आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले भूप सिंह निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर की पुत्री कुमारी रजनी आयु 16 वर्ष पिछले 40 दिनों से लापता है। बालिका के परिजनों के कहे के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र श्री मुरारी लाल निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर ने बालिका को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने छह व्यक्तियों के खिलाफ सदर थाना मैं एफ.आई.आर दर्ज करा दी है। उन व्यक्तियों के नाम धर्मेंद्र, सतीस, मुरारी, केशव, लाल बहादुर हैं। जिसमें से सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है व अन्य चार व्यक्तियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।और वह खुलेआम घूम रहे हैं। 16 वर्षीय बालिका को गायब हुए 40 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसको तलाशा नहीं जा सका है ।जब बालिका के परिजन थाने चौकी जाते हैं तो उनको कहा जाता है कि लड़की अपने आप 10 या 15 दिन में वापस आ जाएगी ऐसे अधिकांश केसों में लड़कियां वापस आ जाती हैं। और तो और बालिका के माता पिता को ही दोषी ठहरा कर वापस कर दिया जाता। आखिर में हार मानकर परिजनों ने एसएसपी महोदय जी के द्वार में दस्तक दी एसएसपी महोदय ने परिजनों को सांत्वना देते हुए 3 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी चारों अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं व बालिका को अभी तक तलाशा नहीं जा सका है। अधिकारियों के ढीले बर्ताव होने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के बड़े-बड़े नारे लगाए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ लगातार घट रही अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है व बालिकाओं के परिजन न्याय के लिए कोट कचहरी थाना चौकी के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन फिर भी इंसाफ नहीं मिलता क्या इस केस में भी परिजनों को इंसाफ मिलेगा या नहीं यह समय ही बताएगा ।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र