Translate

Sunday, February 23, 2020

किसानों की समस्याओं को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन


रायबरेली।। विकास खण्ड डलमऊ के ग्राम पंचायत जोहवा नटकी में किसानों की समस्याओं को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सरेनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री विजय शंकर अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री निर्मल शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री पद्मधर सिंह, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी डलमऊ के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, विधानसभा सरेनी के समन्वयक  श्री सुरेन्द्र शर्मा, न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश त्रिपाठी, ग्राम सभा अध्यक्ष श्री राम सुरेश यादव, श्री अखिलेश मिश्र, श्री विनोद प्रताप सिंह, किसान प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष श्री बैजनाथ दीक्षित, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष श्री लालता प्रसाद पासवान, श्री घनश्याम सिंह, श्री जागेलाल कुशवाहा एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने परीक्षा से संबंधित सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। इलाहाबाद बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने आज प्रथम पाली  की हाई स्कूल की परीक्षा मे पसगवा विकास खण्ड मे  स्थित नालंदा इंटर कॉलेज पहुंची जहां पर उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा अध्यापकों से परीक्षा से संबंधित अन्य उपकरण देखें वही मोहम्मदी के जे पी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की हो रही अंग्रेजी की परीक्षा में सभी कक्षाओं में पहुंचकर परीक्षा केंद्रों की जांच की।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फरधान रोड पर एक मारुती 800 में लगी आग


फरधान,लखीमपुर खीरी।। जनपद के फरधान रोड पर एक मारुती 800 में आग लगी। बताते चले फरधान रोड पर स्थित बाजपई ब्रिक फील्ड के सामने गाडी में गैस लीक होने से आग लग गयी वही भरभरा कर जलती मारुती को देख गांव वासिसियो ने मिटटी और पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं। वही परिवाहन विभाग बिना अनुमति गैस किट सिलेंडर लगी गाड़ियों को ढूढने में नाकाम नजर आ रहा है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहसपुर में निकली शिव बारात, झांकियों ने मन मोहा


बिलारी।। रुस्तम नगर सहसपुर में श्री महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव बारात भक्ति भाव के साथ निकाली गई। शिव मंदिर में अखंड पाठ के विश्राम पर विशेष आरती हुई तत्पश्चात हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हितेश बंसल, पूर्व सांसद राजा चंद्र विजय सिंह एवं सतपाल सैनी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषि पाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री सिद्धार्थ शेखर आदि ने नारियल फोड़कर शोभा यात्रा का आरंभ किया। शिव बारात में श्री राम दरबार शिव परिवार दुर्गा जी आदि की सुसज्जित झांकियां शामिल थी। मां काली का अखाड़ा प्रदर्शन करते चल रहा था। शिव बारात शिव मंदिर से चलकर मंदिर गमा देवत साईं मंदिर होते हुए श्री राम आश्रम काली मंदिर पहुंची। मंदिर के पुजारी बट्टू लाल शर्मा ने भगवान शिव के पात्र का तिलक करके बारात का स्वागत किया। से बारात जिन जिन रास्तों से होकर गुजरी वहां के लोगों ने उसको वर्षा करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल महामंत्री सिद्धार्थ शेखर जिला पंचायत सदस्य विश्वास उर्फ लवली यादव सनाई समिति के चेयरमैन ललित चौधरी, ग्राम प्रधान कल्याण सिंह, नीरज सक्सेना सिद्धार्थ गुप्ता अंकित शर्मा नितिन गोस्वामी सचिन सक्सेना गोविंद शर्मा दीपक शर्मा रिंकल शर्मा आशीष गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक कनेक्शन 3 साल में दिए जा चुके हैं : अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शक्ति गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन मोहल्ला शंकरपुर छावनी में किया गया पंचायत में उज्ज्वला योजना की कनेक्शन धारक महिलाओं को एलपीजी से होने वाले लाभ और उसके सुरक्षित उपयोग को समझाया गया पंचायत में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पंचायत में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ने कहा की लकडी जलाने से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना का प्रारंभ किया पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक कनेक्शन 3 साल में दिए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे और देश भ्रष्टाचार मुक्त रहे उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसा मांगे तो तत्काल उनसे संपर्क करें शक्ति गैस एजेंसी के संचालक और भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा देने के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा भी दी है सब्सिडी का पैसा सीधे महिलाओं के खाते में आता है जिसे वह अपने घर परिवार पर खर्च कर सकती हैं उन्होंने महिलाओं से गैस सिलेंडर पर ही खाना बनाने की बात कही पंचायत में डॉक्टर शिवा गुप्ता ने गैस के सुरक्षित उपयोग रजनीश बाजपेई ने गैस के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने लकड़ी से उत्पन्न धुंए से महिलाओं को होने वाली हानियां और एलपीजी से खाना बनाने पर स्वास्थ्य संबंधी होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी  गैस एजेंसी कर्मचारी राजू ने सिलेंडर और चूल्हे को उचित ढंग से रखने रेगुलेटर का सही इस्तेमाल सहित गैस के सुरक्षित उपयोग की तमाम जानकारियां महिलाओं को दी पंचायत में भाजपा नगर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता चंद्र मोहन अग्निहोत्री सभासद संजीव गुप्ता पूर्व सभासद बलदेव प्रसाद रितेश शुक्ला संजय सिंह चौहान हनी मेहरोत्रा सहित मोहल्ले की तमाम महिलाएं मौजूद रही पंचायत का संचालन रवि शुक्ला ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवजात रूद्र को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई में मिला आश्रय


