Translate

Thursday, January 16, 2020

नाबालिक बालिका पिछले 40 दिनों से है लापता शासन व प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे कोई सुनवाई


आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले भूप सिंह निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर की पुत्री कुमारी रजनी आयु  16 वर्ष पिछले 40 दिनों से लापता है।  बालिका के परिजनों के कहे के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र श्री मुरारी लाल निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर ने बालिका को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने छह व्यक्तियों के खिलाफ सदर थाना मैं एफ.आई.आर दर्ज  करा दी है। उन व्यक्तियों के नाम धर्मेंद्र, सतीस, मुरारी, केशव, लाल बहादुर  हैं। जिसमें से सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है व अन्य चार व्यक्तियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।और वह खुलेआम घूम रहे हैं। 16 वर्षीय बालिका को गायब हुए 40 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसको  तलाशा नहीं जा सका है ।जब बालिका के परिजन थाने चौकी जाते हैं तो उनको कहा जाता है कि लड़की अपने आप  10 या 15 दिन में वापस आ जाएगी ऐसे अधिकांश केसों में लड़कियां वापस आ जाती हैं। और तो और बालिका के  माता पिता को ही दोषी ठहरा कर वापस कर दिया जाता। आखिर में हार मानकर परिजनों ने एसएसपी महोदय जी के द्वार में दस्तक दी एसएसपी महोदय ने परिजनों को सांत्वना देते हुए 3 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी चारों अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं व बालिका को अभी तक तलाशा नहीं जा सका है। अधिकारियों के ढीले बर्ताव होने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। एक तरफ तो  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के  बड़े-बड़े नारे लगाए जाते हैं  वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ लगातार घट रही अपराधों की संख्या में  लगातार वृद्धि हो रही है व बालिकाओं के परिजन न्याय के लिए कोट कचहरी थाना चौकी  के चक्कर  लगाते रहते हैं  लेकिन  फिर भी  इंसाफ नहीं मिलता  क्या इस केस में भी परिजनों को इंसाफ मिलेगा  या नहीं  यह समय ही बताएगा ।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 14, 2020

रामलीला मैदान विरनावां में एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


डीह, रायबरेली।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विरनावाँ  स्थित रामलीला मैदान में समाजसेवी बलकरन सिंह के नेतृत्व में एकता क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी 2020 को किया जाएगा। आयोजक बलकरन सिंह ने बताया कि  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉबी सिंह दीनशाह गौरा, व विपुल सिंह ऊँचाहार होंगे।क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का प्रवेश शुल्क 3100 रुपये रखा गया है जिन टीमो को प्रतियोगिता में भाग लेना हो वह 18 जनवरी 2020 से प्रवेश शुल्क जमा कर सकते है।प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 31000 रुपये नगद ,द्वितीय विजेता को 21000 रुपये नगद इनाम दिया जाएगा वही मैन ऑफ द सीरीज को एलईडी,वेस्ट वालर ऑफ सीरीज को साइकिल ईनाम में दिया जाएगा।प्रत्येक मैच 15-15 ओवरों का खेला जाएगा।सेमी फाईनल मैच व फाइनल मैच 20-20ओवरों के खेले जायेंगे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब ई ओ हुये सख्त, कई किलो पालीथीन जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी


नसीराबाद, रायबरेली।। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये प्रदेश सरकार ने जहां प्रतिबंधित पालीथीन के प्रयोग पर सख्त रूख अपनाते हुये इनके बिक्री व उपयोग पर रोंक लगा रखा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय समय पर छापेमारी कर जुर्माना आदि वसूल करने पर भी व्यापारी हैं कि सुधरने का नाम ही नही ले रहें है।जहां आये दिन व्यवसायियों द्वारा शासन के दिशा निर्देशों पर पलीता लगाते हुये प्रतिबंधित पालीथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।वहीं प्रतिबंधित पालीथीन के हो रहे प्रयोग को संज्ञान में लेते हुये नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने सख्त रूख अपनाते हुये।कई दुकानों पर छापेमारी करते हुये। करीब दो किलो प्रतिबंधित पालीथीन को जब्त करते हुये दुकानदारों को पालीथीन के प्रयोग पर सख्त कार्यवाही चेतावनी दी।इस मौके पर नगर पंचायत नसीराबाद के कई कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 दिन पहले पति ससुर देवर ने गर्भवती महिला की जलाकर कर दी हत्या,बेटी ने खोल दिया हत्या का राज


