Translate

Saturday, November 23, 2019

बूथों का निरीक्षण कर एसडीएम ने दिए निर्देश


बिलारी,मुरादाबाद।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान के अंतर्गत सभी बीएलओ बूथों पर बैठे और अपने काम को अंजाम दिया। एसडीएम बृजेश त्रिपाठी ने कई बूथों पर निरीक्षण कर मतदाता सत्यापन कार्य की जांच की। नगर के बूथ संख्या 165 और 229 पर प्रगति जानी इसके बाद धनु पूरा तुर खेड़ा बागपुरा कर सरा और थांवला के बूथों पर 245 246 247 249 पर भी जांच की। बीएलओ की कार्यशैली में कमियां देखते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मृत हो चुके हैं या कहीं और जाकर बस गए हैं या वर्तमान समय में उपस्थित नहीं है उनका फार्म नंबर 7 भरें। निर्देशित किया कि आगामी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति 1 जनवरी 2020 को जो युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उसका फार्म संख्या 6 भर लिया जाए। मतदाताओं से अपील की कि बैच उनाव आयोग के पोर्टल पर सत्यापन करा सकते हैं।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी


बिलारी,मुरादाबाद।। आरती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला उपनिरीक्षक बिंदेश देवी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला पावर लाइन 181 यूपी 100 यूपी 112 के बारे में सभी छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर घरेलू हिंसा छेड़छाड़ गुड टच बैड टच आदि के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीनिवास शर्मा और संचालन मोहन लाल शास्त्री ने किया।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ने से भरी ट्राली से बुलेरो टकराई,मौके पर पहुंची पुलिस


निघासन,लखीमपुर खीरी।।  पलिया मार्ग पर पलिया से 9 किमी की दूरी पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गन्ने भरी ट्राली में बुलेरो घुसी, हादसे कितने घायल है इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर अस्पताल के लिए भेजा, फिलहाल हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ ऐसा प्रतीत होता है, बुलेरो गाड़ी नम्बर HR 49 E 2441, छानबीन में जुटी पुलिस।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार


पलिया, लखीमपुर खीरी।। भारत नेपाल सीमा के शहर धनगढ़ी में एक भारतीय युवक ब्राउन शुगर समेत नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक विवेक गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता मोहल्ला बाजार पलिया का निवासी था।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 22, 2019

सारा अस्पताल भवन मे मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण/व्यवस्था नही होने पर संचालक के विरूद्ध किया अभियोग पंजीकृत


शाहजहाँपुर।। सारा अस्पताल मे आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा शीघ्रता से आग पर काबू पाया गया था। अस्पताल मे अचानक लगी इस आग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अग्निशमन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर आग पर  काबू पाने एवं आग लगने के कारण एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। अग्निशमन अधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उपलब्ध करायी गयी जांचानुसार उक्त अस्पताल भवन मे मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण/व्यवस्था नही होने के उपरांत भी अस्पताल मे  भर्ती मरीजो एवं अस्पताल कर्मियो के जीवन की परवाह न करते हुये उनका जीवन संकट मे डालने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर सारा अस्पताल के संचालक डा0इशहाक बेग पुत्र रईस बेग नि0 सारा हास्पिटल मो0 खलीलशर्की चौकी बेरी थाना कोतवाली शाहजहाँपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

अतिक्रमण हटवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पैदल गश्त करते हुए हटवाए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया एवं अतिक्रमण हटवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम द्वारा 550 मीटर सड़क अनुमानित लागत एक करोड़ रुपया का प्रस्ताव पारित हो जाने जाने पर दिखाई दी बीजेपी की आपसी कलह


