बिलारी,मुरादाबाद।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान के अंतर्गत सभी बीएलओ बूथों पर बैठे और अपने काम को अंजाम दिया। एसडीएम बृजेश त्रिपाठी ने कई बूथों पर निरीक्षण कर मतदाता सत्यापन कार्य की जांच की। नगर के बूथ संख्या 165 और 229 पर प्रगति जानी इसके बाद धनु पूरा तुर खेड़ा बागपुरा कर सरा और थांवला के बूथों पर 245 246 247 249 पर भी जांच की। बीएलओ की कार्यशैली में कमियां देखते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मृत हो चुके हैं या कहीं और जाकर बस गए हैं या वर्तमान समय में उपस्थित नहीं है उनका फार्म नंबर 7 भरें। निर्देशित किया कि आगामी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति 1 जनवरी 2020 को जो युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उसका फार्म संख्या 6 भर लिया जाए। मतदाताओं से अपील की कि बैच उनाव आयोग के पोर्टल पर सत्यापन करा सकते हैं।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र