डीह ,रायबरेली ।। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में गर्भवती महिला को पति, ससुर व दो देवरो ने मिलकर पीट-पीट कर मार डाला।हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर ही जला दिया।हत्या का राज छुपाने के लिए राख को पास से निकली नहर में ले जाकर फेक दिया। मृतका की बहन की तहरीर पर पति ससुर समेत दो देवरो पर हत्या करके शव जलाने का मामला दर्ज कराया है।सलोन क्षेत्राधिकारी विनीत सिह व फारेन्सिक टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच पडताल की व मृतका के शरीर के हड्डी के टुकडे बरामद किया है।जानकारी के अनुसार 04 जनवरी 2020 को पूरे उजागर मजरे डीह मे महिला उर्मिला पत्नी रविन्द्र कुमार (27 वर्ष) को पति रविन्द्र कुमार,ससुर (पूर्व प्रधान)करमचन्द व देवर संजीव कुमार व बृजेश कुमार ने मिलकर पीट पीट कर मार डाला और शव को घर के पास जला दिया और किसी को पता न चले इसके लिये राख को नहर मे फेंक दिया।जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को हुई तो हडकम्प मच गया।मृतका उर्मिला की दो बेटी सारिका (7 वर्ष)व राधिका (4वर्ष) है और मृतका सात माह की गर्भवती भी थी।मां की मौत से बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।हत्या का राज मृतका उर्मिला की बड़ी बेटी सारिका ने खोल दिया।उसने बताया कि मां की हत्या पापा, बाबा व चाचा ने की है।उन्होंने पीटकर मार डाला और तेल डालकर जला दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन


रायबरेली।। जनपद में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज परिसर के अंदर कार्यदायी कम्पनी रामासिविल इंडिया कॉन्सट्रसन की तरफ से मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के पूर्व हवन पूजन कर सुन्दर काण्ड का पाठ सम्पन हुआ तत्पश्चात कार्य कर रहे श्रमिको एवं सभी लोगो को प्रसाद वितरित किया गया जीएम राजीव बग्गा ने कहा कि मकरसंक्रांति के दिन अन्नदान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है इस दिन व्यक्ति को किसी गरीब ,भूखे, असहाय, लोगों को दान करना चाहिए जितनी सहजता से दान कर सकते है उतना दान अवश्य करना चाहिए एच एस सी सी से असिस्टेंट मैनेजर अभिनव सिंह ने कहा कि हर गरीब और जरूरत मंद व्यक्तियों को अन्नदान करना चाहिए ऐसा करने से घर में अनाज की कमी नही होती औऱ सुख समृद्धि बनी रहती है।परिसर के अन्दर लगभग दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर डीजीएम वी पी सिंह ,गोपाल रोहिल्ला, एजीएम पीयूष जैन, एकाउंट आनंद कुमार, कर्मवीर, इंजीयर विशाल कैंतुरा, कपिल कुमार, प्रदीप कुमार, आदित्य शर्मा, कुलदीप सिंह,सुमित यादव, डी के सिंह सुशील यादव,मानवेन्द्र सिंह, अखिलेश दुबे, स्वीकृति चौधरी, अम्बिका सिंह, आसुतोष त्रिपाठी,इंद्रजीत, पवन कुमार,सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी का लालच देकर युवक से ठगी कर हडपे लाखों रुपए