फिरोजाबाद।। रामनगर बार्ड नम्बर 42 के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराया जाना था जिसका बजट अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपया पास हुआ फिरोजाबाद विधायक द्वारा इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जिलाधिकारी महोदय को भी लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया उक्त सड़क की जांच कराई जाए जिलाधिकारी महोदय ने एक तीन सदस्यीय टीम गठित की जिसकी कमान नगर मजिस्ट्रेट पंकज सिंह को दी और निरक्षण की पूरी जांच से अवगत कराने को कहा नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अभी कुछ भी नहीं बताया गया है कि सड़क बनेगी या नहीं उनका कहना है जांच जिलाधिकारी महोदय को देंगे जिलाधिकारी महोदय ही कुछ स्पष्ट करेंगे जांच के समय मेयर साहब भी मौजूद रहीं।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहाँ गयी इंसानियत, कहाँ गयी संवेदनायें


निघासन,लखीमपुर खीरी।। सिंगाही थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे कई घंटों से एक बीमार बुजुर्ग महिला बीमारी से तड़प रही थी।वहाँ से गुजरने वाले लोग उस बीमार महिला की मदद करने के बजाय सिर्फ तमाशबीन बने हुए थे। काफी समय बीतने के बाद वहाँ से गुजर रहे निघासन निवासी एक व्यक्ति ने हैंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर भी मौके पर नहीं पहुँची पुलिस तो फिर 108 एम्बुलेंस को दी गयी सूचना। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने बीमार महिला को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह का 81वा जन्मदिन मनाया गया


कानपुर।।समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का 81 वाँ जन्मदिन शिक्षक पार्क में कार्यक्रताओ ने केक काट कर बहुत धूमधाम से मनाया !जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय सुरेन्द्र मोहनअग्रवाल,अमिताभ बाजपेई विधायक आर्यनगर, माननीय अब्दुल मोईन खाँन निर्वतमान नगर अध्यक्ष,सम्राट विकास यादव पूर्व प्रत्याशी गो० न० वि० सभा, चन्द्रेश सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष,नसीरूद्दीन सिद्दीकी पूर्व नगर अध्यक्ष, वरूण मिश्रा निर्वतमान नगर महामंञी,अम्बर त्रिवेदी पूर्व नगर महामंत्री, कुलदीप यादव निर्वतमान नगर प्रवक्ता,आशू खाँन निर्वतमान उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र यादव मिन्टू निर्वतमान नगर उपाध्यक्ष,योगेन्द्र कुशवाहा योगी जी, जावेद जमील, निर्वतमान नगर अध्यक्ष अ०स० सभा, सिराज हुसैन,निर्वतमान नगर अध्यक्ष छाञ सभा,दीपा यादव निर्वतमान नगर अध्यक्ष महिला सभा, अर्पित यादव पार्षद,कुतुबुद्दीन मंसूरी,मुम्ताज मंसूरी,श्याम सिंह बब्लू यादव, मो० अकरम खाँन,करूणेश श्रीवास्तव, हरिभजन सिंह यादव, माना यादव, राजेश यादव,बिल्लू बाल्मिकी, प्रदीप कुमार, गुड्डू भाई, मीडिया प्रभारी सादाब हुसैन मंजूर थे ।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टैन्ट हाउसों मे कार्य करने वाले बाल मजदूरो को मुक्त कराने मुहीम तेज


कानपूर।। जिलाधिकारी कानपुर नगर से गेस्ट हाउस लाइट टेंट हाउस में कार्य बाल मजदूरों को मुक्त कराने की मांग कानपुर  22 नवंबर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर के विधायक कमल कांत तिवारी ने गेस्ट हाउस शादी की लाइटों  एवं बैंडबाजा शादी विवाह के कार्यक्रम में लगे बाल मजदूरों की बड़ी संख्या की ओर जिला अधिकारी एवं श्रम विभाग का ध्यान आकर्षित किया तथा श्रम विभाग द्वारा इन स्थानों में छापे ना मारने की ओर जिला अधिकारी का ध्यान दिलाया तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने श्रम विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने एवं बाल मजदूर बच्चों को मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बिजली विभाग समाज कल्याण जिला विकलांग कल्याण सहित विभिन्न समाजोपयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र