मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील सभागार में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बाय एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया तहसील सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। भीषण सर्दी को देखते हुए तहसील सभागार में शासन की ओर से आए कम्बलों का वितरण विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के द्वारा किया गया इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का एक ही उद्देश्य है कि शासन की योजना और शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक सहायता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील सभागार में जरूरतमंदों को उनके बैठने के स्थान पर जाकर कम्बलों का वितरण किया सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया जरूरतमंदों को चिन्हित कर कम्बलों का वितरण आगे भी कराया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गन्ना समिति के डायरेक्टर जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी आनंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता आशीष त्रिवेदी रवि शुक्ला अंकित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र