कानपुर।। एक नवजात बालक रूट को उसके निर्णय माता-पिता ने महोबा में सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ दिया बाल कल्याण समिति महोबा के आदेश के क्रम में सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के द्वारा बालक को आश्रय एवं संरक्षण प्रदान किया गया आदि स्टाफ नर्स महिला चिकित्सालय महोबा जिला प्रोवेशन कार्यालय महोबा से ओमप्रकाश व बालिका को लेकर संस्था आए और बालिका को आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रवेश दिलाया संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालक महोबा में झाड़ियों में मिला था जो कि चाइल्डलाइन महोबा की सुपुर्दगी में आई और बाल कल्याण न्याय पीठ महोबा के आदेशानुसार सभा चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय प्रदान किया गया है साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बालक को बाल कल्याण समिति महोबा के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 7 दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी            

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया


एटा।। एक बच्चा जिसका नाम प्रिंस पुत्र विनय निवासी नगला लीलाधर थाना जैथरा उम्र करीब 03 वर्ष जो परसोंन मेले में अपने अपने परिजनों से बिछड़ गया था, मेले में तैनात पुलिस बल द्वारा बच्चे की मां को खोजकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।साथ ही मेले में दर्शन करने आई एक महिला का पर्स गिर गया जिसमें जेवर व महिला का पर्स गिर गया। जिसमें जेवर व रूपए थे, जो ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को मिल गया महिला को ढूंढकर पर्स को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया।

एटा से बी०एस बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 22, 2020

बड़ी धूमधाम से निकाली गई शिव बारात


रौजा, शाहजहाँपुर।। महा शिवरात्रि पर्व पर ओम कालेश्वरनाथ मंदिर चमकनी गाड़ीपुरा निकट सराय कईयाँ चौकी शाहजहाँपुर से सज-धज कर परंपरागत ढंग से शिव बारात दोपहर बाद शुरू हुई, जो पक्कापुल, दलेलगंज, पुत्तूलाल चौराहा, निवाजपुर, रोजा मंडी आदि स्थानों  होते हुए रोजा के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित बाबा भोलेश्वरनाथ धाम में संपन्न हुई। शिव बारात की खास बात यह रही कि एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने को पुलिस बल मुस्तैद रहा वहीं, दूसरी ओर समिति ने बड़ी संख्या में  शिवभक्तों को भी लगा रखा था। ये सभी पीले व स्वेत वस्त्र पहने और हाथ में छड़ी पकड़े व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। डीजे पर बज रहे भोले बाबा के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। भीड़ का आलम यह था कि घर की छतो पर भीड़ थी शिव भक्तों ने हर हर महादेव के नारे लगाये और हर तरफ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे थे। ग्रामीण  से आये हजारों महिलाओं और पुरुषों ने भी बारात का आनंद लिया। बारात में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, श्रवण कुमार, मां काली, भारत माता, इंद्रदेव, मां दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, मां सरस्वती, ब्रह्माजी, हनुमान जी, यमराज, सैनिक, नारद, दूल्हे के रूप में शिव जी की झांकियां देखते ही बनी थीं। झांकियों के बीच भूत-प्रेत, भांगड़ा बैंड, डीजे आदि भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे। बारातियों के लिए सरायकाइयां के   मंदिर और रोजा मंडी में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। व्यवस्था में मुख्य संरक्षक श्री मन्नीलाल  एंव राम सनेही,छोटे लाल (गुड़ वाले) , श्री पाल राठौर,विशाल , रवि एडवोकेट, अजय गुप्ता (पूर्व चेयरमैन रोजा),रवि राठौर , राजेश राठौर, अनुराग राठौर, अरविंद दिक्षित, मोहित मिश्रा, संजीव, गौरव राठौर, प्रबल कुमार,स्वदेश राठौर,सोनू राठौर आदि कार्यकर्ता लोगों का योगदान रहा।

