे।
इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी।
किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है।
क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है।
इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है।
क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है।
हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है।
आपात व्यवस्था में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं।
क्या आप घूमने जा सकेंगे
लॉकडाउन का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।
इसलिए जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें।
क्या शादी-विवाह के कार्यक्रम होंगे
संक्रमण फैलने के डर से किसी भी कार्यक्रम के लिए लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी।
बहुत जरूरी होने पर आपको प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
क्या निजी कर्मचारियों को काम पर जाना होगा
लॉकडाउन में सरकारी हो या निजी कंपनी सभी बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे।
नसीराबाद रायबरेली।। थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।जहां परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार थानाक्षेत्र के गांव कपूरपुर निवासी राकेश सरोज ने थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बीती रात उसका पुत्र शिवा (17) जो कि बरामदे में सोया था।सुबह करीब 5:30 पर जब वो शौच के लिये गांव के बाहर निकला था।जहां गांव के ही बजरंग बहादुर की गुमटी के संदिग्ध अवस्था में मृत्यु पाया गया।वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नही मिले।वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नसीराबाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिये भेज दिया।इस बावत थानेदार रवीन्द्र सोनकर का कहना है कि विद्युत करंट लगने से किशोर कि मौत हुई है।
डीह रायबरेली। डीह उपखंड कार्यालय में कोरोना के बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। कोरोना के रोकथाम के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। वही विद्युत उपखंड अधिकारी सौरभ जयसवाल ने डीह उपखंड कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया।
उपखंड अधिकारी ने कोरोना से बचने के लिए उपाय बताएं
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आम जनता को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करे। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी व्यक्तियो को मास्क लगाए रखने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को आम जनमानस गंभीरता से लें। इस महामारी से बचने के लिए बचाव मास्क और सैनिटाइजर और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी पर खड़े होकर बात करें। एक दूसरे से हाथ न मिलाएं सावधानी बरतें। इस महामारी से निपटने के लिए लोगों से जागरूक होने की अपील भी की। और कहा कि घर में ही रहे।बहुत इमरजेंसी ना हो तो घर से ना निकले। अवर अभियंता सौरभ कुमार यादव ने बताया कि समय समय पर जरूरमंद लोगों को सहयोग करते रहते हैं। इसी कड़ी के तहत अब कोरोना वायरस से बचाव की खातिर लोगों में सैनिटाईजर व मास्क बांटकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। और उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को लगता है कि कोरोना वायरस के लक्षण पाए जा रहे हैं तो तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचकर अपनी जांच कराएं।
कानपुर।। वैकुण्ठपुर सिंहपुर,ईश्वरीगंज इलाके मे प्रखर समाज सेवी सुनील कुमार उर्फ भाइयन दुबे ने ग्रामीणो को घर से बुला बुलाकर पहले चोरों ने वायरस के बारे मे विस्तार से समझाया लोगो को बताया परिवार मे किसी को भी सर्दी जुकाम खासी या फिर सो कार हो तो उसे तुरन्त डा0 को परामर्श के लिए ले जाए और आवश्यकत पडने पर उसका इलाज भी करवाए अलावा भीड़भाड़ इलाके मे मास्क जरूर प्रयोग साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग हाथ धोने मे करे आदि बचाव बताए।
डीह,रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे पर छत्तीसगढ़ से मजदूरी करने आये मजदूर ने लगाई फाँसी हुई मौत सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मिली जानकारी के अनुसार सुशील पुत्र राधे पटेल (40वर्ष) निवासी कोयदा थाना लवन जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ अपनी पत्नी नीरा बाई व दो पुत्रियों वैशाखी 15 वर्ष व पायल 3वर्ष के साथ 20 मार्च को मझिलहा ग्राम प्रधान नागेंद्र शुक्ला के भट्ठे पर मजदूरी करने आये थे और प्रधान के ऑफिस के ऊपर टीन शेड में रह रहे थे मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि पिछले वर्ष भी मैं अपने पति के साथ प्रधान के भट्ठे पर काम कर चुकी हूं।इस बार भी पति व बच्चों के साथ 20 मार्च को काम करने आई थी मेरे पति मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे रविवार की शाम को मैं खाना बना रही थी तभी मेरे पति गमछे से फाँसी लगाने का प्रयास किया लेकिन मैंने गमछा छुड़ा कर नीचे भागकर लोगों से बताने आयी और जब वापस आयी तो देखा कि मेरे पति लोहे के एंगल में साड़ी से फाँसी लगा कर लटक रहे थे जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखीमपुर खीरी।। आज बाबा टेढ़े नाथ मंदिर परिसर का गेट बंद कर दिया गया है क्योकि कल अमावस्या है हजारों की तादात में भक्तगण बाबा टेढ़े नाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं इसी बजह से प्रशासन सभी के हित के लिए ही मंदिर के पट बंद करा कर लोगो को संदेश दिया है की कृपया करके ना आए वह लोग घर पर ही रहकर बाबा की पूजा अर्चना करें और सारे जगत में इस महामारी से बचाने की प्रार्थना करें और सच कहूं तो सभी देवी देवता सफेद कोट पहनकर अस्पताल में ही हमारे अपनो की मद्दत कर रहे हैं इसलिए आप घर पर ही रह कर उनका ध्यान करे।