लालगंज रायबरेली। पुलिस मे सिपाही की नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख 62 हजार रूपये हडपने का मामला प्रकाश मे आया है।पीडित को जालसाजी करने वाले व्यक्ति रोहित शर्मा ने उसका फोटो लगाकर फर्जी पुलिस परिचय पत्र भी सौंप दिया था।पुलिस परिचय पत्र फर्जी निकलने पर पीडित सुआखेडा मजरे युसूफपुर निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र रामराज ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।डीजीपी ने मामले की जांच एसपी रायबरेली को सौंपी थी।एसपी ने लालगंज पुलिस को डीजीपी कार्यालय का पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही एवं पीडित  को न्याय दिलाने का आदेश जारी किया है।मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुआखेडा गांव का है।सुआखेडा गांव निवासी रामराज यादव लालगंज मे पान की दुकान करते है।उनकी दुकान के पास ही पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा के हरीलाल शर्मा की भी दुकान है।हरीलाल शर्मा ने ही दुर्गेश के पिता रामराज को लालच देकर उसके पुत्र को पुलिस मे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि उसका लडका रोहित शर्मा डीजीपी आफिस लखनऊ मे है।अब तक दस लडकों को यूपी पुलिस की वर्दी पहना चुका है।आप के लडके को भी पुलिस मे नौकरी दिला देंगे।साथ ही पैसे की भी गारंटी रहेगी।नौकरी के लालच मे फंसकर दुर्गेश और उसके पिता रामराज ने पुलिस मे नौकरी के नाम पर रोहित शर्मा को नौ लाख 62 हजार रूपया मार्च 2019 मे सौंप दिया था।पैसा देने के बाद जब काफी दिनों तक नौकरी नही लगी तो दुर्गेश ने कहा कि पैसा उधार लेकर दिया है,जल्द नौकरी लगवाओ।इस पर रोहित शर्मा ने दुर्गेष यादव को कूटरचित फर्जी पुलिस परिचय पत्र एवं बीट बुक सौंप दिया जोकि बाद मे फर्जी निकली।मामले मे ठगा जानकर दुर्गेष कुमार यादव ने मामले की शिकायत डीजीपी के यहां की,जिसमे रोहित शर्मा,हरीलाल शर्मा,अर्चना देवी सहित दो अन्य लोगों को भी धोखाधडी करने के बाबत नामजद किया गया है।मामले मे लालगंज पुलिस ने कहा है कि जांच चल रही है शीघ्र ही  कार्यवाही होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौसंरक्षण केन्द्र का फीता काटते हुए व केला खिलाते हुए डीएम ने नवीन गौसंरक्षण केन्द्र का गौवंशों को केला, गुड़ खिलाकर किया शुभारम्भ


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत बेलाखारा में नवीन गौ-संरक्षण केन्द्र का फीता काटकर व गौवंशों को केला व गुड़ खिलाकर शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिये कि गोशाला का प्रभारी तरीके से संचालित किया जाये। गोशाला में अधिक - अधिक निराश्रित गौवंशों को रखा जाये तथा उनकी देख-भाल भी बेहतर तरीके से की जाये। ग्राम पंचायत में  किसी भी दशा में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने ठण्ड को देखते हुए यह भी कहा कि पशु केन्द्रों पर गौवंश सुरक्षित रहे ठण्ड से उनका बचाव रहे इसके लिए गौवंश के इर्द-गिर्द अलाव की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। उनके चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जो गौशालय निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराकर उनमें गौवंशों को रखा जाये। उन्होंने कहा कि कस्बों में आवारा सांड घुमते मिले तो उनका बधियाकरण कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें और जो गौवंश मिले उन्हें गौशालयओं में पहुचाकर उनकी देख रेख की जानी चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणतंत्र दिवस, गंगा यात्रा को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाये : शुभ्रा सक्सेना


रायबरेली।।जनपद में गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाये जाने का निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभगार में आयोजित बैठक मे दिये हैं। राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस का सकुशल मनाने के लिए अधिकारी/जनपदवासी अभी से सभी तैयारियां पूरी कर लें। राष्ट्रीय पर्व पर अधिक से अधिक लोग सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारियो तथा को निर्देश दिये कि गणतन्त्र दिवस व गंगा यात्रा को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ रखा जाए। क्षेत्र मे संयुक्त रूप से भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लेते हुए असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही भी जारी रखी जाए। उन्होने कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को देखते हुए साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। किसी भी प्रकार की कही कोई कमी हो तो उसे दुरूस्त कर ले। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि स्कूलों में निर्धारित समय के अनुसार प्रभातफेरी का आयोजन तथा प्रातः 8.30 बजे से सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा राष्ट्रगान तथा संकल्प लिया जाये। पुलिस लाइन में परेड का आयोजन के साथ ही तहसील, ब्लाक, गांव में ग्राम प्रधान भी कार्यक्रमों का आयोजन करें। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जनपद में साफ सफाई के साथ ही विद्युत व्यवस्था आदि को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