रौजा, शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 21, 2020

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची की मौत

टक्कर मारने के बाद बालिका को पिकअप में लादकर सीएचसी जतुआ में छोड़कर हुआ फरार

रायबरेली।।  गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा मजरे हाजीपुर में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने अपने घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बालिका को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी निशा उम्र लगभग 5 वर्ष अपने घर के सामने खड़ंजा पर खेल रही थी और इसी समय भानु निवासी ठाकुर दीन का पुरवा अपनी पिकअप को अनियंत्रित तेज रफ्तार से भगाते हुए उसकी पुत्री निशा को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से निशा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिसकी खबर मिली तो अस्पताल में पहुंचकर परिजनों ने देखा कि उसकी बेटी अस्पताल में है और पिकअप चालक वहां से फरार हो गया परिजनों ने अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया की पिकअप से एक बालिका की मृत्यु हो गई है तहरीर प्राप्त हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बताओ रमजानी अब का करी हो चली गई प्रधानी अब का करी हो


डलमऊ,रायबरेली ।। कस्बे के निराला पार्क में  निराला जयंती सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से कवि मौजूद रहे। कार्यक्रम  का संचालन मुख्य अतिथि अशोक यादव वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि निराला एक क्रांतिकारी कवि थे जिन्होंने लीक से हटकर कविताएं की और अपना रास्ता स्वयं चुनाव एक मौलिक मानो के रूप में विख्यात थे जिन्हें किसी भी प्रकार का बंधन सीताल नहीं था ना तो जीवन में ना ही साहित्य में निराला के व्यक्तित्व का डलमऊ की पावन धरती आज भी याद करती हैं। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। फारुख सरल ने अपनी पंक्तियों में कहा कि बताओ रमजानी अब का करिहो, चली गई प्रधानी अब का करिहो, डॉ राजीव राय ने कहा कि धरा के दीप से भी हर जाता है कभी दिनकर, सुमन सौरभ पवन के प्राण को पुलकित बनाता है। रामनरेश अमन ने पंक्तियों में कहा कि छिन्न भिन्न हो रही सभ्यता हमारी अब ,हल्के में बात यह लेनी नहीं चाहिए भले ही विकास खूब हुआ मानते हैं ,हम अनोखी संस्कृत खोनी नहीं चाहिए। अजय कुमार ने अपनी पंक्ति में कहा कि बड़ी नहीं साहित्य से धन दौलत जागीर। मरी बादशाही यहां जिंदा राह कबीर। कार्यक्रम के समापन के पश्चात महाप्राण पुस्तक का विमोचन भी किया गया। वही मुख्य अतिथि  और निराला स्मृति संस्थान के अध्यक्ष ललित कुमार ने रविंद्र शर्मा जालौन , डॉ राजीव राज इटावा, डॉ अजय अटल कासगंज ,पुष्पेंद्र  पुष्प उरई, फारुख सरल खीरी लखीमपुर,मनीष  मगन औरैया, डॉ सुमन सुरभि लखनऊ, रामनरेश झांसी डॉ गोविंद लालगंज , जय चक्रवर्ती रायबरेली, उत्तम सोनी सागर रायबरेली, विनय भदोरिया मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र