गंगा नदी के तटवर्ती 29 ग्रामों में नोडल अधिकारी भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों को दुरूस्त रखे : डीएम

अधिकारी गंगा यात्रा को गम्भीरता से लेकर कार्यो को करे पूर्ण : शुभ्रा

रायबरेली।।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने गंगा यात्रा की तैयारी हेतु बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 क मध्य प्रदेश में गंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। जिसमें 30 जनवरी को लालगंज उपमुख्यमंत्री/जनपद के प्रभारीमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा द्वारा एक बैठक का भी आयोजन भी किया जाने के साथ ही सभी 29 गंगा के  ग्रामों में सभी शौचालय का बनना व समुचित संचालन आदि कार्यो को किया जाना है। मनरेगा द्वारा गंगा पार्क का निर्मित किया जाना है। जिसके लिए जमीन का चिन्हांकन भी कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान प्रभारीमंत्री, विधायक आदि का भी रात्रि विश्राम भी रहेगा जिसकी समुचित तैयारों को अधिकारी व कर्मचारी दुरूस्त रखे। समस्त ग्राम पंचायतों में एक चबुतरा व खेल मैदान भी बनाना है। उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे 29 गांव है जिनके नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये है सभी नोडल अधिकारी कल अपने-अपने निर्धारित गांव में जाकर वहां की सारी व्यवस्थाए दुरूस्त कराये गये तथा रिपोर्ट देकर कार्य योजना शीघ्र तैयार करें। जलशक्ति/सिचाई विभाग तत्काल कार्ययोजना तैयार करके जिला सूचना कार्यालय को मुहैया करवा दिया जाये ताकि कार्ययोजना को निदेशक सूचना तथा अपर मुख्य सचिव सूचना/गृह को उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नगर निकायों में ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को पूर्ण करे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रवाह गंगा नदी में न हो, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया रोक


रायबरेली।। प्रवाह गंगा नदी में न हो, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया रोक, गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह चिन्हित रहे, गंगा पार्क में ओपेन जीम की व्यवस्था रहे, कार्या में स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा भी मिले। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यात्रा के दौरान जहां-जहां सम्भव हो वहां स्टीमर या नौकायान से दूरी तय की जाएगी एवं जहां संभव न हो वहां सड़क मार्ग के माध्यम से यह दूरी तय की जायेगी स्टीमर और नौकाओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखी जाये। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन केन्द्रीय मंत्री से प्रतिभाग करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध कर लिया जाये। स्थानीय सांसद, प्रदेश के मा0मंत्री तथा विधायकगण द्वारा यात्रा के दौरान गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकाय में रात्रि विश्राम किया जायेगा। विधायकगण द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम किया जायेगा। उन्हांने ने कहा कि चयनित गांव में खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही स्वास्थ्य, पशु मेलों का आयोजन भी आयोजित किये जाये इसके लिए भी तैयारियों को दुरूस्त रख जाये। नदी के 500 मीटर के दायरे में बाढ़ क्षेत्रों को छोड़कर फलदार वृक्ष लागाकर गंगा उद्यान भी तैयार किया जाये। किसानों को फलदार वृक्ष लगाने की ओर प्रेरित करे। गंगा के किनारे किसी भी दशा में कुड़ा आदि के साथ ही नालियों का पानी किसी भी दशा में गंगा में न बहाया जाये। नोडल अधिकारी लालगंज व एसडीएम लालगंज जहां पर प्रभारीमंत्री की बैठक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है वहां पर स्थल चिन्हित व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारकर तत्काल उपलब्ध कराये। अन्य नोडल अधिकारी भी अपने-अपने से सम्बन्धित गांवों व क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यक्रमों व क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एएसपी नित्यानन्द राय, एडीएम राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, सीएमओ संजय कुमार शर्मा, एडी सूचना, बीएसए, डीआईओएस आदि जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र